Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने विकास कार्यो एवं नीति आयोग के इण्डिकेटर्स की समीक्षा की

जिलाधिकारी ने विकास कार्यो एवं नीति आयोग के इण्डिकेटर्स की समीक्षा की

चन्दौली। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल कलेक्ट्रेट सभागार में शासन की विकास प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यो के 71 बिन्दु एवं नीति आयोग के इण्डिकेटर्स की समीक्षा की। इस दौरान उन्होनें अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देश दिया कि गर्मी के मौसम में किसी गाॅव में पानी की समस्या न उत्पन्न हो इसके लिए जिला पंचायत राज अधिकारी से समन्वय बनाकर ग्राम प्रधानों से खराब हैण्डपम्पों के मरम्मत का कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाय यदि किसी के द्वारा शिकायत मिली, की काफी दिनों से हैण्डपम्प के लिए कार्यालयों का चक्कर काटना पड़ रहा है तो सम्बन्धित के खिलाफ शासन स्तर से कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। मुख्य चिकित्साधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि पं. कमलापति संयुक्त चिकित्सालय या जनपद का कोई सीएचसी, पीएचसी केन्द्रों पर दवाइयाॅ बाहर से लिखी जाने की शिकायत मिली तो चिकित्सक का वेतन रोकते हुये कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी से जनपद में गड्ढा अबतक कितने पूर्ण हुये इसकी जानकारी ली इसके साथ सख्त निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री जी के द्वारा जो गड्ढों को पूरी तरह से भरकर मार्ग को गड्ढामुक्त करने के निर्देश है इसके लिए कार्य तीव्र गति से की जाय साथ ही मानक मे अनदेखी न करने की हिदायत भी दी। कहा कि जनपद में निर्मित सड़कों का रेन्डम जाॅच टीम करेगी यदि उसके मानक में कमी मिली तो खैर नही होगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद में महा अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा बच्चों का नाम प्राथमिक विद्यालयों में लिखाने के लिए शिक्षकों को भेजा जाय साथ ही शासन द्वारा दी जा रही बच्चों के सुविधाओं के बारे में माता-पिता को बताया जाय ताकि बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में बच्चों का एमिशन किया जा सके। कहा कि बच्चों को यूनिफार्म, मीड-डे-मील, स्कालसिप व खेल-कूद सहित अन्य प्रतियोगिताओं का कार्यक्रम निशुल्क की जाती है।
जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित हो रहे शौचालयों की प्रगति के बारे में जानकारी ली साथ ही निर्माण कार्य चल रहे शौचालयों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। कहा कि यदि किसी ग्राम प्रधान द्वारा टाल-मटोल किया जा रहा है तो उसके खिलाफ कार्यवाही करते हुये अवगत कराया जाय। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि कोटेदारों के गोदाम पर औचक निरीक्षण करे, यदि किसी के द्वारा अधिक मात्रा में खाद्य सामग्री रखा गया है गरीब परिवारों में अभी तक वितरित न किया गया है उनके खिलाफ कार्यवाही करने के साथ लाइसेन्स निरस्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित हो।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी, उद्यान अधिकारी, जिला पूति अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।