Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

सडक निर्माण के साथ अतिक्रमण हटाकर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग

मौदहा हमीरपुर।कस्बे की मुख्य सडक सहित अन्य सम्पर्क मार्गों को चौड़ा कर उनमें डिवाइडर और बिजली के खम्भे लगाने के साथ ही रेलवे के अण्डर पासिंग ब्रिजों को हटा कर ओवर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर शिवसेना प्रदेश उपप्रमुख ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित करते हुए एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है।
शिवसेना प्रदेश उपप्रमुख रतन ब्रहम्चारी ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित करते हुए एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा जिसमें कस्बे के बडे चौराहे से स्टेशन रोड और बांदा रेलवे क्रासिंग तक सडक को चौडी कर उसमे डिवाइडर बनवाने की मांग की गई है साथ ही कस्बे के अन्य सम्पर्क मार्ग राठ तिराहे से मलीकुंआ चौराहे, नेशनल हाईवे से नेशनल चौराहे और सिसोलर मार्ग को चौडा कर उसके दोनों ओर नाले और बीच में डिवाइडर और बिजली के खम्भे लगाने की मांगा की है इतना ही नहीं रेलवे के अण्डर पासों में पानी भर जाने के कारण चार महीने आवागमन बाधित रहता है जिसके चलते अण्डर पास हटाकर ओवर ब्रिज बनाने की मांग की गई है साथ ही जबतक ओवर ब्रिज नहीं बनते तबतक फाटक पूर्व की भांति खोलने की मांग भी ज्ञापन में की गई है।

Read More »

कोरोना कालः डाक्टरों ने लोगों को जागरूक करने की सलाह दी

कानपुर। कोरोना वायरस की महामारी के बाद के दौर में हृदय रोगों में काफी वृद्धि हुई है। इस तथ्य को देखते हुए जनता के बीच जागरुकता बढ़ाने की सख्त आवश्यकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के प्रतिष्ठित मैक्स सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल साकेत ने कानपुर शहर में जन जागरुकता सत्र का आयोजन किया। मैक्स सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल, साकेत की ओर से आयोजित जागरुकता का मुख्य उद्देश्य पोस्ट कोविड मरीजों में कार्डियक अरेस्ट, हार्ट अटैक और दिल से संबंधित अन्य बीमारियों के बढ़ते जोखिम को लेकर जागरुकता बढ़ाना है। यहां बताया गया कि ऐसे मामलों में किस तरह समय पर उपचार कर मृत्यु दर को रोका जा सकता है। डॉ विवेका स्वरूप नगर एवं न्यू जीटी नर्सिंग होम डॉ विनय गुप्ता ओपीडी पार्टनर और कुलवंती अस्पताल में अपनी नियमित ओपीडी सेवाएं भी संचालित करते हैं।

Read More »

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने स्थापना दिवस पर जरूरतमंद लोगों को बाँटे कम्बल

-बच्चों को धार्मिक शिक्षा (दीनी तालीम) के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा जरूरीः रजा हुसैन रिजवी
-जरूरतमन्द लोगों की मदद करना बहुत ही नेक कामः श्याम सिंह पंवार
कानपुरः अखिलेश सिंह। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच कानपुर इकाई द्वारा 20वें स्थापना दिवस के अवसर पर किदवई नगर स्थित मानस पार्क में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता समाजसेवी, प्रान्त संयोजिका सबीहा खान ने की।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक रजा हुसैन रिजवी ने कुरान की अनेक आयतों का हवाला देते हुये मुस्लिम समाज को कुरीतियों से दूर रहने का व दीनी शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हर धर्म के लोगों को अपने अपने अपने धर्म के प्रति निष्ठावान होना चाहिये लेकिन दूसरे के प्रति वैमनस्यता कतई नहीं रखनी चाहिये।
इस मौके पर श्री रिजवी ने कहा कि वर्तमान की चाहे केन्द्र सरकार हो या प्रदेश सरकार दोनों सरकारों द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मुस्लिम समाज के हर व्यक्ति को बिना भेदभाव के मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि मुस्लिम समाज की हर महिला को अपने परिवार के प्रति यह जिम्मेदारी बनती है कि अपने अपने बच्चों को दीनी तालीम ( धार्मिक शिक्षा) के साथ-साथ अच्छी से अच्छी तकनीकी शिक्षा दिलवाने में दिलचस्पी रखें। उन्होंने महिलाओं की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि जब महिलायें शिक्षित होंगी तो बच्चे शिक्षित होंगे और जब बच्चे शिक्षित होंगे तो हमारा समाज भी आगे बढ़ेगा।

