Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

बर्रा पुलिस पर आरोपी की मदद करने का आरोप

⇒आरोपी दे रहा पीड़िता को जान से मारने की धमकी
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। बर्रा थाना क्षेत्र में बिगत दिनों हुई छेड़छाड़ की घटना में दर्ज की गई एफ आई आर में प्रभावी कार्रवाई न होने के चलते पीड़िता ने बर्रा पुलिस पर आरोपी की मदद करने का आरोप लगाया है।
सरायमीता निवासी, पीड़िता के अनुसार, उसके साथ बर्रा थाना क्षेत्र के कारगिल पेट्रोल पम्प पर 21 अगस्त 2017 को दोपहर साढ़े 12 बजे उसके साथ भाऊसिंह पनकी पड़ाव निवासी अजय प्रकाश उर्फ छोटे ने छेड़छाड़ करते हुए दुपट्टा खीच लिया था और भाग गया था। इसके बाद पीड़िता ने बर्रा थाना में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर बर्रा थाने में मु0अ0सं0 0556/2017 दर्ज कर लिया गया। लेकिन उसपर कार्रवाई नहीं की गई बल्कि आरोपी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

Read More »

निकाय चुनाव की मतगणना की तारीख बदलने की मांग

हाथरसः जन सामना संवाददाता। आॅल इण्डिया शेख जमीअतुल अब्बास कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व सभासद डा. रईस अहमद अब्बासी ने राज्य निर्वाचन आयोग लखनऊ को फैक्स भेजकर मांग की है कि 1 दिसम्बर के दिन शुक्रवार को नगर निकाय चुनाव की मतगणना होनी है तथा उसी दिन जुमा की नमाज होगी। इतना ही नहीं एक दिसम्बर को हजरत मौहम्मद सलल्लाहः अलैहः वसल्लम मौहम्मद साहब का जन्म दिवस है। शुक्रवार को जुम्मे की नवाज सिर्फ मस्जिदों के अन्दर ही इमाम द्वारा पढ़ाई जाती है।

Read More »

आधार कार्ड, पैन कार्ड से भी डाल सकेंगे वोट

इटावा : जन सामना ब्यूरो : जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरीय निकाय) सेल्वा कुमारी जे. ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयेग द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार नगरीय निकायें में निर्वाचको के प्रतिरूपण को रोकने की दृष्टि से मतदान के समय मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिये मतदान स्थल पर निम्न लिखित पहचान पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा।
  जिला निर्वाचन अधिकारी  ने बताया कि ऐसे  मतदाताओ को पहचान के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत मतदाता पहचान पत्र (इपिक), आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, आयकर पहचान पत्र (पेन कार्ड), राज्य, केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों,स्थानीय निकायो अथवा पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों  द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटो युक्त पहचान पत्र,सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको /पोस्ट आफिस  द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, फोटोयुक्त सम्पत्ति संबंधी मूल अभिलेख यथा- पट्टा विलेख, रजिस्ट्रीकृत डीड, फोटोयुक्त पेंशन अभिलेख यथा भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक,पेंशन भुगतान आदेश ,वृद्धावस्था पेंशन आदि ,फोटोयुक्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पहचान पत्र,फोटोयुक्त शस़्त्र लाइसेन्स,फोटोयुक्त शारीरिक रूप से अशक्त होने का प्रमाण पत्र, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर), सांसदो, विधायको, विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र,राशनकार्ड को पहचान के लिए प्रस्तुत करना होगा।

Read More »

