Sunday, September 22, 2024
Breaking News

अपने अस्तित्व को खोती पीतल नगरी मीरजापुर

मीरजापुरः संदीप कुमार श्रीवास्तव। पीतल नगरी के नाम से देश में अपनी एक अलग पहचान बिखेरने वाला उत्तर प्रदेश का जिला मीरजापुर आज अपने अस्तित्व व चमक बचाने की जंग लड़ रहा है। एक जमाना था जब कई देशों अमेरिका, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, पेरू, मलेशिया व स्विट्जरलैंड से कच्चे माल के रूप में हनिस्क्रेप, टोकन, जर्मन सिल्वर, पीतल, तांबा व जस्ता आदि मीरजापुर में जल मार्ग से आया करता था। आज से लगभग तीस वर्ष पूर्व हर घर में लोगों के पास काम होता था। एक व्यापारी के यहाँ सौ से अधिक मजदूर प्रतिदिन काम करते थे जिसमें कच्चा माल गलाना, ढालना, स्क्रेचिंग, बफिंग व पॉलिशिंग आदि करना शामिल था। उस जमाने में पीतल धातु को गरीबों का सोना भी कहा जाता था। यहाँ तक की जिस क्षेत्र में पीतल का काम सबसे अधिक होता था उसे कारीगरों ने सोनवर्षा का नाम दे दिया जिसे आज सोनवर्षा के नाम से पुकार जाता है।
मीरजापुर का बना हस्त निर्मित पीतल व गिलट का बर्तन हंडा, परात, गगरा, थाली, राजगढ़ी थाली, लोटा, कटोरा, कलशा, पतीला, कलछुल, परागी लोटा, पूर्वी परात का पड़ोस के जनपदों व प्रदेशों में बड़े पैमाने पर मांग रहती थी। सुबह के चार बजे से देर रात तक बर्तनों का शोर पूरे शहरी क्षेत्र में सुनाई पड़ता था। शादी-विवाह व त्योहारों के सीजन में मांग बढ़ जाने से उन दिनों कारीगरों व व्यापारियों के पास फुर्सत नहीं रहती थी। गैर जनपदों से कारीगर काम की तलाश में मीरजापुर आते थे।
पीतल बर्तन उद्योग सन् 1980 तक अपने चरम पर था। मीरजापुर हस्त निर्मित पीतल बर्तन उद्योग में कसेरा जाति के लोग जिन्हें ठठेरा भी कहा जाता है अधिक संख्या में जुड़े होते थे जिनका एक इलाका कसरहट्टी के नाम से जाना जाता है। वो आज भी इस उद्योग से जुड़े हुए हैं। मीरजापुर का पीतल बर्तन उद्योग यहाँ का पारंपरिक उद्योग है जिसे पीढ़ी दर पीढ़ी सदियों से आज भी लोग करते आ रहे हैं।
200 वर्षों से भी पुराना पीतल बर्तन उद्योग आज उपेक्षा का दंश झेल रहा है और अपने उत्थान के लिए डूबते को तिनके का सहारा को लंबे अर्से से इंतजार है। वैसे तो मीरजापुर का पारम्परिक व्यापार लाही, चपड़ा, कालीन उद्योग व पीतल बर्तन उद्योग था लेकिन लाही चपड़ा का व्यापार तो बिलकुल ही समाप्त हो गया है वहीं कालीन उद्योग और पीतल बर्तन उद्योग अपनी पहचान बचाने की जंग आज भी लड़ रहा है।

Read More »

