Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

मजदूरी का पैसा न मिलने पर श्रमिको ने की पुलिस अधीक्षक से शिकायत

भोगनीपुर, कानपुर देहात। मंगलवार को एक दर्जन श्रमिकों ने पुलिस अधीक्षक को ईट भट्टा संचालक के खिलाफ मजदूरी ना देने की शिकायत की। श्रमिक चरनदास पूरनलाल, श्रीचंद, करन सिंह, मूलचंद, भूपेंद्र, विशाखा, जय, शिवानी, संध्या, श्याम आदि ने थाना जरिया हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि गिरधरपुर के पास स्टार ज्योति ईट भट्टा है। जहांगीरपुर निवासी मालिक राशिद अली उर्फ बॉबी डेढ़ लाख रुपए मजदूरी नहीं दे रहा है जब मजदूरी मांगने जाते हैं तो गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर भगा देता है।

Read More »

सहारा इंडिया से भुगतान हेतु पोर्टल हुआ लांच

सिकन्दरा, कानपुर देहात। सहारा इंडिया परिवार में लंबे अरसे से चल रहे सहारा सेबी विवाद को लेकर निवेशकों का भुगतान नहीं हो पा रहा था। वही सहारा इंडिया परिवार में निवेश करने वाले 10 करोड़ सम्मानित जमाकर्ताओं के लिए खुशियों का पिटारा खोल दिया गया है। जमाकर्ताओं की धन वापसी हेतु लंबे समय के बाद केंद्र सरकार के केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा सहारा इंडिया से भुगतान हेतु आज पोर्टल का शुभारंभ कर दिया गया है।

Read More »

बीईओ संघ ने धरना देकर किया आर-पार का ऐलान, एक माह में मांग न पूरी होने पर होगा बड़ा आंदोलन

⇒आंदोलन में पहुंचे जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारी
⇒30 साल की नौकरी में एक भी प्रमोशन नहीं, वेतन में भी विसंगति
⇒शिक्षक ही नहीं खंड शिक्षा अधिकारी भी सरकार की नीतियों से हैं परेशान
लखनऊ/कानपुर देहात। प्रोन्नति, वेतन विसंगति सहित अन्य सेवा सम्बन्धी मामलों में शासन की तरफ से बरती जा रही उदासीनता से नाराज होकर खण्ड शिक्षाधिकारियों (बीईओ) ने सोमवार को रमाबाई पार्क में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। एकदिवसीय सांकेतिक धरने में एक दर्जन से अधिक मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे खण्ड शिक्षाधिकारियों ने कहा कि शासन स्तर पर हम लोगों की मांगों पर गौर नहीं किया जा रहा है। प्रदेश व जिलों के माध्यम से शिक्षामंत्री, प्रमुख सचिव, शिक्षा महानिदेशक सहित अन्य उच्चाधिकारियों को कई बार ज्ञापन भेजा गया है लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया।

Read More »

बीएसए के निरीक्षण में खुली शिक्षा व्यवस्था की पोल

कानपुर देहात। परिषदीय स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था की पोल बीएसए के निरीक्षण में खुल गई। सोमवार को बीएसए ने मैथा विकासखंड के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में बच्चों से पठन-पाठन कराया तो शैक्षिक स्तर खराब मिला। मिड डे मील की गुणवत्ता भी सही नहीं मिली। शासन द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत शिक्षा गुणवत्ता में नियमित सुधार लाए जाने के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी नेहा जैन के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय द्वारा विकासखण्ड मैथा के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय काकामऊ, प्राथमिक विद्यालय बलुआपुर, प्राथमिक विद्यालय बलेही, प्राथमिक विद्यालय शाहपुर एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय बलुआपुर का औचक निरीक्षण किया गया।

Read More »

सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत शिक्षा मे गुणवत्ता के साथ सुधार लाने के दिये निर्देश

कानपुर देहात। शासन द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत शिक्षा गुणवत्ता में नियमित सुधार लाए जाने के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी नेहा जैन के नेतृत्व में आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय द्वारा विकास खण्ड मैथा के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय काकामऊ, प्राथमिक विद्यालय बलुआपुर, प्राथमिक विद्यालय बलेही, प्राथमिक विद्यालय शाहपुर एव उच्च प्राथमिक विद्यालय बलुआपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा उपस्थित शिक्षकों को शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाने तथा शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए पाठ्यक्रम के अनुरूप निर्धारित सत्र में सभी छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्रदान किये जाने हेतु निर्देशित किया।

Read More »

अपराध नियंत्रण पहली प्राथमिकताः देवेंद्र सोलंकी

सिकन्दरा, कानपुर देहात। जनपद के पुलिस अधीक्षक बीबी जीटीएस मूर्ति द्वारा हाल ही अपराध नियंत्रण हेतु उपनिरीक्षकों की तैनाती में किए गए फेरबदल क्रम में रसूलाबाद थाना की कंजरी चौकी प्रभारी रहे तेजतर्रार व मिलनसार व्यक्तित्व वाले उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह सोलंकी को सिकंदरा थाना क्षेत्र के रसधान चौकी प्रभारी पद पर भेज गया। जिनके द्वारा चौकी रसधान पहुंच कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है। प्रेस वार्ता के दौरान नवागंतुक चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि पूर्व में वह कानपुर नगर के कई थानों में थाना अध्यक्ष पद पर भी रह चुके हैं। क्षेत्र में अपराध नियंत्रण उनकी पहली प्राथमिकता होगी। दी गई जिम्मेदारी का पूर्ण निष्ठा, लगन व पूर्ण ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे।

