Thursday, September 19, 2024
Breaking News

कृषि विज्ञान केन्द्र पर हुआ आई०आई०एल० परियोजना का शुभारम्भ

बागपत/शामली। कृषि विज्ञान केन्द्र, जलालपुर शामली पर आई०आई०एल० एवं केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में परियोजना का शुभारम्भ हुआ। जिसके तहत जनपद में गन्ना, धान व सब्जियों पर आधारित कृषि प्रणाली वाले गांवों का चयन किया जायेगा। गन्ना उत्पादन में टिटौली, धान उत्पादन में इस्सोपुर टील तथा सब्जी उत्पादन में जलालाबाद रूरल ग्रामों को अंगीकृत किया गया है। जिसके तहत कृषकों के प्रक्षेत्र पर विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित प्रदर्शन लगाये जायेंगें।
मुख्य अतिथि डॉ० पी०के० सिंह, निदेशक प्रसार, कृषि विश्वविद्यालय मेरठ ने कृषकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा आई०आई०एल० के सहयोग से तकनीकी जानकारी किसानों तक पहुंचाना है। साथ ही साथ उन्होंने कृषि से जुडे हुए लोगों को स्टार्टअप शुरू करने की भी अपील की। आने वाले समय में कृषि विज्ञान केन्द्रों के माध्यम से किसान उत्पादक संगठनों के गठन के बारे में भी बताया।

Read More »

उच्च प्राथमिक विद्यालय कोट में किया गया वृक्षारोपण

खखरेरु/फतेहपुर। विकास खण्ड धाता के अन्तर्गत आने वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय कोट में वृहद वृक्षारोपण किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा चलाए जा रहे अभियान एक वृक्ष मां के नाम के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय कोट प्रथम के प्रांगण में खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह ने स्कूल के छात्र एवं छात्राओं व अध्यापकों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण के उपरान्त उन्होंने छात्रों को संकल्प दिलाया कि जिस प्रकार मां अपने छोटे बच्चों की देखभाल करती है ठीक उसी प्रकार लगाये गये वृक्षों की देखभाल करें। इस कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रथम व द्वितीय विद्यालय का समस्त स्टाफ़ मौजूद रहा।

Read More »

बागपत में 49881 स्थानों पर 1601791के सापेक्ष हुआ शत प्रतिशत पौधरोपण

बागपत। एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण जन अभियान के अंतर्गत शासन द्वारा नामित वृक्षारोपण नामित नोडल अधिकारी के नेतृत्व में आज जनपद बागपत में वृक्षारोपण किया गया। जनपद को 16 लाख 4757 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसके सापेक्ष आज तक का 1601791 पौधारोपित करने का लक्ष्य था। जिसको 36 विभागों ने शत प्रतिशत कर दिया है। जिसके लिए 8 नर्सरींयों में 40 तरह के पौधों की प्रजातियां तैयार की गई थी जिसका लक्ष्य 36 विभागों को दिया गया था। सभी विभागों ने आज तत्परता के साथ अपने लक्ष्य के सापेक्ष पौधा रोपण किया। वन पेंशनर वन ट्री अभियान को जोड़ते हुए 49881 स्थान पर पौधारोपण किया गया।
वृक्षारोपण नोडल अधिकारी ने किसान इंटर कॉलेज मवीकला में आम का पौधा रोपित किया और उन्होंने पौधे को संरक्षित करने के लिए भी लोगों को प्रेरित किया।

Read More »

कांवड़ यात्रा मार्ग के दुकानों पर नेमप्लेट लगाने के आदेश पर सियासत गरमाई

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर योगी आदित्यनाथ की सरकार नेे एक विवादित आदेश जारी किया है। अब कांवड़ रूट पर आने वाली सभी दुकानों केे बाहर नेमप्लेट लगाने की अनिवार्यता ने देश में एक सियासी विवाद छेड़ दिया है।
कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली सभी दुकानों में पहचान पत्र अनिवार्य करने के कदम से भाजपा और विपक्ष के बीच राजनीतिक खींचतान शुरू हो गई है। लोक सभा के बजट सत्र से ठीक पहले शुरु हुए इस विवाद पर हालांकि भाजपा के बड़े नेता फिलहाल कोई टिप्पणी करने से परहेज कर रहे हैं। भाजपा के एक बड़े नेता ने कहा, ‘यूपी सरकार का ताजा आदेश गैर जरुरी है…। सरकार को ऐसे किसी विवाद से बचना चाहिए था।’
इस बीच बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का बयान एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को पसंद नहीं आया है।