मिशन 2019: अपना दल की ताकत बढ़ाने की तैयारी में भाजपा

मीरजापुरः संदीप कुमार श्रीवास्तव। राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में एकजुटता से खड़े होने से अपना दल का कद बढ़ गया है। पूर्वांचल के 10 जिलों में पटेल समुदाय के मतदाताओं की प्रभावी भूमिका के मद्देनजर भाजपा में अपना दल को रिटर्न गिफ्ट देने की अटकलें लगने लगी हैं। रिटर्न गिफ्ट के पीछे भाजपा की नजर 2019 के लोकसभा चुनाव पर है तो अपना दल इसे अपना जनाधार बढ़ाने के लिए सुनहरा अवसर मान रही है। फिलहाल, केंद्र में अपना दल से अनुप्रिया पटेल और यूपी में जयकिशन सिंह जैकी राज्यमंत्री हैं।
कहा जा रहा है कि राज्यसभा चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर द्वारा तोल-मोल के बावजूद अपनी पार्टी के दो विधायकों का वोट न दिला पाने की चर्चाओं से अपना दल का महत्व और बढ़ गया है।
पूर्वांचल में राजभर समुदाय की राजनीतिक अहमियत के कारण ही भाजपा के अनिल राजभर प्रदेश में स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री हैं, जबकि बलिया के सकलदीप राजभर को राज्यसभा के लिए चुन लिया गया है।

Read More »

बंदरों के बढ़ते आतंक से लोग परेशान

⇒जिला अस्पताल में बंदर एवं कुत्ता काटने के बाद लगने वाली सुई 5 दिनों से नदारद
मीरजापुरः संदीप कुमार श्रीवास्तव। नगर के विभिन्न मोहल्लों में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है जिससे लोगों का छत पर जाना मुश्किल हो गया है। यही नहीं अब बंदर कॉलोनी की गलियों में खुलेआम अपना डेरा जमाए हुए हैं और आने जाने वाले राहगीरों बच्चों को अपना शिकार बना रहे हैं। बुधवार को शाम 4 बजे गैवी घाट मोहल्ले में बंदर ने रोहित 9 वर्ष पुत्र अशोक को काट लिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इसके 4 दिन पूर्व गैबी घाट मोहल्ले में ही यस 7 वर्ष को बंदर ने काट लिया था जिसका उपचार चल रहा है। इसी तरह बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। नगर पालिका या प्रशासन द्वारा बंदरों को पकड़ने की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे बेखौफ होकर बंदर नरभक्षी होते जा रहे हैं । पिछले वर्ष एक बंदर ने दर्जनों बच्चों को अपना शिकार बनाया था जिससे जनता के विरोध को देखते हुए प्रशासन ने बाहर से बंदर पकड़ने वाली टीम को बुलवाकर उस बंदर को पकड़वाया था । पुनः बंदरों का आतंक फिर से व्याप्त हो गया है जिससे लोग अपने छत एवं सुनसान बाहर गलियों में निकलने हेतु घबरा रहे हैं। लोगों में नगर पालिका प्रशासन एवं जिला प्रशासन के प्रति घर आक्रोश है। बंदरों द्वारा काटे गए बच्चों को सुई लगवाने हेतु जब परिजन जिला अस्पताल जा रहे हैं तो वहां पर अस्पताल प्रशासन द्वारा सुई न रहने की बात कही जा रहीे हैं।

Read More »

प्रशासन ने चकमार्ग से हटवाए अवैध कब्जे

– कार्यवाही से शिकायतकर्ता असंतुष्ट
घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। कस्बे के मुगल रोड स्थित सिहारी देहात क्षेत्र में स्थित चकरोड को स्थानीय तहसील प्रशासन द्वारा नगर पालिका के सहयोग से साफ करवाया गया। इस दौरान खड़ी गेहूं की पकी फसल जेसीबी मशीन रौंदती रही प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला हाफिजपुर निवासी बदलू कुरेशी मिस्त्री ने मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रार्थना पत्र भेजकर कर्बला को जाने वाला चकरोड खुलवाए जाने की शिकायत की थी। प्रशासन द्वारा शिकायत को संज्ञान में लेते हुए स्थानीय प्रशासन से कर्बला को जाने वाले चकमार्ग को तत्काल साफ करवाए जाने के निर्देश दिए गए थे। आज दोपहर नायब तहसीलदार खास मौजीलाल नायब तहसीलदार पश्चिमी राकेश कुमार लेखपाल राजकुमार दुबे आलोक तिवारी पुत्तन वर्मा आदि की टीम ने मौके पर पहुंचकर नगर पालिका के सफाई दस्ते के साथ चकमार्ग को श्रब्ठ मशीन द्वारा साफ करवाया इस संबंध में कुछ स्थानी पत्रकारों ने एसडीएम से जानकारी करने की कोशिश की लेकिन ड्राइवर द्वारा व्यस्तता की बात कह कर टाल दिया गया

