Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

किन्नरों के डर से परिवार ने छोड़ा घर, स्टेशन पर काट रहे राते

कानपुर दक्षिण। जूही थाना क्षेत्र के नया पुरवा इलाके मे रहने वाली रेशमा उर्फ नेहा पत्नी सर्वजीत ने बताया कि 22 की रात दो बजे पड़ोस मे रहने वाली किन्नर रूपा व संजू ने मिलकर रेशमा के दो वर्षीय पुत्र कृष्ण को चुपके से उठाकर ले गई, रेशमा ने आरोप लगाते हुये बताया कि दोनों किन्नर उसके बेटे का लिंग कटवा कर उसे किन्नर बनाना चाहाती है।जिसकी शिकायत को लेकर रेशमा जूही थाने के चक्कर काट रही, पर कोई भी सुनवाई नही हो रही हैं। उल्टा शिकायत करने से बौखलाए किन्नरों का गुट उनसे मारपीट और अश्लीलता पर उतारू हो गये।

किन्नरो के डर से स्टेशन पर काट रही रात

रेशमा ने बताया कि किन्नरों की मारपीट और अश्लीलता का डर पुलिस मे भी देखने को मिलाद्य क्योकि घटना के समय पुलिस मौजूद थी और पुलिस ने ही घर पर ताला लगाकर कही जाने को कहा था, जिसकी वजह से दो दिन से पीडित रेशमा अपने पति व दो साल के बेटे के साथ कानपुर के घंटाघर स्टेशन पर दिन रात काटने को मजबूर है।

थाना स्तर की कार्यवाही से निराश पीड़िता, पहुंची एसपी ऑफिस

रेशमा ने बताया कि इतने दिनो से जूही पुलिस ने किन्नरों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नही की। जिसकी शिकायत लेकर वह आज डीसीपी साउथ से मिली, जहाँ उन्होने थाना जूही को मामले की जाँच कर निष्पक्ष कार्यवाही का आदेश दिया।

Read More »

गंगा नदी के तट पर वृक्षारोपण

गोकना घाट पर भाद्रप्रद मास कृष्ण पक्ष के त्रयोदशी पर किया गया वृक्षारोपण

ऊंचाहार, रायबरेली। गुरुवार को दक्षिण वाहिनी मां गंगा गोकर्ण ऋषि की तपस्थली गोकना घाट पर भाद्रप्रद मास कृष्ण पक्ष के त्रयोदशी पर वृक्षारोपण किया गया है। जिसमें पीपल , पाकर और बरगद का वृक्ष लगाया गया। मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के सचिव पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि वृक्षारोपण से पर्यावरण स्वच्छ होगा और गंगा नदी के तट की जमीन नहीं कटेगी। वृक्ष लगाने के बाद प्रधान मुन्ना सिंह चौहान लक्ष्मणपुर ने कहा वृक्ष हम लोगों के जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। वृक्ष है तो जल है, जल है तो जीवन है, ये स्नानघाट है। यहां लोग वृक्ष के नीचे छाया प्राप्त करेंगे। समर बहादुर सिंह जोग मगदीपुर ने कहा कि अभी और भी वृक्ष लगाए जाएंगे। उक्त अवसर पर हरि प्रकाश, शिव वचन ,शिवा कुमार, दशरथ गुप्ता आदि अनेकों लोग उपस्थित रहे।

Read More »

उ०प्र० की राज्यपाल का कल जनपद में एक दिवसीय दौरा

कल एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली आ रही उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

रायबरेली।  उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 26 अगस्त को रायबरेली जनपद के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। कल अपरान्ह 02ः40 बजे कृषि विज्ञान केन्द्र दरियापुर में उपकुलपति के साथ केन्द्र पर स्थापित इकाइयों का अवलोकन करेंगी। इसके बाद अपरान्ह 03ः30 बजे सलोन में पशु प्रजनन केन्द्र का भी दौरा करेंगी। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल के रायबरेली आने पर प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है।

Read More »

एंबुलेंस में हुआ प्रसव, जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ 

रोहनियां, रायबरेली। एम्बुलेंस में इस बार भी एक प्रसूता ने बच्चे को जन्म दिया है और जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। मामला रोहनियां ब्लॉक के ग्राम बैसन का पुरवा का है,गांव निवासी ओमप्रकाश की पत्नी अनीता को आज दोपहर प्रसव हेतु एंबुलेंस से रोहनियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था, तभी रास्ते में ग्राम सत्तूपुर के पास अचानक से प्रसूता की प्रसव पीड़ा बढ़ी। ईएमटी विनोद कुमार, पायलट विद्या प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रसव पीड़ा बढ़ने पर आशा बहू संजू शुक्ला की मदद से प्रसूता का एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया। इस दरम्यान प्रसूता ने स्वस्थ कन्या को जन्म दिया। उसके बाद प्रसूता को रोहनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सीएचसी अधीक्षक एम० के० शर्मा ने बताया कि प्रसूता के बेहतर इलाज के इलाज के लिए उसे सीएचसी में भर्ती किया गया और जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