Read More »

मिट्टी में मिलते जा रहे, मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हारों के अरमान

मिट्टी के बर्तन बनाने के अलावा इनके पास और कोई दूसरा रोजगार नहीं है, न ही कृषि करने के लिए इनके पास भूमि है। और न अन्य साधन, जिससे आय का आवक हो पाए। यह जैसे-तैसे करके अपने परिवार को पाल रहे हैं। मौजूदा दौर में एल्युमीनियम, थर्माकोल व प्लास्टिक बर्तनों का खूब चलन चला है, जो कि हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं। हमारे पूर्वज अपने समय में मिट्टी, लोहे व काँसे के बने बर्तनों का उपयोग करते थे। इसलिए उन्हें मौजूदा दौर की बीमारियाँ नहीं हुईं। यदि आप भी, अपने पूर्वजों की भाँति स्वस्थ्य जीवन-यापन करना चाहते हैं तो, मिट्टी के बने बर्तनों का उपयोग भोजन बनाने के लिए करें, ताकि आपके स्वस्थ्य के साथ ही इन कुम्हारों की माली हालत में सुधार हो सके।
आधुनिक फ्रिज और एसी ने मिट्‌टी के बर्तन बनाने वाले कारीगरों के सपनों को भी चकनाचूर कर दिया है। ये मिट्टी के बर्तन बनाकर रखतें हैं लेकिन बिक्री न होने की वजह से खाने के भी लाले पड़ जाते हैं। परिवार कैसे चलेगा। कोई भी मटके खरीदने नहीं आ रहा है। धंधे से जुड़े लोगों ने ठेले पर रखकर मटके बेचने भी बंद कर दिए हैं। देश भर में प्रजापति समाज के लोग मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करते हैं। कुम्हार अपना पुश्तैनी काम छोड़ नहीं सकते. इसलिए उनके पास मिट्टी के बर्तन और गर्मी के दिनों में घड़े बेचने के अलावा कमाई का दूसरा विकल्प नहीं है. हालात ये हैं कि अब कुम्हार परिवार अपने काम को जिंदा रखने के लिए कर्ज लेकर व्यवसाय कर रहे हैं।

Read More »

सावन में श्री सोमनाथ मंदिर का प्रसाद डाक विभाग पहुंचाएगा घर

अहमदाबाद। सावन में शिव आराधना की विशेष महिमा है। हर किसी की इच्छा होती है कि वह भगवान शिव के ज्योतिर्लिङ्ग स्वरूप का दर्शन और आशीर्वाद स्वरुप प्रसाद पा सके। परन्तु कुछ श्रद्धालु चाहकर भी दर्शन नहीं कर पाते। अब ऐसे श्रद्धालुओं को निराश होने की आवश्यकता नहीं है। डाक विभाग की स्पीड पोस्ट सेवा के माध्यम से लोग देश के किसी भी कोने में घर बैठे गुजरात के जूनागढ़ जिला अंतर्गत प्रभास पाटन में स्थित श्री सोमनाथ आदि ज्योतिर्लिंग मंदिर का प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं। सावन माह में डाक विभाग ने इसके लिए विशेष प्रबंध किये हैं। उक्त जानकारी हाल ही में वाराणसी से स्थानांतरित होकर गुजरात पहुँचे अहमदाबाद परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने दी। सावन माह 22 जुलाई से आरम्भ हो रहा है।

Read More »

