Monday, September 23, 2024
Breaking News

सिरसागंज में प्रशासन का चला बुलडोजर, सरकारी जमीन को कराया कब्जा मुक्त

फिरोजाबाद। सिरसागंज थाना क्षेत्र में सरकारी भूमि कब्जा मुक्त कराने हेतु बुलडोजर चलाया गया। पुलिस ने करीब दो करोड़ की जमीन को कब्जा मुुक्त कराया है।डीएम सूर्यप्रकाश गंगवार और एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देशन में शासन के दिशा निर्देश पर जनपद में अवैध अतिक्रमणों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत सिरसागंज में बड़ी कार्रवाई हुई।

Read More »

नवरात्रि पर्व पर किया गया प्रसाद वितरण

फिरोजाबाद। नवरात्रि पर्व के अवसर पर जिलाधिकरी कंपाउंड सिविल लाइन परिसर स्थित शिव मंदिर में सप्तमी पर प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम मन्दिर के संरक्षक जगवीर सिंह द्वारा किया गया। मंदिर के महंत पं. पवन पाण्डेय भोले के द्वारा विधि विधान से पूजा पाठ, माता रानी पोशाक और भोग लगवाया गया।

Read More »

एसडीएम सदर ने 44 छात्र-छात्राओं को बांटे टेबलेट

फिरोजाबाद। आशा आई.टी.आई. हिमायुपूर में उप जिला अधिकारी सदर मनोज कुमार, नायव तहसीलदार रवि सोनकर, जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर एवं संस्था प्रमुख पवन चक्रवर्ती द्वारा संयुक्त रुप से 44 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण किए गए। टेबलेट पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे में खुशी झलक आई।इस अवसर पर उप जिला अधिकारी सदर मनोज कुमार ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने डिजिटल भारत का सपना साकार करने हेतु छात्र-छात्रों को टेबलेट वितरित किये है। संस्था प्रमुख पवन चक्रवर्ती ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र को विकसित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निःशुल्क टैबलेट वितरण योजना नाम से एक योजना शुरू की गई है।

Read More »

डीडीएम कॉलेज में डिग्री पाकर छात्राओं के खिले चेहरे

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में सत्र 2016-17, 2017-18, एवं 2018-19 की छात्राओं को बीए., एम.ए. व बी.एड.की डिग्री प्रदान की गई। डिग्री पाकर छात्राओं के चेहरे खिल गये।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या डा. विनीता गुप्ता, डा. निशा अग्रवाल डा. इंद्रा गुप्ता, डा. विनीता यादव, डा. प्रेमलता ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया। इसके बाद प्रधानाचार्या डा. विनीता गुप्ता एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. विजय शर्मा ने सभी छात्राओं को डिग्री प्रदान की। डिग्रियों को प्राप्त करने के पश्चात छात्राओं के चेहरे खिल उठे। डिग्री प्राप्त करने से पूर्व छात्राओं ने महाविद्यालय से जुड़ी यादें एवं सुखद अनुभव सभी के साथ साझा किये। महाविद्यालय की प्राचार्या ने अपने आशीर्वचनों के माध्यम से छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Read More »

किड्स कॉर्नर स्कूल में मनाया दीक्षांत समारोह

फिरोजाबाद। किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें यूकेजी से लेकर कक्षा आठ तक के बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दीक्षांत समारोह में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से शमां बांध दिया। कार्यक्रम में अभिभावकों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर ने सभी बच्चों को मेडल पहनाकर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुखवीर कौर एवं वंदना झा ने किया। प्रशासक डा. मयंक भटनागर ने बच्चों को सुभाशीष देते हुए सभी अध्यापकों की प्रशंसा की।

Read More »

मानक के विपरीत शहर भर में चल रहे प्राइवेट नर्सिंग होम, सीएमओ और नोडल अधिकारी चुप्पी क्यों—

धड़ल्ले से संचालित हो रहे सीज किये गए प्राइवेट नर्सिंग होम, सीजिंग की कार्यवाही सिर्फ कागजों पर सिमटी
स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में मानकों को ताक पर रखकर कर चलाई जा रही हैं इलाज के नाम पर मौत की दुकानें
सीएमओ और नोडल अधिकारी की चुप्पी से शहर में मरीजों की जान से खेल रहे प्राइवेट अस्पताल संचालक
कानपुर। शहर में पान की दुकान की तरह नर्सिंग होमों का खुलना और मानक विपरीत धड़ाधड़ चलना आख़िर क्या दर्शाता है,ऐसी दशाओं में सीएमओ की चुप्पी क्यों,लाशें उगलने वाले इन अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग क्यों मेहरबान है ऐसे कई सवाल हैं जो हर तरफ सुनाई देते हैं। छोटी छोटी जगहों पर या यूं मानों कि जरा.जरा सी दुकान भर की जगह में चिकित्सा सेवायें मुहैया करवाने के नाम पर प्राइवेट नर्सिंग होम खोल दिये गये। जिनमें मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ धड़ाधड़ जारी है।

Read More »