Read More »

उपचुनाव में नवनिर्वाचित प्रधानों व सदस्यों को दिलाई गई पद एवं गोपनीयता की शपथ

नवनिर्वाचित प्रधानों व सदस्यों ने ग्रहण की पद एवं गोपनीयता की शपथ 

रायबरेली।  ऊंचाहार ब्लाक के ईश्वरदासपुर ग्राम पंचायत के उप चुनाव में निर्वाचित हुए ग्राम प्रधान जितेंद्र बहादुर सिंह उर्फ जीतू व मनीपुर भटेहरी के सदस्य राजेंद्र कुमार, आइमा जहनिया की रीना देवी तथा सेमरी रनापुर ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या दस से निर्विरोध निर्वाचित तारावती को गुरुवार को ब्लाक सभागार में एडीओ पंचायत सत्यनाम सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर एडीओ आईएसबी एचएन सिंह, दीपक, लिपिक इकबाल अहमद आदि मौजूद रहे। वहीं रोहनिया ब्लॉक के प्रयागपुर नदौरा ग्राम पंचायत में हुए उपचुनाव में नवनिर्वाचित प्रधान श्यामा देवी व सरेनी ग्राम पंचायत के सदस्य मनीष प्रताप तथा अलीनगर असकरनपुर की सदस्य गायत्री देवी को बीडीओ कमलेश बहादुर सिंह ने ब्लॉक मुख्यालय पर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

 

Read More »

राणा बेनी माधव की 218वीं जयंती पर कवि सम्मेलन और मुशायरा की जमीं महफिल

रायबरेली।  वीर बैसवारा की शान भारतीय स्वाधीनता संग्राम के अमर नायक राणा बेनी माधव बख्श सिंह की 218वीं जयंती के मौके पर देरशाम कवि सम्मेलन और मुशायरा की महफिल जमीं। जिसमें राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के नामचीन कवि और शायरों ने अपनी कविताएं सुनाकर सभागार में मौजूद हजारों लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए भोपाल से आए मंजर भोपाली ने कौमी-एकता की मिशाल पेश करते हुए ’साथ-साथ चलना है सबको ये बताना है, वैरी नाइस इंडिया-वैरी नाइस इंडिया…’ गीत गाकर महफिल को सजाने का काम किया। इसके बाद कवि डॉ. अनिल मिश्रा ने भगवान शिव पर लिखी हुई अपनी कविता सुनाई साथ ही प्रेम की शायरी सुनाकर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। उन्नाव से आए स्वयं श्रीवास्तव ने ’पानी पर तो उसी चांद की तस्वीर बनी है… ’इसके अलावा ’मूर्ति कोई तराश रहा, जाने किसकी नजर लगी थी, पुरखों से सुनते आ रहे हैं, अभागिन रही अयोध्या…’ जैसी कविताएं पढ़कर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। लखनऊ से आए कवि डॉ. तारिक कमर ने ’यहां मेरा कोई अपना नहीं है, चलो अच्छा कोई खतरा नहीं है…और ’अमीरें शहर आंखे बंद कर ले गरीबी मुस्कराना चाहती है…’ जैसे गजल पढ़कर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। ओज की दुनिया का बड़ा नाम राजस्थान से आए कवि विनीत चौहान ने कविता सुनाई- ’ये कौम शीश देकर जन्मी, ये कौम प्राण की दानी है। ये अमृत चख कर बड़ी हुई, ये कौम बड़ी बलिदानी है। जब-जब हम पर संकट आए, इस पगड़ी ने बलिदान दिया। बहुतों ने मस्तक चढ़ा अपने प्राणों का दान दिया। कुछ को आरे से चिरवाए, कुछ को रूई से जलवाया। कुछ फांसी के ऊपर टांग दिए। कुछ दीवारों में चिनवाए… बिस्मिल अशफाक जिस कोख से पैदा हुए वह हिन्दुतान हमारा है…’ और सैनिकों पर कविता पढ़ते हुए ’यू तो तुम्हारे इश्क पर यह जान भी कुर्बान है…मैं तुम्हारी कोख से फिर जन्म लेने आ रहा हूं…’ जैसी कविताएं पढ़कर लोगों को खड़े होकर तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। वहीं, मंजर भोपाली ने ’हो सके तो जिंदगी से प्यार कीजिए…’ और लोगों की फरमाइश पर बेटियों पर लिखी हुई गजल को सुनाया, ’पढ़ते हुए कहा कि इनको आंसू भी मिल जाये तो मुस्काती हैं, बेटियां तो बड़ी मासूम हैं जज्बाती हैं… इनसे कायम है तकददुस भी हमारे घर का, सुबह को अपनी नमाज़ों से ये महकाती हैं…’ जैसी गीत-गजल पढ़कर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर किया। ओज की दुनिया के अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध कवि डॉ. हरि ओम पंवार ने कविता के माध्यम से राणा बेनी माधव को जोड़ते हुए 1857 की मेरठ क्रांति का जिक्र करते हुए कविता पढ़ी ’भारत मां के बलिदानी बेटों से जिनको प्यार नहीं होगा, उन्हें तिरंगे को लहराने का अधिकार नहीं होगा…’ इसके साथ ही तालिबान के आतंक पर तंज कंसते हुए सुनाया कि ’तुमको अपने ही पापों के अंक मिले हैं अमरीका अपने ही पाले सांपों के डंक मिले हैं अमरीका…’ और घाटी के दिल की धड़कन, कश्मीर जो खुद सूरज के बेटे की राजधानी था, डमरू वाले शिव शंकर की जो घाटी कल्याणी था, कश्मीर जो इस धरती का स्वर्ग बताया जाता था… ’ जैसी ओज की कविताएं सुनाकर पूरे सभागार में मौजूद लोगों को खड़े होकर तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर वसीम बरेलवी ने ’पुरखों की रवायत से कहां भाग रहे हैं, घर पर तेरे खतरा है हम जाग रहे हैं…’ और ’जो तेरे साथ उड़ा था वह आसमान में है, जरूर कोई कमी तेरी उड़ान में हैं…’ जैसी शायरियां पढ़कर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कवि सम्मेलन का संचालन डॉ. तारिक कमर ने किया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष इन्द्रेश विक्रम सिंह, राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह, सलोन विधायक अशोक कोरी, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, विजय रस्तोगी, हरिहर सिंह, डॉ. शशिकांत शर्मा, विवेक सिंह, सत्येन्द्र सिंह, नरेन्द्र फौजी, कौशलेन्द्र सिंह, शिवकुमार सिंह, महेंद्र अग्रवाल, सभासद एसपी सिंह, डॉ. आजेन्द्र सिंह, डा. मनीष सिंह, डा. केएस सिंह, शिवम सिंह, डा. रवि सिंह, गोविंद खन्ना, गोपाल खन्ना, राकेश सिंह राणा, विनय द्विवेदी, प्रमेन्द्र पाल सिंह गुलाटी, अजीत सिंह, दुर्गेश सिंह, उमेश सिंह, सुरेन्द्र सिंह, शिवेन्द्र सिंह, राजू राठौर, आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

