हाथरस। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की घटना को लेकर आज जनपद न्यायालय प्रांगण के अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश है। अधिवक्ता इस घटना के विरोध में हड़ताल पर भी रहे। अधिवक्ताओं ने दीवानी परिसर में हापुड़ के डीएम और एसपी का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की।
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय भारद्वाज एडवोकेट और अन्य अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हापुड़ के डीएम और एसपी का तबादला कर उन्हें बर्खास्त करने की मांग की गई है। ज्ञापन में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की भी मांग की। उल्लेखनीय है कि कल मंगलवार को हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया था। इस घटना की जानकारी मिलते ही हाथरस में अधिवक्ताओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए हड़ताल कर दी और दीवानी परिसर में नारेबाजी कर हापुड़ के डीएम और एसपी का पुतला दहन किया।
खेलो ब्रज में 4242 खिलाड़ियों ने लिया भाग
मथुरा। जनपद के लगभग 85 हजार छात्र छात्राओं ने खेलो ब्रज प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। जिला विद्यालय निरीक्षक के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों से 824 छात्र छात्राओं ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता तथा 3400 छात्र छात्राओं ने इंटर कॉलेज लेवल प्रतियोगिता के खेलो में प्रतिभाग किया। आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों ने भी खेलो ब्रज में भाग लिया, जिसमें लगभग 50 हजार बच्चों तथा 2363 ए.डबल्यू.सी ने प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने गणेशरा स्टेडियम में खेलों ब्रज 2023 प्रतियोगिता के समापन समारोह में कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल देखा तथा विभिन्न खेलों के विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। जिला स्तर जूनियर वर्ग में फाइनल में विकास खण्ड नंदगांव एवं विकास खण्ड छाता के मध्य मुकाबला हुआ जिसमें विकास खण्ड नंदगांव 21 अंक से विजयी रही। बीएसए के अन्तर्गत आने वाले स्कूलों से 30 हजार बच्चों ने स्कूल लेवल, 1600 बच्चों ने ब्लॉक लेवल तथा 680 बच्चों ने जिला लेवल खेलों में प्रतिभाग किया।
रेस में जीतू व लंबी कूद में श्रीओम ने मारी बाजी
फिरोजाबाद। रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर बजरंग ग्रुप राजा का ताल द्वारा रेस व लंबी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रेस प्रतियोगिता में जीतू गुर्जर व लंबी कूद में श्रीओम प्रथम रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ चौकी प्रभारी राजा का लाल सुधीर कुमार व भाजपा नेता प्रमोद कुमार भीमा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। सबसे पहले पांच किलोमीटर की रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जीतू गुर्जर फतेहाबाद आगरा, द्वितीय मनीष आगरा एवं तृतीय गोलू आगरा ने प्राप्त किया। लंबी कूद में श्रीओम पीथनी प्रथम, सुखदेव घड़ी दानसाय द्वितीय एवं अभय लड़ुपुर तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेता खिलाडियों को मुख्य अतिथियों ने प्रशस्त्री पत्र, मूमेंटो एवं प्राइज मनी देकर सम्मानित किया।
वीरांगना बहनों ने स्वयंसेवक को बांधी राखी
फिरोजाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चंद्रनगर महानगर कार्यालय पर वीरागंना बहनों ने स्वयंसेवकों को राखी बांधकर रक्षाबंधन पर्व मनाया।
इस अवसर पर सह प्रांत प्रचार प्रमुख ब्रजप्रांत कीर्ति भाई साहब ने कहा रक्षाबंधन पर्व केवल भाई-बहनों का त्योहार नहीं है। हम सबको रक्षाबंधन पर्व पर अपने पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए। हमें पेड़ों को रक्षासूत्र बांध उनकी रक्षा के लिए सदैव खड़ा रहना चाहिए और हमे घुमंतू परिवार के साथ भी रक्षाबंधन मनाना चाहिए। वहीं वीरांगना वाहिनी की जिला महिला प्रमुख पूनम चौहान, महानगर सहसंयोजिका डॉ. दुर्गेश, नेहा वर्मा, मुस्कान चौहान ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों के माथे पर तिलक कर, राखी बांधकर एवं मिष्ठान खिलाकर रक्षाबंधन पर्व मनाया।
सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट से उगाही करने वाले पांच दबोचे
मथुरा। सोशल मीडिया फर्जी अकाउंट बनाकर उनके फेसबुक, इन्स्टाग्राम मित्रों से पैसे लेकर साइबर अपराध करने वाले एक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। एक फोन से इंस्टाग्राम में कुल 23 फ्रजी फेक आईडी, फैसबुक एप्लीकेशन पर कुल 18 फर्जी आईडी मिलीं। थाना कोसीकलां पुलिस टीम द्वारा गांव नगला सिरौली में अभियुक्त कासम के घर के पीछे खाली जगह से गिरोह के पांच सदस्यों को साइबर अपराध में प्रयुक्त पांच मोबाइल फोनों के साथ पकडा। प्रभारी थाना कोसीकलां अनुज कुमार के मुताबिक ये लोग कासम के घर पर रहते हैं। घर पर रहकर हम सभी फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाटसप ऐप के माध्यम से लोगों के फर्जी, फेक आईडी बनाकर व फर्जी नम्बर का प्रयोग कर उनके परिचितों से चौट कर लोगो को अपनी बातो मे फसाकर फर्जी बैक खातो से जुड़े हुए फोन पे, गूगल पे, पेटीएम खातो में रुपया प्राप्त कर लेते हैं। लोगों से ऑनलाइन फ्रॉड कर फर्जी खातों में आये रुपयों को तुरन्त अपने दूसरे खातो में ट्रांसफर कर देते हैं।
