Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सेवानिवृत शिक्षकों को दी भावभीनी विदाई

सेवानिवृत शिक्षकों को दी भावभीनी विदाई

फिरोजाबाद। जनपद में कई स्थानों पर विदाई समारोह आयोजित कर सेवानिवृत शिक्षकों को विदाई दी गई और उनके अच्छे कार्यों की सराहना की गई। इसी क्रम में हाथवंत ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय सांखिनी में आयोजित विदाई समारोह में प्रधानाध्यापक देवेन्द्र कुमार शर्मा को भावभीनी विदाई दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार सरोज ने कहा कि आज निर्धारित उम्र पूरी होने के शासकीय नियम के तहत जो भी शिक्षक सेवानिवृत अवश्य हो रहे हैं लेकिन आप सभी से यही उम्मीद करूंगा कि आगे के समाज जीवन में शिक्षा की बेहतरी के लिए सक्रिय रहकर योगदान करते रहेंगे।विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ नेता भाजपा एवं प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार ने कहा कि विभागीय दायित्व से मुक्त होने के बावजूद समाज का मार्गदर्शन करने वाले शिक्षकों के कारण ही शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता कहा जाता है। इसी प्रकार नगर क्षेत्र के दतौजी विद्यालय से सेवानिवृत प्रधानाध्यापक अमर सिंह एवं प्राथमिक विद्यालय ककरऊ के प्रधानाध्यापक श्री रामसेवक यादव, नारखी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक मुहम्मद पर डोरसा की प्रधानाध्यापिका साधना शर्मा सहित कुल 31शिक्षक शिक्षिकाओं को सेवानिवृत होने पर विदाई दी गई। इस मौके पर जूनियर शिक्षक संघ के जिला महामंत्री आनंद कुमार श्रोतीय, मंडल उपाध्यक्ष सुभाष चंद भारद्वाज, रामदीन यादव आदेश यादव कमल यादव सुरेंद्र यादव,विक्रम सिंह, पवन शर्मा, अरविन्द कुमार शर्मा, अमित जैन, संदीप उपाध्याय, ह्रदयेश मिश्रा, राजकपूर, कल्पना वर्मा, रेनू शर्मा, शालिनी गुप्ता, कुलदीप दिवाकर, मोहम्मद अकरम आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता ग्राम प्रधान विनोद कुमार शर्मा ने की, संचालन वरिष्ठ शिक्षक पवन कुमार शर्मा ने किया।