Friday, November 29, 2024
Breaking News

आईएएस में चयनित अरूण का पालिकाध्यक्ष ने किया सम्मान

हाथरस। स्थानीय अलीगढ़ रोड़ आनन्दपुरी निवासी अरूण कुमार सिंह ने सिविल सेवा परीक्षा में 554 वीं रैंक हासिल की है। अरूण कुमार सिंह की इस सफलता पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है।इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा द्वारा अरूण कुमार सिंह का उनके घर जाकर फूल माला, पटका पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत कर आशीर्वाद दिया तथा अरूण कुमार सिंह के साथ साथ ऐसी विलक्षण प्रतिभा को जन्म देने वाले उनके माता-पिता का भी सम्मान किया।

Read More »

पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई

उपाध्याय की जयन्ती पर लिया भाजपा को जिताने का संकल्प
हाथरस। पं. दीनदयाल उपाध्याय की 105 वीं जयंती पर आज उनके छवि चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर क्षेत्रीय सांसद राजवीर दिलेर, सदर विधायक हरीशंकर माहौर, सिकन्द्राराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा, जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ने जिला कार्यालय पर जयन्ती मनाई और श्रद्धा सुमन अर्पित किये।भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती की अवसर पर बालापट्टी शक्ति केंद्र संयोजक रमन माहौर के आवास पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में हाथरस विधानसभा प्रभारी एवं पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य चौधरी नत्थी सिंह रहे।

Read More »

तालाब फाटक पूरी तरह बन्द के विरोध में कांग्रेस का धरना

हाथरस। तालाब फाटक रेलवे क्रसिंग को पूरी तरह से बंद कर दिए जाने के विरोध में आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य तमाम स्थानीय जन जिसमें श्रीनगर मोहल्ला , नई बस्ती, कैलाश नगर, रमनपुर और वहां के स्थानीय दुकानदारों के साथ कलेक्ट्रेट पर पहुंचे, जहां रेलवे क्रसिंग को पूरी तरह से बन्द किए जाने का विरोध में धरना प्रदर्शन किया।

Read More »

जिलाधिकारी ने किया हॉकी कोच को सम्मानित

हाथरस। ओलंपिक में भारतीय टीम को कांस्य पदक जिताने वाले भारतीय हॉकी पुरुष टीम के सहायक कोच पीयूष दुबे के कलेक्ट्रेट आगमन पर जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बधाई दी तथा बुके, शाल एवंराधा कृष्ण स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

Read More »

पं. दीनदयाल उपाध्याय जयन्ती पर सभी ब्लाकों में लगा गरीब कल्याण मेला

मेला में किसान, जरूरतमंद व पात्र लाभार्थियों को किया लाभान्वित

हाथरस। शासन की मंशा एवं जिलाधिकारी रमे रंजन के कुशल नेतृत्व में समस्त विकास खंडों में आज पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस व गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर भव्य गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया तथा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से गरीब, जरूरतमंद, पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया और शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए जागरूक कर योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।मेले में लगभग 5 हजार लोग सम्मिलित हुए एवं लोगों को विभिन्न विभागों द्वारा स्टल लगाकर शासन से संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई।

Read More »

मूसलाधार बारिश के कारण नगर पंचायत क्षेत्र में नालियां हुई क्षतिग्रस्त

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। ऊंचाहार क्षेत्र की नगर पंचायत के वार्ड नं. 03 में सामने से पहली ही बारिश में नाली क्षतिग्रस्त हो चुकी है।समयानुसार नाली की मरम्मत ना कराए जाने के कारण बारिश और नाली के पानी की गंदगी के कारण लोगों को आने जाने में कड़ी मशक्कत करना पड़ रहा है।नगर पंचायत में बनी नालियों में गंदगी फैली है जो कि गंदे नाली के पानी से भरा रहता है।नालियों के क्षतिग्रस्त हो जाने से मोहल्ले में पानी भरने से आम जनता में आक्रोश व्याप्त होता जा रहा है। नाली का पानी इस तरह है मोहल्ले में फैला है कि वहां चलना दूभर है। इस बाबत जब वहां के नजदीकी लोगों से बातचीत की गई तो उन लोगों ने बताया कि इसकी जानकारी नगर पंचायत कार्यालय में दी गई है लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कोई भी ठोस कद नहीं उठाए गए हैं और ना ही कोई कर्मचारी व अधिकारी या फिर नगर पंचायत अध्यक्ष इस तरफ ध्यान दे रहें हैं।

Read More »

ब्लॉक मुख्यालय में लगाई गई प्रदर्शनी

ऊंचाहार/ रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। नगर स्थित ब्लॉक मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस पर गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया।जिसमें स्वास्थ्य विभाग,कृषि विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा प्रदर्शिनी लगायी गयी।मेले में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख सत्यभामा मौर्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान मेले में दस गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रमाण पत्र सात किसानों को सरसों व ढ़ैंचा का बीज व कृषि उपकरण का वितरण किया गया।इसके अलावा दिव्यांगों को ट्राई साइकिल दी गई।  इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी केशवराम चौधरी, जिला उद्यान निरीक्षक सुनील कुमार,बीडीओ प्रवीण कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह,क्षेत्रीय मंत्री अभिलाष चंद्र कौशल आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाधान दिवस हुआ सम्पन्न

ऊंचाहार/ रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। शनिवार को कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी राजेंद्र शुक्ला की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।इस दौरान एसडीएम ने फरियादियों की समस्याओं को सुना।जिसमें जमुनापुर चौराहा निवासी प्रभाकर सिंह ने गांव के ही कुछ लोगों पर मंदिर के बाउंड्रीवाल निर्माण में अड़ंगा लगाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की।जिसमें एसडीएम ने पांच सदस्यीय टीम गठित करके भूमि पैमाइश का निर्देश दिया।ब्राह्मणों का नंदौरा गांव के अजय कुमार ने एसडीएम से इटौरा बुजुर्ग गांव स्थित अपनी जमीन की पैमाइश कराने की गुहार लगाई।

Read More »

विकासखण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन

रोहित कुमार, घाटमपुर। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग कानपुर नगर द्धारा विकास खंड घाटमपुर के ग्राम धरमंगतपुर में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पुरूष तथा महिला दोनो वर्ग में बालीबाल, कब्बड़ी, एथलीट्स, भारोत्तोलन,तथा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालीबाल की पुरूष वर्ग में ग्राम धरमंगलपुर की तथा कब्बड़ी में ग्राम सजेती की टीम विजेता रही तथा महिला वर्ग में कब्बड़ी की ग्राम धरमंगतपुर तथा बालीबाल की ग्राम धरमंगतपुर की टीम विजेता रही है।

Read More »

खंड विकास कार्यालय में कृषि निवास मेले का आयोजन

रोहित कुमार, घाटमपुर। तहसील क्षेत्र के तीनों खंड विकास कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती गरीब कल्याण दिवस एवं कृषि सूचना तंत्र के सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के उपलक्ष्य में विकास खंड स्तरीय खरीद गोष्टी किसान कल्याण एवं कृषि निवेश मेला का आयोजन किया गया। जहां पर कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों की कृषि संबंधी समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया एवं कृषि संबंधी जानकारी आए हुए किसानों को उपलब्ध कराई।

Read More »