Friday, November 29, 2024
Breaking News

चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग थाना पुलिस ने कई लोगो के खिलाफ थाने में अभियोग दर्ज करने के बाद भेजने की कार्यवाही की गयी। उक्त अभियुक्तों को पुलिस ने रात्रि में चैंकिग के दौरान दबोचा था।
थाना रामगढ़ पुलिस ने विगत रात्रि मे चैकिंग के दौरान नगला बरी चैराहा से एक व्यक्ति के बताने पर मोबाइल छिनौती करने वाले थाना लाइनपार क्षेत्र के लवकुश स्कूल के समीप ओमनगर निवासी 30 वर्षीय राहुल पुत्र रूपराम कुशवाह को दबोच लिया। जिसके पास से छिनौती का मोबाइल एमआई रैड मी-7 बरामद किया गया। अभियुक्त को पकडने वाली टीम में वरिष्ठ उ0नि0 रामकिशन सिंह, उ0नि0 जाबिद खाॅ का0 सत्यप्रकाश वेदप्रकाश आदि थे। वही दूसरी घटना में उ0नि0 अनिल कुमार का0 मनोज कुमार, सुभेन्द्र कुमार आदि लोगो ने ताडो बाली बगिया कब्रिस्तान के पास से दुर्गेश नगर निवासी अफसर पुत्र अब्दुल हमीद, सलीम पुत्र अब्दुल बहाब को 250-250 ग्राम चरस के साथ दबोच लिया। जिनके खिलाफ भी थाने में अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजा। वही खैरगढ़ पुलिस ने भी चैकिंग के दौरान रामगढ़ क्षेत्र के रैपुरा निवासी आकाश पुत्र यादराम को गैंगस्टर एक्ट में वाॅछित कोने पर दबोच लिया। जिसको भी जेल भेजने की कार्यवाही की गयी।

Read More »

सांसद ने किया दरगाह पर सुुलभ शौचालय का उद्घाटन

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नगर के छैंकुर बाबा दरगाह के समीप समाजसेवी डा ए के आहुजा ने अपने पिता श्रीराम आहूजा (भूतपूर्व अध्यक्ष नगरपालिका) की स्मृति में चार सुलभ शौचालय बनवाए। जिसका आज गुरूवार को फिरोजाबाद सांसद डा चन्द्रसैन जादौन ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर डा ए के आहुजा ने सांसद को शाॅल उढाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सांसद डा चन्द्रसैन जादौन ने छैकुर बाबा की दरगाह पर चादर चढाकर अपने जनपद में अमन चैन की दुआ की। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि समाजसेवी डाॅ ए के आहुजा द्वारा शौचालय बनवाकर यहाॅ पर आने वाले श्रद्वालुओं को अब परेशानी का सामना नहीं करना पडेगा। दरगाह पर इसकी ही कमी महसूस होती थी। वही धार्मिक स्थलों पर शौचालय होने से गंदगी से निजात मिलती है। यह धार्मिक स्थल पर कार्य करना सराहनीय है। वह भी आज डा ए के आहुजा ने पूरी कर दी। वही दरगाह परिसर में शिवा पर्यावारण एंव महिला उत्थान सेवा समिति द्वारा पौधा रोपण किया गया। जहाॅ सांसद ने पौधा रोपित किये। इस अवसर पर डा संजीव आहुजा, मुकेश वाजपेयी एडवोकेट, रामवीर सिंह यादव, प्रीतम यादव, चन्दन सिंह, मुकेश गुप्ता, मुतवल्ली सलीम मुहम्मद, डा ए के आहुजा, डा रामप्रकाश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

रसूलपुर पुलिस को मिली अज्ञात बच्ची

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रसूलपुर पुलिस को एक मासूम बच्ची को शहिद चैक से बरामद करते हुए थाने ले गयी। बच्ची अपने परिवार के बारे में कुछ बता नही पा रही है।
थानाध्यक्ष रसूलपुर बीडी पाण्डे ने बताया कि तीन-चार वर्ष की एक बच्ची आज रोते हुए रसूलपुर क्षेत्र शहिद चैके के समीप लोगो को दिखायी दी। जिसकी जानकारी हम लोगो को मिली तो उस बच्ची को थाने ले आये। बच्ची परिवार के साथ अपना नाम भी नही बता पा रही है। जिस किसी भी व्यक्ति की एक बच्ची हो थाना रसूलपुर से ले सकता हैै।

Read More »

