Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » टीना का जादू सिर चढ़कर बोला

टीना का जादू सिर चढ़कर बोला

2016-09-26-1-sspjsहाथरस, जन सामना ब्यूरो। ब्रज क्षेत्र के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 105 वें महोत्सव में बीती रात्रि को मेला पण्डाल में बाॅलीवुड कलाकारों द्वारा आयोजित विशाल संगीत सम्मेलन (म्यूजिकल नाइट) में टीवी सीरियल उतरन की इच्छा (टीना दत्ता) का जादू जहां सिर चढकर बोला वहीं बालीवुड गायिका विनती सिंह के गानों ने भी धूम मचा दी जबकि रसियन डांसर ऐलीना का बैलून डांस व मस्त अदाओं ने हजारों की भीड को झूमने पर मजबूर कर दिया। संगीत सम्मेलन में उमडे जनसैलाब को संभालने में पुलिस को भारी पसीना बहाना पडा लेकिन शांति के साथ हुए कार्यक्रम ने मेला में चार चांद लगाकर ऐतिहासिक बना दिया।
लक्खी 105 वें मेला श्री दाऊजी महाराज महोत्सव में बीती रात्रि को मेला पण्डाल में आयोजित बाॅलीवुड द म्यूजिकल नाइट संगीत सम्मेलन में उमडा जनसैलाब जहां देखते ही बनता था वहीं संगीत सम्मेलन का उद्घाटन पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री रामजीलाल सुमन द्वारा फीता काटकर किया गया। उनके साथ सीडीओ जावेद अख्तर जैदी, अपर पुलिस अधीक्षक राममूरत यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत संयोजक ठा. राजेश सिंह गुड्डू व महेन्द्र सिंह सोलंकी द्वारा फूल मालाओं से लादकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
संगीत सम्मेलन की शुरूआत युवा उभरते सिंगर आनन्द परमार ने गाना-मैं तेनू समझावा जी तेरे बिन लगदा न जी से हुआ। इसके बाद मंच पर फिल्म गायिका एवं पाॅप स्टार मीका सिंह के साथ गाने-गाने वाली विनती सिंह आयीं तो उन्होंने अपनी गायिका से जहां रंग जमा दिया वहीं हजारों की भीड को थिरकने पर मजबूर कर दिया और उन्होंने दमा दम मस्त कलन्दर, मन सात समन्दर डोल गया, दम मारो दम, मोनिका ओ माई डार्लिंग, बीडी जलाय ले जिगर से पिया, रंगीलो म्हारो ढोलना सहित दर्जनों गानों की प्रस्तुति देकर धूम मचा दी।
टीवी पर चल रहे सीरियल उतरन में इच्छा के रूप में अभिनय कर रहीं टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता के मंच पर आते ही हजारों की भीड ने जहां हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया वहीं टीना की एक झलक पाने को भीड में धक्का मुक्की हो गई और पुलिस को व्यवस्था संभालने में पसीने बहाने पडे। टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता ने गाना मैं दीवानी मस्तानी, नगाडे संग ढोल बाजे, लडकी ब्यूटीफुल कर गई चुल, दिल का क्या करें साहिब सहित तमाम गानों पर ऐसी मदमस्त कर देने वाली प्रस्तुति दी भीड उनके साथ जहां की तहां खडे होकर झूमने लगी और टीना दत्ता के परफाॅर्म ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये।
संगीत सम्मेलन में मुम्बई की डांसर शिखा मल्होत्रा ने टीवी पर ब्रेकिंग न्यूज हाय रे मेरा घांघरा, शाकी-शाकी रे, डांसर पल्लवी ने गोरिया रे छोरिया रे, मन या मौसम जागे रे, डांसर रीना ने कहते हैं मैं दीवानी मस्तानी हो गई, तान्या ने बिल्लो रानी कहो तो अभी जान दे दूं, अन्य डांसर दिल का क्या करें साहिब, ओ लैना मेरी जान ले लेगी आदि तमाम गानों पर जोरदार डांस व अदाओं के जलवे बिखेरे।
म्यूजिकल नाइट में जोरदार धमाका तब हुआ जब मच पर अर्जेन्टीना की डांसर ऐलीना ने एक पहले अंग्रेजी गाने पर फिर ले ले मजा ले ले रे आदि पर बैलून डांस कर सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। अलीगढ के संजीव एण्ड पार्टी के संचालक संजीव गुप्ता ने भी गाना यम्मा-यम्मा ये खूबसूरत शमां, मेरे सपनों की रानी कब आयेगी तू गाकर खूब तालियां बटोरीं जबकि कार्यक्रम में राॅक क्राफ्ट ईवेण्ट्स एण्ड प्रमोशन मुम्बई के विपिन राठौर द्वारा कलाकारों को लाया गया तथा एंकरिंग गरिमा कपूर द्वारा की गई।
इस मौके पर कार्यक्रम का समापन होने पर संयोजक ठा. राजेश सिंह गुड्डू व महेन्द्र सिंह सोलंकी द्वारा एसडीएम राकेश गुप्ता, तहसीलदार कमलेश गोयल व कलाकारों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर प्रधान न्यायाधीश अल्ला रक्खे खां, मुरसान चेयरमैन देशराज सिंह, विजय प्रेमी, अजय रावत, वीरेन्द्र कुशवाहा, अजय भारद्वाज एड., भगवती पौरूष एड., पदम अग्रवाल, मुरारीलाल वर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख डम्बर सिंह, राजकुमार बाबरी, अशोक अग्रवाल जी.के., देवेन्द्र मोहता, सुन्दरलाल तेल वाले, रीतेश वाष्र्णेय, हेमन्त सेंगर, नितिन बागला, हरवीर तौमर, के.सी. सोलंकी, सौरभ कोठारी, वकील वाष्र्णेय, यश गर्ग, सौरभ चैधरी, विपिन राठौर आदि तमाम लोग मौजूद थे। संचालन अतुल आंधीवाल एड. द्वारा किया तथा आभार महेन्द्र सिंह सोलंकी व राजेश सिंह गुड्डू द्वारा प्रगट किया। पुलिस व्यवस्था कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा व मेला कोतवाली प्रभारी प्रवीन यादव संभाले हुए थे।