कानपुर नगर। प्रादेशिक हस्तशिल्प योजनान्तर्गत पुरस्कार के लिये आवेदन प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 10जुलाई 2019 है । इस विषय की जानकारी देते हुए जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन के संयुक्त आयुक्त सर्वेश्वर शुक्ला ने बताया है, कि जिले के हस्तशिल्प क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हस्तशिल्पियों को राज्य सरकार द्वारा हस्तशिल्प पुरस्कार योजनान्तर्गत शील्ड, शाॅल व अन्य पुरस्कार के रुप में 35,000/- तक की धनराशि उपलब्ध करायी जाती हैं ।
उन्होंने आगे बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 2019-20 में विशिष्ट हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरस्कार योजना के अंतर्गत जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र कानपुर नगर के माध्यम से जनपद में हस्तशिल्पियों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं जिसकी अंतिम तिथि 10 जुलाई 2019 है । अतः आवेदनकर्ता आवेदन व अन्य जानकारी के लिये कार्यालय उपायुक्त उघोग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र चारखम्भा कुंआ, फजलगंज से संपर्क कर सकते हैं । समय से आवेदन पत्र प्राप्त कर व भरकर समय से जमा किये जा सके । उक्त जानकारी के लिये दूरभाष न0 -0512-2241480 पर व ई-मेल आईडी-gmdickpr@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।