Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 1015)

Jan Saamna Office

एक साल नई मिसाल एलईडी के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को  जान रहे आमजन 

योजनाओं की जानकारी लेते हुए ग्रामीण एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक जनपद में एलईडी के माध्यम से एक साल नई मिसाल सरकार की उपलब्धियों, मुख्यमंत्री जी का लाइव प्रसारण भी दिखाया जायेगा 
सरकार की उपलब्धियों की एक साल नई मिसाल एलईडी वैन से भटौली, खरखा, शहजादपुर, नारखुर्द झींझक आदि दूरदराज के ग्रामीणजनों ने जाना
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार जन जन पहुंचाये जाने के उद्देश्य से सरकार की योजनाओं को जन-जन को पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग लखनऊ से आयी दो एलईडी वैन रसूलाबाद, सरवनखेड़ा, भोगनीपुर, सिकन्दरा, डेरापुर, मैथा, अमरौधा, मलासा, शिवली, रनियां, अकबरपुर सभी तहसीलों, विकास खण्डों, अस्पतालों, कलेक्ट्रेट, विकास भवन आदि दूर दराज के क्षेत्रों में आमजन को प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर एक साल नई मिसाल कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की लाभ परक कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुचा रही है।

Read More »

विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा में निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का करें आयोजन: डीएम

प्रभारी मंत्री 2 अप्रैल को एक साल नई मिसाल, प्रेसवार्ता व विशेष संचारी रोग नियत्रंण पखवाड़ा व स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ करेंगे
प्रत्येक तहसील में 3 व 4 अप्रैल को लोक कल्याण मेले का होगा आयोजन, मेले हेतु नामित नोडल अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें भली भांति: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/जनपद के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा जनपद में आयोजित विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा, स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ हिन्दी भवन में 2 अप्रैल को प्रातः 10ः30 बजे करेंगे तथा 1 बजे सर्किट हाउस में एक साल नई मिसाल विषय पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देने हेतु प्रेसप्रतिनिधियों से प्रेसवार्ता करेंगे। इसी दिन 1ः30 बजे मण्डल अध्यक्षों के साथ बैठक भी करेंगे।

Read More »

शिक्षा के माध्यम से छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास को जागृत व मजबूत करने का करें कार्य

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर क्षेत्र के देव समाज पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा वार्षिकोत्सव/ परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रथम, द्वितीय, तृतीय उत्तीर्ण बच्चों को प्रशिस्त पत्र, पानी की बोतल आदि देकर सम्मानित किया गया। वहीं विद्यालय परिसर में  वृक्षारोपण किया गया। वहीं छात्र-छात्राओं ने अनेकों मनोरंजक आकर्षक ज्ञान वर्धक सास्कृतिक कार्यक्रमों की भी आकर्षक प्रस्तुति भी की। शिक्षा के माध्यम से छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास को जागृत व मजबूत करने का कार्य करने पर बल दिया गया। बच्चों को बताया गया कि वन सम्पदा, पेड़ पौधे हमारे जीवन दाता हैं। पौधे लगाकर उनकी रक्षा का संकल्प भी लेना चाहिए।

Read More »

पूर्व सीएम अखिलेश यादव लायन सफारी घूमने पहुँचे

इटावा, राहुल तिवारी। अखिलेश यादव ने लायन सफारी को देखकर कहा कि यह सरकार तो उद्घाटन का उद्घाटन करती तो सफारी का भी उद्घाटन कर दे ताकि लोग सफारी में घूमने आ सके। सीएम योगी के समाजवाद पर दिए गए बयान को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री समाजवाद का मजाक बना रहे है। मुख्यमंत्री योगी ने अपने ऊपर अंग्रेजी में किताब लिखवाई है। सोशलिस्ट मुख्यमंत्री जी अंग्रेजी में तो समाजवाद मानते है और हिंदी में समाजवाद का मजाक बनाते है। गठबन्धन को लेकर कहा कि गठबंधन की राजनीति बीजेपी से सीखी है। हमने तो केवल दो तीन जगह गठबन्धन किया है लेकिन बीजेपी तो छोटे बड़े 45 दलों से गठबंधन किये हुए है। लोकसभा चुनाव को बैलेट पेपर से करवाने की मांग पर कहा कि जब मशीन से वोट डालते है तो हमारा गुस्सा पूरा नही निकलता जब बैलेट पेपर पर ठप्पा लगाएंगे तो गुस्सा पूरा निकल जायेगा।

Read More »

चैन लुटेरों को रोकने में नाकाम बर्रा पुलिस

एक महीने में दो दर्जन से ज्यादा हुई चैन लुटी
अनगिनत दुपहिया वाहन हो चुके चोरी आये दिन होती है गैंगवार
कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर के दक्षिणी इलाके में इन दिनों चोरों और लुटेरों का दबदबा है, लोगों में चोरों की इतनी दहशत है कि लोग घरेलू मांगलिक कार्यक्रमों में भी जाने में डरते है। ताले के सहारे घर छोड़ना मतलब घर लुटाने के समान है। वही लापरवाह पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है चोरो को पब्लिक पकड़ कर दे तो ठीक है। स्वमं पुलिस पकड़ ले यह असम्भव जैसा प्रतीत होता है। वही इसके पूर्व रहे थानाध्यक्ष के कार्यकाल में न के बराबर घटना हुआ करती थी। पर वर्तमान में तो ऐसा लगता जैसे चोरों को खुली छूट मिल गयी हो ताजा मामला बर्रा-2 के पाल स्वीट हाउस के सामने का है। जहॉ एक छात्रा मोबाइल पर बात करते हुये जा रही थी तभी सफेद अपाचे सवार दो युवकों ने मोबाइल छिनने का प्रयास किया पर छीनाझपटी में वो गिर गया और लुटेरे भाग निकले पर प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा प्रतीकात्मक नम्बर UP78 BY या DY 3037 जैसा नम्बर प्लेट लगा हुआ बताया जा रहा है।

