Saturday, September 21, 2024
Breaking News

धूमधाम से निकली शिव की संकीर्तन यात्रा

प्रशासन रहा सतर्कःतमाम फोर्स व पीएसी के साथ ड्रोन कैमरों से निगरानी
सिकन्द्राराऊ, हाथरसः जन सामना संवाददाता। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज कस्बा के मौहल्ला गौसगंज स्थित गौरीशंकर हिन्दू इंटर कॉलेज से शिवभक्तों द्वारा विशाल संकीर्तन यात्रा निकाली गई। संकीर्तन यात्रा का शुभारंभ भाजपा विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा ने फीता काटकर रवाना किया।
संकीर्तन यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गुजरी। शिव भक्तों ने कस्बा में जगह-जगह संकीर्तन यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। संकीर्तन यात्रा के दौरान शिव भक्तों ने श्रद्धलुओं को जगह-जगह जलपान भी वितरण किये। संकीर्तन यात्रा में दर्जनों झांकिया आकर्षण का केंद्र बनी हुई थीं। संकीर्तन यात्रा में डीजे की धुन पर युवा थिरकते नजर आए। कस्बा का वातावरण हर-हर महादेव के जयघोषों से गुंजायमान हो गया। शिव भक्त भोले की मस्ती में मगरूर थे।
विशाल संकीर्तन यात्रा में युवा अपनी-अपनी बाइकों पर भी शिव भक्ति में लीन रहे। शिव भक्तों ने सुबह से ही भगवान शिव का जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना कर मनोती मांगी। संकीर्तन यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन बेहद सतर्क नजर आया। संकीर्तन यात्रा का मोहल्ला गौसगंज स्थित गौरीशंकर इंटर कॉलेज पर पहुँच कर समापन हुआ। यात्रा के समापन के बाद शिव भक्तों को भगवान शिव का ठंडाई प्रसाद का वितरण किया गया। संकीर्तन यात्रा के समापन के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।

Read More »

महाशिवरात्रि पर्व पर शिवालयों में उमड़ी आस्थाःजलाभिषेक

हाथरस/सिकन्द्राराऊः जन सामना संवाददाता। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज पूरे जिले व शहर तथा सिकन्द्राराऊ में शिव मंदिरों में शिव भक्तों ने भगवान शिव पर श्रद्धा पूर्वक जल चढ़ाकर अभिषेक किया और भक्तों ने अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए उपवास भी रखा। भोर की लालिमा से शिव मंदिरों पर शिव भक्तों की अपार भीड़ नजर आई। शिव मंदिरों पर दूरदराज से कावड़ लाकर शिव भक्तों ने अपने आराध्य भगवान शिव पर गंगाजल चढ़ा कर मनोती मांगी।
महाशिवरात्रि के पर्व पर आज भगवान शिव का ऐतिहासिक आराधना का दिन है और शिव भक्त अपने आराध्य को प्रसन्न करने के लिये तरह-तरह से पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति हेतु उनका अभिषेक व अर्चना करते हैं तथा महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव का गंगाघाट सोरों से कावड़ यात्रा के माध्यम से गंगाजल लाकर उनका अभिषेक करना विशेष कर माना जाता है और मान्यता है कि गंगाजल से अभिषेक पर भगवान शिव अपने भक्तों से जल्द प्रसन्न हो जाते हैं और उन्हें आशीर्वाद प्रदान करते हैं।
शहर के प्रमुख शिव मंदिरों चैबे वाले महादेव, चिन्ताहरण महादेव, गोपेश्वर महादेव, बौहरे वाली देवी महादेव, चकलेश्वर महादेव, राम दरबार स्थित ओंकारेश्वर महादेव, कैलाश महादेव, बाबुलनाथ महादेव, चैमुखा महादेव के अलावा शहर के अन्य तमाम शिवालयों में भगवान शिव के जलाभिषेक के लिये भक्तों की भारी आस्था तड़के सुबह से जहां उमड़ने लगी वहीं शिवालयों में घंटे व घड़ियाल गूंजने के साथ हर-हर महादेव के जयघोष सुबह से लेकर शाम तक गूंजते रहे तथा भक्तों ने भगवान शिव को जलाभिषेक के साथ रोली, चावल से पूजन करने के साथ ही बेलपत्र, बेर, सिंघाड़ा, फल, काले तिल, धतूरा आदि अर्पित कर भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिये मंत्रोच्चारण भी किये गये और मनोती भी मांगी गईं।