Read More »

दबंगों ने महिला के साथ की मारपीट

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। ग्राम बालाहापारा में दबंगों ने खेत से लौट रही महिला को जमकर मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले ।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बलाहा पारा निवासी खन्ना संखवार की पत्नी ललिता ने पुलिस को बताया कि बीती शाम वह अपने खेत से वापस घर लौट रही थी । रास्ते में गांव के भानु ब माना ने उसे पकड़ लिया और खेत से चना चुराने का आरोप लगाकर उसे खेत के अंदर खींचने लगे। विरोध करने पर दोनों ने उसे इतना मारा पीटा कि उसकी पेशाब छूट गई शोर सुनकर मौके पर ग्रामीणों को आता देख दोनों मौके से भाग निकले पीड़िता का कहना है कि वह इसकी शिकायत लेकर पतारा चैकी गई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की आज वह न्याय के लिए कोतवाली आई थी।

Read More »

वृद्ध के साथ पुत्र व बहू ने की मारपीट

घाटमपुर, कानपुरः संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम तेजपुर में वृद्ध द्वारा खेती के पैसे मांगने पर नाराज पुत्र व उसकी पत्नी ने मारपीट की पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम तेज पुर निवासी कृपाशंकर 76 वर्ष ने स्थानीय पुलिस को बताया कि उसके छोटे पुत्र अनिल कुमार व उसकी पत्नी सुनीता देवी का उसके प्रति व्यवहार अच्छा नहीं है। बीती शाम वृद्ध ने जब अपने हिस्से के खेत के बलकट का पैसा मांगा तो वह लोग गाली गलौज करने लगे तथा अनिल उसकी पत्नी सुनीता ने उसके साथ मारपीट की शोर सुनकर दौड़े पड़ोसियों ने वृद्ध को बचाया। इस बीच बचाने आए भतीजे रजोल को भी बहू और बेटे ने मारा पीटा पीड़ित वृद्ध का कहना है कि वह विकलांग है और अपना कार्य करने में अक्षम है तब भी बहू बेटा उसका ख्याल नहीं रखते हैं।

Read More »

दबंग ने ट्रक मालिक को डंडों से पीटा

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। नशे में धुत युवक ने ट्रक मालिक को दुकान के अंदर लात-घूसों डंडों से पीटकर घायल कर दिया । पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला जवाहर नगर उत्तरी निवासी दयाराम सचान के पुत्र नीरज कुमार सचान ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है कि दोपहर में वह अपनी हमीरपुर रोड स्थित दुकान में बैठा था तथा ट्रकों का हिसाब ले रहा था इसी दौरान नशे में पहुंचे शशि सचान ने उसे गाली गलौज के बाद मारना पीटना शुरू कर दिया जिससे उसे चोट आई।

Read More »

विश्व हिन्दू महासंघ द्वारा सामाजिक समरसता कार्यक्रम 29 को

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। विश्व हिन्दू महासंघ के जिलाध्यक्ष अंकित उपाध्याय महानगर अविनाश तौमर, जिला महामंन्त्री अंिकत तिवारी, उपाध्यक्ष सुनील सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि महासंघ द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन 29 मार्च 2018 को अमन होटल में कराया जायेगा।
जिसमें प्रदेश अध्यक्ष हिन्दू महासंघ भिखारी प्रजापति भाग ले रहे है। जो कि हिन्दूओं पर होने वाले अत्याचारों व संगठन के बारे में कार्यकर्ताओं को बतायेगें। वही ’’सामाजिक समरसता हिन्दुुत्व का प्राण है’’ हम लोगो को जाति पंथ से उठकर लोगों में समरसता जागरूक करेगें तो ही हमारा समाज एक जुट होकर आंतरिक बाहरी आक्रान्ताओं से संघर्ष कर सकता है।

