Thursday, November 28, 2024
Breaking News

खेलकूद और कुश्ती हमें सद्भाव का संदेश देते हैं-सीमा

सादाबाद। गाँव बिसावर में विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष आयोजित किये गये विशाल कुश्ती दंगल समारोह का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय ने पहलवानों का हाथ मिलवा कर किया।इस अवसर पर गाँव के प्रधान जागवेन्द्र चौधरी एवं आयोजक कमेटी ने सीमा उपाध्याय का फूलमाला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया। इस दौरान सीमा उपाध्याय ने कहा कि खेलकूद और कुश्ती हमें सद्भाव का संदेश देते हैं और ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी भी नहीं है। इस दौरान आयोजक जगवेन्द्र चौधरी (प्रधान), मनमोहन गौतम, कालू चौधरी, देवेन्द्र उपाध्याय, नरेन्द्र चौधरी, नहरू ठाकुर, गजराज ठाकुर, कृष्ण पहलवान, ओमप्रकाश कुशवाहा, प्रदीप कुशवाहा, सुभाष शर्मा, चंचल अग्रवाल, योगेश भारद्वाज आदि मौजूद थे।

Read More »

ग्राहक को दिखाने के बहाने कार ले जाने वाला गिरफ्तार

कानपुरः जन सामना संवाददाता। बहाने से कार को ले जाने व वापस मांगने पर धमकी देने वालों को पुलिस ने दो कारों सहित गिरफ्तार किया और विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
मामला फजलगंज थाना का है। थानाक्षेत्र स्थित सेल्स स्पीड आटो वर्क्स प्रालि के जनरल मैनेजर आकाश श्रीवास्तव ने चौधरियाना मौराव उन्नाव निवासी आशू सिंह पुत्र इन्द्रभान सिंह के विरुद्ध एक तहरीर देकर मामला दर्ज करवाया था कि ग्राहक को कार दिखाने के बहाने से एक बीएमडब्ल्यू व निसान ट्रेनो कार को आशू ले गया था। जब कारों को वापस मांगा गया तो गाली गलौच की और जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले की विवेचना उप निरीक्षक छत्रजीत सिंह को दी गई थी। इस पर छत्रजीत सिंह ने अपने सहयोगियों के प्रयास से आरोपी आशू को गिरफ्तार करते हुए उसकी निसानदेही पर फजलगंज-दादानगर ढाल के पास से गाड़ियों को बरामद कर लिया।

Read More »

विकास कार्याे के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक कर दिये निर्देश

कानपुरः प्रभात गुप्ता। मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से ऊपर के निर्माण एवं विकास कार्याे की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन परियोजनायें निर्धारित समय सीमा पर गुणवत्ता के साथ कार्याे को पूर्ण करे तथा विभागीय अधिकारी इन कार्याे के प्रगति को चेक करें।
उन्होंने बैठक में समीक्षा करते हुये कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल-10 के द्वारा किये जा रहे कार्याे में प्रगति धीमी होने पर नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं में चल रहे निर्माण कार्याे की प्रगति के अद्यतन फोटोग्राफस जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने हृदय रोग संस्थान में निर्माण की गयी सड़क की गुणवत्ता की जांच कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने तहसील नर्वल में अग्निसमन केन्द्र के निर्माण की प्रगति की समीक्षा में कार्य धीमा होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये तेज गति से कार्य करने के निर्देश दिये।

Read More »

समर कैम्प में भाग लेने वाले बालक-बालिकाओं को मिलेगी निःशुल्क स्पोर्ट्स किट

कानपुरः प्रभात गुप्ता। क्षेत्रीय खेल कार्यालय उप निदेशक खेल मुद्रिका पाठक ने बताया है कि कानपुर में नवोदित खिलाड़ियों को मोटीवेट करने के उददेश्य से प्रदेश में पहली बार ग्रीन पार्क स्टेडियम में खिलाड़ियों को उच्च कोटि की खेल सामग्री के साथ-साथ उनको स्पोर्ट्स किट दिया जा रहा है जिससे जो बच्चे पहली बार खेलने आये उनकों किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस सम्बन्ध में खिलाड़ियों उत्साहवर्धन हेतु जनपद के विभिन्न संस्थानों के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर से सम्पर्क किया गया कि आप लोग स्टेडियम में आने वाले बच्चों को प्रारम्भिक प्रशिक्षण में कुछ न कुछ सामग्री दे, जिससे उनकी रुचि खेल के प्रति बनी रहे और आगे जाकर यही बच्चे जनपद/प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते। छोटे बच्चों को एक यूनिफार्ममिटी में प्रशिक्षण एवं उनका शारीरिक मानसिक सामाजिक विकास अत्यन आवश्यक है। कोविड-19 होने के कारण 02 वर्षाे से समस्त आउटडोर गतिविधियाँ लगभग बन्द ही हो गई थी, जिसके कारण बच्चों के विकास पर असर पड़ा है।

Read More »

उत्तर प्रदेश सरकार की निःशुल्क राशन वितरण योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हुआ

