कानपुर देहात। फेक न्यूज और साइबर अपराध के खिलाफ उ0प्र0 पुलिस के अभियान में डिजिटल वॉरियर के रूप में युवाओं और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी अकबरपुर सुश्री प्रिया सिंह द्वारा सोमवार को अकबरपुर महाविद्यालय कानपुर देहात में ’‘डिजिटल वॉरियर’’ अभियान के सम्बन्ध में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में डिजिटल वॉरियर के निम्न अपेक्षित कर्तव्यों से अवगत कराया गया। जिसमें फेक न्यूज का खंडन करना एवं साइबर अपराध के प्रति सचेत करना, फेक न्यूज एवं साइबर अपराध की सूचना, साइबर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण देना, उ0प्र0 पुलिस के अभियानों व सराहनीय कार्यों का व्यापक प्रसार करना आदि के बारे में जानकारी दी गई।
अध्यक्ष पद पर अशोक और महामंत्री पर विजय की हुई जीत
चकिया, चंदौली। बार एसोसिएशन चकिया का चुनाव और उसकी मतगणना सोमवार को सकुशल सम्पन्न हो गई। 2025 के लिए हुए बार पदाधिकारियों के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए लड़ रहे प्रत्याशियों में अशोक कुमार पटेल को 94, श्याम नारायण सिंह 62, राकेश लाल श्रीवास्तव 51, उमाशंकर 4, रामकृत राम 11 और रामराज यादव को 4 मत मिले, वहीं महामंत्री के लिए विजय शंकर पाठक को 108, शशिरंजन यादव 65 और प्रेम बहादुर को 52 मत मिले। अध्यक्ष पद के चुनाव में एक मतपत्र सादा मिला जबकि महामंत्री के लिए हुए चुनाव में दो मतपत्र सादा पाया गया। इस प्रकार अध्यक्ष पद पर एड० अशोक कुमार पटेल और महामंत्री पद के लिए एड० विजय शंकर पाठक चुने गये। चुनाव के बाद विजयी प्रत्याशियों को साथी अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।
आगरा मंडल के विजेंद्र कुमार मीना अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार 2024 से किए गए सम्मानित
आगरा। हरवर्ष की भाति इस वर्ष भी अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें केंद्रीय मंत्री, रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी, अश्विनी वैष्णव द्वारा भारत मंडपम दिल्ली में रेल कर्मचारियो एवं अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इसमें उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल के विजेंद्र कुमार मीना को अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह 2024 के लिए सम्मानित किया गया। इस समारोह में आगरा मंडल के विजेंद्र कुमार मीना सहित उत्तर मध्य रेल्वे के 05 कर्मचारी और अधिकारी सम्मानित किए गए। विजेंद्र कुमार मीना, पोइंट्समेंन (काटेवाला) के पद पर रामगढ़ स्टेशन, आगरा मंडल में कार्यरत है इन्होंने रेल कार्य के दौरान रामगढ़ स्टेशन के रेल समपार-95 पर दिनांक 11.4.2023 को समय 8 से 20 बजे की ड्यूटी पर कार्यरत थे। एक महिला गोद में बच्चों को लेकर ट्रैक पर आ रही थी समपार गाड़ी सं 12403 के लिए बंद था। कर्मी महिला को पटरी से दूर जाने को बोला की पटरी पर ट्रेन आ रही है। ट्रेन नजदीक ही दिखाई दे रही थी। महिला ट्रैक के बीच में आ चुकी थी गेटमैन की बात को सुनकर भी अनसुना कर ट्रैक के पास चली गई। कर्मचारी ने अपनी सूझबुझ से महिला व बच्चों को उठाकर ट्रैक के किनारे पहुंचाया था यदि 5 सेकंड की देरी हो जाती तो महिला व बच्चों की जान जा सकती थी। इस दौरान विजेंद्र कुमार मीना की जान भी जा सकती थी। उनके द्वारा बहुत ही नेक व सराहनीय कार्य किया गया।
समाज में परिवार नियोजन के प्रति सकारात्मक बदलाव हेतु जागरूकता शिविर का कियाआयोजन
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारख़ाना रायबरेली के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि आरेडिका चिकित्सालय और जिला चिकित्सालय रायबरेली के सहयोग से आज सोमवार को परिवार नियोजन शिविर का आयोजन किया गया।
समाज में परिवार नियोजन की महत्ता को समझाते हुए, आरेडिका चिकित्सालय और जिला चिकित्सालय रायबरेली के सहयोग से परिवार नियोजन शिविर एवं लेप्रोस्कोपिक ट्यूबेक्टॉमी (ट्यूबल लिगेशन)/वर्सेक्टॉमी कार्यक्रम का आरेडिका में आज सफलतापूर्वक आयोजन किया गया ।
लेप्रोस्कोपिक ट्यूबेक्टॉमी (ट्यूबल लिगेशन)/वर्सेक्टॉमी प्रक्रिया बिना किसी बड़े ऑपरेशन के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए परिवार नियोजन का एक सुरक्षित और प्रभावी उपाय है। इस प्रक्रिया के बाद पुरुषों/महिलाओं को सामान्य जीवन जीने में कोई कठिनाई नहीं होती। यह परिवार नियोजन का स्थायी समाधान है, जो जीवनभर प्रभावी रहता है।
मानव समाज के विकास और प्रगति के लिए शिक्षा बेहद महत्वपूर्णः शत्रोहन सोनकर
