कानपुर देहात। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं अनिल कुमार झा, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के निर्देशन में राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, पुखरायां, भोगनीपुर, कानपुर देहात में अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात साक्षी गर्ग जी द्वारा अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनाक 11.10.2021 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पुखरायां तहसील भोगनीपुर में विधिक जागरूकता अभियान के अंतर्गत विधिक जागरूकता शिविर में उपस्थित सभी बालिकाओं/छात्राओं को उनके विधिक सेवाओं के बारे में जागरूक किया गया एवं न्यायपालिका द्वारा चलाई जा रही निःशुल्क विधिक सेवाएं की जानकारी दी गई। महिलाओं के लिए बनाई गई 1090 ूवउमद चवूमत सपदम और 181 वन स्टॉप सेंटर की भी जानकारी दी गई। गोष्ठी में तहसीलदार महोदया सुनीता देवी द्वारा वहां उपस्थित सभी बालिकांओ को अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर अपने विचारों से अभीभूत किया गया। बालिकांओ द्वारा विद्यालय में एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया, जो आज के समाज के प्रति नारी जागरूकता हेतु बहुत ही सुन्दर तरीके से प्रदर्शित किया गय विधिक जागरूकता शिविर/गोष्ठी में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, तहसीलदार, भोगनीपुर, प्राधानाचार्या, रति वर्मा, अध्यापक व छात्रायें उपस्थित रही तथा बालिकओं द्वारा बनायी गयी पेटिंग व उनके द्वारा प्रतियोगिता में पाये गये पुरुस्कारों से सम्मानित किया गया।