चन्दौली। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल कलेक्ट्रेट सभागार में शासन की विकास प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यो के 71 बिन्दु एवं नीति आयोग के इण्डिकेटर्स की समीक्षा की। इस दौरान उन्होनें अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देश दिया कि गर्मी के मौसम में किसी गाॅव में पानी की समस्या न उत्पन्न हो इसके लिए जिला पंचायत राज अधिकारी से समन्वय बनाकर ग्राम प्रधानों से खराब हैण्डपम्पों के मरम्मत का कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाय यदि किसी के द्वारा शिकायत मिली, की काफी दिनों से हैण्डपम्प के लिए कार्यालयों का चक्कर काटना पड़ रहा है तो सम्बन्धित के खिलाफ शासन स्तर से कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। मुख्य चिकित्साधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि पं. कमलापति संयुक्त चिकित्सालय या जनपद का कोई सीएचसी, पीएचसी केन्द्रों पर दवाइयाॅ बाहर से लिखी जाने की शिकायत मिली तो चिकित्सक का वेतन रोकते हुये कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी से जनपद में गड्ढा अबतक कितने पूर्ण हुये इसकी जानकारी ली इसके साथ सख्त निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री जी के द्वारा जो गड्ढों को पूरी तरह से भरकर मार्ग को गड्ढामुक्त करने के निर्देश है इसके लिए कार्य तीव्र गति से की जाय साथ ही मानक मे अनदेखी न करने की हिदायत भी दी।
Read More »27 मरीजों को किया गया मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चिन्हित
चन्दौलीः दीप नारायण यादव। पुलिस तथा काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा स्थापित स्वयंसेवी संगठन मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत थाना शहाबगंज व अन्य थाना क्षेत्रों में निःशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन किया जाता है। जहां आपरेशन हेतु चयनित मरीजों का निःशुल्क आपरेशन आर के नेत्रालय महमूरगंज वाराणसी में डाॅ आर के ओझा के देखरेख में कराया जाता है। उसी क्रम में नेत्र परीक्षण शिविर में कुल 173 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें नेत्र परीक्षण के उपरान्त 27 मरीजों को आपरेशन हेतु चिन्हित किया गया। चिन्हित मरीजों का आपरेशन डाॅ आर के ओझा के देखरेख में आर के नेत्रालय महमूरगंज वाराणसी में कराया जायेगा। इस मौके पर कैम्प में अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा गया कि पुलिस अधीक्षक की पहल पर गरीबों की सेवा करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।
Read More »प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के कार्यकर्ताओं ने राहगीरों को पिलाया शरबत
कानपुर। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की तरफ से ईद के उपलक्ष्य में प्रदेश सचिव (यूथ ब्रिगेड) नरेश सिंह चौहान के नेतृत्व में आज शिव कटरा रामादेवी निकट के पास शर्बत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नरेश सिंह चौहान ने ईद की मुबारकबाद देते हुए वहां से गुजर रहे राहगीरों को शीतल शरबत पिलाया। इस मौके पर उनके समर्थक भी मौजूद रहे।
Read More »पर्यावरण के सन्तुलन के लिए वृक्षों का रोपण व संरक्षण जरूरी हैः मण्डलायुक्त
JAN SAAMNA: कानपुर नगर। पर्यावरण को सुरक्षित एंव संतुलित रखने के लिये अधिक से अधिक वृक्षों का रोपण करने के साथ उनकी देखभाल कर उन्हें जीवत रखना होगा। वृक्षों की देखभाल हम अपने बच्चों की तरह करें। वृक्ष हमें आक्सीजन, छाया, हरियाली व फल प्रदान करते हैं। पर्यावरण के असंतुलित होने से भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ा है और नदियों में पानी कम हो रहा है। वायु में प्रदूषण बढ रहा है, इसके लिये वृक्षों का रोपण आवश्यक है, जिससे श्ुाद्व वायु मिलें। पर्यावरण के बचाव हेतु पालीथीन के उपयोग को भी रोकना होगा, यह बहुत हानिकारक है।
