हाथरस, जन सामना। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह द्वारा भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की जारी की गई सूची में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं लोकसभा व विधानसभा में प्रत्याशी रहे रामवीर सिंह भैयाजी को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोनीत किया गया है और उनके मनोनयन की खबर से भाजपाइयों व उनके समर्थकों तथा शुभचिंतकों में भारी हर्ष की लहर दौड़ गई है।उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ भाजपा नेता रामवीर सिंह भैयाजी द्वारा अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत बहुजन समाज पार्टी से करते हुए हाथरस लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव लड़ा गया और वर्ष 2007 में वह भाजपा में शामिल हो गए। जिसके बाद भाजपा ने उन्हें हाथरस विधानसभा सीट से वर्ष 2007 में ही विधानसभा का प्रत्याशी बनाकर चुनाव लड़ाया था।
Read More »मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में परिणय सूत्र में बंधे 61 जोड़े
हाथरस, जन सामना। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत स्पोर्टस स्टेडियम में निर्धन परिवारों का आज सामूहिक विवाह सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। स्पोर्टस स्टेडियम के भव्य पंडाल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह आयोजन का शुभारंभ सांसद राजवीर सिंह दिलेर, सदर विधायक हरीशंकर माहौर, विधायक सिकन्द्राराऊ वीरेन्द्र सिंह राणा, जिलाधिकारी रमेश रंजन तथा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल नें माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर मंत्रोंच्चारण, माल्र्यापण कर कार्य क्रम का विधिवत रूप से शुभारम्भ किया।सांसद राजवीर दिलेर नें सभी नवविवाहित वर-वधू को सुखद जीवन के लिए आर्शीवाद दिया। उन्होने सामूहिक विवाह के लिये स्पोर्टस स्टेडियम में जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की यह एक महत्वपूर्ण योजना है।
Read More »एससी एसटी लाभार्थियों के लिए डिस्ट्रिक्ट कॉन्क्लेव कार्यक्रम का उद्घाटन
कानपुर देहात, जन सामना। भारत सरकार की संस्था एमएसएमई सीएफटीआई आगरा तथा जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र के तत्वाधान में कानपुर देहात जिले में एससी एसटी लाभार्थियों के लिए डिस्ट्रिक्ट कांक्लेव कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि चंद्रभान सिंह, उपायुक्त उद्योग ने फीता काटकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर उद्योग विभाग से मोहनलाल जी भी उपस्थित रहे। इंडस्ट्री से महेंद्र पाल सिंह, बैंक से संजय सिंह तथा फुटवियर की इंडस्ट्री से अतुल कुमार शर्मा ने शिरकत की। इस मौके पर सीएफटीआई से कोऑर्डिनेटर सुशांत अवस्थी ने सभी का स्वागत किया चंद्रभान सिंह ने सभी जागरूकता कार्यक्रम में आए सभी लाभार्थियों को राज्य सरकार की योजनाओं तथा उनसे होने वाले लाभों से अवगत कराया साथ ही उन्होंने बताया जिला उद्योग केंद्र सभी वर्गों के लिए तथा उद्यमियों के लिए कौन.कौन सी लाभप्रद योजनाएं संचालित कर रहा है। तथा उन्होंने इसका लाभ लेने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया। संजय द्विवेदी ने सभी को बैंक ऋण से संबंधित समस्त योजनाओं से अवगत कराया तथा पाल ने सभी उपस्थित लाभार्थियों को सफल उद्यमी बनने के गुर बताएं। इसी क्रम में उद्यमी अतुल शर्मा ने फुटवियर के क्षेत्र में अपार संभावनाओं से सभी को अवगत कराया तथा फुटवियर उद्योग में होने वाली परिवर्तन से भी लोगों को अवगत कराया।
एक मौका दें असालतगंज के लोग विकास की गंगा बहा दूंगा-सुशील दीक्षित
रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना। रसूलाबाद विकास खण्ड की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के पद को लेकर अभी तक लगी होर्डिंग बैनर कट आउट को देखते हुए आधा दर्जन से अधिक दावेदारों को चुनावी मैदान में देखा जा रहा है। जिसमे बेदाग छवि के सुशील कुमार दीक्षित उर्फ बड़े लल्ला की दावेदारी से सभी के चुनावी समीकरण गड़बड़ाने लगे है । असाल तगंज में प्रधान पद को लेकर चुनावी सरगर्मियां जोरो पर देखी जा रही है। जगह जगह चाय पान की गुमटियों पर हर जगह चुनाव की ही चर्चाओं के बीच उम्मीदवारों ने अपने अपने समर्थकों के साथ गली गली में जनता के पास जा जाकर अपनी अपनी गोटें बिछाकर वोट मांगने शुरू कर दिए है । असालतगंज में सुशील कुमार दीक्षित उर्फ बड़े लल्ला द्वारा अपने समर्थकों के साथ लोगो से मिलकर वोट मांगे जाने से इस सीट पर अन्य लोगो के समीकरण गड़बड़ाते जरूर देखे जाने लगे । सुशील दीक्षित का स्वयम का यह भी कहना है कि अभी तक जितने भी प्रधान हुए उनमें से ज्यादातर ने अपने घरों को भरने के अलावा गरीबो के लिए आने वाली सुविधायों के नाम पर ठगने का काम कर जनता के साथ धोखा ही किया है ।अगर जनता ने मौका दिया, तो असाल तगंज में विकास की गंगा ही बहा दूंगा। उन्होंने कहा कि जब सरकार की विकास कार्यो को लेकर नीयत व नीति साफ है।
लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ने वालों को मंजिल संभव- अरुण पाठक
रसूलाबाद/ कानपुर देहात, जन सामना । भाजपा के नेता शिक्षक विधायक अरुण पाठक ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा ग्रहण करने वालो को उनकी मंजिल अवश्य मिलती है इस लिए छात्रों को पढ़ते समय अपना लक्ष्य जरूर बनाना चाहिए । उक्त विचार जनता इंटर कालेज असाल तगंज में अपनी विधायक निधि से बनवाये गए एक कक्ष के उदघाटन दौरान शिक्षक विधायक अरुण पाठक ने व्यक्त करते हुए छात्र छात्राओं से कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा ग्रहण करने वालो को उनकी मंजिल अवश्य मिलती है ।उन्होंने अपने स्वयम के यहां तक पहुंचने के बीच के कई उदाहरण देते हुए कहा कि छात्रों लक्ष्य पाने के लिए इतनी मेहनत करो कि जब लोग यह कहने लगे कि यह पागल हो गया तो समझ लेना कि अब मंजिल मिलने वाली है । उन्होंने शिक्षकों के लिए भी कहा कि कभी शिक्षक को यह नही मानना चाहिए, वह ज्यादा काबिल है। छात्र भी काबिल हो सकता है। इस लिए यह विचार मन मे रखकर शिक्षक को पढ़ाना चाहिए । छात्र जो लक्ष्य निर्धारित करे उसमें शिक्षक को छात्र का सहयोग करना चाहिए ।
आधुनिक तकनीक से शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव
देश भर में बोर्ड परीक्षाओं की घोषणा के साथ ही वर्तमान शिक्षण सत्र समाप्ति की ओर है। आज़ाद भारत के इतिहास में यह पहला ऐसा सत्र है जो स्कूल से नहीं बल्कि ऑनलाइन संचालित हुआ है। दरअसल कोरोना काल वाकई में सभी के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है, हमारे बच्चों के लिए भी, उनके शिक्षकों के लिए भी और उनके अभिभावकों के लिए भी।
लेकिन इसके बावजूद आज अगर हम पीछे मुड़कर बीते हुए साल को एक सकारात्मक नज़रिए से देखें तो हम कह सकते हैं कि कोरोना काल भले ही हमारे सामने एक चुनौती के रूप में आया हो परन्तु यह काल अनजाने में शिक्षा के क्षेत्र में हमारे छात्रों के लिए अनेक नई राहें और अवसर भी लेकर आया है।
बिहार से गांजा ला रहे दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे
चंदौली। जिले की इलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के वनरसिया माइनर के पास से बाइक सवार दो लोगों को पकड़कर उनके पास से 6.700 किग्रा अवैध गांजा पकड़ने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं अन्य तरह के अपराध रोकने के लिए दिए गए निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी चकिया के कुशल पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष इलिया के नेतृत्व में पुलिस को यह सफलता अर्जित हुई है।
चेक बाउंस मामला – सुप्रीम कोर्ट ने त्वरित निपटारे के लिए कदमों पर विचार के लिए समिति का गठन किया