Read More »

कृषि को लाभकारी बनाना होगाः राष्ट्रपति

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। आज का किसान कड़ी मेहनत करता है और वह देश को ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय आबादी को भी खिलाने में सक्षम है। किसान के हित से ही सभी का हित जुड़ा है इसके लिए कृषि को लाभकारी बनाना होगा। छोटी जोत आधारित कृषि के माध्यम से खाद्यान उत्पाद बढ़ाने के साथ-साथ कृषि को लाभकारी बनाते हुए वर्ष 2022तक किसानों की आय को दुगना करना है।
उक्त अभिव्यक्ति देश के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने चंद्र शेखर आजाद कृषि विश्व विद्यालय के कैलाश भवन स्थित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन कृषि एग्रो एक्सपो 2018 एवं एग्रीकॉम 2018 के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त करते हुए उन्होंने शिवरात्रि के पर्व पर जनता को बधाई देते हुए कहा कि यह संस्था अनेक उद्देश्यो की पूर्ति करती है। जब देश में खाद्यान्न की कमी थी तब पूर्व प्रधान मंत्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था और इस नारे से हमारी देश की सेना और किसानों का मनोबल भी बढ़ा। किसानों को कृषि निवेश उचित मूल्य पर एवं पर्याप्त मात्रा में मिलना चाहिए तभी वह उत्पादन बढ़ा पायेगा। खाद उत्पादन बढ़ाना गंभीर समस्या है और इस समस्या को हल करने में हमें मिट्टी की उर्वरकता में सुधार करना है तथा भूमि को अधिक उपजाऊ बनाना है वर्तमान में समग्र विकास के प्रति सरकार की प्रतिब्धता है। बेहतर कृषि को बेहतर सुविधाए, निवेशों को समय से पूर्ति भी हो तभी लाभ मिलेगा। मृदा परीक्षण आधारित उर्वरक का उपयोग एवं मौसम की समय से जानकारी भी होनी चाहिए। वर्षा के कम या ज्यादा होने से भी फसल प्रभावित होती है जिसके के फलस्वरूप किसान को आर्थिक छति उठानी पड़ती है, समय की मांग है कि किसान खेती के साथ- साथ पशुपालन, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन, बागवानी एवं रेशम कीट आदि को भी अपना सकता है।
राष्ट्रपति जी ने कहा कि कृषि विश्व विद्यालय कानपुर तथा अन्य संस्थाओं द्वारा खाद सुरक्षा सुनिश्चित की जाये, इसके के साथ ही छोटी जोत के किसानों के लाभ के लिए आने वाले चार दिनों में यहां चर्चा होगी। सम्मेलन में प्रतिभाग करने आये विशेषज्ञ भी इस पर अपना सुझाव देंगे कि किसानों की आय एवं खाद्यान्न उत्पादन कैसे बढ़ाया जाये। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीयसम्मेलन तथा एग्रो एक्सपो प्रदर्शनी की सफलता का आशीर्वाद भी दिया। कार्यक्रम के आरम्भ में लक्ष्मी प्रसाद मल, राम आसरे, राकेश सिंह एवं बटाना देवी को कृषि, दुग्ध उत्पादन एवं कृषि से संबंधित विलक्षण कार्य करने पर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक डाॅ. ए के सिंह, डाॅ. नरेंद्र मोहन, डाॅ. जी पी राव एवं डाॅ. ए के त्रिपाठी को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने नमामि गंगे पार भी प्रकाश डाला।

Read More »

