कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। जगदीशपुर गांव में भैंस की सानी लगा रही युवती से गांव के लफंगे ने छेड़छाड़ की जान बचाकर भागी युवती के पीछे-पीछे घर में घुसे युवक ने उसे पकड़कर अश्लील हरकतें कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राप्त विवरण के अनुसार पतारा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर निवासी पीड़ित के पिता ने पुलिस को बताया कि आज मैं अपनी पत्नी के साथ खेत में मेड रखने गया था घर में पुत्री अकेली थी अपराहन करीब 4:00 बजे मेरी पुत्री दरवाजे पर बन्धी भैंस को चारा लगा रही थी। तभी गांव का जग्गा पुत्र राम कीर्तन पुत्री के साथ गंदी हरकतें करने लगा पुत्री अपने बचाव में घर में घुसी तो जग्गा भी दरवाजे में धक्का मारकर घुस आया और उसे पकड़कर उस से अश्लील हरकतें करने लगा। पुत्री के शोर मचाने पर वह जान से मारने की धमकी देता हुआ चला गया। फोन पर पुत्री ने मुझसे शिकायत की मैं घर आया तो पुत्री ने रो-रो कर मुझे सारी घटना से अवगत कराया मैं उलाहना देने जब जग्गा के घर गया तो जग्गा, सुनील, रीशू ने मुझे लात घूसों से जमकर पीटा जिससे मुझे चोट आई है मैंने 100 नंबर पर सूचना दी तो उन्होंने कहा कि थाने जाकर बताओ स्थानीय पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Read More »