Read More »

पैसे के बल पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने की कोशिश, एसपी से लगाई गुहार

– रंगदारी देने से मना करने पर जान से मारने सहित फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी
– भ्रूण हत्या मामले में गलत फसाने की हो रही कोशिश
जन सामना ब्यूरो: बांदा। बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत औगासी रोड निवासी गंगा सागर ने खुद को फर्जी मुकदमे से बचाने की गुहार पुलिस अधीक्षक अभिनंदन से गुहार लगाते हुए न्याय दिलाने की मांग की है। पीड़ित ने बताया कि फर्जी मुकदमा पैसे के बल पर दर्ज हो रहा है। पीड़ित ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री सहित अन्य उच्चाधिकारियों से भी की है।
पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक अभिनंदन को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि वह रजिस्टर्ड एकता नर्सिंग होम का संचालन करता था। जिसका रजिस्ट्रेशन रद कराने के बाद उसने उस बिल्डिंग को पूरी तरह छोड़ दिया था। जिसके बाद पीड़ित ने दूसरी बिल्डिंग लेकर डॉ अशोक कुमार के अंडर में न्यू एकता नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन कराया। जिसका प्रबंधन वह स्वयं देखने लगा। पुरानी बिल्डिंग में संदीप गुप्ता ने ए वन फार्मा एंड मेडिकल सेंटर के नाम से संचालित किया। जिसके बाद बीते 18 अगस्त को सावित्री देवी पत्नी राममिलन संदीप गुप्ता के हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर उन लोगो ने पीड़ित को फोन करके अपने डॉ से इलाज कराने की बात कही। जिस पर पीड़ित ने अपने डॉ से इलाज कराने की बात कही तो उन्होंने कहा की उसकी कोई नस कट गई है। जिस पर मरीज को किसी अच्छी जगह इलाज कराने की सलाह दी। जिसके बाद उसको बांदा रेफर किया गया। बांदा से झांसी रेफर किया गया।

Read More »

लक्ष्य निर्धारण से ही जीवन में सफलता संभवः डॉ रामकरण

जन सामना संवाददाताः बागपत। जनपद के बड़ौत नगर स्थित डिवाइन ग्लोबल एकेडमी में कैरियर काउंसलिंग को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे वरिष्ठ और युवा वैज्ञानिक डॉ रामकरण शर्मा ने छात्रों को शिक्षा और कैरियर को लेकर महत्त्वपूर्ण टिप्स दिए। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ रामकरण शर्मा का स्वागत और अभिनंदन कर किया गया।
उन्होंने छात्रों को टिप्स देते हुए कहा कि यदि जीवन मे सफलता के मुकाम पर पहुंचना चाहते है तो पहले एक लक्ष्य निर्धारित करना होगा। इसके पश्चात स्वयं को स्वाध्याय पर केंद्रित करना होगा। उन्होंने कहा कि रुपये पैसे का अभाव किसी की पढ़ाई को बाधित नही कर सकती, केवल आपके अंदर एक जज्बा होना चाहिए।यदि आप इंजीनियर, डॉक्टर, शिक्षक या अन्य किसी भी क्षेत्र में सफल होना चाहते है तो हृदय में दृढ़ संकल्प धारण करना होगा। इसके लिए आपको अपनी आदतें और दिनचर्या बदलनी होगी। अच्छे मित्रो का संग करना होगा।

