Monday, September 23, 2024
Breaking News

सेवानिवृत एसआई को समझ आया ’पुलिसिया अनसुनी का दर्द’

⇒रिपोर्ट दर्ज कराने को दर दर भटक रहे बुजुर्ग की कोई सुनने को तैयार नहीं
मथुरा । पुलिसिया अनसुनी का दर्द आम जनता रोज महसूस करती है। यह दर्द कितना तकलीफ देय होता है यह 40 साल से भी अधिक समय पुलिस विभाग में रहे सेवानिवृत एसआई बच्चू सिंह सोलंकी को तब समझ आया जब वह खुद इस अनुसनी का शिकार हुए। बच्चू सिंह सोलंकी का कहना है कि वह अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट कर थक चुके हैं। श्री सोलंकी ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उन्होंने अपने नटवर नगर स्थित मकान को जैक तकनीक से पांच फुट उंचा कराया था। करीब 100 ट्रोला मिट्टी मकान में लगी थी। जिस रास्ते से मिट्टी आनी थी, उस रास्ते पर कुछ लोगों की गाड़ियां खडी रहती हैं। इन लोगों से अनुरोध किया गया कि कि वह अपनी गाड़ी रास्ते से हटा लें जिससे उनका काम हो जाए। लेकिन इन लोगों ने गाड़ियों को हटाने की बजाय उनके साथ अभद्रता कर दी। इसके बाद करीब एक किलोमीटर का चक्कर काटकर ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी लाते रहे और अपना काम कराया।

Read More »

आयुर्वेद विद्या समारम्भ एवं शिष्योपनयन संस्कार कार्यक्रम संपन्न

लखनऊ। आर जी एस आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं रिसर्च सेंटर निकट इटौंजा टोल प्लाजा सीतापुर रोड लखनऊ के प्रांगण में भगवान धन्वंतरी के पूजन के साथ – साथ वैदिक मंत्रोचार के द्वारा शिष्योपनयन संस्कार कर आयुर्वेद विद्या का समारम्भ किया गया। प्रो.(डॉ ) ध्रुव मिश्र द्वारा बी. ए. एम.एस. बैच 2022-23 में प्रवेशित बच्चों को अग्नि को साक्षी मान कर सदैव जन कल्याण के लिए कार्य करने हेतु चरक शपथ दिलवाई गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि व आर जी मेमोरियल ट्रस्ट के सेकेरेट्री सावन शुक्ल द्वारा बच्चों के अपने जीवन में सदैव आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए उन्हें बधाई प्रेषित की गई।

Read More »

नई ऊर्जा के साथ नव निर्माण करना होगाः अनुपमा

⇒70 जिलों से आये युवा प्रतिभागियों को राजनीतिक भागीदारी की शपथ दिलाई
मथुरा। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन युवा प्रकोष्ठ द्वारा राजनीतिक भागीदारी राजनीतिक सम्मेलन के दूसरे दिन पूर्व मंत्री व विधायक अनपुमा जायसवाल, विधायक रमेश जायसवाल ने शुभारंभ किया। इस मौके पर अनुपमा जायसवाल ने कहा की समाज के युवाओं को अपनी शक्ति और विरासत को समझना होगा। देश की प्रगति और देश को मजबूत बनाने के लिए युवाओं को अपने नए विचारों, नई ऊर्जा के साथ नव निर्माण करना होगा। वही रमेश जायसवाल ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं। जिस देश का युवा जिस तरफ जाता है उसी दिशा में राष्ट्र आगे बढता है। आज का युवा अपनी इच्छाशक्ति के बल पर अपना डंका बजा रहा है। समाज के युवाओं को इसमें भागीदारी के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी। वहीं आईवीएफ के प्रदेश महामंत्री संगठन डा.अजय गुप्ता ने 70 जिलों से आये युवा प्रतिभागियों को राजनीतिक भागीदारी की शपथ दिलाई और सभी के साथ साथ चलने का वादा किया और प्रदेश अध्यक्ष अमित वार्ष्णेय ने सभी युवा प्रतिभागियों को विवेकानंद की प्रतिमा व बांकेबिहारी का प्रसाद भेंट किया।