मतदान प्रक्रिया सम्बन्धी जानकारी दी

इटावा: राहुल तिवारी: किसी भी निर्वाचन को शान्तिपूर्ण निष्पक्ष ,निर्भीक वातावरण में सम्पन्न कराने में सबसे बड़ी भूमिका मतदान कार्मिको की होती है। पीठासीन अधिकारी प्रत्येक निर्वाचन की धुरी होता है और निर्वाचन आयोग ने उसे बूथ के अन्दर बहुत सारी शक्तियां प्रदान की है । बूथ के अन्दर प्रत्येक निर्णय लेने का अधिकार पीठासीन अधिकारी को है। मतदान अधिकारी पीठासीन अधिकारी के परस्पर सहयोग से बूथ के अन्दर प्रत्येक गतिविधि को वखूबी अंजाम देगे। इसलिए आवश्यक है कि आप सब अपने-अपने दायित्वों ,कर्तव्यों के प्रति सजग रहे और प्रशिक्षण को गहनता के साथ प्रत्येक कार्य को समझ लें आपको जितनी अधिक कार्यो के प्रति जानकारी होगी निर्वाचन प्रक्रिया उतनी ही आसानी से निपट जायेगी।
     उक्त उद्गार उप जिला निर्वाचन अधिकारी /मुख्य विकास अधिकारी पी.के.श्रीवास्तव ने दुग्ध प्रोद्योगिकी महाविद्यालय में मेतीझील में पीठासीन ,मतदान अधिकारियों के प्रथम प्रशिक्षण के दौरान सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होने पीठासीन अधिकारियो से कहा कि वह मतदान प्रक्रिया से संबंधित सभी प्रक्रियाओ के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले ताकि मतदान के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई हो, पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी आपस में टीम भावना से कार्य करें।निर्वाचन कार्य में लगाये गये सभी कार्मिक पूर्ण निष्पक्षता के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए स्वतंत्र,शान्तिपूर्ण,निष्पक्ष रहकर निर्वाचन सम्पन्न कराये। मुख्य विकास अधिकारी ने कार्मिको को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन नगरीय निकाय निर्वाचन को शान्तिपूर्ण वातावरण में निर्वाचन कराने के कृत संकल्पित है। उन्होने कहा कि मतदान के दौरान किसी भी व्यक्ति को 100 मीटर की परिधि के अन्दर जाने की इजाजत नहीं होगी। मतदान केन्द्र के अन्दर कोई व्यक्ति असलाह लेकर नहीं जा सकेगा। उन्होने मतदान कार्मिको से कहा कि वह किसी का आतिथ्य स्वीकार न करें और निष्पक्ष रहकर पूरी ईमानदारी  के साथ अपने दायित्वो का निर्वहन करे।

Read More »

धैर्य से कार्य लें टिकट न मिलने वाले कार्यकर्ता-अखिलेश शर्मा

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता।। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी डा. अखिलेश शर्मा ने सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं  से कहा कि धैर्य से काम लें और किसी के बहकावे में न आयें। अगर किसी के साथ गलत हुआ है तो उसकी शिकायत शीर्ष नेतृत्व को भेजें। पार्टी के प्रमुख लोग आपके साथ हैं।
आगे कहा कि सड़कों पर उतरने से पार्टी तथा आपकी छवि खराब होगी। विरोधी आपको उकसाने का कार्य करेंगे। पार्टी में कुछ लोग गलत हो सकते हैं, उनका व्यक्तिगत विरोध लिखा-पढ़ी से करें।

Read More »

कैसर की बीमारी से तंग कपडा व्यापारी ने गोली मार कर की आत्महत्या

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना टूण्डला क्षेत्र के सरस्वती कालौनी में केंसर की बीमारी से परेशान एक व्यापारी ने खुद को गोलीमार कर मौत के घाट उतार लिया। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्तपाल भिजवाया।
थाना टूण्डला क्षेत्र के सरस्वती कालौनी निवासी 66 वर्षीय नवल किशोर बंसल पुत्र रामकुमार टूण्डला बाजार में गारमैन्ट कपडों को व्यापार करते थे। काफी दिनों से वह कैसर की बीमारी से पीड़ित होने के कारण दवा खाते-खाते परेशान होने लगी। परिजनों ने दवा में किसी प्रकार की उदासीनता नही वर्ती फिर भी खुद को बीमारी से परेशान देखते हुए आज सुबह लाइसैन्सी रिवाल्वर से गोलीमार कर आत्म हत्या कर ली। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजनों में हडकम्प मच गया।

Read More »

खो-खो में थेम्स हाउस की टीम विजयी

खेल को खेल भावना से खेलें खिलाड़ी-डा. सुकेश
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। दिल्ली पब्लिक स्कूल में पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत इंटर हउस खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के हाउस अमेजन, कांगो, गंगा और थेम्स हाउस के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। खेल का शुभारंभ प्रो. वाइस चैयरमेन डॉ. सुकेश यादव, निर्देशिका डॉ. गीता यादव व प्रधानाचार्य कैप्टन बीएन पचैरी ने समेकित रूप से खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया। इस खो-खो प्रतियोगिता में हर खिलाड़ी अपनी दम-खम दिखा रहा था। खेल प्रथम राउंड में कांगो, अमेजन, गंगा और थेम्स का प्रथम मैच कराया गया।