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार मुख्यमंत्री की शपथ लेने व कैबिनेट गठन के तत्काल बाद कैबिनेट की बैठक कर 3 माह के लिए प्रदेश के 15 करोड़ गरीबों को निःशुल्क राशन वितरण की सीमा बढ़ाते हुए 30 जून, 2022 तक कर दिया है। मुख्यमंत्री जी का यह निर्णय बेहद मानवीय है, क्योंकि कोरोना के कारण अभी भी गरीबों की स्थिति सामान्य नहीं हो पाई है। सरकार की यह योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हुई है। प्रदेश के 15 करोड़ पात्र लोगों को डबल राशन का उपहार दिया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा सभी अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थ कार्ड धारकों को प्रति यूनिट प्रतिमाह 05 किलोग्राम गेहूं तथा उ0प्र0 सरकार द्वारा सभी पात्र गृहस्थ कार्ड धारकों को मुफ्त 05 किलोग्राम गेहूं/चावल प्रति यूनिट प्रतिमाह तथा अन्त्योदय कार्ड धारकों को मुफ्त 35 किलो गेहूं/चावल के साथ 01 किलोग्राम चीनी भी प्रतिमाह दी जा रही है, साथ ही सभी कार्ड धारकों को मुफ्त 01 किलोग्राम दाल, 01 ली0 खाद्य तेल एवं 01 किलोग्राम नमक का वितरण किया जा रहा है।
प्रदेश सरकार के एन0एफ0एस0ए0 के नियमित निःशुल्क खाद्यान्न के अतिरिक्त भारत सरकार के निर्देशानुपालन में समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत प्रति व्यक्ति 05 किग्रा0 खाद्यान्न (03 किग्रा0 गेहू व 02 किग्रा0 चावल) का भी प्रति माह निःशुल्क वितरण माह मार्च, 2022 तक कराया गया था। मई, 2021 से फरवरी, 2022 तक 47.91 लाख मी0टन गेहूं तथा 22.56 लाख मी0टन चावल, इस प्रकार कुल 70.47 लाख मी0टन खाद्यान्न का वितरण किया गया। मार्च 2022 में खाद्यान्न वितरित हुआ है। प्रदेश सरकार अप्रैल, 2022 में तीन चरणों में निःशुल्क राशन वितरण करा रही है। पहले चरण में 02 अप्रैल से 10 अप्रैल तक, दूसरे चरण में 12 से 20 अप्रैल तक एवं तीसरे चरण में 22 अप्रैल से राशन वितरण किया जा रहा है।

Read More »

जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय पूरवा का निरीक्षण कर परखी शिक्षा की गुणवत्ता

चंदौलीः दीप नारायण यादव। उप्र शासन के निर्देशानुसार प्रदेश भर में स्कूल, चलो अभियान का शुभारंभ विगत 4 अप्रैल, 2022 से शुरू हो गया है। शिक्षा की गुणवत्ता, अध्यापकों की समय से उपस्थिति, मीनू के अनुसार भोजन एवं विद्यालय परिसर की साफ-सफाई एवं कायाकल्प सहित अन्य कार्याे का जायजा लेने जिलाधिकारी संजीव सिंह प्रातः 9ः30 बजे तहसील सदर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पूरवा का निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता एवं अन्य चलाये जा रहे शिक्षा से संबंधित जानकारी ली। जिलाधिकारी ने बच्चों से गिनती- पहाड़ा सुना, जोड़-घटाना करवाया इसके अलावा बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा पढ़ने के साथ खेलने से शारीरिक एवं मानसिक शक्ति मजबूत होती है। जिलाधिकारी ने बच्चों से पूछा कि बड़े होकर क्या करोगे तो, कोई डॉक्टर, इंजीनियरिंग कहा। अन्य बच्चों ने भी अपनी-अपनी बात कही। जिलाधिकारी ने बन रहे मध्यान भोजन की गुणवत्ता देखी एवं मीनू के अनुसार भोजन बनवाने के निर्देश प्रधानाध्यापक और ग्राम प्रधान को दिए। जिलाधिकारी ने कहा रसोइयों की मानदेय समय से दिया जाना सुनिश्चित हो। परिसर में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर गुणवत्ता देखी इसके साथ ही निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। विद्यालय परिसर में स्थित विद्युत खम्भे को हटवाने के लिये जिलाधिकारी ने मौके पर एक्स.ई. एन. विद्युत को तत्काल निरीक्षण कर समुचित कार्रवाई के साथ हटवाने के निर्देश दिए।

Read More »

लखनऊ व कानपुर मेट्रो विस्तार के साथ आगरा में मेट्रो निर्माण पर तेजी से काम जारीः मुख्यसचिव