अवैध टैक्सी स्टैंड पर चला यातायात पुलिस का डंडा

टेंपो, ऑटो, मैजिक,  वैन आदि गाड़ियां का लगता था जमघट

राघवेंद्र सिंह, कानपुर। शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए इन दिनों यातायात पुलिस पूरे एक्शन में दिखती हुई नजर आ रही है। जिसका जीता जागता उदाहरण नौबस्ता चौराहे पर दिखा। कई दिनों आए जाम की शिकायत मिलने का बाद बृहस्पतिवार को टी आई हारून राशिद ने नौबस्ता चौराहे अवैध टैक्सी स्टैंड संचालकों पर कार्यवाही करते हुए कई डग्गामार गाड़ियों को सीज किया। अवैध टैक्सी स्टैंड पर टी आई हारून राशिद का डंडा चलते ही चौराहे पर अफरातफरी मच गई, काफी वाहन चालक मौके से भाग निकले और दर्जनों वाहनों को टीआई हारून राशिद ने सीज कर दिया।

Read More »

गरीब दिव्यांग ऋण के लिये आवेदन करें

हाथरस। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रतिभा पाल ने जनपद के समस्त श्रेणी के दिव्यांगजनों को सूचित किया किया है कि जिनकी वार्षिक आय शासन द्वारा गरीबी रेखा के लिये निर्धारित आय सीमा के दोगुने से अधिक न हो, आयु-18 वर्ष से कम तथा 60 वर्ष से अधिक न हो एवं जिनके पास स्वयं की दुकान हो, लीज पर अनुबन्ध हो के संचालन हेतु 4 प्रतिशत वार्षिक व्याज की दर पर शासन द्वारा दस हजार रूपये का ऋण (जिसमें से 2500 रूपये का अनुदान तथा 7500 रूपये ऋण हेतु) धनराशि तथा जिन दिव्यांगजनों के पास स्वयं की 110 वर्ग फीट भूमि उपलब्ध है, को दुकान निर्माण के अंतर्गत 20 हजार (15000 रू. ऋण के रूप में तथा 5000 रू. अनुदान के रूप में) दिये जाने का प्रावधान है। वह अपना आवेदन पत्र समस्त मूल प्रमाण पत्रों की कॉपी स्कैन कर एक निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत ऑनलाइन कर सकते हैं। जिसकी हार्ड कॉपी अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में तीन दिवस के अन्दर जमा कराया जाना आवश्यक है। अतः निम्नवत प्रमाण पत्रों के साथ समस्त औपचारिकताओं पूर्ण करते हुये उपरोक्तानुसार ऑनलाइन कर हार्ड कॉपी अधोहस्ताक्षरी कार्यालय कक्ष सं.104, विकास भवन, हाथरस में निश्चित अवधि में जमा कराया जाना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

Read More »

सैन्य पड़ाव की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए एसडीएम ने दिया 2 दिन का अल्टीमेटम

सिकंदराराऊ, हाथरस। उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने तहसीलदार सुशील कुमार एवं सैन्य अधिकारियों के साथ शुक्रवार को अलीगढ़ रोड स्थित सैन्य पड़ाव की भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सैन्य भूमि पर अवैध रूप से लोगों ने खोखे एवं टीन शेड तथा अस्थाई निर्माण कर रखा है ।जिसे देखते हुए प्रशासन द्वारा अवैध कब्जा धारियों को चेतावनी दी गई है कि सभी अतिक्रमण 2 दिन के अंदर हटा लें अन्यथा प्रशासनिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
बता दें कि अलीगढ़ रोड पर तहसील के समीप पड़ाव की भूमि खाली पड़ी हुई है, जिस भूमि पर लोगों ने धीरे-धीरे अस्थाई निर्माण करके अवैध कब्जा कर लिया है और अपनी दुकानें तथा खोखे रख लिए हैं । अब तक किसी प्रकार की रोकथाम न होने के कारण सैन्य पड़ाव की भूमि पर अतिक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को कुछ सैन्य अधिकारी भूमि का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे उन्होंने अवैध अतिक्रमण देखने के बाद उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा को इससे अवगत कराया तो उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा तहसीलदार सुशील कुमार एवं सैन्य अधिकारियों को साथ लेकर स्थलीय निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए।

Read More »

ग्रामीण उद्यमी 10 लाख तक के ऋण के लिये करें आवेदन

हाथरस। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी केपी सिंह ने बताया है कि मुख्यमत्री के प्राथमिकता वाले 100 दिवस में रोजगार के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना उ.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग द्वारा संचालित है। ग्रामीण क्षेत्रों में बढती बेरोजगारी के समाधान करने, बेरोजगारों को शहरों की ओर पलायन को हतोउत्साहित करने तथा अधिक से अधिक रोजगार का अवसर अपने ग्राम में ही उपलब्ध कराने के उद्वेश्य से जनपद के ग्रामीण उद्यमियों को क्षेत्रों के व्यक्तिगत उद्यमियों को दस लाख तक की वित्तीय सहायता (ऋण) उक्त योजना के अन्तर्गत बैकों के माध्यम से दिलाया जाना है। इस योजना के अन्तर्गत सामान्य श्रेणी वर्ग (पुरूष) चार प्रतिशत ब्याज उद्यमी द्वारा वहन किया जायेगा। उससे ऊपर का ब्याज, ब्याज उपादान के रूप में शासन से टर्मलोन (पूॅजीगत) ऋण पर अनुमन्य है तथा आरक्षित वर्ग (अनु.जाति, अनु. जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, अल्प संख्यक विकलांग महिलायें किसी भी वर्ग की एवं भूतपूर्व सैनिक) को समस्त ब्याज की धनराशि टर्मलोन, पूॅजीगत पर दिये जाने का प्रावधान है। बैंकें द्वारा उनके सेवा क्षेत्र से सम्बन्धित ग्रामीण क्षेत्र मे ही ऋण उपलब्ध कराया जायेगा।

Read More »