Monday, November 25, 2024
Breaking News

पं. दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

मथुरा। उत्तर प्रदेश पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ-अनुसंधान संस्थान मथुरा में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार श्रीवास्तव के अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्र छात्राओं द्वारा योगाभ्यास कर उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रोफेसर श्रीवास्तव ने समस्त परिसर्वासियों को विश्व योग दिवस की शुभकामना देते हुए, योग का मानव स्वास्थ्य में महत्व तथा इसे प्रत्येक व्यक्ति को अपने दिनचर्या में संकलित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा की स्वस्थ मानव शरीर, जीवन की सर्वाेत्तम संपत्ति है। स्वस्थ मनुष्य ही स्वस्थ कुटुंब एवं स्वस्थ समाज की स्थापना में अपना संपूर्ण सहयोग दे सकता है। इस अवसर पर अधिष्ठाता पशु चिकित्सा संकाय, प्रोफेसर विकास पाठक ने समस्त परिसर वासियों से नियमित एवं अनुशासनात्मक ढंग से योग को अपने जीवन में जोड़ने का आह्वान किया।

Read More »

योग को नियमित दिनचर्या में करे शामिलः प्रभारी मंत्री

रायबरेली। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित ‘‘योगोत्सव’’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री महिला कल्याण बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार प्रतिभा शुक्ला उपस्थित रही। साथ जिले के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव पिंकी जोवेल, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल, एथलीट सुधा सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर, भाजपा अध्यक्ष बुद्धि लाल पासी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 वीरेन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ जनमानस ने सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में योगासन की विभिन्न मुद्राओं के जरिये जनपद वासियों को स्वस्थ और निरोगी रहने का संदेश दिया।

Read More »

प्रशांत सिंह ने पायलट बन मथुरा का नाम किया रोशन

मथुरा। ब्रजमण्डल क्षत्रिय राजपूत सभा के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मुकेश सिंह सिकरवार व अन्य पदाधिकारी गणों ने इंडिगो एयरलाइंस में पायलट बनने पर प्रशांत सिंह पुत्र एडवोकेट राजेंद्र सिंह जैत का उनके गेस्ट हाउस संगम पैलेस पर पहुँच कर पगड़ी व चित्रपट भेंट कर भव्य स्वागत किया।इ स मौक़े पर प्रदेश अध्यक्ष मुकेश सिंह सिकरवार ने संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे बच्चो से अन्य सभी बच्चो को प्रेरणा मिलती है और हम सभी क्षत्रिय बच्चो से आग्रह करते हैं सब अपनी शिक्षा पर ध्यान दें और तैयारी करें जिस भी बच्चे को शिक्षा क्षेत्र मैं किसी भी चीज की ज़रूरत पड़ती है तो ब्रजमण्डल क्षत्रिय राजपूत सभा हमेशा साथ है।

Read More »

विश्व योग दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ योग शिविर

रायबरेली। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली के तत्वाधान में विश्व योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन सेशन्स हाउस रायबरेली व जिला कारागार रायबरेली में किया गया। विश्व योग दिवस के अवसर पर आयोजित योग शिविर में सभी न्यायिक अधिकारीगण व कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर अपर जनपद न्यायाधीश आलोक कुमार सिंह, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुपम शौर्य व अन्य न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त जिला कारागार रायबरेली में निरुद्ध बन्दियों के मानसिक व शारीरिक विकास के लिए योग शिविर का आयोजन आर्ट ऑफ लिविंग के योग प्रशिक्षक रामभोले शुक्ल व अनुराग पाण्डेय तथा महिला प्रशिक्षक शालिनी तिवारी व शिवानी रस्तोगी के सहयोग से आयोजित किया गया।

Read More »

‘स्वयं एवं समाज के लिए योग’ थीम पर किया गया आयोजन

मथुरा/आगरा। 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के निर्देशन में आगरा मंडल मे प्रातः 07ः00 बजे से अधिकारी क्लब आगरा में योग दिवस मनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अधिकारी क्लब आगरा में योग शिविर मे 6ः45 बजे उपस्थित हुए। मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) प्रनव कुमार और सीपीएम एम पी सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया एवं योग की शपथ दिलाई गयी। 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अधिकारी क्लब में प्रातः 7 से 8 बजे तक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए योग अभ्यास का आयोजन किया। स्काउट एवम गाइड के द्वारा योग पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वयं एवं समाज के लिए योग थीम पर 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग अभ्यास का आयोजन किया गया।

Read More »

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का पर किया योग

चंदौली। दसवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पूरे जनपद में भव्य रूप से संपन्न हुआ। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद के समस्त तहसीलों, विकास खंड एवं ग्राम पंचायत में सामूहिक योगभ्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें की बड़ी संख्या में जनमानस द्वारा प्रतिभाग किया गया। जनपद स्तर पर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम महेन्द्र टेक्निकल इंटर कालेज के परिसर में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री, समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग संजीव कुमार गोंड, राज्य सभा सांसद श्रीमती साधना सिंह, जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की मौजूदगी में आयोजित हुआ। योगाभ्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनमानस उपस्थित रहे। सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य मंत्री, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने योग के कई आसन किए।

Read More »

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: बागपत में हजारों लोगों ने किया सामूहिक योगाभ्यास

