विद्यालय वार्षिकोत्सव के मौके पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर क्षेत्र के गजनेर रोड स्थित ग्राम दिलावरपुर बीएस मार्डन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा वार्षिकोत्सव समारोह के दौरान बच्चों द्वारा विद्यालय परिसर में जहां वृक्षारोपण किया गया वहीं छात्र-छात्राओं ने अनेकों मनोरंजक आकर्षक ज्ञान वर्धक सास्कृतिक कार्यक्रमों की भी आकर्षक प्रस्तुति की। वन सम्पदा, पेड़ पौधे हमारे जीवन दाता हैं। पौधे लगाकर उनकी रक्षा का संकल्प भी लेना चाहिए। वृक्षारोपण व उनके संरक्षण का सन्देश बच्चे अपने माता-पिता, भाई-बहन व अभिभावक को बेहतर तरीके से दे सकते हैं। इसके लिए अध्यापकों को बच्चों के बाल मन में पेड़ पौधों व वन्य जीवों आदि के संरक्षण आदि के बारे में जानकारी देकर उनके बीच लगाव पैदा कराना होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने फीता काटकर व संविधान शिल्पी बाबा साहब डा. भीमराव रामजी अम्बेडकर, सुभाष चन्द्र बोस, भगत सिंह के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्जवलन कर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमो की सराहना करते हुए कहा कि अभिभावक व अध्यापक व अध्यापिकायें अपने बेहतर पठन पाठन और देख रेख से बच्चों में आत्मविश्वास को जाग्रत व सुदृढ़ बनाने का कार्य करें। उन्होने कहा कि यह परिवेश शिक्षा की सम्पूर्णता से पूर्ण है, इसका पूरा सदुपयोग करते हुए भविष्य को उज्जवल बनाए तथा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, संविधान शिल्पी डा. भीमराव अम्बेडकर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, सरदार पटेल, सरदार भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद आदि देश के महापुरूषों ने समुचित देशवासियों के लिए जो सपने देखे थे वो सपने पूरा करने का समय आ गया है। बच्चो को अपने आप की आत्मशक्ति पहचानने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चो ने कई प्रेरक लघु नाटिकायें, देश भक्ति के गीतों से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनों का मन मोह लिया। शान्या कुशवाहा व सुमन चैरसिया ने गजल‘‘ जो बीत गया वह वापस आते हैं नही, आते है नये लोग पुराने आते नहीं‘‘ तथा बच्चों सायली, राधा चैरसिया, लवी ने पेडों व जल संरक्षण पर गीत गाये। इस अवसर पर कई गणमान्य जन, स्कूली छात्र-छात्राएं व अभिभावक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रबन्धक वीरेन्द्र सिंह यादव, राहुल यादव, जयसिंह चैहान, मधु सिंह प्रधान, रविसिंह प्रधान, अनिल सिंह पूर्व प्रधान, मोहित सिंह चैहान, अजय सचान, शिक्षक वीरेन्द्र सिंह, करन सिंह, पुष्पा यादव, शिवेन्द्र, यासमीन, दिव्या, ज्येाति, निखिल, उपेन्द्र, पुष्पा यादव, ज्योति यादव, जनमंजय सचान, डा. लक्ष्मी कान्त, मीना कुशवाहा, छोटी कुशवाहा, विकास सचान, रेखा सचान आदि उपस्थित थे।