राधाकृष्ण मंदिर से निकली शिवजी की भव्य शोभायात्रा

दो दिवसीय महाशिवरात्रि मेला हुआ संपन्न
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय महाशिवरात्रि मेला महोत्सव के क्रम में दूसरे दिन भगवान शिव की शोभायात्रा राधाकृष्ण मंदिर से निकाली गयी। जिसका शुभारंभ मेला अध्यक्ष नेतराम वर्मा ने किया। शोभायात्रा में मेयर नूतन राठौर भी शामिल हुयीं।
यह शोभायात्रा छोटा चैराहा, घंटाघर, बजरिया, सब्जी मंडी, लोहा मण्डी चैराहा, चंदवार गेट, रेलवे पुल होते हुये श्याम नगर, रामनगर होकर छारबाग स्थित स्वर्गाश्रम प्रांगण के श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पहुंची। इस दौरान मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा की गयी। कई झांकियां शामिल होने के साथ करतब व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देतीं छात्रायें भी शामिल रहीं। जहां पर शंकर जी की महाआरती हुयी। उसके बाद प्रसाद वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सायं चार बजे से धार्मिक सत्संग का आयोजन किया गया और सायं छह बजे 1001 दीपोत्सव का आयोजन के बाद रात्रि आठ बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमें कई आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयीं। पदाधिकारियों ने इस दौरान नगर निगम आयुक्त व जिला एवं पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया, जिन्हांेने मेले को संपन्न कराने में सहयोग दिया और साफ सफाई व सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाये रखी।

Read More »

जीएसटी के विरोध में व्यापारियों का प्रदर्शन 15 को

वाणिज्य कर कार्यालय पहुंच एकत्रित हो देगे ज्ञापन
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जीएसटी पर आ रही परेशानियों के खिलाफ उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रान्तीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल के निर्देश पर 15 जनवरी को सभी जनपदों के वाणिज्य कर, कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर दोपहर 12 बजे सभी प्रान्तीय, जिला, नगर, कस्बे के व्यापारी, पदाधिकारी प्रदर्शन करते हुये वाणिज्य कर कार्यालय पहुंच कर वित्त मंत्री भारत सरकार के नाम छह सूत्रीय ज्ञापन देंगे।
व्यापार मंडल के वरिष्ठ जिला मंत्री मनोज गुप्ता ने कहा कि जीएसटी को लागू किये करीब आठ माह होने के बाद भी पोर्टल सही से कार्य नहीं कर पा रहे हैं। जीएसटी में जीएसटी प्रथम, द्वितीय, जीएसटीआर-3 भरने की आवश्यकता नहीं है। तीन माह में जीएसटी रिटर्न अनिवार्यता रखी जाये। देश में एक ट्रैवल्स, एक बाजार, एक देश के समर्थन में ई-वे बिल समाप्त किया जाये। जीएसटी में दो, तीन दरों में ट्रेवल्स की व्यवस्था हो। जीएसटी विभाग का सचल दल, एसआईबी विभाग भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है।

Read More »

सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान 24 फरवरी से 10 मार्च तक

हाथरसः जन सामना संवाददाता। पुनरीक्षित क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला क्षय रोग अधिकारी डा. अनिल सागर वशिष्ठ द्वारा प्रातः युवा शंखनाद फाउण्डेशन संस्था पर छात्र-छात्राओं को एवं अपरान्ह में आर.पी.एम. महाविद्यालय के बी.एड. व बी.टी.सी. संकाय में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं को सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान के तहत जागरूक किया गया। ए.सी.एफ. के तहत जनपद हाथरस की कुल जनसंख्या का 10 प्रतिशत जनसंख्या को चिन्हित किया गया है। जिसमें घर-घर जाकर टीम घर के सदस्यों से बीमारी के सम्बन्ध में प्रश्नोत्तरी करेगी। प्रत्येक टीम में तीन सदस्य होंगे जिसमें एक महिला सदस्य होगी।
टीमों द्वारा घरों का भ्रमण प्रातः 8 बजे से सायं 3 बजे तक किया जायेगा। जिन मौहल्लों में टीम के सदस्य पहुंचेंगे वे हैं हाथरस तहसील में कांशीराम कालौनी, तमनागढ़ी, खन्दारीगढ़ी, नगला अलगर्जी, विष्णुपुरी, कोठी बेलनशाह, अइयापुर, मियां का नगला, नगला टीका, नगला भोजा, नगला बेरिया, कंचन नगर, नवीपुर खुर्द, नाई का नगला, लाला का नगला, बालापट्टी, खोड़ा हजारी, ओढ़पुरा, नगला तुन्दला, मधुगढ़ी, कैलाशनगर एवं श्रीनगर। तहसील सादाबाद में मौहल्ला हाबूड़ा, हरिजन बस्ती, विनोवा नगर, बैजनाथ रोड, व्यापारियन मौहल्ला, मीट वाला मौहल्ला, ईदगाह रोड, नीलकंठ, मथुरा रोड, कूपा रोड एवं कूपा गली। तहसील सिकन्द्राराऊ में नगला शीशधर, गौसगंज, करीमनगर, नौरंगाबाद पूर्वी एवं पश्चिमी, स्टेशन रोड, छमदमा, दमदमा, मटकोटा पूर्वी एवं पश्चिमी, ऊंचा वाला मौहल्ला एवं अलीगढ़ रोड हैं। जो रोगी टी.वी. बीमारी के होंगे उनके बलगम उसी समय लिये जायेंगे तथा टीम द्वारा बलगम नमूनों को नजदीक के जांच केन्द्र तक पहुंचाया जायेगा जिससे उन नमूनों की जांच हो सके। जिनको टी.वी. की बीमारी निकलेगी उन रोगियों को टी.वी. रोग की औषधियां प्राप्त करायी जायेंगी। इस जानकारी को छात्र-छात्राओं ने अपने में गहनता से लिया एवं टीमों को सहयोग करने की बात भी कही।

Read More »

धार्मिक स्थलों के भ्रमण के लिए रवाना हुआ बच्चों का दल

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। चलो पहचाने जनपद की धरोहर सलोन क्षेत्र के आदर्श प्राथमिक विद्यालय फरीदगढ़ मैं पढ़ने वाले बच्चों को जनपद के पर्यटक दार्शनिक एवं धार्मिक स्थलों के बारे में परिचित कराने के उद्देश्य से जनपद स्तरीय शैक्षिक भ्रमण कराया गया। भ्रमण का कार्यक्रम विद्यालय के प्रधान शिक्षक एसएस पाण्डेय द्वारा नियोजित किया गया। विद्यालय में ग्राम प्रधान हरिमोहन एवं एसएमसी अध्यक्ष रामचंद्र तथा सदस्य रमेश कुमार गौड़ ने हरी झंडी दिखाकर जनपद के लिए बच्चों के दल को रवाना कियागया जनपद मुख्यालय पर इंदिरा उद्यान में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ला खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय वीरेंद्र कुमार कनौजिया खंड शिक्षा अधिकारी सलोन एवं डलमऊ विश्वनाथ प्रजापति अपने बच्चों को आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को पुरस्त किया गया बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री शुक्ला ने कहा कि रायबरेली जनपद में इंदिरा गार्डन शहीद स्मारक राना बेनी माधव सिंहचैक आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी के इतिहास से आज भ्रमण पर आए हुए बच्चों को परिचित कराए जाने का कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है

Read More »