चेक बाउंस पीड़ितों के लिए राहत की खबर – किस्तों पर सामान लेकर एडवांस चेक देने का प्रचलन हाल में बड़ा हैं – एड किशन भावनानी
भारत में डिजिटल भुगतान सिस्टम इन दिनों हर कोई अपना रहा है, यह एक आसान और सुविधाजनक प्रक्रिया है। डिजिटल भुगतान सिस्टम का उपयोग कोई भी किसी भी समय और कही सें भी कर सकता है। भले ही डिजिटल भुगतान सुविधा को लोग आज सबसे ज़्यादा अपना रहे हैं, लेकिन हमें उस प्रक्रिया के बारे में नहीं भूलना चाहिए जिस प्रक्रिया से डिजिटल भुगतान प्रणाली के आने से पहले ऑफलाइन एक बैंक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में फंड ट्रांसफर किया जाता था।
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ने महाशिवरात्रि पर निकाला घोष संगम पथ संचलन
फिरोजाबाद, जन सामना। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर चन्द्र नगर महानगर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के घोष विभाग द्वारा घोष संगम एवं पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर के गांधी पार्क स्थित गौशाला विधा मंदिर से विभाग प्रचार धर्मेन्द्र भारत द्वारा किया गया। पथ संचलन गौशाला से आरम्भ होकर सदर बाजार, छिंगामल बाग, घंण्टाघर, बजरिया होता हुआ सिद्वेष्वरनाथ महादेव मंदिर पहुंचा। जहां संघ की प्रार्थना के साथ-साथ मुख्य अतिथि के रूप में आये प्रांत सह सम्पर्क प्रमुख कैलाश ने अपने उद्बोधन में कहा कि शखनाद भगवान षिव का प्रिय यंत्र है। ओउमकार स्वर भगवान शिव के डमरू से निकला इसलिये शखनाद का गुरू भगवान शिव को माना गया है। वही छत्रपति सम्भाजी का बलिदान दिवस भी है। जिन्होंने ढ़ाई सौ युद्व अपने पिता छत्रपति शिवाजी के साथ 11 वर्ष की अवस्था से लड़ना शुरू किया था। उन्होंने 31 वर्ष की अवस्था में औरंगजेव के शासन में वह धराशायी हुये लेकिन मरते-मरते उन्होंने इस्लाम धर्म स्वीकार नही किया।शिव कल्याण के प्रति माना गया है कि ब्रहम्मा, विष्णु महेश की उपासना भगवान शिव के रूप में रामकृष्ण युग में भी की गई है इसलिये षिव को कल्याण देव भी कहा गया है। राम युग में रामेश्वरम, कृष्ण युग में कैलाश पर्वत जैसी कथाओं का भी वर्णन होता है। संगीत का पहला स्वर भी ओंउमकार के साथ सुनने को मिला था। इसलिये घोष के आदिगुरू भगवान शिव है।
नकली नोट छापने के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, सरगना सहित पांच गिरफ्तार
फिरोजाबाद, जन सामना। शिकोहाबाद पुलिस ने नकली नोट छापने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है। पुलिस ने मुख्य सरगना सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से करीब दो लाख के नकली नोट बरामद किये है। पुलिस ने सभी को जेल भेजा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए समस्त प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाने और चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले अराजकतत्वों पर पैनी नजर रखने हेतु निर्देष दिये गये थे। उन्होंने बताया कि शिकोहाबाद प्रभारी सुनील कुमार तोमर पुलिस टीम के साथ बुधवार की रात्रि क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने आवास विकास कॉलोनी स्थित पार्क के सामने बने मकान में नकली नोट छापने वाले अन्र्तराज्जीय गैंग के सरगना तजेन्द्र उर्फ काका पुत्र हरभजन सिंह निवासी गुरुद्वारा सिंह साहब ब्लाक 9 मोतीनगर थाना मोतीनगर नई दिल्ली को उसके चार सदस्यों सन्तोष उर्फ सलीम पुत्र मैकूलाल निवासी आवगंगा ओमनगर थाना शिकोहाबाद, जितेन्द्र पुत्र रामकेश कठेरिया निवासी मैनपुरी चौराहा आवगंगा रोड ओमनगर थाना शिकोहाबाद, दिलीप उर्फ छोट पुत्र पातीराम निवासी आवास विकास कॉलोनी थाना शिकोहाबाद व दीपक उर्फ गुड्डू पुत्र रामवीर निवासी हीरानगर कस्वा व थाना शिकोहाबाद के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से सौ-सौ के एक लाख बानवे हजार रुपये के नोट, लैपटाप, प्रिंटर आदि उपकरण एवं अवैध असलाह बरामद किये हैं।