Friday, September 20, 2024
Breaking News

भगदड़ मामले में 6 सेवादार गिरफ्तार, मुख्य सेवादार पर 1 लाख इनाम घोषित

हाथरस। कोतवाली सिकंद्राराऊ क्षेत्र के एटा जीटी रोड पर गांव फूलरई मुगलगढ़ी पर आयोजित साकार विश्व हरि के सत्संग समागम में सत्संग समापन पर लाखों की भीड़ में भगदड़ हो जाने से करीब 123 लोगों की दर्दनाक मौत हो जाने व दर्जनों लोगों के घायल हो जाने की घटना के बाद जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा घटनास्थल व जिला अस्पताल आदि का दौरा किया गया है। वहीं सरकार अब कडे एक्शन के मूड में है और शासन के निर्देश पर गठित पुलिस टीमों द्वारा आज सत्संग समागम से जुड़े आयोजक मंडल के छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि फरार मुख्य आयोजनकर्ता पर पुलिस प्रशासन द्वारा एक लाख रुपए का ईनाम घोषित किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। एडीजी जोन के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों द्वारा बाबा के विभिन्न आश्रमों पर लगातार दबिश दी जा रही हैं।

Read More »

जिला व शहर कांग्रेस कमेटी ने महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा

रायबरेली। जिला व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के पुश्तैनी घर के सामने भाजपा नेताओं व पुलिस प्रशासन की मिली भगत से नेता प्रतिपक्ष एवं रायबरेली सांसद राहुल गांधी की फोटो जलाने का प्रयास किया गया, जिसके विरोध में एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल जी को सम्बोधित जिलाधिकारी को सौंपा गया।
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हमारे सांसद राहुल गांधी द्वारा संसद में नीट परीक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार और पेपर लीक का मुद्दा उठाने के साथ-साथ भाजपा के नकली हिन्दुत्व का पर्दाफाश करने से भाजपा तिलमिलाई हुई है। उसी हताशा में भाजपा ने सारी हदे पार करते हुए नेता प्रतिपक्ष का पुतला फूकने जैसा कृत्य किया है, जो उसकी निराशा को दर्शाता है, ऐसी परिस्थिति में दोषी लोगों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर उन्हें दण्डित किया जाना चाहिए।

Read More »

स्व. पंडित उमाशंकर मिश्र की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि

रायबरेली। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष स्व. पंडित उमाशंकर मिश्र की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन में सांसद अमेठी किशोरी लाल शर्मा ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सांसद के.एल.शर्मा ने कहा कि पंडित उमाशंकर ने अपना पूरा जीवन कांग्रेस को सर्मपित कर दिया था, अपनी बेबाक और हाजिर जवाबी के लिए प्रसिद्ध पंडित जी जीवन के आखरी समय तक कांग्रेस के लिए कार्य करते रहें। कांग्रेस प्रवक्ता महताब आलम ने बताया कि श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी एवं शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने पूर्व जिलाध्यक्ष स्व. पंडित उमाशंकर मिश्र को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके कार्यों को याद किया।

Read More »

टी20 विश्व कप 2024 की विजेता टीम से मिले प्रधानमंत्री

नई दिल्लीः राजीव रंजन नाग। भारतीय टीम की ओर से आयोजित टी20 विश्व कप 2024 का जश्न गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दरवाजे पर पहुंचा। सुबह करीब 6ः00 बजे नई दिल्ली पहुंचने के बाद भारतीय टीम ने मौर्य होटल में फ्रेश होने के बाद टीम बस से पीएम मोदी के आवास पर जाने का फैसला किया।
रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने भव्य स्वागत के बाद होटल में एक संक्षिप्त डांस परफॉर्मेंस दी। इसके कुछ देर बाद कप्तान रोहित की अगुआई में खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री से मिलने के लिए रवाना होने से पहले होटल में एक खास केक काटा। दोपहर करीब 1ः00 बजे भारतीय खिलाड़ी पीएम मोदी के आवास से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए, जहां से उन्होनें अगले दौर के जश्न के लिए मुंबई के लिए उड़ान भरा।

Read More »

20 जुलाई को एक पेड़ मॉ के नाम पर अवश्य लगायेंः योगी

लखनऊः अजय कुमार। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर ग्लोबल वॉर्मिंग जैसी चुनौतियों से बचने के लिए एक पेड़ मां के नाम लगाने का अभिनव आह्वान किया है। इसी श्रृंखला में में आज मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर पेड़ लगाया। इस अभियान के लिए प्रदेशवासियों की ओर से पीएम का हृदय से आभार प्रकट करते हुए अभिनंदन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अपने सरकारी आवास पर पौधा लगाने के उपरांत मीडिया से बातचीत में यह बातें कहीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत लाल चंदन का पौधा लगाया। सीएम ने सभी लोगों से भी इस अभियान के तहत पौधरोपण की अपील की।

Read More »