लखनऊः अखिलेश सिंह। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा से सुश्री कैटरिन बॉक के नेतृत्व में आये यूरोपीय इनवेस्टमेंट बैंक (ईआईबी) के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की। मुख्य सचिव ने भारत की प्रगति में तेजी लाने में यूरोपीय इनवेस्टमेंट बैंक की भूमिका की सराहना की। उन्होंने देश में स्मार्ट मोबिलिटी सिस्टम के निर्माण में निरंतर सहायता प्रदान करने के लिए ईआईबी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि राष्ट्रीय विकास में ईआईबी का योगदान अनुकरणीय है।
उन्होंने कहा कि मेट्रो प्रोजेक्ट महज एक ट्रांसपोर्ट का प्रोजेक्ट नहीं है बल्कि हमारे लिए यह प्रदेश के ट्रांसफॉरमेशन का प्रोजेक्ट है। मेट्रो यात्रियों को सहूलियत देने के साथ प्रदेश व शहर के बारे में लोगों की धारणा को बदलती है। सुरक्षित, सस्ता और प्रदूषण मुक्त सफर, ईज़ ऑफ लिविंग की अवधारणा को भी मजबूत करता है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी परियोजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए परियोजना निगरानी प्रणाली को विकसित किया गया है, ताकि हर विकास कार्य हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप हो।

Read More »

20 गांवों को मॉडल गांव चुने जाने पर ली गई जानकारी

कानपुर देहात। शासन स्तर से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्मय से जनपद के 20 गांवों को मॉडल गांव चुने जाने पर सभी चयनित गांवों के प्रधानगणों व सचिव के साथ मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय के साथ चर्चा की गयी। इस मौके पर शासन स्तर से सभी प्रधानगणों व सचिवों का परिचय प्राप्त करने के उपरान्त गांव के मॉडल एवं आदर्श गांव बनाये जाने पर विस्तार से चर्चा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने मॉडल ग्राम पंचायतों की जानकारी देते हुए बताया कि राजपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत निन्हौरा जिनके ग्राम प्रधान रामसागर है। इसी प्रकार इसी ब्लाक के बुधौली, रसूलाबाद विकास खण्ड ग्राम पंचायत लालगांव, अपौना, सरवनखेड़ा विकास खण्ड के रायपुर कुक्हट, जैनपुर, संदलपुर ब्लाक के जलालपुर डेरापुर, फरीदपुर निटर्रा, मलासा के बम्हनौती, छतेनी, अकबरपुर के दस्तमपुर, बरौला, मैथा टोडरपुर, लालपुर शिवराजपुर, डेरापुर के रेरी, बलाई बुजुर्ग, अमरौधा के रनियां, हलधरपुर, झींझक बचीतपुर, जलियापुर है।

Read More »

सैबसी झील का किया जायेगा चतुर्मुखी विकास

कानपुरः प्रभात गुप्ता। सेबसी झील के चारो ओर हरियाली रहेगी, झील के चारो तरफ पंचवटी बनाई जायेगी जिसमें फलदार एवं छाव वाले पेंड़ पीपल, बरगद, जामुल, बेल, अशोक के लगाए जायंगे।
तकनीकी सहायता हेतु अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई एवं अधिशासी अभियंता निचली गंगा के अधिकारी जांच करेंगे। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 महेंद्र कुमार द्वारा बुधवार को विकास खंड सरसौल में जिला पंचायत द्वारा विकसित की जा रही सैबसी झील का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के द्वारा बताया गया कि यह काफी बड़ी झील है। इसके एक भाग को जिला पंचायत द्वारा विकसित किया जा रहा है।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए कि झील के दूसरे भाग को ग्राम पचायत से मनरेगा में खुदाई का कार्य कराया जाए। झील के चारो ओर पंचवटी के पौधे यथा बरगद, पीपल, जामुन आदि के पेड़ लगवाए जाएं। अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई एवं अधिशासी अभियंता निचली गंगा नहर मौके पर जा कर अपने तकनीकी दृष्टिकोण से तमअपमू कर लें।

Read More »

समता मूलक समाज के प्रवर्तक थे बाबा साहब आम्बेडकर

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने संविधान रचयिता, भारत रत्न, डॉ भीमराव आम्बेडकर का जयंती समारोह उनके जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर बार एसोसियेशन हाल में मनाया।
जयंती समारोह में सर्वप्रथम महामंत्री राकेश तिवारी, भानू प्रताप सिंह, अविनाश बाजपेई ने संयुक्त रूप से बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर राकेश तिवारी ने कहा कि बाबा साहब द्वारा लिखा गया संविधान विश्व का सर्वाेत्तम संविधान है। भानु प्रताप सिंह ने कहा समाज के उत्थान में बाबा साहब का अद्वितीय योगदान है।
संयोजक पं0 रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि भारतीय संविधान के रचयिता डॉ0 भीमराव अम्बेडकर समता आधारित समाज के प्रवर्तक थे। सामाजिक समरसता के महान चिंतक और युगदृष्टा थे। पिछड़ों अल्पसंख्यकों दलितों निर्धनों कमजोरों और मजलूमों को समाज में बराबरी का दर्जा और सम्मान दिलाने के लिए उन्होंने संविधान में तमाम प्रावधान किए जिससे सामाजिक समरसता कायम हो और सबको बराबरी का अधिकार प्राप्त हो सके। हम बाबा साहब को शत-शत नमन करते हैं और बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलकर अधिवक्ता सम्मान को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे।

Read More »