Saturday, September 21, 2024
Breaking News

मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल निःशुल्क वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

फिरोजाबाद। शहर के तिलक इंटर कॉलेज में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग फिरोजाबाद द्वारा मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल निःशुल्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बताया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विधायक मनीष असीजा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के सांसद डा. चन्द्रसेन जादौन ने की। विशिष्ट अतिथि टूण्डला विधायक प्रेमपाल धनगर रहे। इस दौरान काफी संख्या में दिव्यांगजन मौजूद रहे। बताया गया सौ मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल का निःशुल्क वितरण किया गया। इस दौरान एसडीएम सदर मनोज कुमार, हरिओम शर्मा आचार्य, उदय प्रताप सिंह संग अन्य भाजपा पदाधिकारीगण भी मौजूद रहे।

Read More »

जिला जज ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण

फिरोजाबाद। जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरवीर सिंह एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण यजुवेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा जिला कारागार, फिरोजाबाद का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय जिला कारागार, फिरोजाबाद में कुल 1530 बंदी निरूद्ध हैं, विचाराधीन बंदियों में 1200 पुरूष एवं 63 महिला व 68 किशोर निरूद्ध हैं। सिद्धदोष बंदियों में 171 पुरूष, 23 महिला निरूद्ध हैं। विदेशी बंदियों में 02 महिला निरूद्ध है, सिविल बंदियों में 02 पुरूष बंदी निरूद्ध हैं तथा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून बंदियों में 1 पुरुष निरूद्ध है। निरूद्ध महिला बंदियों के साथ 12 बच्चे, 11 बच्चे माँ के साथ व 1 बच्चा दादी के साथ रह रहे हैं। उनके द्वारा निरीक्षण के दौरान पाकशाला, औषधालय, सुलभघर, पी०सी०ओ० आदि का भी निरीक्षण किया गया। साफ सफाई की व्यवस्थायें ठीक स्थिति में थीं। अन्य किसी टिप्पणी की आवश्यकता नहीं है।

Read More »

सेवानिवृत शिक्षकों को दी भावभीनी विदाई

फिरोजाबाद। जनपद में कई स्थानों पर विदाई समारोह आयोजित कर सेवानिवृत शिक्षकों को विदाई दी गई और उनके अच्छे कार्यों की सराहना की गई। इसी क्रम में हाथवंत ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय सांखिनी में आयोजित विदाई समारोह में प्रधानाध्यापक देवेन्द्र कुमार शर्मा को भावभीनी विदाई दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार सरोज ने कहा कि आज निर्धारित उम्र पूरी होने के शासकीय नियम के तहत जो भी शिक्षक सेवानिवृत अवश्य हो रहे हैं लेकिन आप सभी से यही उम्मीद करूंगा कि आगे के समाज जीवन में शिक्षा की बेहतरी के लिए सक्रिय रहकर योगदान करते रहेंगे।विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ नेता भाजपा एवं प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार ने कहा कि विभागीय दायित्व से मुक्त होने के बावजूद समाज का मार्गदर्शन करने वाले शिक्षकों के कारण ही शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता कहा जाता है।

Read More »

एक-एक कार्यकर्ता बूथ से लेकर सदन तक अपना विरोध दर्ज करायेंगे-आशुतोष दीक्षित

फिरोजाबाद। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी फिरोजाबाद द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी फिरोजाबाद के घर संसार बाईपास रोड स्थित कार्यालय पर किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष माननीय श्री उपेंद्र सिंह जी तथा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं जनपद फिरोजाबाद के प्रभारी माननीय आशुतोष दीक्षित प्रेस से रूबरू हुए। प्रेस वार्ता के दौरान श्री उपेंद्र सिंह ने बताया के हम सभी कांग्रेसीजन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे तथा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय बृजलाल खाबरी के आहवान पर राहुल गांधी जी के सदन में अडानी जी द्वारा जिस प्रकार से देश की बैंकों, एलआईसी आदि का पैसा लेकर जनता को धन की हानि पहुंचा रहे हैं उसके विषय में जेपीसी मांग को लेकर माननीय राहुल गांधी जी द्वारा सदन में माननीय प्रधानमंत्री जी से सवाल पूछ रहे थे कि मोदी जी और अडानी जी का आपस में क्या संबंध है और अडानी जी की जांच के लिए सरकार पीछे क्यों हट रही है और पूरी सरकार अडानी जी के बचाव में क्यों आ गई है। श्री उपेंद्र सिंह जी ने कहा जिस प्रकार से सच्चाई को छुपाने के लिए केंद्रीय सरकार द्वारा कायरता पूर्ण तरीके से श्री राहुल गांधी जी की सदस्यता रद्द की है उसकी हम सभी लोग घोर निंदा करते हैं।

Read More »

श्री दुर्गा रूप सज्जा व महाआरती द्वितीय आयोजन दो अप्रैल को

फिरोजाबाद। भारतीय सांस्कृतिक विकास समिति फिरोजाबाद द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन वर्धमान पैलेस में किया गया। जिसमें बताया गया कि दो अप्रैल 2023 को श्री दुर्गा रूप सज्जा व महाआरती का द्वितीय आयोजन दोपहर दो बजे पालीवाल हॉल में किया जायेगा।
साथ ही बताया कि कार्यक्रम का षुभारम्भ षिक्षाविद् डा. मयंक भटनागर, जेलर साहब आनंद सिंह, आचार्य हरिओम प्रकाष षर्मा, रोहित अग्रवाल (सिंदूर वालों) द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम के उपरान्त प्रसाद वितरण किया जायेगा। आगे बताया इस कार्यक्रम के साथ चार अप्रैल 2023 को विकलांग पुरूष व महिलाओं को निःषुल्क गोवर्धन परिक्रमा यात्रा कराई जायेगी।

