Sunday, November 24, 2024
Breaking News

गणेश महोत्सव व्यवस्था समिति का पुरस्कार वितरण संपन्न

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। धर्म जागरण मंच के तत्वाधान में गणेश महोत्सव व्यवस्था समिति द्वारा होटल तुलसी पैलेस में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम किया गया हैं। मुख्य वक्ता के रूप में रमाकान्त उपाध्याय जी रहें। कार्यक्रम का संचालन रमाकान्त जी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें अजय गुप्ता ने कहा कि महोत्सव समिति ने पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित कर शहर में एक संदेश देने का कार्य किया हैं।

Read More »

सांसद रामगोपाल यादव ने दिखाया दम

2016-09-26-4-sspjsसैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ पहुंचे सैफई
बेदपुरा, नगला बरी, हैवरा, में सैकड़ों कार्यकर्ताओं की भीड़ ने किया स्वागत
सैफई, इटावा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव / सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव का इटावा से सैफई आते समय जोरदार स्वागत किया गया। सांसद के काफिले में सैकड़ों गाड़ियां शामिल थी
   नगला बरी में पप्पू यादव, के0 के0 यादव, ने सांसद रामगोपाल यादव का फूलमालाओं से स्वागत किया। हैवरा कोठी पर योगेंद्र यादव, के नेतृत्व में उनके आवास पर शिवकिशोर यादव, मनोज यादव, मुकेश गुप्ता, वीरेंद सिंह प्रधान हैवरा, शिव प्रताप, बाबूराम यादव, लवकुश यादव, पंकज यादव, प्रदीप यादव, बलबीर सिंह पुजारी, विवेक यादव,अनिल यादव, खिलाड़ी यादव, समेत सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने रामगोपाल यादव का स्वागत किया। 

Read More »

महाशक्तियों को चुनौती देता चीन

2016-09-27-3-sspjsदक्षिण चीन सागर पर चीन इतिहास को आधार बनाकर छल और छद्म से अपने विस्तारवादी मनसूबे के साथ लगातार आगे बढ़ रहा है, आखिर कोई कैसे “अन्तर्राष्ट्रीय ट्रिब्यूनल” के फैसले और तमाम तरह के वैश्विक समझौतों को ताक पर रखते हुए अपनी मनमानी कर सकता है?
चीन की लगातार बढ़ती दादागीरी अब विश्व पटल पर भी किसी से छिपी नहीं है, विस्तारवादी सोच के साथ हमेशा से आगे बढ़ने वाला चीन किसी की बात मानना कभी भी मुनासिब नहीं समझता रहा है चाहे वह अन्तर्राष्ट्रीय न्यायाधिकरण द्वारा 12 जुलाई 2016 दिया गया कोई आदेश यह फिर अति महत्वपूर्ण सम्मेलनों में किये गये समझौते ही क्यों न हों। चीन के लिए कुछ भी मायने नहीं रखता वह सबकी सुनता जरूर है, पर करता अपने मन की है। खुद को माहाशक्ति के रूप में स्थापित करने की चीन की चाह वाकई विश्व के अन्य देशों के साथ दक्षिण ऐशियाई देशों के लिए परेशानी का सबक बना हुआ है। इस मुद्दे का राजनीतिकरण अब विश्व स्तर पर किया जा रहा है, परन्तु इससे सबसे ज्यादा अमेरिका की साख को ही पलीता लग रहा है भले ही अमेरिका का दक्षिण चीन सागर विवाद से ज्यादा कुछ लेना- देना न हो परन्तु यह एक ऐसा विवाद है जो इस समय उसके लिए परेशानी का सवब बना हुआ है। जिस तरह से चीन अन्तर्राष्ट्रीय न्यायाधिकरण के फैसले को ताक पर रखकर लगातार अपने दादागीरी के दम पर फिलिपीन्स और अन्य देशों के द्वीपों पर हवाई पट्टी का निर्माण कर रहा इससे उसकी दादागीरी साफ नजर आ रही है इससे पता चलता है कि चीन किसी से नहीं डरता।

