Sunday, September 22, 2024
Breaking News

अवैध शराब के संदिग्ध अड्डों पर छापेमारी

हाथरस।जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली सादाबाद अंतर्गत ग्राम जारऊ , बरोस व कुरसंडा में अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर आकस्मिक दविश व छापेमारी की कार्यवाही के साथ सादाबाद -आगरा व हाथरस-मथुरा राजमार्ग पर वाहनों की चेकिंग की गई। कार्यवाही के दौरान आबकारी अपराध से संबंधित किसी प्रकार के अवैध मादक पदार्थ/मदिरा की बरामदगी नही हुई। कार्यवाही के दौरान टीम आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 कृष्ण मुरारी सिंह व उप निरीक्षक जंगजीत सिंह कोतवाली सादाबाद मय टीम उपस्थित रहे। अवैध शराब के खिलाफ ये अभियान जारी रहेगा।

Read More »

दिनदहाड़े महिला से स्वर्ण आभूषण लूटे

सीसीटीवी कैमरों में हुई घटना कैद: पुलिस ने नहीं लिखी पीड़ित की शिकायत
हाथरस। दिनदहाड़े फिर एक बार लुटेरों ने महिला की चेन लूट कर पुलिस की परतें खोल दी हैं और बाबा के भय का भरोसा तोड़ दिया है। घटना को बीते 24 घंटे बीत चुके हैं। लेकिन पुलिस अपनी औपचारिकताओं को भी पूरी नहीं कर पाई है। पीड़ित की शिकायत भी पुलिस ने दर्ज नहीं की है।घटना बृहस्पतिवार के दोपहर उस वक्त की है जब आगरा रोड पर सैकड़ों की संख्या में लोग आवागमन कर रहे थे। दोपहर का एक बजा था। सुधा वर्मा पत्नी अजय वर्मा निवासी श्यामकुंज 7 जुलाई को करीब दोपहर एक बजे एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए कंचन नगर के निकली थी कि अचानक अपाचे बाइक पर सवार दो युवक जिनमें एक हेल्मेट पहने था तो पीछे बैठा युवक गमछे मुंह पर लपेटे था। गमछा लपेटे युवक ने अचानक सुधा पर हमला बोला और गले में पहने सोने की चेन खींच ली, हालांकि सुधा ने इसका विरोध भी किया, लेकिन बदमाश के हाथ में लगी लोहे की किसी वस्तु से चोट लगने के कारण बदमाश अपने कार्य में कामयाब होकर आगरा रोड की ओर फरार हो गये। घटना बाजार में कई प्रतिष्ठानों व घरों के सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई है।

Read More »

कांग्रेसियों द्वारा एंकर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग, प्रदर्शन

हाथरस। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन द्वारा जिस प्रकार राहुल गांधी की छवि को खराब करने का प्रयास किया गया उनके इस कृत्य के खिलाफ एफ आई आर कराने हेतु आज जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन पर कांग्रेसी एकत्रित हुए। जहां कोतवाली प्रभारी पुलिस बल सहित पहुंच गए जिला अध्यक्ष की पुलिस बल से तीखी नोकझोंक हुई। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में यदि कोई व्यक्ति गलत करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की मांग करना कौन सा कानून तोड़ता है।

Read More »

ब्रिगेडियर भोगल ने एनसीसी का किया निरीक्षण

हाथरस। एन.सी.सी. समूह मुख्यालय, अलीगढ़ से आये ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर एस. एस. भोगल द्वारा 9 उ.प्र. वाहिनी एन.सी.सी. का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्रुप कमाण्डर ने ऑफिस, कोत, स्टोर आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। ग्रुप कमाण्डर ने बताया कि इस वाहिनी के एनसीसी कैडिट अनुशासन और ड्रिल में बहुत ही अच्छे हैं। इस वाहिनी के कैडेट्स द्वारा ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर एस. एस. भोगल को गार्ड ऑफ ऑनर तथा सलामी दी। साथ ही ग्रुप कमांण्डर द्वारा कैडेट्स को पुरूस्कृत किया गया।

Read More »

उपकृषि निदेशक के कम्प्यूटर रूम में लगी आग, हडकम्प

हाथरस। जिले के उप कृषि निदेशक कार्यालय में आज सुबह विद्युत शार्ट सर्किट की वजह से कंप्यूटर कार्यालय में भयंकर आग लग गई और आग लगने की खबर के बाद स्टाफ में अफरा तफरी का माहोल पैदा हो गया। आग लगने से लाखों रुपए के कंप्यूटर सिस्टम, केबल आदि जलकर खाक हो गये तथा मौके पर कृषि विभाग के कर्मचारी आदि पहुंच गए थे।बताया जाता है जनपद के उप कृषि निदेशक कार्यालय का समस्त स्टाफ अपने अपने काम में लगा हुआ था। उसी दौरान एक कमरे से आग की लपटें उठने लगीं, जिसे देखकर स्टाफ में भगदड़ मच गई।

