Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सांसद रामगोपाल यादव ने दिखाया दम

सांसद रामगोपाल यादव ने दिखाया दम

2016-09-26-4-sspjsसैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ पहुंचे सैफई
बेदपुरा, नगला बरी, हैवरा, में सैकड़ों कार्यकर्ताओं की भीड़ ने किया स्वागत
सैफई, इटावा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव / सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव का इटावा से सैफई आते समय जोरदार स्वागत किया गया। सांसद के काफिले में सैकड़ों गाड़ियां शामिल थी
   नगला बरी में पप्पू यादव, के0 के0 यादव, ने सांसद रामगोपाल यादव का फूलमालाओं से स्वागत किया। हैवरा कोठी पर योगेंद्र यादव, के नेतृत्व में उनके आवास पर शिवकिशोर यादव, मनोज यादव, मुकेश गुप्ता, वीरेंद सिंह प्रधान हैवरा, शिव प्रताप, बाबूराम यादव, लवकुश यादव, पंकज यादव, प्रदीप यादव, बलबीर सिंह पुजारी, विवेक यादव,अनिल यादव, खिलाड़ी यादव, समेत सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने रामगोपाल यादव का स्वागत किया। रामगोपाल यादव के काफिले में राकेश यादव राज्यमंत्री, राजकुमार यादव राजू विधायक मैनपुरी, एमएलसी अरविन्द यादव, चंदगीराम यादव, संतोष यादव, बिल्लू यादव ब्लाॅक प्रमुख करहल, सिंटू गुप्ता चेयरमेन, प्रदीप यादव जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे। -Written by; Sughar Singh