देवघर दर्शन के लिए रवाना हुआ सैकड़ों कांवरियों का जत्था

महाराजगंज, रायबरेली।  बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए बस से सैकड़ों कांवरियों का जत्था बाबा के दर्शन के लिए गाजे बाजे के साथ रवाना किया गया। आज महाराजगंज क्षेत्र से मऊ बाजार व अन्य जगहों से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सर्व प्रथम मऊ बाजार स्थित ऊंचेश्वर मंदिर में दर्शन किया। तत्पश्चात कांवर लेकर बोल बम के नारों के साथ बस द्वारा प्रस्थान किया। वहीं मऊ बाजार से बाबा धाम जाने वाले कांवरियों के जत्थे को क्षेत्र पंचायत सदस्य ओमप्रकाश सिंह उर्फ भोलू सिंह, राजकुमार सिंह उर्फ मोगा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जन्मेजय सिंह द्वारा भगवा अंग वस्त्र भेंट कर बाबा धाम की यात्रा के लिए रवाना किया गया। इस मौके पर राम शरण सिंह, मनोज पाण्डेय, श्याम भवन सिंह, संतबक्श सिंह, विनोद शुक्ला, हरि मौर्य, श्याम सिंह, विशु तिवारी, डिप्टी तिवारी, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

(न्यूज रिपोर्ट – नेहा मिश्रा)

Read More »

450ग्राम सोने की हुई चोरी,40ग्राम पीली धातु दिखा बर्रा पुलिस ने किया खुलासा

इंसपेक्टर व चौकी इंचार्ज ने मिलकर लाखों का चोरी हुआ सोना बरामद कर डकारा,लगा आरोप

चोरी का माल खरीदने वाले को पुलिस ने पैसे लेकर छोडा,आरोप

पीड़ित द्वारा पकड़े गए चोरों को भी पुलिस छोडा

पीड़ित के घर से चोरी हुए सोने को आरोपी ने पहन कर बनाया वीड़ियो

आला अधिकारी से शिकायत के बाद दोबारा पकड़ आरोपी को भेजा जेल

कानपुर।बीती 28जून को बर्रा निवासी कौशलेन्द्र सिंह पुत्र राजेश सिंह के घर पर देररात चार चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखो के जेवर चोरी कर फरार हो गये थे। चोरी की पूरी घटना घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची बर्रा चौकी इंचार्ज पवन मिश्रा मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज को निकाल कर चोरों की पहचान कराने मे जुट गये। वही पीड़ित परिवार भी अपने स्तर से जानकारी मे जुट गया।

