Friday, November 29, 2024
Breaking News

नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने व्यापारियों संग की बैठक, मांगे सुझाव

रोहित कुमार, घाटमपुर। नगर पालिका परिषद सभागार में नगर पालिका द्वारा व्यापारियों की बैठक आहूत की गई। जिसमें नगर एवं व्यापारियों की समस्याओं को रखा गया एवं अधिशासी अधिकारी ने बिंदुवार तरीके से जवाब देते हुए सभी समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन देते हुए व्यापारियों से निम्न समस्याओं पर सुझाव भी मांगे। साथ ही शीघ्र पॉलिथीन अभियान एवं नालों के ऊपर कब्जे हटाने हेतु अतिक्रमण अभियान एवं नगर को किस प्रकार से साफ एवं स्वच्छ रखा जा सके ऐसे तमाम विषयों पर चर्चा की गई। व्यापार मंडल घाटमपुर के मीडिया प्रभारी ने कहां की पॉलिथीन बंद है हमारा व्यापार मंडल एवं सभी व्यापारी पर्यावरण को सर्वोपरि मानते हुए इसका समर्थन करता है ।

Read More »

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित हुआ गरीब कल्याण दिवस

चन्दौली। पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर जनपद के समस्त विकास खंडों में गरीब कल्याण दिवस मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान समस्त विकासखंडों में प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। आयोजित प्रदर्शनी के अंतर्गत केंद्र एवं राज्य सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का स्टाल लगाया गया। विभिन्न विभागों विशेष रूप से चिकित्सा ,कृषि, ग्राम विकास, सोशल सेक्टर, पंचायती राज ,शिक्षा विभाग, बाल विकास , महिला कल्याण व अन्य विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को योजनाओ की जानकारी दी गई। विकासखंड चकिया में आयोजित गरीब कल्याण दिवस प्रदर्शनी का शुभारंभ जिलाधिकारी संजीव सिंह व विधायक चकिया शारदा प्रासाद द्वारा किया गया।

Read More »

सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए डीएम ने अधिकारियों को दिया टिप्स

चन्दौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि जिले में ब्लैक स्पॉट भी सुनिश्चित कर रखें तथा वहाँ उचित प्रबन्ध करें। ताकि कोई अप्रिय घटना होने से रोका जा सके। साथ ही सड़कों पर संकेतिक चिन्ह भी लगाए, ताकि लोगों को पता चल सके कि आगे क्या है । पी0डब्लू0डी0 के अभियंता को निर्देशित किया कि सड़कों पर कही भी गड्ढ़े न रहें क्यों कि सड़कों पर गड्ढों की वजह से दुर्घटना होने की संभावनाएं रहती हैं। बैठक के दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग, पंचायतराज विभाग के व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण, विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

 

Read More »

परिवहन विभाग द्वारा द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन

द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत बस, ट्रक, आटो, ई-रिक्शा तथा टैक्सी चालकों को यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से किया गया जागरूक
प्रयागराज। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ने बताया आज शनिवार को द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत बस, ट्रक, आटो, ई-रिक्शा तथा टैक्सी चालकों को यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रामबाग बस स्टैण्ड प्रयागराज में किया गया। इस अवसर पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) प्रथम, अल्का शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) द्वितीय, भूपेश कुमार गुप्त, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) तृतीय सुरेश कुमार मौर्य, यात्रीकर अधिकारी सुरेन्द्र सिंह, विक्रान्त सिंह व बस यूनियन के अध्यक्ष व पदाधिकारी एवं वाहन स्वामी, चालक, प्रवर्तन सिपाहियों ने प्रतिभाग किया।

Read More »

02 अक्टूबर को ’’छात्रवृत्ति वितरण दिवस’’

शिक्षण संस्थान छात्रों का डाटा 27 सितम्बर से पूर्व अनिवार्य रूप से परीक्षणोंपरान्त अग्रसारित करके पात्र छात्र/छात्राओं का आवेदन भरवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें
प्रयागराज। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जगमोहन सिंह ने बताया है कि दिनांक 02 अक्टूबर को ’’छात्रवृत्ति वितरण दिवस’’ मनाये जाने का कार्यक्रम निर्धारित है, जिसके क्रम में जनपद प्रयागराज में राज्य सरकार द्वारा संचालित पूर्वदशम कक्षा 9-10 अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति में आज दिनांक 25.09.2021 तक संस्था स्तर पर 1599 छात्र/छात्राओं एवं दशमोत्तर कक्षा 11-12 अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के 382 छात्र/छात्राओं का आवेदन अग्रसारित करने हेतु लम्बित है। इस सम्बन्ध में प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण उ0प्र0 शासन द्वारा रोष व्यक्त किया गया है।