Read More »

घरों में पल रही गाय भैंस बनी जान की आफत

कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। घरों के बाहर अवैध कब्जेदारों ने कब्जा कर बना रखा पशुशाला जहॉ इन पालतू जानवरों को देख कर आवारा सॉड दिन रात गली घेरे खडे़ रहते है। जिसके कारण आने जाने वालों की जान पर बनी रहती है। वही पालतू जानवरों से होने वाले गोबर को भी नाले में बहा दिया जाता है। जिससे बरसात मंे सिल्ट जमा होकर नालों को चोक कर देती है, पर चंद रूपयों के लालच में ना नगर निगम न प्रशासन इस ओर ध्यान देता है और अक्सर इन जानवरों की वजह से लोग बेमौत मर जाते है। ताजा मामला बर्रा-2 की मेन रोड का है। जहॉ आज दो सॉंड़ो में घमासान छिड़ गयी जिससे पूरी रोड बाधित हो गयी लोगों ने जमकर ईट पत्थर चलाये पर दोनों ने हार न मानने की कसम खा रखी थी। पूरे 20 मिनट की इस लड़ाई का अंत हुआ तब जाकर यातायात सूचारू रूप से चल सका।

Read More »

तू मंजिल मेरी है तू रस्ता मेरा है,

तू मंजिल मेरी है तू रस्ता मेरा है,
मुसाफिर हूँ मुझको चलना सदा है,
सफर तय किया , इनायत है रब की
मुसिबत से महरूम उसने रखा है,
नजरों में मेरी है गुलिस्तां भी बंजर
हकीकत का जबसे पर्दा उठा है,
गमों की नवाजिश करें भी तो कब तक
की ये रोज का सिलसिला बन गया है,
तड़पता है दिल बेबसी पे मिरा पर
यही इक अदा मेरी सबसे जुदा है,

Read More »

बिना लाइसेंस चिप/मेमोरी कार्ड डाउन लोड करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध होगी कार्यवाही, जमा करें राजकोष

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के समस्त चिप डाउनलोडिंग संचालक बिना लाइसेंस शुल्क राजकोष जमा किये डाउलोडिंग का कार्य न करें। जिला मनोरंजन कर अधिकारी विभाग द्वारा निरंतर चेकिंग अभियान किया जा रहा जिससे जो बिना लाइसेंस शुल्क राजकोष में जमा किये जो संचालक चिप डाउनलोडिंग का कार्य कर रहे है जांच के दौरान पकड़े जाने उनको नोटिस, सक्षम न्यायालय में मुकदमा दायर करने आदि जारी कर कार्यवाही निरंतर की जा रही है। वीडियो द्वारा प्रदर्शन का विनियमन) चतुर्थ संशोधन (नियमावली 2011 के विहित प्राविधानों के अन्तर्गत चिप/मेमारी कार्ड में चलचित्रों/गानों को डाउन लोड करने पर नियमानुसार लाइसेंस जमा किया जाना प्राविधानिक है।

Read More »

पुलिस महानिरीक्षक, द्वारा जनपद मीरजापुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया

विजय सिंह मीना पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र उ0प्र0 मीरजापुर द्वारा जनपद मीरजापुर के वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस लाईन, पुलिस कार्यालय, थाना चील्ह व थाना लालगंज का किया गया निरीक्षण
मीरजापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव। आज विजय सिंह मीना पुलिस महानिरीक्षक, विन्ध्याचल परिक्षेत्र उ0प्र0 मीरजापुर द्वारा जनपद मीरजापुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस लाईन स्थित क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, परिवहन शाखा, मेस-1,मेस-2, बैरिक, बार्बर शाप, कैन्टीन, जिम सेन्टर, योगा सेन्टर, आदेश कक्ष, वर्दी स्टोर, कैश कार्यालय, अतिथिगृह का निरीक्षण किया। वार्षिक निरीक्षण के क्रम सर्वप्रथम पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र महोदय द्वारा पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड में जनपद के पुलिस अधिकारियोंध्कर्मचारियों की परेड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बलवा ड्रिल व अत्याधुनिक दंगा नियन्त्रण उपकरणों का अभ्यास किया गया तथा महोदय ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। तत्पश्चात पुलिस लाईन स्थित परिवहन शाखा का निरीक्षण किया।

Read More »

लग्जरी कार से करते थे लूटपाट पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

मिर्जापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव। लग्जरी कार से धौस दे कर करते थे लूट पाट पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल। अदलहाट थाना क्षेत्र के घुरहुपुर गाँव में मुर्गी फार्म के पास रविवार की रात्रि कार चालकों द्वारा दो मोटर साइकिल को रोककर मारपीट करने और लूट मामले का क्षेत्राधिकारी चुनार सुधीर कुमार ने बुद्धवार को अदलहाट थाने में खुलासा किया है। मामले में नामजद दो युवकों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान लूटी गयी दो मोटर साइकिल और एक कट्टे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना के दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। क्षेत्राधिकारी चुनार ने पत्रकारवार्ता के दौरान बताया कि 27 मार्च को अदलहाट थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह अपने टीम के साथ नरायनपुर तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर से जानकारी मिली कि कुछ बदमाश बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जमालपुर कि तरफ जा रहे है।

Read More »