उक्त उद्गार मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नानाराव पार्क में कानपुर नगर निगम एंव स्मार्ट सिटी लि0 के द्वारा आयोजित वृहद 1001 वृक्षारोपण कार्यक्रम में व्यक्त किये। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय, मण्डलायुक्त सुुभाष चन्द्र शर्मा, एडीजी प्रेम प्रकाश ने वृक्षों का रोपण कर किया।
कार्यक्रम में महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय ने सम्बोधित करते हुये कहा कि वृक्षों का रोपण पर्यावरण के लिये अत्यावश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी लोग जन सहभागिता से कानपुर में 50 लाख की आबादी है, कम से कम एक वर्ष अवश्य लगायें। उन्होंने कहा कि जो वृक्ष आज रोपित किये गये है, उन पेड़ों को सुरक्षित रखें तथा पेड़ों को नहीं काटें।
दुर्घटना की रिपोर्ट 17 दिन बाद दर्ज
घाटमपुर, कानपुर। गजनेर थाना क्षेत्र के ग्राम जिठौली के पास मार्ग दुर्घटना में घायल पीड़ित की रिपोर्ट गजनेर पुलिस ने 17 दिन बाद दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम घुघुआ निवासी धीरेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय मिश्री सिंह ने गजनेर पुलिस से शिकायत की थी। कि बीती 19 मई कि सुबह करीब 4 बजे मेरा भाई राकेश सिंह उम्र 42 वर्ष मोटरसाइकिल द्वारा सचेंडी से अपने गांव घुघुआ लौट रहा था। ग्राम जिठौली के पास रायपुर गजनेर रोड पर विपरीत दिशा से आ रहे आईसर ट्रेक्टर 380 के चालक आदित्य सचान पुत्र राजाराम सचान निवासी हर चंदापुर ने तेजी व लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी दुर्घटना के बाद गेहूं के बोरे ला दे ट्रैक्टर ट्राली सहित रोड पर पलट गया। दुर्घटना में राकेश को गंभीर चोटे आई थी। जिसे इलाज के लिए कानपुर स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Read More »हस्तशिल्प योजनान्तर्गत पुरस्कार पाने लिये आवेदन 10जुलाई तक
कानपुर नगर। प्रादेशिक हस्तशिल्प योजनान्तर्गत पुरस्कार के लिये आवेदन प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 10जुलाई 2019 है । इस विषय की जानकारी देते हुए जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन के संयुक्त आयुक्त सर्वेश्वर शुक्ला ने बताया है, कि जिले के हस्तशिल्प क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हस्तशिल्पियों को राज्य सरकार द्वारा हस्तशिल्प पुरस्कार योजनान्तर्गत शील्ड, शाॅल व अन्य पुरस्कार के रुप में 35,000/- तक की धनराशि उपलब्ध करायी जाती हैं ।
उन्होंने आगे बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 2019-20 में विशिष्ट हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरस्कार योजना के अंतर्गत जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र कानपुर नगर के माध्यम से जनपद में हस्तशिल्पियों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं जिसकी अंतिम तिथि 10 जुलाई 2019 है । अतः आवेदनकर्ता आवेदन व अन्य जानकारी के लिये कार्यालय उपायुक्त उघोग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र चारखम्भा कुंआ, फजलगंज से संपर्क कर सकते हैं । समय से आवेदन पत्र प्राप्त कर व भरकर समय से जमा किये जा सके ।
मण्डलायुक्त ने महानगर के विकास कार्यों का मौके पर जाकर किया निरीक्षण
केडीए के अनुपस्थित मिले कर्मचारियों व अधिकारियों पर जताई नाराजगी
केडीए में लगे अग्निशमक यन्त्र की प्रयोग तिथि समाप्ति मिलने पर नया लगाने का दिया निर्देश