Read More »

कई वर्षो से तैनात विद्युत अवर अभियंताओं एवं बाबूओं का स्थानानंतरण किये जाने की मांग

फिरोजाबाद। भारतीय हलधर किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सोनू सिंह सिकरवार के नेतृत्व में संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल लेबर कॉलौनी स्थित विद्युत कार्यालय पहुंचॉ। जहॉ किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने अधीक्षण अभियंता विद्युत नगरीय एवं देहात को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें जनपद में कई वर्षो से तैनात विद्युत अवर अभियंताओं एवं बाबूओं को स्थानान्तरण किये जाने की मांग की है।
भारतीय हलधर किसान यूनियन के पदाधिकारियो ने कहा नगला भाऊ इण्डस्ट्रीज एरिया, एस.एन फीडर, लालऊ, सुहाग नगर, पुरूषोत्तम बिहार के अलावा अन्य फीडरो पर तैनात अवर अभियंतो को तीन वर्ष से अधिक समय होने के कारण व उनके सहयोगी के रूप में तैनात डिश कनैक्ट टीम के कर्मचारियों की मिली जुली सांठ-गांठ से क्षेत्र में चैकिंग के नाम पर अवैध बसूली की जा रही है।

Read More »

मधुमेह रोगी रहें टीबी के प्रति विशेष सतर्क-डीटीओ

-प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने के कारण रहती है संक्रमण की ज्यादा संभावना
फिरोजाबाद। सामान्य लोगों की तुलना में मधुमेह रोगियों में टीबी होने का खतरा कई गुना अधिक होता है। इसका सबसे बड़ा कारण शरीर की प्रतिरोधक क्षमता का कमजोर होना है। कई मधुमेह रोगियों में टीबी के लक्षण नजर नहीं आये, लेकिन जांच में टीबी की पुष्टि हुई है।
डॉ बृजमोहन ने कहा कि टीबी मरीजों की शुगर, एचआईवी की जांच की जाती है। मधुमेह रोगियों को भी टीबी की जांच करा लेनी चाहिए। कई बार मधुमेह रोगी टीबी से संक्रमित हो जाते हैं लेकिन उन्हें पता ही नहीं चलता। समय रहते टीबी का पता चलने और उपचार करने से टीबी पूरी तरह ठीक हो जाती है। उन्होंने कहा कि टीबी एक गंभीर बीमारी जरूर है, लेकिन लाइलाज नहीं। इसलिए समय पर जांच अवश्य कराएं। उन्होंने कहा कि मधुमेह रोगियों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। टीबी अस्पताल फिरोजाबाद के प्रभारी डॉ. सौरव यादव का कहना है कि टीबी संक्रामक बीमारी है।

Read More »

दिव्यांगजनों को एक ही छत के नीचे मिलेगा विभिन्न योजनाओं का लाभ

फिरोजाबाद। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को लाभ दिलाने के उद्देश्य दिव्यागंजनों हेतु जनपद के सभी नौ ब्लाकों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे दिव्यागंजनों को एक ही छत के नीचे विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा। यह शिविर 18 जुलाई को विकास खड कार्यालय हाथवंत, 20 जुलाई को विकास खंड मदनपुर, 22 जुलाई को विकास खंड टूंडला, 27 जुलाई को विकास खड अरांव, 31 जुलाई को विकास खंड एका, तीन अगस्त को विकास खंड जसराना, 5 अगस्त को विकास खंड शिकोहाबाद, आठ अगस्त को विकास खंड कार्यालय फिरोजाबाद एवं 11 अगस्त को विकास खंड नारखी में आयोजित किया जायेगा।

Read More »

विद्यार्थियों ने लिया पढ़े और आगे बढ़ने का संकल्प

सिरसागंज, फिरोजाबाद। जिला प्रशासन एवं जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद डॉ निशा अस्थाना के निर्देशन में नेशनल रीडिंग माह का आयोजन 19 जून से 18 जुलाई तक किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत बच्चों को पुस्तकों के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए जिला विज्ञान क्लब के कार्यालय पर जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में विद्यार्थियों को पढ़ें और आगे बढ़े का संकल्प दिलवा गया।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस वर्ष नेशनल रीडिंग डे की थीम साक्षरता का उत्सव है। इस दिवस का बहुत महत्व है क्योंकि इसका उद्देश्य हमारे जीवन में पढ़ने के महत्व पर जोर देना है। यह पढ़ने से मिलने वाले लाभों की याद दिलाता है, जैसे पढ़ने के कौशल का विकास, रचनात्मकता, विश्लेषणात्मक सोच, शब्दावली का विस्तार और बढ़ी हुई एकाग्रता। आज के डिजिटल युग में, जहां मोबाइल फोन और टेलीविजन जैसे मनोरंजन के वैकल्पिक रूपों ने लोकप्रियता हासिल की है, पढ़ने की आदत में गिरावट देखी गई है।

Read More »