Read More »

डीएम और एसपी ने थाना समाधान दिवस में सुनी फरियाद

चन्दौली। जिले के सभी थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें पुलिस और भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई हुई। जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में थाना धीना में फरियादियों की समस्याओं/शिकायतों को सुनकर
निर्धारित समयावधि के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि हर तहसील एवं थाना से 10-10 शिकायतों को चिन्हित कर टीम गठित करते हुए प्राथमिकता पर निस्तारण हो। जिलाधिकारी ने शिकायत पंजिका का अवलोकन किया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला हेल्फ डेस्क, कम्प्यूटर कक्ष सहित अन्य पटल का निरीक्षण किया। द्वय अधिकारी गण ने कहा कि महिला हेल्प डेस्क पंजीकृत प्रार्थना पत्र में महिलाओं द्वारा शिकायतों का समुचित निस्तारण करें।

Read More »

खेतसिंह खंगार की जयंती के अवसर पर लगेगा रोजगार मेला

सुमेरपुर। आगामी 25 दिसंबर को महाराजा सुमेरदेव खंगार की नगरी सुमेरपुर में महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती कस्बे के हरिप्रिया गेस्ट हाउस में मनाई जाएगी।
संगठन के जिला सचिव दीपक सिंह खंगार ने बताया कि इस उपलक्ष्य में सर्व समाज के युवाओं क़े लिए राष्ट्रीय खंगार क्षत्रिय संस्था के माध्यम से राष्ट्रीय प्रभारी श्रम व रोजगार व प्रदेश अध्यक्ष गुजरात अरिमर्दन सिंह के अथक प्रयासों से गुजरात राज्य में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक निःशुल्क भर्ती का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक युवा रोजगार प्राप्त करने के लिए अपने दस्तावेज लेकर आये और सुनहरे अवसर का लाभ प्राप्त करें।

Read More »

अखिल भारतीय ब्रााह्मण महासभा का मेधावी छात्र, छात्राओं का सम्मान

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। अखिल भारतीय ब्रााह्मण महासभा की एक आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जगदीश प्रसाद कौशिक के आवास विष्णुपुरी मथुरा में सम्पन्न हुई । बैठक में दिनांक 25 दिसम्बर 2022 रविवार को जनपद के विप्र वर्ग के मेधावी छात्रों के सम्मान एवं पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम के साथ विशिष्ट जनों का सम्मान करने का निर्णय लिया गया । महामना पं. मदन मोहन मालवीय जी की भव्य जयन्ती मनाने का भी निर्णय लिया गया। जो मुरलीधर हाई स्कूल बाड़ा बिहारीदास, जनरल गंज, मथुरा पर दोपहर 12 बजे से आयोजित की जायेगी। सभी विप्रों ने समवेत स्वर में मथुरा वृन्दावन में बन्दरों के उत्पात से निजात दिलाने की माँग नगर निगम एवं जिला प्रशासन से की । बन्दरों, आवारा कुत्तों और आवारा पशुओं ने नाक में दम कर रखा है जिससे आये दिन आकस्मिक घटनायें भी होती रहती है अतरू प्रशासन को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने हेतु आग्रह किया गया । यदि शासन-प्रशासन व नगर निगम ने इस ओर ध्यान न दिया तो अखिल भारतीय ब्रााह्मण महासभा द्वारा क्रमिक अनशन व आमरण अनशन करने को बाध्य होना पड़ेगा। जिसका समस्त उत्तरदायित्व शासन-प्रशासन का होगा । यद्यपि इस प्रकरण पर माननीय सांसद हेमा मालिनी जी द्वारा भी लोकसभा में ध्यानाकर्षण किया जा चुका है। फिर भी इस ओर अद्यतन कोई कार्यवाही नहीं की गयी है ।

Read More »