स्वास्थ्य विभाग के लोग ड्यूटी समय में पीते है शराब

शिकोहाबाद अस्पताल में कर्मचारी का वीडियो हुआ वायरल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिकोहाबाद अस्पताल में आज एक कर्मचारी को डयूटी समय पर शराब का सेवन करते हुए वीडियो वायरल होने से स्वास्थ्य विभाग में हडकम्प मच गया। जबकि इस कार्य से सरकारी जिला अस्पताल भी अछुता नही रहा है। डयूटी टाइम में चिकित्सक के साथ कर्मचारी भी शराब का सेवन करते देखे गये है।
बताते चले कि लोगों में चर्चा होती है कि जिस प्रकार का शौक व्यक्ति के अन्दर हो उस कार्य को करने में कभी भी वह डरता नही है, स्थान चाहे कैसा भी क्यो न हो। येसा ही मामला आज शिकोहाबाद सयुक्त अस्पताल में देखने को मिला। जहाॅ एक स्वास्थ्यकर्मी डयूटी टाइम में शराब का सेवन कर रहा है जिसका वीडियों भी वारयल हो गया। उक्त घटना की जानकारी सीएमओ शिकोहाबाद ढा0 श्याम मोहन गुप्ता को हुई तो उन्होने बताया कि वीडियो वायरल हुआ है उसको देखा गया है। जाॅच होने के बाद दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। बतादे कि पूर्व में भी जिला अस्पताल में चिकित्सकों के साथ कर्मचारियों को डयूटी समय में शराब का सेवन करते देखा गया है। लेकिन मामले का वही शान्त करा दिया गया, एक चतुर्थी श्रेणी कर्मचारी तो अस्पताल में ऐसा है जो हर वक्त शराब के नशे में ही रहता है। जिसके खिलाफ कई बार कार्यवाही हो चुकी है।

Read More »

जीआरपी फिरोजाबाद को मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जीआरपी फिरोजाबाद क्षेत्र रेलवे स्टेशन के समीप एक व्यक्ति का शव मिलने से हडकम्प मच गया। शव को जीआरपी द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया।
जीआरपी फिरोजाबाद को आज सुबह सूचना मिली कि स्टेशन के समीप लगभग 60 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पडा हुआ है। जहाॅ लोगो की भीड लग हुई है, सूचना पर पहुची जीआरपी ने अज्ञात व्यक्ति के शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया। शिनाख्त न होने पर शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया।

Read More »

आवास विकास कालोनी सुहाग नगर में छत गिरने से गृहस्वामी दबकर घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र सुहाग नगर में पुराने आवास विकास क्वाटर की छत गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया।
थाना दक्षिण क्षेत्र सुहाग नगर सेक्टर 2/1181 निवासी 50 वर्षीय लटूरी सिंह पुत्र हरीशंकर आज दोपहर अपने पुराने आवास विकास कालौनी के क्वाटर में सो रहे थे। दोपहर बाद अचानक क्वाटर की छत भर भरा कर नीचे गिर गयी। जिसके मलवे में उक्त व्यक्ति दब गया। क्वाटर की छत गिरने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग एकत्रित हो गये। जिन्होने व्यक्ति को मलबे से बाहर निकाला, परिजनों ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। मलबे में दबे व्यक्ति को बाहर निकालते हुए आनन-फानन में उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुचे। जहाॅ उसका उपचार किया गया।

Read More »

12 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने दिया धरना

शिक्षक संघ ने प्रशासनिक अधिकारी को सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। गुरूवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने प्रेरणा एप का हर स्तर पर विरोध करने का ऐलान किया है। संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित 12 सूत्रीय मांगपत्र प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।
प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष यतेन्द्र सिंह ने कहा कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुशील पांडेय ने प्रेरणा एप के निर्णय को वापस लिए जाने तक विरोध जारी रखने का ऐलान किया है। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जनपद संगठन द्वारा प्रेरणा एप का विरोध करने का निर्णय लिया गया है। शिक्षक निजता का हनन करने वाले इस एप को किसी दशा में स्वीकार नहीं करेंगे। मांगपत्र में प्रेरणा एप को वापस लेने की मांग के अलावा पुरानी पेंशन बहाल करने, न्यूनतम वेतनमान 17140 का शासनादेश जारी करने, राज्य कर्मचारियों की भांति शिक्षकों को सुविधा प्रदान करने, मृतक आश्रितों को योग्यता अनुसार नियुक्ति देने, बीमा राशि पांच लाख रुपये करने, रिक्त पदों के सापेक्ष पदोन्नति करने, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने, खंड शिक्षा अधिकारियों के पदों पर पदोन्नति व्यवस्था बहाल करने, केंद्र के समान भत्ता दिए जाने, पदो पर कैंची चलाने वाली संविलियन व्यवस्था को समाप्त करने की मांग शामिल है। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष यतेन्द्र यादव, जिला मंत्री हरेन्द्र कुमार, ओमप्रताप, राकेश यादव, उमेश यादव, कृष्ण मुरारी, नरेन्द्र कुमार गौतम, तबस्सुम, नीरज कुमारी, नीलम यादव, शालिनी कटियार, अंजना चैहान, योगेन्द्र सिंह, पंकज जादौन, रामपाल सिंह, नवीन, गोविंद, विश्वेश्वर सिंह, रामनरेश, पारुल सिंह, शैलेष गौतम, जितेन्द्र सिंह, मनोज यादव, संजय, कल्पना राजौरिया आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Read More »

