Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मण्डलायुक्त ने महानगर के विकास कार्यों का मौके पर जाकर किया निरीक्षण

मण्डलायुक्त ने महानगर के विकास कार्यों का मौके पर जाकर किया निरीक्षण

निरीक्षण करते मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा

केडीए के अनुपस्थित मिले कर्मचारियों व अधिकारियों पर जताई नाराजगी
केडीए में लगे अग्निशमक यन्त्र की प्रयोग तिथि समाप्ति मिलने पर नया लगाने का दिया निर्देश

कानपुर नगर। मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा ने आज भीषण गर्मी होते हुये के0डी0ए0, नगर निगम की स्मार्ट सिटी, कान्हा गौशाला ग्राम जाना, चकेरी जाजमऊ, सी.ई.टी.पी., जाजमऊ स्थिति गंगापुल, पनकी स्थित भाऊ सिंह सालिड मैनेजमेण्ट, पनकी स्थित निराश्रित गौवंश आश्रम स्थल आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर की सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण करते हुये साथ चल रहे नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि वे प्रतिदिन नगर का कूड़ा उठवायें तथा उस कूड़े को डम्पिंग स्टेशन तक पहुँचाया जाये तथा सी.ई.टी.पी चकेरी-जाजमऊ जो प्लाण्ट लगे हैं उनको चालू कराया जाय क्योंकि मैंने यह भी देखा है कि मेरे आने के बाद ही प्लाण्ट चालू कराया गया है। नवनिर्मित होने वाली कान्हा गौशाला जिसमें दो हजार तक पशु रखे जा सकते हैं और शासन द्वारा इसके भी निर्माण पर रू0 7.50 करोड़ खर्च कर रहा है। इस निर्माण कार्य को हरसूरत में 31 जुलाई, 2019 तक पूरा कर लिया जाये। मण्डलायुक्त ने उक्त निर्देश मौके पर ही दिये ताकि किसी प्रकार का भी संशय उत्पन्न न हो। निरीक्षण में स्वयं चल रहे नगर आयुक्त ने सभी स्मार्ट सिटी के सम्बन्ध में कहा कि आज मौके पर टीम लीडर सहित 7 कर्मचारी मिले। इस पर उनको विशेष संरक्षण देने की आवश्यकता है ताकि स्मार्ट सिटी का कार्य समय से पूरा हो जाये। जो टेण्डर हो चुके हैं उनका भी कार्य अधूरा पड़ा है, अतः आप एवं सम्बन्धित स्टाफ भी जिम्मेदारी से अधूरे कार्य पूरे करें। इसी शहर की सफाई स्कूलों का कूड़ा उठना नानाराव पार्क आदि को समय से सुनिश्चित तरीके से पूरा करना है।  उन्होंने निरीक्षण में के0डी0ए0 के जो अधिकारी अनुपस्थित थे उन पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और वी0सी0 को निर्देशित किया कि वह विशेष रूप से देखें कि सभी लोग समय से उपस्थित हो। ई0 मनोज उपाध्याय को छोड़ कर किसी के द्वारा डेली डायरी मेनटेन नहीं की गई है जबकि मेरे द्वारा एक वर्ष पूर्व किये गये निरीक्षण में इस सम्बन्ध में स्पष्ट निर्देश दिये गये थे। निर्देश दिये कि वह डिजीटल डायरी (आना-जाना) में समय से अंकन जरूर करें और आप भी देखें। जनार्दन सिंह, हसन रजा, सत्य प्रकाश कुशवाहा, मुकेश अग्रवाल, विमल श्रीवास्तव, इन्जीनियर अनुपस्थित मिले, के0डी0ए0 कार्यालय में प्रातः 10.30 बजे लगभग 50 प्रतिशत कर्मचारी/ अधिकारी अनुपस्थित थे। विनोद भरद्वाज, विधि अधिकारी शशी भूषण राय को चेतावनी भी दी कि वह आदेशों का पालन करें और समय से कार्यालय आयंे। निरीक्षण में के दौरान पाया गया कि के0डी0ए0 रिकार्ड रूम में लगे अग्निशमन यंत्र की तिथि समाप्त हो चुकी है, उन्हे तत्काल बदलने के आदेश दिये गये। कान्हा गौशाला के निरीक्षण में निर्देश दिये कि 31 जुलाई तक निर्माण कार्य होने हैं उनको अवश्य पूरा कर लिया जाय तथा इस योजना में 24 अप्रैल को कार्य क्यों नहीं शुरू हुआ जबकि टेण्डर प्रक्रिया 14 फरवरी तक ही पूर्ण कर ली गई थी। इस योजना में 2 शेड बनना है ताकि गौवंश को राहत मिले जिसमें एक शेड 10 जून तक निर्मित हो जाना चाहिए, यहाँ पर एक बोर्ड भी लगाया जाय जिसमें ठेकेदार का नाम, लागत, काम कब पूरा होगा आदि विवरण भी लिखा जाय। मण्डलायुक्त ने जल निगम को निर्देशित किया कि वह नाले का सीधा पानी एक बूँद भी गंगा जी में न गिरे और चकेरी-जाजमऊ में सी.ई.पी.टी. द्वारा जो भी निर्माण कार्य हो रहा है, में निर्देश दिये कि जो भी पानी गंगाजी में जाये वह पूरी तौर से ट्रीटमेण्ट प्लाण्ट के माध्यम से ही जाये। मण्डलायुक्त द्वारा जाजमऊ स्थित गंगा पुल का भी निरीक्षण किया गया जिसमें उन्होंने पाया कि पुल के फुटपाथ पर काफी गंदगी है एवं पुल के ऊपर भी कूड़ा पड़ा है अतः सम्बन्धित संस्था इसको भी साफ कराये। यहाँ के टीले पर बस्ती है उनके आदेश के बाद भी सीवर का सीधा पानी गंगाजी में जा रहा है जबकि वहाँ पर सीवर लाइन एवं चैम्बर आदि भी बना है फिर भी गंदा पानी सीधा जा रहा है, पूर्व में भी मेरे द्वारा इस सम्बन्ध में निर्देश दिये जा चुके हैं। गंगाजी के पुल के पास प्रवेश द्वार जिसकी लागत रू0 15 करोड़ है वह भी अधूरा पड़ा है अतः इसको शीघ्र पूरा कराया जाय। पनकी स्थित भाऊसिंह सालिड वेस्ट मैनेजमेण्ट प्लाण्ट  का भी निरीक्षण किया। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि इसको पूरी क्षमता से चलाया जाय। उन्होंने पनकी स्थित निराश्रित गौवंश के आश्रम स्थल का भी निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने पाया कि 1682 जानवर रखे गये हंै। जिसके रख-रखाव हेतु 21 कर्मचारी तथा 2 सुपर वाइजर भी है। यहां पर 460 पशु मालिक अपने जानवरों को हरजाना चुका कर ले जा चुके है। निर्देशित किया गया कि चारा, पानी की समुचित व्यवस्था रखी जाये। शहर की सफाई व्यवस्था के सम्बन्ध में नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि सभी स्थानों पर सफाई समुचित ढ़ग से कराई जावे तथा कूड़ा डम्पिंग स्टेशन पर पहुॅचाया जाये।