Read More »

मॉडल के रूप में विकसित होंगे सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के विज्ञान लैब

मथुरा। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने क्रिटिकल गैप्स योजनान्तर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में विज्ञान लैब एवं उपकरणों के लिए लगभग 60 लाख रूपये की धनराशि दी है। सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को सुविधाओं से लैस बनाने की कार्ययोजना तैयार की गई है। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के छात्र छात्राओं को विज्ञान के क्षेत्र में नये अवसर प्राप्त होंगे। विज्ञान लैब में भूगोल, पर्यावरण, प्रकृति, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान आदि क्षेत्रों के प्रोजेक्टों का प्रदर्शन किया जायेगा। लैब में छात्र छात्रायें प्रेक्टिकल के माध्यम से नये प्रयोगों को सीखेंगे। लैब आधुनिक यंत्रों से लैस रहेगा, जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा क्रिटिकल गैप्स फंड दिया गया है।
श्री खरे ने लगातार जनपद में विद्यालयों के जीर्णोंद्वार के लिए कार्य किया है, जिसमें स्कूल चलो अभियान को गति देते हुए अधिकाधिक पंजीकरण करवाये हैं। शासन की मंशानुसार जिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को स्कूल गोद दिये गये हैं, जिनके निर्देशन में स्कूलों का कायाकल्प किया जा रहा है। स्वयंसेवी, संगठन एवं व्यापारियों के सहयोग से शिक्षा के क्षेत्र में स्कूलों में फर्नीचर, आरओ आदि की व्यवस्था भी की गई है।

Read More »

कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण किये गये

मथुरा। 06 से 18 वर्ष के दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु उनको गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं उनके अभिभावकों को प्रोत्साहित किये जाने हेतु जनपद में विकास खण्ड़वार विशेष शिविरों के माध्यम से सहायक उपकरण प्रदान किये जाने हेतु बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चिन्हित दिव्यांगजनों को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उ0प्र0 द्वारा संचालित कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण योजनान्तर्गत विधान सभावार, विकास खण्ड़ छाता, विकास खण्ड़ मांट एवं विकास खण्ड़ गोवर्धन में सहायक उपकरण वितरण शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें विकास खण्ड़ छाता में मा0 मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जीे द्वारा 52 हस्तचालित ट्राईसाईकिल, 39 एमआरकिट, 42 व्हील चेयर, 13 ब्रेल किट, 30 श्रवन यंत्र, 13 स्मार्ट केन का निःशुल्क वितरण किया गया।

Read More »

सम्पादकों ने उठाई समस्यायेंःनिराकरण की मांग

हाथरस। संपादक वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल कलेक्ट्रेट प्रभारी से मिला और उन्हें मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से स्थानीय समाचार पत्रों की समस्याओं के निराकरण की मांग की गई।
संपादक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल द्वारा सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद से प्रकाशित हिंदी समाचार पत्रों दैनिक, साप्ताहिक, मासिक काफी बरसों से नियमित चले आ रहे हैं। लेकिन अपर सूचना अधिकारी द्वारा प्रताड़ित व शोषण तथा अपमानित किया जाता रहा है तथा सरकारी कार्यक्रम व योजनाओं व संपादकों को मिलने वाले लाभ और विज्ञापन आदि से वंचित किया जाता रहा है।
उन्होंने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी से मांग की है कि जनपद से प्रकाशित हिंदी समाचार पत्रों को जनपद स्तरीय विज्ञापनों में प्रथम वरीयता दी जाए। संपादकों को परिचय पत्र सूचना विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा दिलाये जाए, चिकित्सा कार्ड उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी किए जाएं।

Read More »

भाजपा की विधानसभा स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

सिकंदराराऊ, हाथरस। विधायक वीरेंद्र सिंह राणा के आवास पर विधानसभा सिकंदराराऊ की एक कार्यशाला आयोजित की गई । जिसमें मुख्य वक्ता विधानसभा सत्यापन प्रमुख भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रामवीर सिंह परमार रहे एवं अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष व कार्यक्रम के संयोजक सुनील गुप्ता ने की।
कार्यशाला में सुरेंद्र सिंह पुंडीर, विपिन वार्ष्णेय, विजय भारत कुलश्रेष्ठ, पंकज गुप्ता ,मीरा माहेश्वरी, अजय प्रताप सिंह, जयपाल सिंह चौहान, कमलेश शर्मा, प्रवीण वार्ष्णेय, बृज बिहारी कौशिक, विकास वार्ष्णेय एवं विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष मंडल प्रभारी सेक्टर संयोजक बूथ सत्यापन कर्ता, आईटी एवं सोशल मीडिया के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read More »

संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में युवक का मिला शव

महराजगंज, रायबरेली। शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज गांव के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक खेत में अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों द्वारा कई दिनों पुराना शव होने आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि युवक के शरीर पर चोट के निशान भी दिखे हैं । युवक के शव की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाल श्याम कुमार पाल ने बताया कि शव की शिनाख्त के लिए प्रयास किया जा रहा है। मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।

Read More »