हाइडिल विजिलेंस के रडार पर बडे बिजली चोर, 17 किलोवाट की चोरी पकडी

⇒प्रवर्तन दल की छापेमारी से बडे बिजली चोरों में हडकंप
⇒रात में दो स्थानों पर विजलंेस टीम ने की छापेमार कार्यवाही
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। हाइडिल विजलेंस की टीम ने पानीगांव वृंदावन रोड स्थित यमुना पुल के समीप विशाल परिसर में निर्माणाधीन विनायक रिर्साेट पर छापेमारी की। गुरूवार की रात हुई इस छापेमारी में टीम ने करीब 17 किलोवाट की बिजली चोरी पकडी। वहीं वृंदावन कट पानी गांव स्थित बृज चौपाटी ढाबा पर कार्यवाही करते हुए छह किलोवाट की बिजली चोरी पकडी गई। खबर लिखे जाने तक दोनों ही मामलों में विधिक कार्यवाही की जा रही थी। प्रवर्तन दल की छापेमारी से ऐसे लोगों में हडकंप की स्थिति है जो बडे स्तर पर बिजली की चोरी करते रहे हैं। उपभोक्त योगेश तिवारी पुत्र रमेश चन्द तिवारी निवासी विनायक रिर्साेट नियर यमुना पुल पानी गांव वृन्दावन रोड थाना जमुनापार मथुरा के निमार्णाधीन परिसर (विनायक रिर्साेट) पर परिसर के समीप स्थित दूसरे परिसर पवन यादव पुत्र जयपाल सिंह निवासी उपरोक्त के नाम स्वीकृत संयोजन के स्थापित नो डिस्पले मीटर की आउटगोइंग केबिल को निर्माणाधीन परिसर को जा रही केबिल में जोडकर विद्युत का चोरी से प्रयोग होते पाया गया। यहां एल.एम.वी-09 में भार 16308 वाट की विद्युत चोरी पायी गयी एवं उपभोक्ता चन्दन सिंह पुत्र डोरीलाल निवासी मोजा ढकू वृन्दावन कट पानी गांव थाना जमुनापार मथुरा वाणिज्यक परिसर (बृज चौपाटी ढाबा) परिसर पर बिना स्वीकृत संयोजन के परिसर के पीछे स्थित एल.टी. लाइन पोल से रामबाबू के मकान के ऊपर से होते हुये सीधे दो तार की केबिल जोडकर वाणिज्यक परिसर (बृज चौपाटी ढाबा) में विद्युत का चोरी से प्रयोग होते पाया गया।

Read More »

किड्स फ्लोरा प्ले स्कूल में केक काटकर मनाया क्रिसमस

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। किड्स फ्लोरा प्ले स्कूल मानस विहार जेके फर्स्ट स्कूल में क्रिसमस का त्योहार हर्षाेल्लास के साथ केक काटकर मनाया गया। बच्चों ने जिगल बेल गीत गाया। प्रधानाचार्य रेखा सिंह ने कहा कि क्रिसमस सिर्फ त्योहार ही नहीं,ये तो भावना है। इसे ईसाई धर्म के लोग ही नहीं, बल्कि सभी लोग सामूहिक रूप से प्रदर्शित करते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अध्यापक, अध्यापिकाओं का सहयोग रहा। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। क्रिसमस पर एलकेजी के छात्र प्रियांशु ने ने सेंटा बन सभी छात्रों को टाफी बांटी। कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक बच्चों ने प्रतिभाग किया।बच्चे सेंटा की ड्रेस पहनकर स्कूल आए।इस मौके पर बच्चों ने मनमोहक गीत प्रस्तुत किए। बच्चों से सेंटा बनकर टाफी बांटी। बच्चों ने क्रिसमस बैल और स्टार्स बनाए। इस मौके पर प्रधानाचार्य रेखा सिंह समेत टीचरों ने सभी को क्रिसमस व नववर्ष की बधाई दी।

Read More »