Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया जाएगा स्वास्थ्य मेले का आयोजन

स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया जाएगा स्वास्थ्य मेले का आयोजन

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभाकक्ष में ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर दिनांक 18 से 23 अप्रैल 2022 के मध्य आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य इकाईयों में स्वास्थ्य मेले के आयोजन के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित किये जा रहे स्वास्थ्य मेले के सकुशल सम्पादन एवं स्वास्थ्य मेले में विभिन्न विभागों के कार्यदायित्वों आदि के संबंध में बिन्दुवार समीक्षा करते हुए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन सांसद, क्षेत्रीय विधायक से कराते हुए सम्पूर्ण आयोजन के दौरान स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाए तथा इसका बेहतर प्रचार प्रसार भी कराया जाए जिससे स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगाये जा रहें स्टालों के माध्यम से जनहितकारी योजनाओं के बारे में लोगो को जानकारी मिल सकें।मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह ने बैठक में स्वास्थ्य मेले से सम्बधित सम्पूर्ण कार्य योजना की विस्तृत रूप रेखा प्रस्तुत करते हुए सभी सम्बंधित विभागो जिसमें स्वास्थ्य विभाग, आयुष विंग, खाद्य सुरक्षा विभाग, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, शिक्षा विभाग, सूचना विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के संचालित योजनाओं आदि के बारे में स्टाल के माध्यम से जानकारी देने/लाभान्वित करने आदि से सम्बधित बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा किया। उन्होंने बताया कि दिनांक 18 अप्रैल को ब्लाक सरवनखेड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गजनेर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जायेगा, इसी प्रकार दिनांक 19 अप्रैल को अकबरपुर ब्लाक के अन्तर्गत अकबरपुर सीएचसी व मैथा ब्लाक के अन्तर्गत शिवली सीएचसी में, 20 अप्रैल को डेरापुर ब्लाक के अन्तर्गत डेरापुर सीएचसी में, सन्दलपुर ब्लाक के अन्तर्गत हवासपुर सीएचसी में, 21 अप्रैल को रसूलाबाद ब्लाक के अन्तर्गत रसूलाबाद सीएचसी में, झींझक ब्लाक के अन्तर्गत झींझक सीएचसी में, 22 अप्रैल को अमरौधा ब्लाक के अन्तर्गत पुखरायां सीएचसी में, मलासा ब्लाक के अन्तर्गत देवीपुर सीएचसी में, 23 अप्रैल को राजपुर ब्लाक के अन्तर्गत राजपुर पीएचसी में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को मार्ग दर्शन देते हुए स्वास्थ्य मेले में उनके कार्याे/स्टालों का उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु निर्देशित किया है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गरिमा सिंह, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।