रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता।जिले की बदहाल चिकित्सा व्यवस्था ऊंचाहार सीएचसी के कारनामे आए दिन उजागर होते रहते हैं परंतु विभागीय अधिकारी बयान में सिर्फ अपना पक्ष रखते हैं कारणों की स्पष्ट जांच नहीं कर पाते हैं। इसी बीच ऊंचाहार नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव के दौरान ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स पर लापरवाही का आरोप लगा है।वहीं प्रसव के दौरान नवजात की हालत बिगड़ते देख उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई।
Read More »डाक जीवन बीमा दिवस पर पोस्टमास्टर जनरल ने वितरित किये पॉलिसी बांड
डाक जीवन बीमा दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने किया सम्मानित
वाराणसी। डाक विभाग, जीवन बीमा के क्षेत्र में भी एक लम्बे समय से कार्यरत है। 1 फरवरी 1884 को आरंभ ‘डाक जीवन बीमा’ भारत में सरकारी व अर्द्ध सरकारी कर्मचारियों के लिए सबसे पुरानी बीमा योजना है, जिसका लाभ अब निजी क्षेत्र के प्रोफेशनल्स भी उठा सकते हैं। उक्त उद्गार वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने ‘राष्ट्रीय डाक सप्ताह’ के अंतर्गत ‘डाक जीवन बीमा दिवस’ पर व्यक्त किये। क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी में आयोजित सम्मान समारोह में ‘फील्ड ऑफिसर’ श्रेणी में पूरे उत्तर प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु श्री आर.बी.मौर्या एवं श्री बी.बी. मिश्रा को क्रमशः प्रथम व तृतीय स्थान प्राप्त होने पर पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने चीफ पोस्टमास्टर जनरल उत्तर प्रदेश की तरफ से प्रमाण पत्र व नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया।
अग्रसेन भवन में कोरोना टीकाकरण शिविर का किया गया आयोजन
कानपुर। अग्रसेन भवन के ब्लॉक किदवई नगर में कोरोना टीकाकरण शिविर लगाया गया। इसमें कोविड शील्ड के लगभग 200 पहली डोज एवं 100 दूसरी डोज की व्यवस्था की गई, स्वास्थ्य विभाग की ओर से समीक्षा दीक्षित, आदेश कुमारी, अनुज पाल की टीम द्वारा टीकाकरण किया गया। लोगों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की मौके पर व्यवस्था थी, जिनका रजिस्ट्रेशन पहले से था। उनको भी डोज लगाई गई महाराजा अग्रसेन भवन में लोगों के लिए पानी एवं बैठने की उचित व्यवस्था की गई थी।
165 साल पुराने काली माता के मंदिर में भर जाती है भक्तों की झोली
1856 में गदर आंदोलन के समय की गई थी माता की मूर्ति की स्थापना
कलकत्ता से बंगाली बाबा लेकर आए थे माता काली की मूर्ति
इटावा। इटावा में प्राचीन ऐतिहासिक कालीबाड़ी मंदिर में मां काली की छोटी सी मूर्ति तमाम रहस्यों को समेटे हुए हैं इन रहस्यों से अभी तक पर्दा नहीं उठ पाया है मां काली की इतनी छोटी मूर्ति की स्थापना इस मंदिर में क्यों की गई है अभी तक रहस्य बना हुआ है लेकिन कुछ सूत्र बताते हैं कि कलकत्ता से बंगाली बाबा जब मूर्ति लेकर के चले थे तो मूर्ति बड़ी थी लेकिन जब चलते-चलते थक गए तो मां काली ने अपने रूप को छोटा कर लिया और उसी अवस्था मे और बंगाली बाबा काली की मूर्ति को लेकर इटावा आ गए और यही बीहड़ में यमुना किनारे नागा बाबा के आश्रम में माँ काली की मूर्ति को झूले में रखा गया बाद में स्वामी जगदीशानंद ने मां काली की मूर्ति की स्थापना की और मंदिर निर्माण कराया।
Read More »उभरते बाल चित्रकार ने कोतवाली प्रभारी को भेंट की तस्वीर
ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। जनपद के ऊंचाहार क्षेत्र के दौलतपुर निवासी दीपक त्रिपाठी के पुत्र बाल चित्रकार अंबिकेश त्रिपाठी ने कोतवाली प्रभारी ऊंचाहार को उनके कार्यालय में स्वयं से बनाई हुई उन्ही की तस्वीर भेंट स्वरूप दी।बाल चित्रकार अंबिकेश त्रिपाठी वर्तमान में कक्षा 3 के छात्र हैं और अपने बाल जीवन से ही चित्रकारी के क्षेत्र में उभरते कलाकारों को देखकर कला का प्रदर्शन करना शुरू किया है। अंबिकेश ने अभी तक सैकड़ों तस्वीरें बनाई है जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छाया चित्र, सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और देवी- देवताओं के अनेकों चित्र को भी अपनी चित्रकारी से सजाया है।
“ऑनलाइन शॉपिंग सही या गलत”
आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का चलन बढ़ गया है, क्रेज़ कहे या पागलपन? एक तरफ़ लोग आर्थिक मंदी को लेकर हाय तौबा मचा रहे है और एक तरफ खरीदारी में लाईन लगी हुई है। उसमें भी ऑनलाइन शॉपिंग सहुलियत के हिसाब से नौकरी पेशा लोगों का काम बहुत आसान कर देती है। घर बैठे जो चीज़ चाहो मिल जाती है।
उपर से पसंद न आने पर वापस की जाती है, या चीज़ टूटी फूटी निकलने पर कैश बैक की सुविधा अलग से, तो कौन मार्केट तक जाने की तस्दी लेगा। पर ऑनलाइन शॉपिंग में सतर्कता बहुत जरूरी है। कई बार ब्रांडेड चीज़ के बदले नकली माल भी मिल जाता है, तो पूरी छानबीन के बाद ऑनलाइन शॉपिंग करनी चाहिए।
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर सम्मानित हुए राजीव डोगरा
कांगड़ा/हिमाचल प्रदेश। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शिक्षा, सेवा और सुरक्षा को समर्पित उत्तर प्रदेश की संस्था शक्ति मिशन ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं के लिए शिक्षा, कला और लेखक में अच्छा कार्य करने पर कांगड़ा के भाषा अध्यापक राजीव डोगरा को अंतरराष्ट्रीय मिशन शक्ति अवार्ड 2021 देकर सम्मानित किया। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर संस्था ने देश के विभिन्न प्रदेशों के 83 लोगों को सम्मानित किया जिसमें कांगड़ा के राजीव डोगरा भी शामिल थे। राजीव ने संस्था के सभी पदाधिकारियों का तहे दिल से धन्यवाद किया। सम्मान मिलने पर उनके पिता हंसराज, माता सरोज कुमारी और बड़े भाई पीएचडी शोधकर्ता अमित डोगरा तथा स्कूल के मुख्याध्यापक प्रवेश शर्मा, रविंदर नरयाल खण्ड स्त्रोत केंद्रीय समन्वयक खण्ड कांगड़ा के बी.आर.सी, कुल्लू के साहित्यकार तथा संस्कृति के संरक्षक राज शर्मा और शिमला के साहित्यकार रोशन जसवाल ने अत्यंत खुशी व्यक्त की तथा राजीव को ऐसे ही अपने जिले और हिमाचल का नाम रोशन करने के लिए उत्साहित किया।
सीएचसी अधीक्षक ने सफाई कर्मी दंपत्ति के साथ की बदसलूकी
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । रोहनियां सीएचसी में तैनात सफाई कर्मी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि सीएचसी के अधीक्षक द्वारा उसके साथ गाली गलौज की गई साथ उसे लाठी लेकर मारने के लिए दौड़ पड़े थे।जिस पर वह किसी तरह जान बचाकर अस्पताल से भाग आया है।
Read More »घरेलू विवाद में महिला के साथ परिवारीजनों ने की मारपीट
Read More »
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर हुआ विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
कानपुर देहात। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं अनिल कुमार झा, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के निर्देशन में राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, पुखरायां, भोगनीपुर, कानपुर देहात में अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात साक्षी गर्ग जी द्वारा अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनाक 11.10.2021 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पुखरायां तहसील भोगनीपुर में विधिक जागरूकता अभियान के अंतर्गत विधिक जागरूकता शिविर में उपस्थित सभी बालिकाओं/छात्राओं को उनके विधिक सेवाओं के बारे में जागरूक किया गया एवं न्यायपालिका द्वारा चलाई जा रही निःशुल्क विधिक सेवाएं की जानकारी दी गई।