हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भाजपा जिला कार्यालय पर हाथरस शहर के सेक्टर संयोजक, नगर महामंत्री की एक बैठक बूथ सत्यापन को लेकर आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हाथरस नगर प्रभारी आचार्य महेंद्र सिंह मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने की।
बैठक में सभी सेक्टर संयोजकों को यह बताया गया कि अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बूथों पर बूथ अध्यक्षों से संपर्क कर बूथ की कमेटी को सत्यापन करना है, उनके मोबाइल नंबर सही हैं या बदल चुके हैं। उनको चैक करना है और आने वाले कार्यक्रमों के लिए सभी बूथ अध्यक्षों से संपर्क में रहना है और जो भी कार्यक्रम आएंगे उन्हें बूथ तक पहुंचाने की प्राथमिकता होनी चाहिए। मंडल प्रभारी आचार्य महेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी मिलकर 24 जुलाई से 31 जुलाई के बीच कार्य को पूरा कर उन्हें अवगत कराएं। कोई समस्या आए तो तुरंत उनसे संपर्क करें।
युवक की लटकी मिली लाशः सनसनी
सादाबाद/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित जवाहर बाजार की जगदीश मार्केट में आज एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने व उसकी कमरे के बाहर गाटर पर लाश लटकी मिलने से भारी सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर तत्काल कोतवाली प्रभारी दलबल सहित पहुंच गए। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। वहीं मृतक के परिजनों द्वारा युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है तथा युवक की गर्दन और पीठ पर चोट जैसे निशान भी बताये जाते हैं।
Read More »कोरोना रूपी महामारी से भारत देश ही नहीं पूरा विश्व लड़ रहा हैं – विनोद कुमार प्रजापति
कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) कानपुर नगर ग्रामीण जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति का मानना हैं कि कोरोना संक्रमण के भय से प्रधान मंत्री मोदी द्वारा 22 मार्च 2020 को ताली व थाली बजवाकर लाकडाउन बहुत ही जल्द बाजी मे लगाया गया। जिसमे अचानक ट्रेनों, बसों का आवागमन बन्द कर दिया गया। करोडों बेरोजगार दिहाड़ी, प्रवासी मजदूर हजारो किलो मीटर भूखे प्यासे अपने .अपने घरो तक पहुचे जो अजादी से आज तक कभी नही हुआ। शायद इस देश मे समाज सेवी आगे नही आये होते तो लाखों प्रवासी शहीद हो गये होते पूरा देश इस समय अभूतपूर्व संकट का सामना कर रहा हैं। जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति का कहना है समाज का कमोबेश हर तबका व्यक्ति निराशा का सामना कर रहा है। गरीब भुखमरी का शिकार है। मजदूरों की रोजी रोटी छिन गयी है।
इंजीनियर के घर का ताला तोड़ चोरो ने लाखों का माल किया पार
बेटे से मिलने गये थे नेायडा, सुबह पड़ोसियों ने दी ताला टूटने की जानकारी
कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर दक्षिण क्षेत्र तात्याटोपे नगर निवासी ईं0 राजीव मोहन शर्मा रविवार को अपने बेटे वैभव से मिलने नोयडा गये थे। सोमवार सुबह पडोसी ने घर का ताला खुला देखा तो लगा की राजीव आ गये है। जिसके लिये उन्होंने आवाज लगााई पर किसी की आवाज न आने पर घर के अन्दर झाॅक कर देखा तो पूरा घर अस्त व्यस्त पडा था। जिसके बाद उन्हें चोरी होने का शक हुआ तो उन्होंने राजीव मोहन को फोन कर घर के ताले टूटने की जानकारी दी। जिसके बाद राजीव मोहन ने कानपुर निवासी अपने बडे भाई संजीव मोहन को जानकारी दी। चोरी की जानकारी होते ही संजीव मोहन मौके पर पंहुचे और घर के अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गये। अलमारी के लाकर का ताला टूटा पडा था। बेड पर सारा सामान बिखरा पड़ा था। पूरे घर के एक एक ताले टूटे पड़े थे। घर में रखा कैश, चाॅदी के सिक्के, जेवर आदि सब गायब थे। बाकी चोरी हुये सामान की जानकारी राजीव मोहन के नोयडा से वापस आने पर मिलेगी।