Read More »

अक्तूबर माह में आयोजित होगा तीन दिवसीय रोजगार मेला

कानपुर नगर। अपर उपजिलाधिकारी/परियोजना अधिकारी डूडा, कानपुर नगर ने बताया है कि प्रदेश सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र के युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार सेवायोजित करने हेतु महात्वाकांक्षी योजना “मिशन रोजगार” प्रारम्भ की गयी है। शहरी गरीबों की आजीविका में सुधार एवं स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराये जाने एवं कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से सेवायोजित कराये जाने के लिये दीन दयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का क्रियान्वयन किया जा रहा है। मिशन के स्वरोजगार कार्यक्रम के अन्तर्गत रोजगार उपलब्ध कराये जाने हेतु बैंको के माध्यम से अनुदान आधारित व्यक्तिगत ऋण, समूह ऋण का कार्य कराया जाता है। उक्त के साथ ही कौशल प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के माध्यम से शहरी गरीबों को विभिन्न ट्रेडों में कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर सेवायोजित एवं रोजगार उपलब्ध कराया जाता है।

Read More »

कारखाना लाइसेंस अब ऑनलाइन, आवेदन 31 अक्टूबर तक

कानपुर नगर। राम बहादुर, सहायक निदेशक कारखाना, उ0प्र0 कानपुर क्षेत्र ने बताया है कि जनपद-कानपुर नगर, कानपुर देहात, झांसी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, महोबा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, फर्रुखाबाद व बांदा स्थित समस्त कारखानों के अधिष्ठाताओं/प्रबंधकों को सूचित किया जाता है कि कारखानों के आवंटित लाईसेंस प्रतिवर्ष कारखाना अधिनियम 1948 व सहपठित उत्तर प्रदेश कारखाना नियमावली 1950 के अंतर्गत नवीनीकृत कराने का प्राविधान है।

Read More »

पितृपक्ष में पितर कौन सा आशीर्वाद देते होंगे इन्हें?

“पंडित जी क्या हालचाल है? पाय लागू महाराज! तर्पण करवाना है। कल तिथि है माता जी की और कुछ दिन बाद पिताजी की भी…. बता दूंगा मैं आपको। आप आकर सारे कर्मकांड करवा दीजिए।”
पंडित जी:- “हां अवश्य आ जाएंगे। कल नौ बजे हम आएंगे और यह सामान की लिस्ट है मंगवा कर रख लेना।”
किशन:- “जी महाराज! पाय लागू।”
किशन और पंडित जी के जाने के बाद दो चार बुजुर्गवार खड़े थे। उन दोनों की बातचीत सुनकर वे आपस में बातें करने लगे।

Read More »

दहलीज़ नीची बनवाओ

हर कला में माहिर, ज़ुबाँ से मुखर, जिसके एक-एक काम से बारीकियां झलक रही थी, रुप गुण की धनी बहू उमा को देखकर त्रिपाठी जी को आश्चर्य हुआ उमा से पूछा बेटी इतनी होनहार हो फिर सिर्फ़ दसवीं तक ही पढ़ाई करके छोड़ क्यूँ दिया? उमा बोली बाबूजी क्या बताऊँ, पितृसत्तात्मक समाज में लड़की की मर्ज़ी कहाँ मायने रखती है। बंदीशों और दायरों की दहलीज़ बड़ी ऊँची थी कैसे लाँघती। हम तो आगे खूब पढ़ना चाहते थे पर पिताजी और ताउजी ने कहा लड़कियों को ज़्यादा क्या पढ़ाना संभालना तो आख़िर चूल्हा चौका ही है। त्रिपाठी जी ने कहा आगे पढ़ना चाहोगी बेटी? हमारे घर की दहलीज़ तुम्हारे पैर लाँघ सके इतनी नीची है, कदम बढ़ाकर देखो दहलीज़ हम पार करवा देंगे।

Read More »

बेटियों की दशा पर रो लिए बहुत अब

बेटियों की दशा पर रो लिए बहुत अब
शौर्यता का उनके गुणगान होना चाहिए
भावना को उनके खूब पहुँचाया ठेस हमने
मुख पे हमारे उनका सम्मान होना चाहिए
रखा खूब हमने बंदिशों में उन्हें अब
दे आज़ादी उनपे अभिमान होना चाहिए
दहेज के खातिर हैं सुताएं खूब जली
ऐसी कुप्रथाओं का विराम होना चाहिए
बुरी नज़र डाले जो आबरू पर कोई वहशी
रक्षा हेतु हाथ में कृपाण होना चाहिए

Read More »