Read More »

चौपाटी पर कराए जा रहे कार्यों का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

मथुरा। कृष्णा नगर अपनी किस्मत पर इठलाएगा। प्रशासन की ओर से जिस तरह की योजना तैयार की जा रही है और तैयार योजनाओं पर काम चल रहा है। कृष्णा नगर की सूरत संवरने वाली है। मार्केट के सौंदर्यीकरण के लिए पूर्व में सभी संबंधित विभागों को कई बार दिशा निर्देश दिये जा चुके हैं। विभागों द्वारा की जा रही कार्यवाही के दृष्टिगत नगर आयुक्त अनुनय झा द्वारा भूतेश्वर तिराहा से गोवर्धन चौराहा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम गोवर्धन चौराहा फ्लाईओवर के नीचे स्थल का निरीक्षण किया गया। स्थल पर पायी गयी कमियों को दूर किये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
इसके उपरान्त कृष्णा नगर मार्केट के समीप लगने वाली चौपाटी स्थल का निरीक्षण किया गया।

Read More »

गोवर्धन में उत्तराखण्ड के श्रद्धालुओं को बेरहमी से पीटा, एक की मौत

⇒पुलिस स्टॉपर पर श्रद्धालुओं के साथ हुई थी घटना, उपचार के दौरान तोडा दम
⇒पुलिस बोली परिजनों ने कार्रवाई से किया है इनकार
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । गोवर्धन की मल्टी स्टोरी पार्किंग के पुलिस स्टॉपर पर कार सवार श्रद्धालुओं से हुई मारपीट की घटना में घायल हुए एक श्रद्धालु की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की है। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया है। पुलिस ने शव को पंचनामा भर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मंगलवार को किशन कश्यप निवासी हल्द्वानी परिवार के साथ कार में सवार होकर गिरिराज जी के दर्शन करने गोवर्धन आए थे। गोवर्धन में मल्टी स्टोरी पार्किंग के सामने लगे पुलिस स्टॉपर पर पार्किंग कर्मी और ट्रैफिक होमगार्ड ने कार श्रद्धालुओं की कार रुकवा कर अभद्रता कर दी, इसके बाद पार्किंग कर्मियों ने श्रद्धालुओं को दौड़ा दौड़ा कर पीटा।

Read More »

उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के भव्य रंगोत्सव में दिखीं अनूठी प्रस्तुतियां

-भारतीय जन नाट्य संघ के कलाकारों ने प्रस्तुत किए होली के रंगारंग कार्यक्रम
मथुरा। उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा वृंदावन स्थित गीता शोध संस्थान के ओपन ऑडिटोरियम (मुक्ताकाशीय रंगमंच) पर रंगोत्सव में होली के भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। गीता शोध संस्थान एवं ब्रज संस्कृति शोध संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में भव्य ओपन ऑडिटोरियम के मंच पर तीन घंटे तक भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) के कलाकारों ने डायरेक्टर देवेन्द्र पाल के निर्देशन में होली के अनूठे व भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मंच पर देवेन्द्र पाल, शैली आदि कलाकारों ने ग्रुप में गीत तोय होरी में किशोरी रंग डारेगी की प्रस्तुति दी। बीएसएनएल मथुरा में एसडीओ पद पर कार्यरत कलाकार इजी. संजीता भारती ने बरसाने गांव में अइयौ श्याम तोय होरी में मजा चखाइ दूंगी गीत गाकर दर्शकों का मन मोह लिया। रंगोत्सव के अंतर्गत कलाकार रामेश्वर दयाल शर्मा, मानसी राजपूत ने रासलीला पर समूह नृत्य किया। मुरली शर्मा व भारती शर्मा ने होली गायन, चेतना शर्मा ने कत्थक नृत्य किया। अर्चना गोस्वामी व शैली बघेल ने एकल नृत्य से माहौल को होलीमय बना दिया।

Read More »

