Saturday, October 5, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 1040)

Jan Saamna Office

मत्स्य पालक व मछुआ प्रतिनिधि हेतु आवेदन एक सप्ताह के भीतर करें

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के क्रम में ग्राम सभा के नीलीक्रान्ती के अन्तर्गत चयन हेतु आदेश प्राप्त हुए है अच्छा मत्स्य उत्पादन करने वाले मत्स्य पालक एक सप्ताह के अन्दर अपना आवेदन मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण विकास भवन कानपुर देहात को मुहैया करा दे। इसके अलावा शासन द्वारा समस्त तहसीलों में मछुआ प्रतिनिधियों का चयन भी किया जायेगा। मछुआ प्रतिनिधियों के चयन हेतु जो भी आवेदन करना चाहते है वह अपना एक सप्ताह के भीतर अपना आवेदन भी मुहैया करा दे। यह जानकारी मुख्यकार्यकारी अधिकारी डा. रणजीत सिंह ने दी है। इसकी विस्तृत जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।

Read More »

मनरेगा दिवस 1 फरवरी को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत काम करने वाले परिवारों को ग्राम पंचायत में ही श्रम रोजगार उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से जनपद की ग्राम पंचायतों में 1 फरवरी को 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मनरेगा दिवस का आयोजन किया जायेगा।

Read More »

प्रक्रिया 31 मार्च तक लागू रहेंगी, ओटीएस योजना का उठायें लाभ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0, माध्यम से संचालित पं. दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत पूर्व में लाभ प्राप्त कर चुकें व्यक्तियों पर बकाया मार्जिन मनी ऋण, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की अनुविनी ऋण (टर्म लोन) एवं राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त विकास निगम के सेनेटरी मार्ट योजना के अन्तर्गत ऋण प्राप्त कर चुके सभी लाभार्थियों को जानकारी दी गयी है

Read More »

पीजीआई आने वाले मरीजों को हो रही दिक्कत, कई घायल

सैफई के मुचेहरा में सड़क में गड्डा, जल भराव, तालाब पर ग्रामीणों का कब्जा
सैफई, इटावा, जन सामना संवाददाता। सैफई में मुचेहरा से सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी आने वाला सड़क मार्ग में पानी भरा होने के कारण मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान दर्शन सिंह यादव ने इस मामले में जिलाधिकारी को पत्र भी लिखा है। सूबे में सत्ता परिवर्तन क्या हुआ अधिकारी भी बेलगाम हो गए सरकार बनने के बाद सैफई से अधिकारियों ने पूरी तरह ध्यान हटा लिया है हालात यह है कि काफी दिनों से मुचेहरा से सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय आने वाले रास्ते में सड़क के बीचो बीच पानी भरा रहता है जिसकी वजह से रूप पर गहरा गड्डा हो गया है पास ही तालाब होने के कारण पानी सड़क पर आ जाता है

Read More »

हाईकोर्ट के पास से अधिवक्ता की बाइक चोरी

इलाहाबाद, जन सामना संवाददाता। बाइक चोरी की घटनाओं पर विराम नहीं लग रहा है। शहर के व्यस्ततम इलाके से मोटर साइकिलें चोरी हो रही है। आज मंगलवार की दोपहर उच्च न्यायालय के पास पेट्रोल पम्प के सामने से अधिवक्ता सतीश कुमार पाण्डेय की बाइक पैशन प्रो चोरी हो गई। सतीश कुमार पाण्डेय अधिवक्ता, हाईकोर्ट में विधिक कार्य करते है। उन्होंने बताया आज सुबह रोज की तरह अपनी बाइक पैशन प्रो जिसका गाड़ी न. यूपी70 बीवाई 4287 हाईकोर्ट के पास पेट्रोल पम्प के सामने खड़ा किया और जब शाम को लौटा तो गाड़ी वहाँ पर नहीं मिली उसके बाद लगभग एक घण्टे तक पेट्रोल पम्प में लगे सीसीटीवी कैमरे द्वारा खोजबीन की लेकिन कुछ मालुम नहीं चल सका। सतीश कुमार पाण्डेय ने इस संबंध में सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने गये लेकिन थाने से रिपोर्ट दर्ज करने को मना कर दिया गया और पुलिस को चोर का इंतजार है इसलिए थाने से जवाब में कहा गया सुबह तक इंतजार कर लिया जाये अब समझ सकते है पुलिस को चोर का इंतजार शायद बाइक वापस करने आये उसके बाद रिपोर्ट दर्ज की जाये।

Read More »

अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन, कासगंज घटना कि निंदा की

शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। मैथा तहसील के लायर्स एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कासगंज में हुई घटना की निन्दा करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नाम उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि को सौपा ज्ञापन। मैथा लायर्स एसोसिएशन अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री से राष्ट्र व देश भक्ति तिरंगा यात्रा में उपद्रवियों द्वारा जघन्य अपराध करने वालो को सजा दिलाने की मांग की तथा लापरवाह अधिकारियों पर कार्य वाही किये जाने की मांग की चन्दन गुप्ता के परिजनों को 50 लाख मुवाजे की मांग की साथ ही आरोपियों को जल्द पकड़ कार्यवाही किये जाने की मांग की है। लायर्स एसोसिएशन मैथा तहसील अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया ने बताया कि कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान हुए जघन्य अपराध की पूरा देश निंदा कर रहा है।