Read More »

कवयित्री सम्मेलन में फिर रहा कवयित्रियों का जलवा

2016-09-26-3-sspjsहाथरस, नीरज चक्रपाणि। मेला श्री दाऊजी महाराज के विशाल पंडाल में शनिवार की रात्रि को अखिल भारतीय कवयित्री सम्मेलन का उद्घाटन पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन ने मां सरस्वती के छविचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया।
अखिल भारतीय कवत्रियी सम्मेलन की संयोजिका कवयित्री मीरा दीक्षित के संयोजन में कवयित्री सम्मेलन की अध्यक्षता श्रीमती प्रमिला गौड़ तथा संचालन श्यामधारा के मुख्य संचालक आशुकवि अनिल बौहरे की कवयित्रियों से नोंकझोंक, पूर्ण संवाद, हा-हा, ही-ही, हूं-हूं कराकर रोताओं को हंसने पर मजबूर कर दिया। आयोजकों ने कवयित्रियों का स्वागत किया।

Read More »

राशन डीलर उपभोक्ताओं का कर रहा शोषण

हाथरस/सासनी, नीरज चक्रपाणि। गांव सठिया का राशन डीलर अपनी तानाशाही और हठधर्मिता को लेकर उपभोक्तओं के साथ जमकर धोखाधड़ी कर रहा है। गांव के ही राजकुमार सिंह ने जिसकी शिकायत एसडीएम से की है।
सोमवार को गांव सठिया निवासी राजकुमार सिंह ने एसडीएम ओमवीर को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि गांव का राशन डीलर मलखान सिह पुत्रभूरी सिंह के खिलाफ वितरण में धांधली को लेकर शिकातय की थी। जिसकी पुष्टि होने पर राजकुमार ने दो सितंबर को मार्च 2012 से जुलाई 2013 तक वितरण रजिस्टर की प्रमाणित छायाप्रति सूचना अधिकार के तहत मांगी थी।

Read More »

कौशल विकास योजना के दिए प्रमाण पत्र

कानपुर। वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित ‘कौशल विकास योजना’ के तहत 2100 छात्रों को प्रमाण पत्र दिए गए। प्रमाण पात्र वितरण समारोह रूमा स्थित एक्सिस कालेज में संम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डा. पी नायक उपस्थित रहे।
  डायरेक्टर ट्रेनिंग गुरुप्रीत सिंह सैनी ने बताया कि विश्व की बढ़ती हुई औद्योगिक मांग को पूरा करने के लिए भारत सरकार ने कौशल विकास योजना की शुरुआत की है। इस योजना को और विकसित रूप में लाने के लिए ऐसे पाठ्यक्रमों को लाया गया जो थ्योरी से अलग प्रयोगात्मक शिक्षा पर आधारित हैं। भारत सरकार ने इस योजना को गरीब एवं आर्थिक रूप से अक्षम एवं बेरोजगार युवक – युवतियों को सुनहरा भविष्य प्रदान कराने के लिए लागू किया है। इसी कड़ी में प्रशिक्षण देकर प्रमाण पत्र एवं रोजगार समारोह एक सफल प्रयास है ।

Read More »

ए जिंदगी तेरे वास्ते वीडियो होगी जल्द लाॅंच

2016-09-26-2-sspjsजिले के नवोदिक कलाकार करेंगे इसमें अभिनय
फिरोजाबाद, श्रीकृष्ण चित्तौड़ी। नगर के स्टेशन रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित वार्ता के दौरान रेड कलर फिल्म एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर शाहरूख साहिल खान ने जानकारी देते हुये बताया कि जल्द ही एक वीडियो एलबम की शुरूआत की जायेगी जिसमें नवोदित कलाकारों को मौका दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इसके लिये कुछेक कलाकार चयनित हो गये हैं और कुछ का चयन होना अभी बाकी है। वीडियो एलबम जिंदगी तेरे वास्ते के नाम से होगी। जिसमें सुुहागनगरी के नवोदित कलाकारों को मौका दिया गया है। उन्होंने इसकी अभिनेत्री सोनी शर्मा से भी परिचय कराया।