Read More »

अस्पताल का सीएमओ ने किया निरीक्षण, निर्देश

हाथरस। जनपद के नवागत सीएमओ डॉ. मंजीत सिंह द्वारा आज बागला संयुक्त जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ को अस्पताल का स्टाफ मौजूद मिला। जबकि निरीक्षण के दौरान उनके साथ बागला अस्पताल के सीएमएस डा. सूर्यप्रकाश साथ थे।सीएमओ डा. मंजीत सिंह द्वारा आज बागला संयुक्त जिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए इमरजैंसी का निरीक्षण किया गया और इमरजेंसी में साफ सफाई पूर्ण संतोषजनक न होने के कारण सुचारू रूप से साफ सफाई कराने के निर्देश दिए गये।

Read More »

निस्वार्थ सेवा संस्थान ने बिटिया की शादी में दिया योगदान

हाथरस। निस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा एक और लड़की की शादी में योगदान दिया गया है। बेटी एक वरदान है, खुदा से मिला सम्मान है, करते सभी धन दान है, कन्या दान करने वाला पिता महान है।इसी उच्च सोच के साथ आज फिर निस्वार्थ सेवा संस्थान ने एक गरीब बिटिया की शादी में योगदान दिया। गांव कटेलिया में एक बिटिया जिसकी शादी अलीगढ़ तय हुई। जिसके पिता आर्थिक रूप से कमजोर थे, जब निस्वार्थ सेवा संस्थान के संज्ञान में यह बात आई तो उनकी टीम ने वहां जाकर लड़की के घर वालों से मुलाकात की और पाया कि वास्तव में उस परिवार को मदद की जरूरत है। तत्काल प्रभाव से निस्वार्थ सेवा संस्थान परिवार ने उस बिटिया के लिए एक बेड, एक गद्दा, दो तकिए, एक कूलर, पांच साड़ी, दो ज्वेलरी सेट, दरवाजे के बर्तन, दो बेडशीट, एक गरम खाने का टिफिन, एक सीनरी आदि व रोजमर्रा की जरूरत का सामान उस लड़की के लिए दिया गया।

Read More »

टेलर की दुकान से मशीन चोरी

हाथरस। शहर के बीचों बीच गंगा मार्केट से एक टेलर की दुकान से सिलाई मशीन चोरी हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर लोगों से जानकारी की।कोतवाली सदर क्षेत्र के रामलीला मैदान स्थित गंगा मार्केट में मारको टेलर की कपड़े सिलाई की दुकान है और आज सुबह टेलर ने दुकान को खोला तो एक सिलाई मशीन दुकान से गायब मिली।

Read More »

कड़ी सुरक्षा के बीच हुई जुमे की नमाज

सिकन्द्राराऊ।  जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट रहा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मध्य जुमे की नमाज सम्पन्न हुई। जुमे की नमाज से पूर्व मस्जिदों पर भारी मात्रा में पुलिस एवं पीएसी बल को तैनात किया गया। प्रशासनिक अधिकारी भ्रमण कर हर गतिविधियों का जायजा लेते दिखाई दिए। वहीं खुफिया तंत्र भी सक्रिय रहा।बता दें कि गत 10 जून शुक्रवार को कस्बा पुरदिलनगर में जुमे की नमाज के बाद उपद्रव हो गया था । जिसके बाद प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। शुक्रवार को जुमे की नमाज कस्बा पुरदिलनगर व हसायन एवं सिकंदराराऊ में प्रशासनिक साए में सम्पन्न हुई। प्रशासन ने शुक्रवार को जुमे की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराई। जुमे की नमाज को लेकर मस्जिदों पर भारी मात्रा में पुलिस एवं पीएसी बल को तैनात गया। कस्बा पुरदिलनगर व हसायन एवं सिकंदराराऊ में चप्पे चप्पे पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात रहा। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में जुमे की नमाज सम्पन्न हुई।

Read More »

वृक्षों की परिवार के सदस्यों की तरह करें देखभाल-मोहित बघेल

सादाबाद। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोहित बघेल द्वारा जहां वृक्षारोपण किया गया। वहीं गुणकारी औषधियों वाले पौधे भी लगाए गए।भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहित बघेल ने वृक्षारोपण करते हुए कहा कि पौधों की देखभाल परिवार की सदस्यों की तरह हमें करनी चाहिए। मोहित बघेल ने कहा कि हमें समाज हित को ध्यान में रखते हुए छायादार पौधे जरूर लगाने चाहिए। पर्यावरण मानव के लिए बहुत ही आवश्यक होता है। वृक्ष मानव की आवश्यकताओ को पूरा करते हैं।

Read More »