Read More »

शिक्षा के माध्यम से आत्मविश्वास को जागृत व मजबूत करने का करें कार्य

विद्यालय वार्षिकोत्सव के मौके पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर क्षेत्र के गजनेर रोड स्थित ग्राम दिलावरपुर बीएस मार्डन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा वार्षिकोत्सव समारोह के दौरान बच्चों द्वारा विद्यालय परिसर में जहां वृक्षारोपण किया गया वहीं छात्र-छात्राओं ने अनेकों मनोरंजक आकर्षक ज्ञान वर्धक सास्कृतिक कार्यक्रमों की भी आकर्षक प्रस्तुति की। वन सम्पदा, पेड़ पौधे हमारे जीवन दाता हैं। पौधे लगाकर उनकी रक्षा का संकल्प भी लेना चाहिए।

Read More »

घटना के शिकार दरोगा ने आधा दर्जन नामजद व एक सैकड़ा अज्ञात लोगों की रिपोर्ट दर्ज करवाई

शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। दो दिन पूर्व अरसदपुर निवासी अधेड़ व्यक्ति की केसरी निवादा नहर पुल पर टैंकर से दुर्घटना होने से मौके पर ही मौत हो गयी थी जिससे उत्तेजित ग्रामीणों ने शव रख कर जाम लगा दिया था। यातायात बाधित देख पुलिस कर्मी जाम खुलवाने पहुंचे तो ग्रामीणों ने गाली गलौज व धक्का मुक्की पर उतारी हो गए। पुलिस की गाड़ियों को निशाना बना पुलिस जीप व डायल 100 के टायरों को हसिया से काटने का व आग लगाने का प्रयास किया था। घटना के शिकार दरोगा ने आधा दर्जन नामजद व एक सैकड़ा अज्ञात रिपोर्ट दर्ज करवाई है पुलिस ने बलवाइयों को खोजने का कार्य शुरू कर दिया है। वही शिवली कोतवाली में तैनात दरोगा शिवशंकर ने बताया कि 27 जनवरी को केसरी निवादा नहरपुल पर टैंकर की चपेट में आ जाने से अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी थी। जिससे ग्रामीण उत्तेजित होकर सड़क पर शव रख कर मार्ग जाम कर दिया।

Read More »

भारतीय क्रांतिकारी सेना देश प्रेम से ओत प्रोत है-पंकज मिश्रा

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। भारतीय क्रांतिकारी सेना के तत्वाधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज शुक्ला की अध्यक्षता में कानपुर के नवीन मार्केट स्थित प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पंकज शुक्ला ने बताया कि नये पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए वैभव लक्ष्मी मंदिर के अनूप कपूर को साल और पगड़ी पहनाकर संरक्षक पद पर नियुक्त किया। जिसमें अनूप कपूर ने कहा कि हम काम अधिकारी सेना के साथ कदम से कदम मिलकर चलेंगे जिसमें क्रांतिकारी सेना का भरपूर सहयोग हमेशा हम करते रहेंगे सेना के पदाधिकारियों ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संरक्षक का माल्यार्पण कर स्वागत किया है एवं क्रांतिकारी से लकी संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज मिश्रा ने बताया कि क्रांतिकारी सेना देश प्रेम से ओत प्रोत है।

Read More »

रामकृष्ण मिशन आश्रम में एक सेमिनार का आयोजन किया गया

कानपुर स्वप्निल तिवारी। रामकृष्ण मिशन आश्रम अशोक नगर में सोतोकाॅन स्कूल डू एसोसिएशन द्वारा बेल्ट परीक्षा तथा रेफरी सेमिनार का आयोजन किया गया विजय कुमार ने बताया कि बेल्ट परीक्षा में सोतोकान स्कूल करार्ट.डू एसोशिएशन के सभी सीनियर एवं ब्लैक बेल्ट खिलाड़ियों ने इस परीक्षा को दिया है। परीक्षा सिंहान रिऋीकेश कुमार ब्लैक बेल्ट ने ली जिसमे प्रशिक्षक सुनील कुमार, रजोश विश्वकर्मा, गौरव कुमार, राजू गुप्ता, पूनम, आर्यन, मोहित थपा, अंजली, खुशबू गौतम, कृष्णा, प्रतिभा आदि ने परीक्षा पास की। साथ ही सिंहान विजय कुमार ने कराटे को ओलम्पिक खेल में शामिल होने के बाद खेल के नियमों में हुए परिवर्तन की जानकारी भी दी इस दौरान अम्रता सिंह, शिमला, सरगम गुप्ता आदि मौजूद रहीं।

Read More »