कानपुर नगर। मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा ने आज भीषण गर्मी होते हुये के0डी0ए0, नगर निगम की स्मार्ट सिटी, कान्हा गौशाला ग्राम जाना, चकेरी जाजमऊ, सी.ई.टी.पी., जाजमऊ स्थिति गंगापुल, पनकी स्थित भाऊ सिंह सालिड मैनेजमेण्ट, पनकी स्थित निराश्रित गौवंश आश्रम स्थल आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर की सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण करते हुये साथ चल रहे नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि वे प्रतिदिन नगर का कूड़ा उठवायें तथा उस कूड़े को डम्पिंग स्टेशन तक पहुँचाया जाये तथा सी.ई.टी.पी चकेरी-जाजमऊ जो प्लाण्ट लगे हैं उनको चालू कराया जाय क्योंकि मैंने यह भी देखा है कि मेरे आने के बाद ही प्लाण्ट चालू कराया गया है। नवनिर्मित होने वाली कान्हा गौशाला जिसमें दो हजार तक पशु रखे जा सकते हैं और शासन द्वारा इसके भी निर्माण पर रू0 7.50 करोड़ खर्च कर रहा है। इस निर्माण कार्य को हरसूरत में 31 जुलाई, 2019 तक पूरा कर लिया जाये। मण्डलायुक्त ने उक्त निर्देश मौके पर ही दिये ताकि किसी प्रकार का भी संशय उत्पन्न न हो। निरीक्षण में स्वयं चल रहे नगर आयुक्त ने सभी स्मार्ट सिटी के सम्बन्ध में कहा कि आज मौके पर टीम लीडर सहित 7 कर्मचारी मिले। इस पर उनको विशेष संरक्षण देने की आवश्यकता है ताकि स्मार्ट सिटी का कार्य समय से पूरा हो जाये। जो टेण्डर हो चुके हैं उनका भी कार्य अधूरा पड़ा है, अतः आप एवं सम्बन्धित स्टाफ भी जिम्मेदारी से अधूरे कार्य पूरे करें। इसी शहर की सफाई स्कूलों का कूड़ा उठना नानाराव पार्क आदि को समय से सुनिश्चित तरीके से पूरा करना है। उन्होंने निरीक्षण में के0डी0ए0 के जो अधिकारी अनुपस्थित थे उन पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और वी0सी0 को निर्देशित किया कि वह विशेष रूप से देखें कि सभी लोग समय से उपस्थित हो। ई0 मनोज उपाध्याय को छोड़ कर किसी के द्वारा डेली डायरी मेनटेन नहीं की गई है जबकि मेरे द्वारा एक वर्ष पूर्व किये गये निरीक्षण में इस सम्बन्ध में स्पष्ट निर्देश दिये गये थे। निर्देश दिये कि वह डिजीटल डायरी (आना-जाना) में समय से अंकन जरूर करें और आप भी देखें। जनार्दन सिंह, हसन रजा, सत्य प्रकाश कुशवाहा, मुकेश अग्रवाल, विमल श्रीवास्तव, इन्जीनियर अनुपस्थित मिले, के0डी0ए0 कार्यालय में प्रातः 10.30 बजे लगभग 50 प्रतिशत कर्मचारी/ अधिकारी अनुपस्थित थे। विनोद भरद्वाज, विधि अधिकारी शशी भूषण राय को चेतावनी भी दी कि वह आदेशों का पालन करें और समय से कार्यालय आयंे। निरीक्षण में के दौरान पाया गया कि के0डी0ए0 रिकार्ड रूम में लगे अग्निशमन यंत्र की तिथि समाप्त हो चुकी है, उन्हे तत्काल बदलने के आदेश दिये गये। कान्हा गौशाला के निरीक्षण में निर्देश दिये कि 31 जुलाई तक निर्माण कार्य होने हैं उनको अवश्य पूरा कर लिया जाय तथा इस योजना में 24 अप्रैल को कार्य क्यों नहीं शुरू हुआ जबकि टेण्डर प्रक्रिया 14 फरवरी तक ही पूर्ण कर ली गई थी। इस योजना में 2 शेड बनना है ताकि गौवंश को राहत मिले जिसमें एक शेड 10 जून तक निर्मित हो जाना चाहिए, यहाँ पर एक बोर्ड भी लगाया जाय जिसमें ठेकेदार का नाम, लागत, काम कब पूरा होगा आदि विवरण भी लिखा जाय। मण्डलायुक्त ने जल निगम को निर्देशित किया कि वह नाले का सीधा पानी एक बूँद भी गंगा जी में न गिरे और चकेरी-जाजमऊ में सी.ई.पी.टी. द्वारा जो भी निर्माण कार्य हो रहा है, में निर्देश दिये कि जो भी पानी गंगाजी में जाये वह पूरी तौर से ट्रीटमेण्ट प्लाण्ट के माध्यम से ही जाये।
Read More »मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन स्थित हनुमान मन्दिर पर किया गया विशाल भण्डारे का आयोजन