पीड़ित ने पकड़ा पुलिस ने छोड़ा

आरोप है कि सीसीटीवी से पहचान कर पीड़ित कौशलेंद्र ने स्वयं की मेहनत से चार चोरो में से अमित व रघुराज उर्फ राका नाम के दो चोरों को पकड कर पुलिस को सौंप दिया था। मगर पुलिस ने उन्हे पैसे लेकर छोड़ दिया था।

डीसीपी साउथ से हुई शिकायत तो दोबारा पकड़ा आरोपियों को

कौशलेन्द्र ने आरोप लगाते हुये बताया कि राका नाम के आरोपी को पकड कर पुलिस को सौपा था। उसका एक वीड़ियो सोशल मीड़िया पर वायरल हो रहा था। जिसमे उसने कान मे जो बाली पहन रखी थी वही कौशलेन्द्र की भाभी की थी। जिसकी पहचान कर कौशलेन्द्र एडीसीपी मनीष सोनकर के आफिस पहुंच कर शिकायत की जिसके बाद बर्रा चौकी इंचार्ज पवन मिश्रा ने आरोपी राका को दोबारा पकड़ कर लाये। जिसके पास से चोरी की वह बाली भी बरामद हुई जो कौशलेन्द्र की भाभी की थी।

खुद को फंसता देख बर्रा पुलिस ने रच डाली नीले पर्स की कहानी

कौशलेन्द्र ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर पकड़े गये आरोपी राका, अमन, व अमित मे से अमित ने आन रिकार्ड बताया था कि उन्होने कौशलेन्द्र के घर से चोरी किये हुये सोने चॉदी के जेवर नवाबगंज स्थित अतुल ज्वैर्ल्स को बेंचा। बावजूद इसके बर्रा इंसपेक्टर दीना नाथ मिश्रा व चौकी इंचार्ज पवन मिश्रा ने चोरी का सामान खरीदने वाले अतुल के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नही की। आरोप है कि पुलिस ने सभीआरोपियों को पैसे लेकर छोड दिया था। मगर खुद को फंसता देख रच डाली नीले पर्स की कहानी।कौशलेन्द्र ने बताया कि कुछ दिन बाद चौकी इंचार्ज पवन मिश्रा ने फोन कर जानकारी दी। उनके द्वारा गुप्तचरों की सूचना पर बर्रा हाईवे पर स्थित भोलेश्वर मन्दिर के पास नीला पर्स के साथ एक व्यक्ति को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से 40 ग्राम सोना बरामद हुआ है। जो कि आपका है।

450 ग्राम चोरी हुआ सोना बरामद 40ग्राम

कौशलेन्द्र ने बताया कि बर्रा चौकी इंचार्ज पवन मिश्रा जबरन उनपर दबाव दे रहे थे कि उनके द्वारा बनाई गई झूठी रिपोर्ट जिसमें के लिएलिखा हुआ था कि पकडे गये चोर के पास से बरामद हुआ 40 ग्राम पीली धातु कौशलेन्द्र के घर की है।

Read More »

युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार

सिकंदराराऊ।कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है और युवती को बरामद कर महिला पुलिस की निगरानी में लिया गया है।पुलिस के अनुसार 19 अगस्त 2020 को कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने रिपोर्ट लिखाई थी कि उसकी पुत्री को नामजद अभियुक्त लोकेंद्र पुत्र सुधीर ठाकुर, लोकेंद्र का पिता सुधीर ठाकुर एवं चाचा सुशील कुमार व लल्ला निवासीगण गांव मुगलगढ़ी थाना सिकंदराराऊ हाथरस बहला-फुसलाकर भगा ले गए हैं।

Read More »

3 वर्ष से फरार चल रही महिला गिरफ्तार

सिकन्दराराऊ।निकटवर्ती कस्बा पुरदिलनगर में तीन वर्ष से फरार चल रही महिला को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।चौकी प्रभारी सोनू राजौरा के अनुसार गत 2019 के एक मामले में कस्बा निवासी महिला सुषमा देवी पत्नी अभय कुमार ने कोतवाली में दर्ज कराए मामले में उल्लेख किया था कि उसके मकान के कूटरचित तरीके से कागजात तैयार कराकर शकुंतला देवी पत्नी सुरेश चंद्र, प्रवीण कुमार निवासी पुरदिलनगर ने मकान पर कब्जा करने की साजिश रची थी।

Read More »