Thursday, November 28, 2024
Breaking News

स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया जाएगा स्वास्थ्य मेले का आयोजन

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभाकक्ष में ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर दिनांक 18 से 23 अप्रैल 2022 के मध्य आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य इकाईयों में स्वास्थ्य मेले के आयोजन के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित किये जा रहे स्वास्थ्य मेले के सकुशल सम्पादन एवं स्वास्थ्य मेले में विभिन्न विभागों के कार्यदायित्वों आदि के संबंध में बिन्दुवार समीक्षा करते हुए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन सांसद, क्षेत्रीय विधायक से कराते हुए सम्पूर्ण आयोजन के दौरान स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाए तथा इसका बेहतर प्रचार प्रसार भी कराया जाए जिससे स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगाये जा रहें स्टालों के माध्यम से जनहितकारी योजनाओं के बारे में लोगो को जानकारी मिल सकें।

Read More »

अप्रेन्टिसशिप मेला के सफल आयोजन हेतु सम्पूर्ण तैयारियां अधिकारी करें पूर्णः जिलाधिकारी

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में 21 अप्रैल 2022 को जनपद मुख्यालय पर संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अकबरपुर में होने वाले अप्रेन्टिसशिप मेला के सफल आयोजन कराये जाने की तैयारी हेतु बैठक आहूत की गयी। जिसमें शासकीय, अर्द्धशासकीय, निगम एवं निजी अधिष्ठानों को अप्रेन्टिसशिप पोर्टल पर पंजीकरण कराने एवं रिक्तियों का चिन्हांकन करने आदि पर चर्चा की गयी। जिसमें उपस्थिति सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि वह उक्त अप्रेन्टिसशिप मेले को सफल बनाने की समस्त कार्यवाही समय से पूर्व ही पूर्ण कर लें, जिससे मेला के दिन किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।

Read More »

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत करें आवेदन

कानपुर देहात। भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में जनपद कानपुर देहात के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के इच्छुक युवक/ युवतियों को उद्योग एवं सेवा क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने हेतु ऋण प्राप्त करनें के लिये आवेदन पत्र खादी आयोग की बेबसाइट पर आवेदन कर सकते है। साइट पर आवेदन पत्र भरने के उपरान्त निम्नलिखित प्रपत्र भी अपलोड करना आवश्यक है। उपरोक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग चन्द्रभान ने देते हुए बताया कि वेबसाईट पर अपलोड किये गये आवेदन पत्रों को ही स्कोर कार्ड एवं डाक्यूमेंट वैरीफिकेशन के आधार पर बैंक शाखाओं को अग्रसारित किये जायेंगे।
अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, रनियां कानपुर देहात में श्री हिमांशु भट्ट 9453256628, से कार्यालय दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।

Read More »

कौशल सुधार प्रशिक्षण योजना हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात। उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अन्तर्गत ’’कौशल सुधार प्रशिक्षण योजना’’ (सामान्य, एस0सी0एस0पी0,टी0एस0पी0) योजना संचालित है। जिसमें वर्ष-2022-23 के अन्तर्गत प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदक की पात्रता उम्र-18-55 वर्ष, शैक्षिक योग्यता-8वीं पास, होना अनिवार्य है साथ ही प्रशिक्षण हेतु 25 लाभार्थियों का एक समूह आवश्यक होगा जो कि एक ही स्थान पर प्राचार्य मण्डलीय ग्रामो0 प्रशिक्षण केन्द्र कालपी जालौन द्वारा संचालित की जायेगी।

Read More »

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 मई को

कानपुर देहात। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली / उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के निर्देशन में माह दिसंबर में 14.05.2022 द्वितीय शनिवार को प्रातः 10 बजे से दीवानी न्यायालय परिसर, कानपुर देहात में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है जिसमें आपराधिक शमनीय वाद, धारा 138 पराक्रय लिखित अधिनियम के बाद विद्युत एवं जल विवाद (चोरी से सम्बन्धित विवाद), राजस्व वाद, व्यवहारिक वाद, पारिवारिक वाद, उत्तराधिकार के वाद तथा अन्य वाद / प्रकरण अधिकाधिक संख्या में निस्तारण किये जाने हेतु लिये जायेंगे। यह जानकारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने दी है।

Read More »

कुटीर उद्योग स्थापित करने हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात। उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित ’’प्रधानमंत्री रोजगार स्रजन कार्यक्रम’’ के अर्न्तगत ग्रमीण क्षेत्र में 20000 तक की आबादी में कुटीर उद्योग स्थापित करने के लिये उत्पादित/सेवा इकाई के अर्न्तगत उपरोक्त योजना के पोर्टल पर दिनांक-25.04.2022 तक सायं 5 तक अपना आवेदन कर सकते हैं। उत्पादित/सेवा इकाई के अर्न्तगत क्रमशः 25 लाख एवं 10 लाख तक सामान्य वर्ग को 25 प्रतिशत एवं अन्य सभी वर्गों एवं महिलाओं के लिये 35 प्रतिशत का अनुदान देय है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि इच्छुक पुरूष/महिलाएं जिनकी उम्र कम से कम 18 वर्ष है या अधिक उम्र के। पालिटेक्निक/आई0टी0आई0 प्रशिक्षित बेरोजगार एवं परम्परागत कारीगर को वरीयता प्रदान की जायेगी इच्छुक लाभार्थी पोर्टल पर आवेदन आनलाईन कर सकते हैं।

Read More »