Read More »

बाइक सवार मां-बेटे को ट्रक ने रौंदा, मां की मौत

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शनिवार सुबह बाइक सवार मां-बेटे को ट्रक ने रौंद दिया, जिसमें मां की मौत हो गई, जबकि बेटा और उसकी देवरानी घायल हो गईं। हादसे की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलसि ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
थाना सिरसागंज के गांव दौलतपुर बैजुआ निवासी अरुण कुमार (२०) पुत्र सुरेश चंद्र अपनी बाइक संख्या यूपी ८३ डब्लू ९८९५ से फिरोजाबाद मेहलई बुआ के घर मां और चाची को साथ लेकर जा रहा था। तभी रास्ते में मैनपुरी चैराहा के समीप तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। जिसमें मुन्नीदेवी (५०) पत्नी सुरेश चंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा अरुण और देवरानी सुमन गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। ट्रक को छोड़ भागते हुए चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं ट्रक चालक और ट्रक को कब्जे में लेकर थाने आई। हादसे की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन करुण क्रंदन करते हुए शिकोहाबाद अस्पताल की तरफ दौड़ लिए।

Read More »

कांग्रेस मेयर प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन

हर हाल में दिलायेंगे जनता को हक और न्याय-हरीशंकर तिवारी
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। कांग्रेस ने हमेशा सभी वर्गो का सम्मान और विकास करके खुशहाली लाने का काम किया है। भ्रष्टाचार को उजागर करके समाप्त करने के लिये आरटीआई कानून बनाया है। फिरोजाबाद मेयर की सीट जीतकर नगर निगम को पारदर्शी और कमीशनमुक्त कर जनता के प्रति जबावदेह बनाया जायेगा। ये विचार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसीसी बाबूराम निशंक ने मेयर प्रत्याशी शाहजहां परवीन के कार्यालय का उद्घाटन करते समय व्यक्ति किये।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी एवं महानगर अध्यक्ष गुलाम जीलानी ने संयुक्त रूप से कहा कि कांग्रेस पूरी दमखम से चुनाव लड़ रही है और जनता के सहयोग और समर्थन से जीत भी हासिल करेगी। कांग्रेस के पूर्व सांसद राजबब्बर ने नगर निगम क्षेत्र में सैकड़ों करोड़ से राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत घर-घर बिजली पहुंचायी। जनता को पानी उपलब्ध कराने के लिये जेड़ाझाल के तहत घर घर बिजली पहुंचायी। जनता को पानी उपलब्ध कराने के लिये जेड़ाझाल मंजूर कराई। जिसे सपा-भाजपा मिलकर राजनीति का शिकार बनाये हुये हैं, परंतु कांग्रेस जनता के साथ अन्याय और अत्याचार नहीं होने देगी। हर हाल में जनता को न्याय और हक दिलायेंगे।

Read More »

पुलिस की उदासीनता से दबंगों ने फसल चरवाई

घाटमपुर, जन सामना संवाददाता। थाना क्षेत्र के ग्राम रठिगांव निवासी सीता राम की पत्नी मंजू देवी ने पुलिस सीओ को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है कि पड़ोसी जयचंद्र अशरफी राम अवतार ने एक राय होकर बीती 11 अक्टूबर को प्रार्थनी का 4 बीघा बाजरा अपने पालतू जानवरों से करवा लिया था जिसकी शिकायत डायल हंड्रेड थाना घाटमपुर पुलिस से की गई। लेकिन कोई कार्यवाही ना होने से दबंगों ने पुनरू 8 नवंबर को खेतों में बची फसल को जानवरों से करवाया उलाहना देने पर उक्त लोगों द्वारा पथराव करके मेरे दरवाजे तोड़ दिए गए जिसकी निरंतर रेवना पुलिस चैकी व थाना घाटमपुर में शिकायत की गई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने से दबंग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

Read More »