अपना सच्चा धर्म निभाए, पेड़ लगाकर कर्तव्य निभाए

फिरोजाबाद। जायंट्स ग्रुप ऑफ महिला शक्ति की अध्यक्ष मधु गर्ग की अध्यक्षता में ऑर्किड ग्रीन के समीप आश्रम में सदस्यों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। अध्यक्ष मधु गर्ग ने कहा कि पेड़ धरती का आभूषण होते हैं, अतः हम सभी का कर्तव्य बनता है कि धरती को हरा भरा बनाने में सहयोग करें। प्रशासनिक निर्देशिका ने मोनिका रानीवाला ने बताया की आज हमने राजा के ताल के निकट आश्रम में सौ पौधे लगाए है और अभी हमारा कार्य यही खत्म नहीं हुआ है हम सभी ओर स्थानो पर भी पेड़ लगवायेंगे। वित्त निर्देशिका रीना गर्ग ने कहा है कि संस्था के सदस्यों का बहुत सहयोग रहा। हमने सभी सदस्यों को भी पौधे दिए है, जिससे की वह अपने घरों के आसपास पौधे लगा सकें।

Read More »

दिव्यांगजन करेंगे तीर्थराज पुष्कर एवं अजमेर शरीफ की यात्रा

फिरोजाबाद। भारत विकास परिषद सेवा न्यास एवं नारायण दिव्यांग सेवा समिति के तत्वाधान में इंपीरियल परिवार के सौजन्य से दिव्यांगजनों को दो दिवसीय तीर्थराज पुष्कर एवं अजमेर शरीफ की यात्रा कराई जायेंगी। भारत विकास परिषद सेवा न्यास के राकेश अग्रवाल नवरंग ने सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि इंपीरियल परिवार के सौजन्य से दो दिवसीय तीर्थराज पुष्कर एवं अजमेर शरीफ की यात्रा 20 जुलाई को फिरोजाबाद से प्रस्थान करेंगी। जिसमें जनपद के 60 दिव्यांगजनों को तीर्थराज पुष्कर एवं अजमेर शरीफ के दर्शन कराएं जाएंगें। साथ ही बताया कि न्यास कई वर्षो से सेवा के कार्य करती आ रही है। इससे पूर्व दिव्यांगों को गोवर्धन, वृंदावन, अयोध्या की यात्रा करा चुकी है। वहीं 1200 गरीब छात्राओं को तीन वर्षो से निःशुल्क कापियॉ वितरित की जा रही है। भारत विकास परिषद नेत्र ज्योति शाखा द्वारा इम्पीरियल परिवार के सहयोग से प्रतिमाह 28 तारीख को राजेद्र विश्रामगृह, दुर्गा नगर में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया जाता है।

Read More »

उत्तर मध्य रेलवे की संरक्षा जागरूकता वैन ने फैलाई जागरूकता

आगरा। अंतर्राष्ट्रीय रेल समापन जागरूकता दिवस (ILCAD) के अवसर पर, उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी तथा अन्य विभागाध्यक्षों के साथ समापनों के बारे में संरक्षा जागरूकता प्रसारित करने के लिए एक मोबाइल वीडियो वैन को हरी झंडी दिखाकर उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय से रवाना किया था। वैन की पूरी यात्रा के दौरान उत्तर मध्य रेलवे के सेफ्टी काउंसलर साथ रहेंगे और विषय की बेहतर समझ प्रसारित करने के लिए सड़क उपयोगकर्ताओं के बीच पैम्फलेट, पोस्टर और स्टीकर वितरित करेंगे।

Read More »

धर्मगुरूओं और समाजसेवियों को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। मोहर्रम की 10 तारीख को प्राचीन शहीदाने कर्बला में पूरे नगर के हजारों की संख्या में शिया और सुन्नी हजरत के ताजिए आलम सुपुर्द ए खाक किए गए। साथ ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों और सभी धर्मगुरूओं को सम्मानित किया गया।
सुबह से ही शहीदाने कर्बला में ताजिए अलम टोली के रूप में आने शुरू हो गए, जो कि देर रात तक ताजियों को सुपुर्द ए खाक का क्रम चलता रहा। शहीदाने कर्बला के अंदर शिया, सुन्नी हजरत के ताजियों का करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान और उनकी टीम सेक्रेटरी वजीरूद्दीन नासरी, हाजी जकी उल्ला खान, इकबालुद्दीन सिद्दीकी, शमशुल हक, नदीम उर्फ मोंटू ने इस्तकबाल के साथ व्यवस्थाओं को संभाला।

Read More »