मौके पर एसपी साउथ अर्पणा गुप्ता, सीओ व बर्रा इंस्पेक्टर ने पहुंच कर आस-पास के सीसी टीवी की जाॅच कर रहे है। मोहल्ले वालों की माने तो देर रात एक लोडर बार-बार गली के चक्कर लगा रहा था। जिसे संदिग्ध मान कर पुलिस लोडर की जानकारी जुटा रही है।
चरस के साथ एक युवक को पुलिस ने दबोचा, एनडीपीएस एक्ट के तहत हुआ चालान
कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर के काकादेव पुलिस ने विजय नगर चैराहे से देर शाम मुखबिर की सूचना पर नजायज चरस के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में पकडे गये अभियुक्त ने अपना नाम साहिल पुत्र विनयदास बताया जिसके पास से लगभग 70 ग्राम चरस बरामद हुई हैं। जिसपर मादक पदार्थ के खरीद फरोख्त की धाराओं में चालान करके जेल भेजा गया है।
वही दूसरी घटना कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र की हैं। जहाॅ साढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार द्वारा देर रात चेकिंग करने के दौरान सामने से आती मोटर साईकिल को रोकने का प्रयास करने पर बाईक सवार ने बाईक को मोड़ कर भागने का प्रयास किया। जिस पर मौके पर मौजुद पुलिस टीम द्वार अभियुक्त का पीछा करने पर अभियुक्त ने पुलिस पर सामने से फायर कर दिया। जिससे जावाबी कार्यवाही में पुलिस ने बिना बल प्रयोग किये अभियुक्त को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम मुकेश कुमार पुत्र श्याम लाल कुरील बताया जिसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर का दो जिन्दा कारतूस व एक खोखा व एक लूटी हुई बाईक बरामद हुई है।
100 % नम्बर अर्जित कर साबित किया, मैरिट किसी की बपौती नहीं
– मौके की जरूरत, वंचित- पिछडे समाज के युवा साबित कर रहे योग्यता
– कम्पटीशन एग्जाम हों या एकेडमिक कोर्स और या हों शोध, युवा दर्ज कर रहे इतिहास
कानपुर/नई दिल्ली, पंकज कुमार सिंह। सदियों से उपेक्षा के शिकार रहे वंचित-पिछडे समाज के युवा साबित कर रहे हैं कि योग्यता किसी की बपौती नहीं है। लगातार मैरिट लिस्ट में स्थान पाकर उस मानसिकता का भी खंडन कर रहे हैं जिसमें वंचित वर्ग को हीन दृष्टि से देखा जाता रहा है। लेकिन अब सब उपेक्षाओं को दरकिनार कर युवा हुनर के साथ लामबन्द हो गए है। हक के लिए लङकर वह आगे आ रहे हैं। इनके माता पिता भी अथक परिश्रम और मुफलिसी में भी बच्चों की शिक्षा के लिए दिनरात एक किए हैं। साफ जाहिर है कि मौके की जरूरत है, योग्यता तो साबित करके दिखा रहे हैं।
गत सप्ताह सीबीएसई के परीक्षा परिणाम घोषित हुए। बारहवीं में 500 में 500 नम्बर हांसिल कर बुलन्दशहर के तुषार सिंह जाटव ने 100 फीसदी अंक अर्जित कर देशभर में कीर्तिमान स्थापित कर दिया।
मामूली विवाद में 7 लोग हुए घायल
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला नखासा में मामूली विवाद को लेकर एक ही परिवार के लोग आपस में झगड़ गए। झगड़ा इस कदर हुआ कि दोनों तरफ से लाठी डंडा चलना शुरू हो गए बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले किसी विवाद को लेकर एक ही परिवार के लोग आपस में झगड़ गए थे। जिसके बाद मामला शांत हो गया था वही आज फिर से परिवार के लोग आपस में झगड़ गए इस दौरान झगड़ा इस कदर बढ़ा कि दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। इस दौरान इस घटना में 2 लोगों को गोली लगी है जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वही सातों लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों के द्वारा घायलों का उपचार किए जा रहा है। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक रामयश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस मामले को पुलिस गंभीरता से संज्ञान में ले रही है और जांच पड़ताल की जाएगी जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
जय वाजपेयी अरेस्ट के बाद अनंत देव पर कार्यवाही की मांग
