Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला जज ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण

जिला जज ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण

फिरोजाबाद। जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरवीर सिंह एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण यजुवेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा जिला कारागार, फिरोजाबाद का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय जिला कारागार, फिरोजाबाद में कुल 1530 बंदी निरूद्ध हैं, विचाराधीन बंदियों में 1200 पुरूष एवं 63 महिला व 68 किशोर निरूद्ध हैं। सिद्धदोष बंदियों में 171 पुरूष, 23 महिला निरूद्ध हैं। विदेशी बंदियों में 02 महिला निरूद्ध है, सिविल बंदियों में 02 पुरूष बंदी निरूद्ध हैं तथा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून बंदियों में 1 पुरुष निरूद्ध है। निरूद्ध महिला बंदियों के साथ 12 बच्चे, 11 बच्चे माँ के साथ व 1 बच्चा दादी के साथ रह रहे हैं। उनके द्वारा निरीक्षण के दौरान पाकशाला, औषधालय, सुलभघर, पी०सी०ओ० आदि का भी निरीक्षण किया गया। साफ सफाई की व्यवस्थायें ठीक स्थिति में थीं। अन्य किसी टिप्पणी की आवश्यकता नहीं है।सचिव यजुवेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा जिला कारागार, फिरोजाबाद में निरूद्ध बंदियों से उनकी परेशानी के बारे में पूछा गया एवं निराकरण हेतु समुचित निर्देशन किया गया साथ ही यह भी जानकारी दी गई कि जिनके पास उनके मुकदमें में पैरवी करने हेतु अधिवक्ता नहीं है और धन के अभाव में अधिवक्ता करने में असमर्थ है तो वह निःशुल्क अधिवक्ता की सेवायें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फिरोजाबाद के माध्यम से प्राप्त करने हेतु अपना प्रार्थना पत्र जेल क्लीनिक में उसकी प्रविष्टि करवाकर और जेल अधीक्षक से अग्रसारित कराकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फिरोजाबाद के कार्यालय में प्रेषित कर सकते हैं। उन्हें तुरन्त ही निःशुल्क अधिवक्ता की सेवायें उपलब्ध करायी जायेंगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इस मामले में सदैव तत्पर है।