भण्डारे में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टण्डन (गोपालजी) ने प्रसाद ग्रहण करने के साथ-साथ आमजन को प्रसाद भी किया वितरित
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। कोशिश फाउण्डेशन उत्तर प्रदेश द्वारा ज्येष्ठ मास के तृतीय मंगलवार को मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन स्थित हनुमान मन्दिर पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।
भण्डारे में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टण्डन (गोपालजी) ने प्रसाद ग्रहण करने के साथ-साथ आमजन को प्रसाद वितरित भी किया। दोपहर 01 बजे से शुरू हुआ भण्डारा देर तक चला, जिसमें भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया एवं हनुमान मन्दिर में दर्शन भी किये।
कोशिश फाउण्डेशन के अध्यक्ष दिनेश चन्द्र खरे, अंकुर युवा चेतना शिविर की निदेशक सुश्री ज्योति खरे, इन्दिरा नगर आवासीय महासमिति के अध्यक्ष श्री त्रिपाठी, महासचिव सुशील बच्चा, दिवाकर खरे, एम0बी0 सिंह, अशोक कुमार श्रीवास्तव, मनोज मिश्रा, क्षेत्रीय सभासदगण के अतिरिक्त महासमिति के सदस्यों ने भी प्रसाद वितरण में सहयोग किया।
जिलाधिकारी ने मैथा नई तहसील का किया निरीक्षण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मैथा में बन रही नई तहसील का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। डीएम ने निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाई। जिस पर उन्होंने ठेकेदार को सही काम करने के निर्देश दिये तथा एसडीएम को निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने तहसील भवन की साज सज्जा में हो रही लापरवाही पर अधिकारियों व ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई। जिलाधिकारी ने एसडीएम व तहसीलदार को हर हाल में शीघ्र तहसील भवनों के सभी कार्य पूरे करा लेने के आदेश दिए, ताकि शीघ्र ही नई तहसील में कार्य शुरू किया जा सके। जिलाधिकारी द्वारा नई तहसील भवन पर पौधरोपण कराने के निर्देश दिये उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पौधों को लगाया जाये। वहीं उन्होंने कहा कि पार्किंग की व्यवस्था, अधिवक्ताओं के बैठने की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था भी की जाये। निरीक्षण के दौरान एसडीएम राम शिरोमणि, तहसीलदार आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु दिव्यांगजन करें आवेदन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। 03 दिसम्बर 2019 को ’’विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दक्ष दिव्यांग कर्मचारियों/स्वनियोजित दिव्यांगजन, सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट अधिकारी या एजेंसी, सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति/सर्वश्रेष्ठ संस्था, प्रेरणास्रोत सृजनशील दिव्यांग बालक/बालिका दिव्यांग खिलाडियों, दिव्यांगजन हेतु बाधारहित वातावरण के सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए, दिव्यांगजन को पुनर्वास सेवायें प्रदान करने वाले सर्वश्रेष्ठ जिला इत्यादि श्रेणी के राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि पुरस्कार हेतु 12 विभिन्न श्रेणियों की व्यवस्था की गयी है तथा पुरस्कार की धनराशि रू0 5000/- से बढ़ाकर रू0 25000/- कर दी गयी है तथा राज्य स्तरीय पुरस्कार के सम्बंध में विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट www.uphwd.gov.in से प्राप्त की जा सकती है। इच्छुक व्यक्ति द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु आवेदन समस्त वांछित प्रपत्रों सहित कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, कमरा नं0 105 विकास भवन माती, कानपुर देहात में 05 जुलाई 2019 तक जमा कर सकते हैं।