भव्य होंगे श्री राम जन्म महोत्सव के कार्यक्रम

मथुरा। श्री रामलीला सभा के तत्वावधान में श्री राम जन्मोत्सव की तैयारियों को पूर्ण रूप दिया जा रहा है। जिसके लिये एक बैठक मसानी स्थित चित्रकूट पर आहुत हुई। सभापति जयन्ती प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि श्रीराम जी के जन्म महोत्सव पर 30 मार्च को सुबह 10 बजे चित्रकूट मसानी पर श्री राम जी का पंचामृत महाभिषेक, वस्त्र अलकंरण एवं महाआरती आदि कार्यक्रम होगें। प्रधानमंत्री मूलचन्द गर्ग ने बताया की सायं चार बजे भव्य शोभा यात्रा चित्रकूट मसानी से प्रारम्भ होकर मसानी होते हुए कच्ची सड़क, लाल दरवाजा, गुड़हाई बाजार, चौक बाजार, कसेरठ बाजार, स्वामी घाट, छत्ता बाजार, होली गेट, कोतवाली रोड होते हुये भरतपुर गेट पर स्थित अग्रवाल अतिथि भवन पर सम्पन्न होगी।

Read More »

पंचायत भवन में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ने व कम्प्यूटर चुराने का प्रयास

ऊंचाहार, रायबरेली। मामला कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत जसौली का है, जहाँ बीती 7 तारीख की रात्रि में पड़ोसी गांव ललई का पुरवा के कुछ लोग आये और पंचायत भवन में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ डाला। उसके बाद कम्प्यूटर चोरी कर ले जा रहे थे लेकिन ग्रामीणों के पहुंचने पर वह लोग मौके से भाग निकले। मंगलवार को ग्राम प्रधान शमशाद ने कोतवाली में मामले की शिकायत की ।
कोतवाली प्रभारी बालेन्दु गौतम ने बताया कि मामले की मामले में जांच कराकर उचित कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

नगर निगम की ’50 करोड़ की भूमि’ पर अवैध कब्जे का प्रयास विफल

⇒हिन्दूवादी संगठनों ने जिलाधिकारी से की थी मामले की शिकायत
⇒प्रशासन के संज्ञान में था मामला, फिर भी चलता रहा काम
मथुरा। शहर के बीच पौराणिक महत्व को समेटे करोडों रुपये मूल्य की बेशकीमती जमीन को नगर निगम ने अवैध कब्जे से मुक्त कराया है। नगर निगम प्रशासन के मुताबिक ग्राम केशोपुर मनोहरपुर में कब्रिस्तान की भूमि की आड में जाममुद्दीन व शाकिर हुसैन नामक व्यक्ति अपने 50 से 60 साथियों के साथ नगर निगम स्वामित्व की भूमि पर बाउण्ड्रीवाल लगाकर कब्जा कर रहे थे। सात मार्च को बाउण्ड्रीवाल को तोड़ दिया गया था, लेकिन पुनः बाउण्ड्रीवॉल का निर्माण प्रारम्भ करा दिया गया। 14 मार्च को मजिस्ट्रेट नीतू सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गोविन्द नगर व सहायक नगर आयुक्त राज कुमार मित्तल, ईटीएफ टीम व पुलिस बल की सहायता से नगर निगम द्वारा भूमि पर किये जा रहे अवैध अतिक्रमण को हटवा दिया गया।

Read More »

चेक डैम के कार्य 25 मार्च तक पूरे करने के निर्देश

⇒18 मार्च तक निरीक्षण रिपोर्ट सौंपनी होगी
मथुरा। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों के सम्बन्ध में कलैक्टेªट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, उपायुक्त श्रम रोजगार, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई एवं अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ साथ कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मथुरा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है, सभी अधिकारी अपने अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यों को गुणवत्तापूर्वक समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई को निर्देशित किया गया कि चौक डैम से सम्बन्धित सभी कार्य 25 मार्च तक पूर्ण करा लिये जायें। साथ ही सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग के साथ चौक डैमों का निरीक्षण कर 18 मार्च तक निरीक्षण रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Read More »