फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना में बैठी नाबालिग बालिका की मां ने उसके पिता पर बच्ची को बेचने का आरोप लगाया है। रविवार को उसकी शादी थी लेकिन मां के प्रयासों से शादी को पुलिस ने रुकवा दिया। पुलिस के आने की भनक से दूल्हा एवं परिवार से कोई भी बारात लेकर नहीं पहुंचा। बालिका की उम्र को देखकर हर कोई उस पिता को कोस रहा था। उतरारा निवासी प्रेमपाल अपनी 12 वर्ष की पुत्री प्रियंका का विवाह थाना क्षेत्र के गांव मोनीपुरा निवासी 30 वर्ष के एक विकलांग के साथ कर रहा था। पिता की हरकत में उसके पूरे परिवार के साथ रहने एवं उसकी बुआ सीमा मध्यस्थता कर रही थी। पूरा गांव ही पिता के साथ था।
Read More »Jan Saamna Office
लापरवाही का नमूना परीक्षा होने के एक साल पहले ही दिखाया उत्तीर्ण
अंबेडकर विवि सन् 2017 में विद्यार्थियों ने एमकाम, फाइनल ग्रुप एकाउन्ट एण्ड लाॅ की दी परीक्षा
घोषित परीक्षा परिणाम में 2016 में उत्तीर्ण दिखाया गया है
छा़त्रों को होना पढ रहा है परेशान
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। डाक्टर भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय द्वारा एम.काम. फाईनल गु्रप एकाउन्ड एण्ड लाॅ की परीक्षाएं सन 2017 में आयोजित हुई और एस.आर.के कालेज से नियमित तथा प्राईवेट छात्र जो एम.काम.फाईनल गु्रप एकाउन्ट एण्ड लाॅ की परीक्षा में शामिल हुए थे इन छात्र छात्राओं का जो रिजल्ट 26 जून 2017 को घोषित किया गया , जब परीक्षार्थियों को अपने रिजल्ड निकलने की जानकारी मिली और वे अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण हो गये है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा लेकिन अगले ही पल उनकी खुशी गम में बदलती नजर आने लगी क्योंकि जब उनकी नजर विश्वविद्यालय द्वारा नेट द्वारा घोषित मार्कशीट पर तिथि 26 अगस्त 2016 लिखी हुई दिखी तो उनके होश पुख्ता उड गए।
हाईवे पर खड़ी गाड़ियों से चोरी करने वाले चार लोग माल सहित दबोचे
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण पुलिस ने राजा का ताल चौकी पुलिस की सहायता से हाईवे पर खडी गाड़ियों से चोरी करने वाले गिरोह के चार लोगों को चोरी के माल सहित दबोच लिया। जिनके पास से घटनाओं में प्रयोग की जाने वाली फोन व्हीलर गाड़ी भी बरामद की है। वार्ता के दौरान उक्त घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि विगत रात्रि में थाना दक्षिण क्षेत्र के ट्रामा सेन्टर के समाने हाईवे के किनारे फोर व्हीलर गाड़ी संख्या डीएल 10 सीएल 2616 को खड़ी कर, हरियाणा के गुडगांव पालम बिहार निवासी मनीष मल्होत्रा अपनी पत्नी निशा, के साथ कांच के समान खरीदने के लिए एम्पीरियल ग्लास में चले गये। उसी दौरान गाड़ी का एक नाबालिग लडके ने पीछे से शीश तोड़ते हुए उसमें रखा बैग लेकर भाग निकला उसी दौरान मौके पर खडे लोगो ने बैग लेकर भाग रहे किशोर को सुहाग नगर से पूर्व ही दबोच लिया। लेकिन उस से पूर्व उसने बैग फेंक दिया, जिसको पीछे अपनी गाड़ी के खेड अन्य चोरो ने अपना बताते हुए बैग को लेेकर निकल गये।
Read More »सीडीओ की अध्यक्षता में जीएसटी से संबंधित अधिकारियों संग की बैठक
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास भवन के सभाकक्ष में मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह की अध्यक्षता में वाणिज्यकर कमिश्नर राम सिंह व वाणिज्यकर अधिकारी सौम्या जायसवाल ने जीएसटी से संबंधित कई जानकारियों को जिले के समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ साझा किया। इस अवसर पर 1 जुलाई से लागू हुए जीएसटी के विषय में बताते हुए कहा कि प्रत्येक विभाग चाहे वह खरीददारी करते हो या किसी कार्य का भुगतान कर रहे हो अभी तक जो 4 प्रतिशत वैट काटा जाता था वह अब जीएसटी के अन्तर्गत 2 प्रतिशत काटा जायेगा तथा सभी अधिकारी अपना अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाये जिसके अन्तर्गत अपना टेन नंबर तथा इमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर देकर विभाग में अतिशीघ्र जमा करा दे।
Read More »लघु एवं सीमान्त कृषक तीन दिन के अन्दर आधार कार्ड लिंक कराये
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लघु एवं सीमांत कृषकों ऐसे जिन्होंने किसी भी बैंक से फसली ऋण (केसीसी) लिया है और उन्होने अपने खाते को आधार कार्ड से लिंक नही कराया है सहमत पत्र के साथ अपना आधार कार्ड संबंधित बैंक में तत्काल 03 दिन के अन्दर लिंक करायें जिससे कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लघु एवं सीमान्त कृषकों को (02 हे. की जोत सीमा के नीचे) को फसल ऋण मोचन योजना के लाभ से लाभान्वित किया जा सके जिन कृषकों का आधार कार्ड अभी तक नही बना है वह किसी नजदीकी सहज जन सेवा केन्द्र अथवा प्रधान डाकघर से अपना आधार कार्ड वनवाकर बैक खाते को आधार कार्ड से लिंक करायें। यदि कोई किसान अपना आधार कार्ड लिंक नही कराता है तो वह कृषक ऋण माफी योजना के लाभ से वंचित रह सकता है जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा। यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी ने दी।