Read More »

ग्राम पंचायतों में टास्क फोर्स का प्रशिक्षण

हाथरस: जन सामना संवाददाता। सासनी तहसील के गांव सुमरतगढ़ी ग्राम पंचायत भवन में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही हमारी योजना हमारा विकास ग्राम पंचायत विकास योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत स्तरीय की गठित टास्क फोर्स का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला पंचायत संसाधन केेन्द्र के वरिष्ठ फैकल्टी एंव सह प्रबंधक अभिनव शुक्ला द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
सासनी ब्लाॅक के गांव सुमरतगढ़ी में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिजहारी, रूहेरी, लुटसान, अजीतपुर, हडौली, नगला ठाकुर, दरकौली, तिलौठी, अजरोई बांधनू, ततरपुर, आदि ग्राम से आये ग्राम प्रधान व टास्क फोर्स सदस्यों को प्रशिक्षण लेने आये सदस्यों को संबोधित करते हुयेे अभिनव शुक्ला ने कहा कि ग्राम पंचायत में जो टास्क फोर्स गठित की गयी है, उसका उद्देश्य केन्द्र व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों के लिये दी जा रही सेवााओं के लिये ग्रामीण जनता को जागरूक करना है। डीआरजी भूप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि ग्राम सभा के द्वारा कार्य योजना में तय किये जाने वाले कार्यो को नेट पर यानी ओनलाइन किया जाता है जिसके लिये सरकार द्वार चार सोफ्टवेयर बनाये गये है जिसमें कार्य, कार्य में लगने वाला पैसा, केन्द्र व राज्य सकराद द्वारा आया पैसा देखा जा सकता है। डीआरजी पीएन शर्मा ने टास्क फोर्स को ग्राम सभा और ग्राम पंचायत की जानकारी दी तथा वातावर्णन निर्माणस की जानकारी देते हुये बताया कि हमारा लक्ष्य प्रति ग्रामीण को उसके अधिकारों से अवगत कराना है। डीआरजी रेखा सागार ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्रामीणों को जागरूक कर शौचंालय की जरूरत और उसके न होने से होने वाले नुकशानों की जानकारी दी रेखा सागार ने कहा कि ग्रामीणों को स्वच्छता का पाठ एक पूजा की तरह याद करना होगा जब तक गांव में स्वच्छता नहीं होगी तब तक गांव से बीमारियां दूर नही हो सकती।

Read More »

रामेश्वर ने मिलवाया पहलवानों का हाथ

सादाबाद, हाथरसः जन सामना ब्यूरो। गांव बिसाबर में विशाल दंगल का शुभारम्भ पूर्व ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय ने फीता काटकर व पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। इस अवसर पर दंगल के आयोजक चैधरी जग्वेंद्र सिंह, नरेंद्र चैधरी व प्रशांत गौतम ने रामेश्वर उपाध्याय का फूल माला, पगड़ी पहिनाकर, पीतम्बर उढ़ाकर व राधाकृष्ण की प्रतिमा भेंट कर बड़े ही गर्मजोशी से स्वागत किया। साथ ही साथ जिला पंचायत सदस्य राजकुमार ऊर्फ बॉबी पहलवान का भी आयोजकों ने माला पहिनाकर व स्वापा बांधकर स्वागत किया।
रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि पूरी सादाबाद विधानसभा में बड़ा दंगल बिसाबर में होता है। जिसमें हिन्द केसरी व भारत केसरी पहलवान भी दंगल में जोर आजमाइश करते है।

Read More »