बीजेपी नाम की लूट है लूट सके तो लूट…

बाद में पछितायेगा जब कुर्सी जायेगी छूट
कानपुरः अर्पण कश्यपः जी हॉ उपरोक्त कथन इस समय यूपी में हर रसूखदार के ऊपर फिट बैठ रही और हॉ अगर उसका किसी बीजेपी नेता से पक्की वाली दोस्ती है तब सोने पे सुहागा क्योकि बीजेपी का तो नाम ही काफी है। शहर के बर्रा थाना क्षेत्र में कुछ नवयुवकों पर बीजेपी का भूत इस कदर चढ़ा कि उन्होंने अपनी गाड़ी में बीजेपी विधायक तक लिखा डाला जबकि उनका बीजेपी से दूरदूर तक कोई लेना देना नहीं, वो भी विधायक से तो बिल्कुल नहीं।
बीते दिन बर्रा पुलिस ने दबिश के दौरान एक बीजेपी विधायक की गाड़ी पायी, शक होने पर बर्रा पुलिस ने गाड़ी पर विधायक लिखे होने की जानकारी मॉगी तो ड्राईवर ने असमर्थता जतायी व खुद को फंसता देख गाड़ी छोड़ कर भाग निकला। इसके बाद कार को बर्रा पुलिस ने थाने में लाकर सीज कर दिया।

Read More »

कानपुर युवा उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में हुई चुनाव पर चर्चा

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। कानपुर युवा व्यापार मंडल की बैठक आज नयागंज स्थित गुजरात कोठारी भवन में आयोजित की गई।
बैठक में आगामी 7 एवं 8 अप्रैल को नगर के बिठूर स्थित लवकुश वाटिका में सम्पन्न होने वाले उ प्र उद्योग व्यापार मंडल चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए रणनीति बनाई गई।
बैठक में भोजन, यातायात, मंच साजसज्जा, प्रचार प्रसार, रजिस्ट्रेशन एवं सोशलमीडिया की जिम्मेदारी युवा व्यापार को दी गयी। युवा प्रदेश प्रभारी मुकुंद मिश्र एवं प्रदेश चेयरमैन राजीव आनंद ने कहा कि कानपुर प्रदेश अध्यक्ष जी का गृहजनपद है इसलिए चुनावसे सम्बंधित सभी व्यवस्थायें चुस्तदुरुस्त होनी चाहिए। बैठक की अध्यक्षता युवा अध्यक्ष सत्यप्रकाश जायसवाल ने एवं संचालन महामंत्री सन्त मिश्र ने किया।

Read More »

चोरों ने उड़ाया हजारों का माल, पुलिस ने निभाई औपचारिकता

कानपुरः अर्पण कश्यप। अक्सर देखा जाता है कि अंधेरे का फायदा उठाकर घरों का माल चोर उड़ा जाते हैं लेकिन अब तो बर्रा क्षेत्र में ऐसे मामले देखने को मिल रहे हैं जिन्हें देखकर लगता कि चोरों के हौंसले बुलन्द हैं और मौका पाते ही घरों का माल उजाले में उड़ाने में जरा भी हिचकिचा नहीं रहे हैं। ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। बर्रा थाना क्षेत्र के वरुण विहार निवासी सुनील सिद्धार्थ अपनी पत्नी सोनी, बेटी तनीषा 8 वर्ष व बेटा कनिष्क 6 वर्ष के साथ अपने रिश्तेदार के यहां गड़रियन पुरवा मांगलिक कार्य में सम्मिलित होने गए थे। इसी दौरान चोरों ने उनके नगदी व जेवर पर हाथ साथ कर दिया और आराम से निकल गए। खास बात यह है कि उनके मकान के आसपास अंधेरा कभी नहीं रहता है और देर रात तक चहलकदमी भी रहती है। बावजूद इसके चोरों ने उनके घर के ताले तोड़ डाले और अन्दर घुस गए। इसके बाद बक्से को खोलकर उसमें रखे लगभग 10 हजार रूपये व एक सोने की लाकेट व चांदी की लगभग 250 ग्राम की पायल चोरी कर ले गए। सुनील ने बताया कि उन्होंने 100 नम्बर पर सूचना दी। इसके बाद दो सिपाही आये और औपचारिकता निभा कर चले गए।
क्षेत्रीय पुलिस को सूचना भी दी गई लेकिन और कोई जानकारी करने तक नहीं आया। वीआईपी ड्यूटी में लगे होने की बात कहते हुए 100 नम्बर के सिपाही भी खानापूर्ति कर चले गए।

Read More »