Read More »जीएसटी भारत सरकार द्वारा उठाया गया महत्वपूर्ण कदम व आर्थिक प्रगति का इंजन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जीएसटी एक राष्ट्र एक कर एक बाजार विषय पर आयोजित संगोष्ठी में डीएम राकेश कुमार सिंह, अतरिक्त कमिश्नर व्यापार कर वाहिद अली, रवि सेठ, सौम्या अग्रवाल, राम सिंह आदि ने जीएसटी को भारत सरकार द्वारा उठाया गया लाभ परक व महत्वपूर्ण कदम के साथ ही भारत की आर्थिक प्रगति का इंजन बताया और कहा कि यह एक अत्यंत सरल प्रक्रिया है इस नई व्यवस्था से किसी भी व्यापारी सहित किसी को भी कोई परेशानी नही होगी। इसके तहत सभी रिर्टन साफ्ट वेयर से भरें जायेगे। एक जुलाई से पूरे देश में जीएसटी लागू हो गया है। इससे आमआदमी को जो पूर्व में प्रचलित 17 करो के जंजाल से खत्म होने से मुक्ति जहां मिली है वहीं एक कर व एक बाजार की बेहतर व्यवस्था से वह जुड गया है।
Read More »डीएम ने जीएसटी के प्रति अधिकाधिक जागरूक किये जाने का दिया निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सिविल लाइन माती रोड स्थित अकबरपुर महाविद्यालय उत्तर प्रदेश जनपद वस्तु एवं कर सेवा जनपद कार्यालय द्वारा आयोजित जीएसटी डे का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया और विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जीएसटी के प्रति अधिकाधिक व्यापारियों को जागरूक कर जीएसटी से सरकार और व्यापारियों और आमजनता को क्या लाभ है इसके बारे में समुचित जानकारी दे।
Read More »तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी का हुआ समापन
प्रदर्शनी के अंतिम दिन कठपुतली के माध्यम से नाटक सबका साथ सबका विकास प्रदर्शनी तथा वृक्षों का रोपण हुआ
सबका साथ सबका विकास आदि अन्त्योदय प्रदर्शनी को दर्शकों ने सराहा
एकात्मवाद के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय का जीवन पाठ आज ज्यादा प्रसांगिकः विजेता
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत डेरापुर ब्लाक परिसर में आयोजित तीन दिवसीय संगोष्ठी, अन्त्योदय प्रदर्शनी व समारोह कार्यक्रम के तीन दिवसीय कार्यक्रम हर्षउल्लास के साथ सम्पन्न हो गया। अंतिम दिन कार्यक्रम का समापन एसडीएम विजेता द्वारा किया गया। विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पाठ पर कटपुतली के माध्यम से जागरूकता सम्बोधन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सम्बोधन प्रतियोगिता का विषय पं. दीनदयाल का जीवन परिचय, विचार तथा वर्तमान में प्रासंगिता में से कई विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
लखनऊ मेट्रो के प्रबंध निदेशक ने के0डी0 सिंह स्टेडियम से पालीटेक्निक तक का किया निरीक्षण
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। एल0एम0आर0सी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव व डायरेक्टर वक्र्स इंन्फ्राटेक्चर (डीडब्लूआई) दलजीत सिंह ने आज नार्थ.साउथ के एलिवेडेट सेक्शन के द्वितीय फेज़ में चल रहे मेट्रो निर्माण के चल रहे कार्यो की निरीक्षण की शुरूआत करते हुए सबसे पहले के0डी0सिंह स्टेडियम के पास बनाये जा रहे मेट्रो स्टेशन के कार्यो के देखने के साथ ही मेर्सस संस्था एल एंड टी ने उन्हे चल रहे कार्यो के बारे में अवगत कराया। इसके बाद एम0डी0 एल0एम0आर0सी व डीडब्लूआई ने सुभाष पार्क परिवर्तन चैक पर चल रहे मेट्रो निर्माण कार्यो को देखते हुए गोमती नदी के किनारे चल रहे पाइलिंग के कार्यो को देखा यहां पर नदी के दोनो तरफ एक-एक पिलर लगायें जाने के साथ ही नदी के बीचों बीच में दो पिलर बनाये जाने है जिसकी गहराई 42 मीटर की जानी है।
Read More »शहरी गरीब परिवारों के लिए निःशुल्क विद्युत कनेक्शन योजना का शुभारम्भ
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल शुक्रवार इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश के शहरी गरीब परिवारों के लिए निःशुल्क विद्युत कनेक्शन योजना का शुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होंने ‘ई-निवारण’ मोबाइल एप का शुभारम्भ एवं 580 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित 220/132 के0वी0 के 10 विद्युत उपकेन्द्रों का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शहरी गरीब परिवारों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन योजना के दस लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा और उनके सहयोगियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऊर्जा विभाग ने अल्पावधि में वह काम कर दिखाया है जो पूर्व में वर्षाें में भी नहीं हो सका था।
Read More »