Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राशन डीलर उपभोक्ताओं का कर रहा शोषण

राशन डीलर उपभोक्ताओं का कर रहा शोषण

हाथरस/सासनी, नीरज चक्रपाणि। गांव सठिया का राशन डीलर अपनी तानाशाही और हठधर्मिता को लेकर उपभोक्तओं के साथ जमकर धोखाधड़ी कर रहा है। गांव के ही राजकुमार सिंह ने जिसकी शिकायत एसडीएम से की है।
सोमवार को गांव सठिया निवासी राजकुमार सिंह ने एसडीएम ओमवीर को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि गांव का राशन डीलर मलखान सिह पुत्रभूरी सिंह के खिलाफ वितरण में धांधली को लेकर शिकातय की थी। जिसकी पुष्टि होने पर राजकुमार ने दो सितंबर को मार्च 2012 से जुलाई 2013 तक वितरण रजिस्टर की प्रमाणित छायाप्रति सूचना अधिकार के तहत मांगी थी। जिसकी अधूरी सूचना तथा सूचना के साथ रजिस्टर खो जाने की तहरीर की प्रति मुहैया कराई गई। शक होने पर राजकुमार ने 4 अगस्त 2013 की तहरीर की छायाप्रति पुलिस विभाग से आरटीआई के तहत मांगी तो पता चला कि तहरीर जीडी में दर्ज नहीं है। तहरीर पर लगी मुहर व नमूना थाने में प्रचलन में नहीं है। साथ ही तहरीर पर हस्ताक्षर भी थाने के किसी कर्मचारी के नहीं हैं। राशन डीलर ने फर्जी तरीके से मुहर बनवाकर तहरीर में फर्जी पुलिस कर्मचारी के हस्ताक्षर कर बनवाए गये हैं। 16 जनवरी 2015 को दूसरी सूचना मांगी गई तो 18 जनवरी 2015 को फर्जी थाने की मुहर व प्राप्ति हस्ताक्षर बनाकर प्रस्तुत कर दिए गये। इसके कूटरचित होने की पुष्टि भी आरटीआई के तहत थाने से उपलब्ध कराई सूचना से हुई। राशन डीलर अपनी अनियमितताओं पर्दा डालने हेतु जानबूझकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर गांव की भोली-भाली जनता से ही नहीं बल्कि अधिकारियों से भी छल फरेव कर रहा है। और उपभोक्ताओं के हक पर डाका डाल रहा है। राजकुमार ने डीलर के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है। जिससे लोगों को राशन डीलर द्वारा शोषण न हो सके।