धार्मिक आयोजनों के दौरान असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर-डीएम

जिलाधिकारी ने किया ताजियां मार्गो का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने नगर आयुक्त विजय कुमार एवं एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह व अधिषासी अभियंता विद्युत सहित अपनी प्रशासनिक टीम के साथ गुरूवार को शहर के शहीदाने करबला, नई बस्ती चौराहा, मुस्ताक बिल्डिंग चैक, शिया इमामबाडा कोटला, दरगाह हजरत इमामुददीन शाह, शीशग्रान कब्रिस्तान, बडा इमामबाडा सहित सभी ताजिया निकलने वाले मार्गाें का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ताजिया मार्गाें की साफ-सफाई, लटकते विद्युत तारों को ऊंचा करवाने, टूटे मार्गों की मरम्मत कराने व पीने के पानी की व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिये। जिलाधिकारी अपनी टीम के साथ सबसे पहले करबला पहुंचें वहां पर उन्होने ताजिया दफनाने वहां पर साफ-सफाई, मिटटी डलवाने आदि सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Read More »

प्रभु शक्ति में रसिक की जीवन नौका संसार से आसानी से हो जाती है पार- कथा व्यास

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सोहन मार्केट मित्र मण्डल द्वारा श्रीगणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर आयोजित ग्यारहवें श्रीगणेश महोत्सव के तृतीय दिवस की बेला में वृन्दावन से पधारे परमपूज्य व्यास जी महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा में वेदव्यास महाराज ने सृष्टि क्रम का वर्णन बड़े विस्तार पूर्वक किया।
उन्होंने कर्दम देवहूति एवं कपिल प्रसंग पर कहा कि भगवान की भक्ति की तीन धाराएं हैं। विश्वास, सम्बन्ध और समर्पण। प्रभु की भक्ति का आरम्भ विश्वास से मध्य सम्बन्ध से और अंतिम धारा समर्पण को बताया। उन्होंने कहा कि जब जीवात्मा अपनी बुद्धि को भक्तिमय बनाकर कामनाओं का दमन करता हुआ नवधा भक्ति से युक्त हो जाता है। तभी परमात्मा उसके हृदयगति गर्भ में प्रकट होते हैं। उन्होंने कहा कि जीवात्मा तब तक संसार के चक्कर लगाता है। जब तक वह भगवान की दिव्य गाथा का पान नहीं करता।

Read More »

पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। एक सितंबर की रात कोतवाली चौराहे पर हुई आपसी मारपीट में गंभीर धायल का उपचार अलीगढ कराया गया है। इसकी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, आरोपी खुलेआम घूम रहे है। बता दें कि एक सितंबर दिन शनिवार की देर शाम कोतवाली चैराहे पर आपसी कहासुनी को लेकर लाठी डंडे सरिया चले थे। जिसमें रामकुमार घायल हो गया था। इसकी रिपोर्ट अखिलेश पुत्र अशोक निवासी ऊतरा ने आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ कोतवाली में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में अखिलेश ने कहा था कि राम शर्मा पुत्र रामनिवास शर्मा निवासी खिटौली एक सितंबर की शाम कोतवाली चौराहे पर आया था। जिससे वह मिला। उसके साथ रोहित पुत्र ललित शर्मा निवासी बिर्रा भी था। अखिलेश ने राक शर्मा से कहा कि यहो गोपाल स्वीट पर खाना अच्छा मिलता है, खाना खा लें खाना खाकर जब बाहर निकले तो जेके पुत्र नेपाल निवासी परौली, थाना विजयगढ, वहां मोटर साईकिल पर आकर खडे हुए राम शर्मा को टक्कर मार दी। तब इसका विरोध किया  तो चौराहे पर रहने वाला कन्हैया, अर्जुन शिब्बू, करन व सोनू तथा मनीष निवासी बसगोई आ गये और राम का ेपीटना शुरू कर दिया।

Read More »