Read More »हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज पर वकीलों ने जताया विरोध
मथुरा। हापुड़ की घटना के विरोध में मथुरा के वकीलों ने भी तेवर दिखाये। जिलाधिकारी कार्यालय पर जमकर हंगामा काटा। जिलाधिकारी और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वकीलों ने ऐलान किया है कि जब तक जिलाधिकारी खुद वकीलों से वार्ता कर ज्ञापन नहीं लेंगे आंदोलन जारी रहेगा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि जिस तरह का तानाशाह रवैया डीएम ने अपनाया है वह गलत हैं। आगे की रणनीति के लिए मीटिंग की जा रही है। बुधवार को यूपी बार काउंसिल के फैसले के बाद प्रदेशभर के साथ मथुरा के वकील भी बुधवार को नो वर्क पर रहे। करीब साढ़े दस बजे मथुरा बार अध्यक्ष के नेतृत्व में वकील जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे। वकीलों के पहुंचने पर एसडीएम ज्ञापन लेने आये। यहीं से बात बिगड़ने लगी। अधिवक्ता चाहते थे कि जिलाधिकारी खुद उनसे ज्ञापन लेने आएं। वकीलों का हंगामा बढ़ता देख पुलिस बल मौके पर बढाने लगा।
Read More »क्षयरोग के लक्षण, बचाव तथा उपचार के बारे में बच्चों को किया जागरूक
महराजगंज, रायबरेली। प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर एसपी सिंह द्वारा स्कूल में एक्टिविटी कराई गई। इसमें जिला टीबी क्लिनिक रायबरेली से मनीष कुमार श्रीवास्तव एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज के वरूण देव एवं सुनील श्रीवास्तव लैब सुपरवाइजर द्वारा महराजगंज क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय में क्षयरोग से संबंधित लक्षण, बचाव तथा उपचार के बारे में बता कर बच्चों को जागरूक किया।
Read More »वृक्ष बिना किसी अपेक्षा के अनवरत हमारी रक्षा करते हैंः जिलाधिकारी
कानपुर देहात । पर्यावरण के प्रति सजगता, संवेदनशीलता, अपने अटूट जुड़ाव और आम लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए जिलाधिकारी नेहा जैन ने वन प्रभाग के अंतर्गत नबीपुर स्थित नगर वाटिका में वृक्षों को रक्षा सूत्र बांध कर वृक्षाबंधन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा रक्षासूत्र हम उन्हें बांधते है जो हमारी रक्षा करता है, वृक्ष हमारी बिना किसी अपेक्षा के अनवरत रक्षा करते है, वृक्ष न केवल वर्तमान पीढ़ी की अमूल्य निधि है,बल्कि आने वाली पीढ़ियों के सुखद व स्वस्थ भविष्य के आधार हैं। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चो द्वारा भी पेड़ों को रक्षा सूत्र बधवा कर बच्चों को पर्यावरण के महत्व बताकर सजग, जागरूक किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 ने पौधारोपण किया तथा बनाए गए सेल्फी प्वाइंट में सेल्फी भी ली साथ ही जिलाधिकारी द्वारा बच्चों से पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा कर बच्चों को चाकलेट आदि वितरित किए।
Read More »कारीगरों का कौशल वृद्धि हेतु पांच दिवसीय प्रशिक्षण हेतु करें आवेदन
कानपुर देहात। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके अन्तर्गत 18 प्रकार के व्यवसाय से सम्बन्धित परम्परागत कारीगरों कारपेन्टर, नांव बनाने वाले अस्त्र बनाने वाले लोहार, हथौडा व टूलकिट निर्माता, ताला बनाने वाले मूर्तिकार, सोनार, कुम्हार, मोची, राजमिस्त्री, डलिया चटाई व टोकरी बुनकर, पारम्परिक गुडिया व खिलौना बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी तथा मछली का जाल बनाने वालों के कौश्लवृद्धि हेतु उन्हें पांच दिवसीय कोपल विकास प्रशिक्षण तथा प्रक्षिणोपरान्त सम्बन्धित ट्रेड की टूलकिट खरीदने हेतु 15,000 रूपये प्रदान किये जायेगे। साथ ही 1,00,000 रुपये का ऋण 5 प्रतिशत व्याज दर पर प्रदान किया जायेगा। यदि इसे 18 माह में अदा कर देते है तो दूसरी बार 2,00,000 रुपये का ऋण कम व्याज दर पर प्रदान किया जायेगा।
Read More »हापुड़ में अधिवक्ताओं के ऊपर पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज का किया विरोध
मैथा, कानपुर देहात। हापुड़ जनपद में अधिवक्ताओं के ऊपर पुलिस प्रशासन द्वारा बीते दिन किये गये लाठी चार्ज से मैथा तहसील के अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। अधिवक्ताओं ने लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह व महामंत्री कुलदीप तिवारी उर्फ राजा तिवारी के नेतृत्व में न्यायिक कार्य से विरत रहकर पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए अमानवीय कृत्य के खिलाफ तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी करते हुए उपजिलाधिकारी जितेंद्र कटियार के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि इस अमानवीय कृत्य में कई अधिवक्ता घायल हो गए। उक्त कार्यवाही में दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिससे क्षुब्ध होकर लायर्स एसोसिएशन मैथा के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए मांग करते हैं कि लाठी चार्ज में घायल प्रत्येक अधिवक्ता को पांच लाख रुपए की धनराशि व दोषी पुलिस कर्मियों पर निलंबन की कार्यवाही के साथ अविलम्ब गिरफ्तारी की जाये तथा मामले की उच्चस्तरीय जांच का आदेश किया जाय।
Read More »