बागपतः विश्व बंधु शास्त्री। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के बागपत में शुक्रवार को हजारों लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास कर योग को अपने जीवन में समाहित करने का संकल्प लिया।
दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सम्राट पृथ्वीराज डिग्री कॉलेज बागपत के खेल मैदान में आज लगभग 15 हजार लोगों ने योगाभ्यास किया। प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व आम जनमानस ने योग कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
सामूहिक योगाभ्यास में सम्मिलित हुए बतौर मुख्य अतिथि सांसद डॉक्टर राजकुमार सागवान व जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद सभी के साथ सामूहिक योगाभ्यास किया। उन्होंने सभी को प्रतिदिन योग करने के लिये प्रेरित किया। नवनिर्वाचित सांसद डॉ राजकुमार सागवान ने कहा योग हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है। योग हमें प्रतिदिन करना चाहिए। योग को विश्व में भारत की एक परंपरा को नया स्थान मिल रहा है।

Read More »

योग मानसिक और आध्यात्मिक संतुलन को बनाए रखने का महत्वपूर्ण साधन है: परियोजना प्रमुख

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊंचाहार में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक विशेष योगाभ्यास सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें एनटीपीसी के कर्मचारियों के साथ-साथ सीआईएसएफ के कर्मचारियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह आयोजन एनटीपीसी परिसर में किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को योग के विभिन्न आसनों और उनके लाभों से अवगत कराया गया।
इस विशेष योग सत्र में योगा प्रशिक्षक मनीष कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित जनसमूह को योगाभ्यास एवं विभिन्न प्राणायामों को करवाया तथा इससे होने वाले शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य लाभों के बारे में जागरुक किया। उन्होंने यह भी समझाया कि किस प्रकार नियमित योगाभ्यास एवं प्राणायाम से व्यक्ति की कार्यक्षमता में अप्रत्याशित सुधार होता है। योगाभ्यास के दौरान प्रतिभागियों ने विभिन्न योग मुद्राओं का अभ्यास किया और सही तकनीकों को समझा।

Read More »

अनेक जटिलतायें पैदा करके छोटे व मझोले अखबारों को बन्द करने की साजिशः चंदोला

♦ प्रेस सेवा पोर्टल की जटिलताओं का दूर करने की मांग
♦ प्रेस सेवा पोर्टल व विज्ञापन पालिसी की विसंगितयों को दूर करवाने का प्रयास करूंगाः के. सतीश नम्बूदरीपद्
♦ छोटे व मझोले अखबारों का उत्पीड़न बन्द करे केन्द्र सरकारः चंदोला
♦ अखबार प्रकाशन में प्रयुक्त होने वाली सामग्री जी. एस. टी. मुक्त की जायेः श्याम सिंह पंवार

गुवाहाटीः अखिलेश सिंह। एसोसियेशन ऑफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इण्डिया की राष्ट्रीय परिषद् (नेशनल काउंसिल) की बैठक असम राज्य के गुवाहाटी के पलटन बाजार स्थित होटल स्टार लाइन में आयोजित की गई।
बैठक में छोटे व मझोले वर्ग के अखबारों को प्रभावित करने वाली नीतियों व उनकी समस्याओं का निराकरण करने की मांग की गई। अनेक राज्यों से पधारे प्रकाशकों ने आरोप लगाया कि केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीनस्थ आर. एन. आई. कार्यालय व सी. बी. सी. कार्यालय के अधिकारियों की मनमानी के चलते छोटे व मझोले वर्ग के अखबार मालिक परेशान हैं। इन दिनों नया प्रेस सेवा पोर्टल परेशानी का एक बड़ा कारण बना हुआ है जिसके चलते अखबारों के प्रकाशकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और प्रकाशकगण अपने-अपने अखबारों का वार्षिक विवरण नहीं भर पा रहे हैं। अतः प्रेस सेवा पोर्टल की जटिलताओं को दूर करने के साथ-साथ वार्षिक विवरण भरने का समय अगस्त 2024 तक बढ़ाया जाये। वहीं सी. बी. सी. की विज्ञापन पालिसी के चलते छोटे व मझोले अखबारों की विज्ञापन की हिस्सेदारी प्रभावित हो रही है और उनका हक मारा जा रहा है। अतः विज्ञापन नीति में संशोधन किया जाये ताकि छोटे व मझोले अखबारों की विकासदर प्रभावित ना हो। अखबार मालिकों ने यह माँग भी रखी कि अखबारों के मालिकों का परिचय पत्र भी आर. एन. आई. द्वारा जारी किया जाये।

Read More »

मुख्य सचिव ने स्मृतिका में शहीद वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि

लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने मध्य कमाण्ड शहीद स्मारक (स्मृतिका) को जनता दर्शनार्थ संचालित करने के अवसर पर आयोजित विशिष्ट श्रद्धांजलि समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने स्मृतिका में शहीद वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित होकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। सेण्ट्रल कमाण्ड द्वारा स्मृतिका को आमजन के लिये प्रतिदिन दो घंटे के लिये खोलने की शुरुआत अत्यंत सराहनीय कदम है। इससे हमारे नागरिकों खास तौर पर नई पीढ़ी को अपने जाँबाज बहादुर सैनिकों के बलिदान से रूबरू होकर उनकी स्मृति में बने स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित करने का अवसर प्राप्त होगा।

Read More »