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने कानपुर पुलिस के प्रेस नोट से जय वाजपेयी के विकास दूबे के ख़ासमखास होने तथा उसके आपराधिक कार्यों में शामिल होने की बात सामने आने एवं जय वाजपेयी तथा पूर्व एसएसपी कानपुर नगर अनंत देव के निकट संबंधों के तथ्य पूर्व से ही सार्वजनिक होने की बात कहते हुए अनंत देव को तत्काल निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की मांग की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे अपने पत्र में नूतन ने कहा कि राज्य सरकार के अपराध एवं अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के मद्देनज़र यह अत्यंत आवश्यक दिखता है।
उन्होंने कानपुर पुलिस द्वारा कल रात जय वाजपेयी को उनके निवास से ले जाने का एक वीडियो भी शेयर किया तथा कहा कि इससे साफ़ दिख जाता है कि यह अरेस्ट पुलिस तथा जय वाजपेयी की मिलीभगत से हुई थी।
सिपाही ने अय्याश साले के साथ लड़की को हमबिस्तरी का ऑफर दिया
ऑडियो हुआ वायरल, रात बारह बजे किया फोन, हमीरपुर के मौदहा थाना में 112 डायल का है अय्याश सिपाही
घूमने आये साले के मनोरंजन के लिये अनाथ लड़की को 10, 20, 50 हजार का दिया आफर
इंस्पेक्टर ने कहा विधिक कार्यवाही की जा रही है, सुनो मेरा साला आया है उसे खुश करना है, किसी को भेजो या तुम आ जाओ
एफआईआर दर्ज कर निलंबित किया गया, आडियो वायरल होने पर हुई कार्यवाही, एसपी श्लोक कुमार शर्मनाक कड़ी कार्रवाई होगी
हमीरपुर, जन सामना ब्यूरो। यूपी के हमीरपुर जिले में यूपी पुलिस की शर्मनाक हरकत से पूरे प्रशासन को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। पीआरवी में तैनात एक सिपाही की वायरल ऑडियो से महकमे में हड़कम मचा हुआ है। आडियो में रवि वर्मा नामका सिपाही एक फरयादी युवती से लड़की पेश करने की मांग करते हुए कह रहा है कि मेरा साला आया है वो नशे में हो गया है अब उसके लिये कोई लड़की भेजो, या तुम खुद आजाओ।
वायरल ऑडियो में 112 पीआरवी का सिपाही अनाथ, गरीब लड़की को अपने साले के साथ हमबिस्तरी करने के लिये 10, 20, 50 हजार रूपये तक का आफर दे डाला साले की इच्छा पूरी करने के लिये इतनी जद्दो जहद की अपनी नौकरी तक गवॉ दी।
बिजली का करंट लगने से युवक की मौत, थाने के बाहर हंगामा
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। दोपहर को गांव लभौआ में एक युवक की बिजली के करंट से मौत के मामले में परिजनों व ग्रामीणों ने थाने का घिराव किया और आरोपी ग्रामीण के खिलाफ कडी कार्यवाई की मांग की। पुलिस ने परिजनों की तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक के भाई ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि मृतक शंकर सिह 20 पुत्र राजेन्द्र सिंह सिह निवासी गांव लभौआ थाना शिकोहाबाद को गांव के ही सुन्दर सिह खेत में शनिवार को गड्डा खोदने के लिए ले गया था। खेत में गड्डा खोदने के दौरान दस फीट लम्बा लोहे का पाइप खेत के ऊपर से गुजर रही लाइन से लग गया। जिससे उसमें करंट आ गया और उसकी मौत हो गई। मौत के बाद आरोपियों ने मृतक को दूसरे स्थान पर ले जाकर रख दिया और कहा कि घर में करंट से मौत हुई हैं। जबकि ग्रामीण अपने खेत में ही गड्डा खुदवाने के लिए मृतक को घर से बुलाकर ले गया था। जबकि इसमें घर से बुलाकर ले जाने वाला पूरी तरह से दोषी है। रविवार सुबह मृतक के परिजनों ने थाने के बाहर खडे होकर हंगामा किया। पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पीडित पक्ष को उचित कार्यवाई का भरोसा दिलाया। इस सम्बंध मे उसके बडे भाई कमलेश ने सुंदर सिंह के खिलाफ थाने मे हत्या की तहरीर दी है। इस बारे में इंस्पेक्टर सुनील कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। युवक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जायेगा। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जायेगी।