Read More »

इलाज के अभाव में गर्भवती महिला की मौत

महिला अस्पताल में वापिस लौटाने पर हुई हालत खराब
विधायक के कहने पर किया था पुनः भर्ती-हुुआ हंगामा
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के जिला महिला अस्पताल में लापरवाहियों का अंबार है, मरीजों अगर खर्च करने वाला हो और संपन्न हो तो उसकी खूब आव-भगत की जाती है और अगर कोई गरीब का केस आ जाये तो उसे पहले ही हालत गंभीर कहकर वापिस लौटा दिया जाता है, कारण वह उनकी आवभगत नहीं कर पायेंगे। कुछ ऐसा ही हुआ जिला महिला अस्पताल में उस वक्त जब एक गरीब गर्भवती महिला को पहले वापस लौटाया गया, फिर वे प्राइवेट नर्सिंग होम गये वहां खर्चा ज्यादा होने के कारण भर्ती नहीं करा सके तो नगर विधायक के घर पहुंचे, जहां से फोन जाने पर महिला अस्पताल में भर्ती किया, लेकिन महिला ने दम तोड़ दिया। इससे परिजनों में आक्रोश छा गया और उन्होंने महिला अस्पताल में हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया।

Read More »

टीना का जादू सिर चढ़कर बोला

2016-09-26-1-sspjsहाथरस, जन सामना ब्यूरो। ब्रज क्षेत्र के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 105 वें महोत्सव में बीती रात्रि को मेला पण्डाल में बाॅलीवुड कलाकारों द्वारा आयोजित विशाल संगीत सम्मेलन (म्यूजिकल नाइट) में टीवी सीरियल उतरन की इच्छा (टीना दत्ता) का जादू जहां सिर चढकर बोला वहीं बालीवुड गायिका विनती सिंह के गानों ने भी धूम मचा दी जबकि रसियन डांसर ऐलीना का बैलून डांस व मस्त अदाओं ने हजारों की भीड को झूमने पर मजबूर कर दिया। संगीत सम्मेलन में उमडे जनसैलाब को संभालने में पुलिस को भारी पसीना बहाना पडा लेकिन शांति के साथ हुए कार्यक्रम ने मेला में चार चांद लगाकर ऐतिहासिक बना दिया।
लक्खी 105 वें मेला श्री दाऊजी महाराज महोत्सव में बीती रात्रि को मेला पण्डाल में आयोजित बाॅलीवुड द म्यूजिकल नाइट संगीत सम्मेलन में उमडा जनसैलाब जहां देखते ही बनता था वहीं संगीत सम्मेलन का उद्घाटन पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री रामजीलाल सुमन द्वारा फीता काटकर किया गया।

Read More »

“ वह अँधेरा क्या फिर दीप्त हो पाएगा “

kanchan-pathakपंछियों का बसेरा नियत काल तक
पिंजड़े का बखेड़ा नियत काल तक
कौन आया है रहने यहाँ पर सदा
चक्रजीवन जजीरा नियत काल तक
वक्त की करवटों पर पिघल जाएँगे
कल चमकते सितारे भी ढल जाएँगे
आज अट्टालिकाएं हैं जो तनकर खड़ी
खण्डहर में इमारत बदल जाएँगे
तब ये पूजन ये तर्पण पितरपक्ष से
ताप मरुथल का क्या सिक्त हो पाएगा !
बुझ गया जो अतृप्ति में जलकर दीया
वह अँधेरा क्या फिर दीप्त हो पाएगा !!

Read More »