रायबरेली। मानव समाज के विकास और प्रगति के लिए शिक्षा बेहद महत्वपूर्ण है। शिक्षा न केवल ज्ञानार्जन का साधन है, बल्कि यह समाज के न्याय, समानता और विश्वसम्मतता को प्राप्त करने का माध्यम भी है। शिक्षित लोग समाज में सक्रिय भूमिका निभाते हैं और सामरिकता, संप्रेम एवं सद्भाव की स्थापना करते हैं। उक्त उद्गार नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने डिवाइन प्रोविडेंस स्कूल में आयोजित खीस्त जयन्ती समारोह के दौरान कही। कार्यक्रम की शुरूआत फादर एडवर्ड गोवियस द्वारा प्रस्तावना तथा प्रार्थना के साथ हुआ, कार्यक्रम में सेन्ट पीटर्स स्कूल के प्रधानाचार्य फादर रेजिनाल्ड डिसूजा भी उपस्थित रहे। डिवाइन स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष शत्रोहन को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
पूर्व विधायक ने वासले लॉन्ड्री की दुकान का किया उद्घाटन
पवन कुमार गुप्ता: ऊंचाहार, रायबरेली। सोमवार को नगर में एनटीपीसी रोड़ पर रेलवे क्रॉसिंग के निकट खुल रही वासले लॉन्ड्री की दुकान का पूर्व विधायक ऊंचाहार अजय पाल सिंह (मुन्ना भैया) ने उद्घाटन किया। पूर्व विधायक ने नगर पंचायत अध्यक्ष और लॉन्ड्री के प्रोपराइटर आयुष जायसवाल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें खुशी हो रही है कि आपके द्वारा ऐसा व्यवसाय शुरू किया गया है जो आपको तो रोजगार देता ही है, साथ ही अन्य दर्जनों लोगों के लिए भी रोजगार के अवसर प्रदान करेगा। शॉप के प्रोपराइटर आयुष जायसवाल ने बताया कि वास्ले लॉन्ड्री एक सर्वश्रेष्ठ कंपनी है। यहां आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित मशीनें लगाई गई है।
प्रथम जिला स्तरीय स्वदेशी कलारीपयट्टू मार्शल आर्ट प्रतियोगिता सम्पन्न
रायबरेली। परशदेपुर रोड स्थित मीरा उत्सव लॉन निकट पीएसी कॉलोनी रायबरेली में रविवार को प्रथम जिला स्तरीय कलारीपयट्टू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ एस0 एम0 सिंह, विशिष्ट अतिथि राजीव अग्रवाल संरक्षक कलारीपयट्टू एसोसिएशन रायबरेली, विशिष्ट अतिथि लक्ष्मीकांत शुक्ला जिला ओलंपिक संघ सचिव रायबरेली द्वारा किया गया। कलारीपयट्टू एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, प्रशांत सिंह सचिव, आशीष जायसवाल कोषाध्यक्ष ने अतिथियों का स्वागत बुके व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। चौंपियनशिप के शुभारंभ में खिलाड़ियों ने कलारीपयट्टू लाठी, चुवाडुकल, फाइट इवेंट डिमॉन्स्ट्रेशन से प्रतियोगिता को और रोमांचित कर दिया। प्रतियोगिता में जिलेभर के कई स्कूलों और एकेडमी से आए प्रतिभागियों ने अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों के उत्साह और कला ने दर्शकों का मन मोह लिया।
ASMNI का राष्ट्रीय अधिवेशन जयपुर में आयोजित किया जाएगा
जयपुर। एसोसिएशन ऑफ़ स्माल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ़ इंडिया (असमनी) का राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन जयपुर में किया जाएगा। यह निर्णय राजा पार्क स्थित दी पिंक कैफे, में आज संगठन की साधारण सभा की बैठक में लिया गया।
प्रदेश अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन के सफल क्रियान्वयन एवं अधिवेशन की तैयारीयों के लिए एक सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जो इस संदर्भ में सभी अंतिम निर्णय लेगी। इस कमेटी में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, मुख्य महासचिव तरुण जैन, कोषाध्यक्ष अमृता मौर्य, उपाध्यक्ष बाबूलाल सोनी, अजय नगर, रूपेश टिंकर एवं अभय सिंह होंगे। कमेटी द्वारा राष्ट्रीय अधिवेशन की तिथि निर्धारण का शीघ्र ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
लिव इन
भाजपा कार्यालय पर गुरुगोविंद सिंह के वीर साहिबजादों के साहस और बलिदान को किया याद
फिरोजाबाद। भाजपा कार्यालय पर वीर बाल दिवस संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता सदर विधायक मनीष असीजा ने गुरुगोविंद सिंह के वीर साहिबजादों जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह के त्याग और धर्म के प्रति अडिग विश्वास को याद करते हुए उनके साहस और बलिदान की अमर गाथा को नमन किया।
भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने कहा कि बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह ने धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान बच्चों में धैर्य, साहस और त्याग के गुणों को विकसित करने के लिए प्रेरणा स्त्रोत है।