रोजगार मेले का आयोजन 21 अप्रैल को

कानपुर देहात। जिला रोजगार सहायता अधिकारी अंजलि शर्मा ने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अकबरपुर एवं जिला सेवायोजन कार्यालय, कानपुर देहात द्वारा पुरुष / महिला बेरोजगारों के लिए 21 अप्रैल 2022 को स्थान आईटीआई परिसर अकबरपुर कानपुर देहात में प्रातः 10 बजे अप्रेंटिस मेले एवं रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों का सेवायोजन कार्यालय का पंजीकरण आवश्यक है। जिसे सरल प्रक्रिया द्वारा बेवसाइट से किया जा सकता है। अभ्यर्थी अपने पंजीयन आईडी की सहयता से उपरोक्त बेवसाइड पर लॉगिन करें एवं रिक्तियों की जानकरी प्राप्त कर उनके मानकों आधार पर दिनांक 20 अप्रैल 2022 तक ऑनलाईन आवेदन करे अप्रेंटिस के लिए इच्छुक अभ्यर्थी वेब साइट पर आवेदन करें।

Read More »

एमएलसी चुनाव में दिनेश प्रताप सिंह 2175 मतों से विजयी

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली । उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 9-रायबरेली स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 के लिए प्रेक्षक के0के0 गुप्ता व रिटर्निंग आफिसर/जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव की उपस्थिति में मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ जनपद रायबरेली के आई0टी0आई0 गोरा बाजार में पूर्ण की गयी। 9-रायबरेली स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह 2175 मतों से विजयी हुये। एमएलसी चुनाव के परिणामों के अंतर्गत भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को 2304 मत, सपा प्रत्याशी वीरेंद्र शंकर सिंह उर्फ वीरेंद्र यादव को 129 मत व निर्दलीय प्रत्याशी मनीष कौशल व वीरेंद्र सिंह को 04-04 मत प्राप्त हुये। मतगणना के दौरान कुल 2458 मतों की गिनती की गई, जिसमें 17 मत गलत/अवैध पाये गये।
09-रायबरेली स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के तहत भारतीय जनता पार्टी के विजयी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के चुनाव अभिकर्ता राकेश सिंह द्वारा रिटर्निंग आफिसर/जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव से प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया। मतगणना प्रक्रिया 9 टेबलों पर सम्पन्न हुई। जिसमें सर्वप्रथम मतपेटियों से मतों को निकालकर उनकी गिनती की गयी।

Read More »

जिलाधिकारी ने नरिहा गांव में करायी गेंहू की क्रॉप कटिंग

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को अकबरपुर तहसील क्षेत्र के नरिहा गांव में पहुंचकर गेंहू की फसल पर की जा रही क्राप कटिंग का निरीक्षण किया। 43.32 स्कॉयर मीटर की क्राप कटिंग की गयी। जिलाधिकारी ने खेत का नक्शा, खसरा, रजिस्टर आदि अभिलेखों की जांच करते हुए किसानों से बोय गये गेंहू की बीज के बारे में जानकारी ली, जिलाधिकारी ने कहा कि क्राप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जिले में फसलों के औसत उपज ऑकड़े तैयार किये जाते है, जिलाधिकारी ने मौके पर गेंहू की तौल भी करायी, जिसका भार 17.330 किलोग्राम निकला, वास्तव में इस अनुमान से उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जाती है। अंतिम ऑकड़े परीक्षण के उपरान्त राज्य स्तर से कृषि निदेशालय जारी करता है। जिलाधिकारी के साथ कर्मचारियों और अधिकारियों के अलावा जन प्रतिनिधियों की टीम भी थी। गेंहू की यह क्राप कटिंग गांव के देवी प्रसाद नामक कृषक के खेत पर की गयी।

Read More »

मुख्य विकास अधिकारी ने छतैनी गांव पहुंचकर स्वच्छता भारत मिशन के तहत झाडू लगाकर किया श्रमदान

कानपुर देहात। आजादी के अमृत महोत्सव के श्रृंखला के अन्तर्गत 11 से 17 अप्रैल के बीच आइकोनिक सप्ताह मनाया जा रहा है, इसी के चलते आज मुख्य विकस अधिकारी सौम्या पाण्डेय व जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण ने मलासा विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम छतैनी में पहुंचकर वहां पर स्वच्छता अभियान के तहत झाडू लगाकर श्रमदान किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने पंचायत भवन पहुंचकर जायजा लिया तथा पंचायत भवन को सक्रिय किये जाने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये। इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने गांव का भ्रमण कर साफ सफाई का जायजा लिया। मुख्य विकास अधिकारी ने गांव के बेहतर साफ सफाई पर ग्राम प्रधान अब्दुल हमीद को बधाई दी। मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीणजनों से कहा कि गांव में बनाये गये ‘‘नाडेप कम्पोस्ट पिट‘‘ में अलग-अलग गीला कूड़ा एवं सूखा कूड़ा डाले जिससे की गांव में गन्दगी न रहे। उन्होंने कहा कि गांव साफ सुथरा रहेगा तो आप लोग बीमार नही होगे। मुख्य विकास अधिकारी ने गांव के कूड़ा एकत्र करने वाले कर्मचारी को निर्देश दिये कि गांव मंे प्रतिदिन सुबह गांव का भ्रमण कर, कूड़ा एकत्र कर उचित जगह पर डाले, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न होने पाये, मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि गांव के तालाबों की साफ सफाई कराकर सौन्दर्रीकरण कराया जायेगा, बच्चों के लिए खेल के मैदान बनाये जाने हेतु प्रयास किया जायेगा।

Read More »