5 पिस्टलों और कारतूस के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

चंदौली। उत्तर प्रदेश, चंदौली कोतवाली पुलिस और सर्विलांस/स्वाट टीम को मुखबिर की सूचना पर जगदीशसराय ओवर ब्रिज के पास से एक व्यक्ति को पकड़ कर उसके पास से पांच अवैध पिस्तौल वह पांच कारतूस बरामद करने में सफलता मिली है। इस संबंध में बताया गया कि अपर पुलिस महानिदेशक डॉ0 पीयूष मोर्डिया वाराणसी जोन, डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक चंदौली विनय कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकार पीडीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह के गहन पर्यवेक्षक व मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह और हमराह तथा हरि नारायण पटेल प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस/स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर जगदीश सराय ओवर ब्रिज के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास स्थित पिट्ठू बैग से पांच पिस्टल और पांच कारतूस बरामद किया है।

Read More »

जिला अस्पताल में नए निर्माण को चिढा रही ’100 साल पुरानी बिल्डिंग’

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। ब्रज में कहावत है पुराना सौ साल नया नौ साल। जनपद में हो रहे तमाम निर्माणों पर यह कहावत सटीक बैठती है। दो साल पुरानी पानी की टंकी गिरने के बाद लोगों का ध्यान इस ओर गया है। जनपद में कई ऐसी पुरानी और नई बिल्डिंग और पुल हैं जो एक दूसरे के समानांतर खडे हैं। इनमें कई बिल्डिंग और पुल ऐसे हैं जो 100 साल की आयु बहुत पहले पूरी कर चुके हैं। इन की मजबूती और आकर्षण आज भी लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं। जबकि इनके समानांतर खडीं नई बिल्डिंग अपनी गुणवत्ता को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। इनमें से ऐसी ही एक बिल्डिंग मथुरा जिला चिकित्सालय की है। मुख्य बिल्डिंग का निर्माण वर्ष 1916 में हुआ था। अभी भी यह बिडिंग शान से खडी है जबकि इसी परिसर में हुए तमाम नए निर्माणों की गुणवत्ता चर्चा में बनी रहती है।

Read More »

वृंदावन में बनी कई पानी की टंकियों को भी है मरम्मत का इंतजार

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। मथुरा की कॉलोनी कृष्णा बिहार में टंकी फटने से हुए दर्दनाक हादसे का डर वृंदावन की काशीराम कॉलोनी एवं वृंदावन में बनी आधा दर्जन पानी की टंकियां के आसपास रहने वाले लोगों में भी बैठ गया है। काशीराम कॉलोनी में बनी पानी की टंकी भी जर्जर हो चुकी है, लोगों को डर है कि यह टंकी कभी भी गिर सकती है। इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है। जहां एक ओर टंकी की सीढ़ियां व ऊपरी हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका हैं। वहीं समीप में बने फ्लेट की दीवारों में भी दरारे पड़ने लगी है। स्थानीय लोग जब भी मथुरा में टंकी फटने से हुई दो लोगो की मौत के मंजर को याद करते है, तो उनका दिल दहल जाता है। उनकी नजर सीधे उनके घर के बाहर बनी जर्जर पानी की टंकी की ओर जाती है। जो देखरेख के अभाव में पूरी तरह जर्जर हो चली है। बसपा शासन काल में इस कॉलोनी को सरकार की ओर से विकसित किया गया था। तब से न तो इन फ्लैट की मरम्मत नहीं की गई है और न ही क्षेत्र में बनी पानी की टंकी की ओर किसी का ध्यान आकर्षित हुआ है। जबकि कॉलोनी वासी पूर्व में भी कई बार प्रदर्शन कर प्रशासन से टंकी की मरम्मत कराने की अपील कर चुके हैं।

Read More »

सीएम ने किया घटनास्थल का मौका मुआयना

हाथरस/सिकंदराराऊ। सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव फुलरई में हुए हादसे के चलते पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। मृतक संख्या बढ़कर 121 हो गई है। एक ओर जहां सूबे के प्रमुख सचिव एवं डीजीपी समेत सभी आला अधिकारी यहां डेरा डाले हुए हैं। वहीं बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस जिले का दौरा किया। पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिला बागला अस्पताल पहुंचे। जहां घायलों से उनका हाल जाना और घटना के बारे में पूछताछ की। इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला घटनास्थल की ओर रवाना हो गया।

Read More »

विश्व प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना शिवानी मिश्रा ने छात्राओं को सिखाए कत्थक के गुर

फिरोजाबाद। संस्कृति मंत्रालय उ.प्र. सरकार एवं दाऊदयाल महिला महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सप्त दिवसीय कार्यशाला के तीसरे दिन प्रतिभागियों को विविध सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों से रूबरू कराते हुए सर्वप्रथम आयोजन सचिव डॉ माधवी सिंह ने महाकवि कालिदास द्वारा रचित अभिज्ञान शाकुंतलम् नाटक के सफल मंचन हेतु छात्राओं को नाटकीय तत्वों से अवगत कराया। वहीं दूसरी ओर डॉ अंजू गोयल द्वारा काव्य में वर्णित विविध छंदों जैसे दोहा, सोरठा, मुक्तक, कुण्डलियां, पादाकुलक, घनाक्षरी, सवैया छंद एवं गीत लेखन हेतु अनुभूति और अभिव्यक्ति पक्ष को ध्यान में रखते हुए शब्द संयोजन की कला सिखाई गई।

Read More »