Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 1152)

Jan Saamna Office

तीन अधिकारियों की अनुपस्थित पर डीएम ने कार्रवाई के दिये निर्देश

2017.05.02 09 ravijansaamnaडीएम-एसपी ने डेरापुर तहसील समाधान दिवस पर फरियादियों की सुनी फरियाद
तहसील समाधान दिवस पर विधायक मथुरापाल भी हुए उपस्थित
समाधान दिवस, तहसील दिवस सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाला कार्यक्रम अधिकारी गंभीरता से लेः डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह की अध्यक्षता में तहसील डेरापुर में तहसील समाधान दिवस/तहसील दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस पर विधायक मथुरापाल भी उपस्थित हुए तथा फरियादियों की समस्याओं को सुना और 

Read More »

डीएम ने नगर निकाय चुनाव की सभी तैयारियों को दुरस्त रखने दिये के दिये निर्देश

2017.05.02 07 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट एनआईसी कक्ष में अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिये कि आगामी दिनों में होने वाले नगर पालिका व नगर पंचायत के चुनावों को देखते हुए श्रेणीवार आरक्षण, आपत्तियों के निराकरण व चुनाव की सभी तैयारियों को दुरस्त रखने दिये के दिये है। उन्होंने कहा कि परिसीमन व रेपिट सर्वे आदि का कार्य समय रहते पूरा करा ले जो भी आपत्ति आये उसका गुणवत्तायुक्त भी निस्तारण करा ले। श्रेणीबार आरक्षण की व्यवस्था पूरी तरह से दुरस्त रहे सभी मांगी गयी रिपोर्ट/सूचना को तैयार कर शासन को समयवद्ध तरीके से एडीएम व सभी अधिकारी भेजना सुनिश्चित करें। 

Read More »

पुलिस महानिदेशक(डी0जी0) पी0ए0सी0, उ0 प्र0 ने लखनऊ मेट्रो का दौरा किया

2017.05.02 06 ravijansaamnaलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। जाविद अहमद पुलिस महानिदेशक (डी0जी0), प्राविन्सियल आम्र्ड कान्सटेबुलरि (पी0ए0सी0) ने आज 32वीं बटालियन पी0ए0सी0 कैम्पस के पुनर्विकास के कार्यों का निरीक्षण किया तथा ट्रान्सपोर्ट नगर मेट्रो डिपो का भी दौरा किया। कुमार केशव प्रबन्ध निदेशक, लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन के साथ श्री अहमद ने ट्रान्सपोर्ट नगर के 

Read More »

युवक ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

शिवली, कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। सोमवार शाम ज्योति गाँव में एक युवक ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है थाना क्षेत्र के ज्योति गांव निवासी मृदुल सिंह ने पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम उसके बड़े भाई अतुल सिंह पुत्र हरगोविंद सिंह उर्फ लालू 28 वर्ष ने कमरे के अंदर बिजली की केबिल के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एस आई सन्तोष सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

Read More »

पाकिस्तानी सेना की बर्बरता के खिलाफ हिन्दू जागरण मंच ने पुतला फूंका

2017.05.02 03 ravijansaamnaहाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस में आज 2 भारतीय सैनिको के शवों के साथ पाकिस्तानी सेना के द्वारा की गई बर्बरता के खिलाफ हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओ ने पकिस्तान का पुतला फूंका है। हाथरस की कृषि मंडी समिती पर हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश मंत्री अभिषेक रंजन आर्य ने हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओ के साथ भारतीय सैनिकों के साथ की गई बर्बरता के विरोध में पकिस्तान का पुतला फूंका और साथ ही भारत सरकार से मांग भी की, कि हमारी भारतीय सेना को इतनी छूट दी जाए की अगर पाकिस्तानी सेना हमारे दो सैनिको के सिर काटे तो बदले में भारतीय सेना पाकिस्तानी सेना  के 20 सैनिको के सिर काट कर लाये।

Read More »

सैफई में चौराहे पर बने फब्बारे की होगी जांच

2017.05.02 01 ravijansaamnaसैफई, इटावा, जन सामना ब्यूरो। सैफई में पहली बार तहसील दिवस में पहुंची नवनियुक्त जिलाधिकारी ने सख्त तेवर दिखा दिए उन्होंने पीड़ितों की शिकायत को गंभीरता से सुना और उनका त्वरित निस्तारित करने का निर्देश दिया। तहसील दिवस में आई शिकायत पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सैफई चौराहे पर बने फब्बारे की जांच के आदेश दिए है। स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि फब्बारा दिसम्बर में बनकर तैयार हुआ और 1 महीने बाद ही खराब हो गया तथा कई जगह से टूट गया फब्बारे में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग को इसकी जांच के आदेश दे दिए है। थाना बैदपुरा व थाना सैफई क्षेत्र के कुछ पीड़तों ने भी जिलाधिकारी से गुहार लगाई तो जिलाधिकारी ने दोनों थानाध्यक्षो को बुलाकर कहा कि किसी के भी दवाव में काम न करें निष्पक्ष काम को प्राथमिकता दें।

Read More »

मजदूर दिवस पर सबने एक साथ ग्रहण किया भोजन

अध्यक्ष व ई0ओ0 ने सफाई कर्मियों को किया पुरस्कृत
अध्यक्ष ने दौ सौ रूपये अतिरिक्त का किया वायदा
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय नगर पालिका कार्यालय प्रांगण में आज एक मई को मजदूर दिवस के अवसर पर समारोह आयोजित कर सफाई कर्मचारियों को नगर पालिका अध्यक्ष संजय सचान एवं अधिशासी अधिकारी विमला पति कटियार ने पुरस्कार, सुरक्षा किट एवं लाॅंग शूज वितरित कर प्रोत्साहित व सम्मानित किया गया। इस मौके पर चेयरमैन संजय सचान ने आउट सोर्सिंग सेल के एटूजेड के सफाई कर्मचारियों को सौगात देते हुए प्रतिमाह वेतन के अतिरिक्त दो सौ रूपये की बढोत्तरी किये जाने की घोषणा की। 

Read More »

दो स्थानों पर मारपीट, शिकायत दर्ज

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना क्षेत्र के दो विभिन्न स्थानों पर आपसी विवाद के बाद मारपीट हो गई। पीड़ितों ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम दिवली निवासी धर्मेंद्र सोनकर ने पुलिस को बताया कि रविवार शाम को उसके मूॅंग के खेत में श्याम लाल की बकरियाॅं चर रही थीं। जिसका उराहना देने पर मेरे छोटे भाई संजय को श्याम लाल व उसके पुत्र सौरभ, पुष्पशांक व कल्लू ने मारपीट कर घायल कर दिया। 

Read More »

उन्नतिशील सब्जी बीज/पुष्प प्रजातियों के अनुदान हेतु करे आवेदन

आवेदन 20 मई तक कराये आनलाइन पंजीकरण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 30 नान एन एच एच एम जनपदो हेतु औधानिक विकास योजनान्तर्गत वर्ष 2017-18 में अमरूद उद्यान रोपण 35 हे0, आम उद्यान रोपण 10 हे, गेंदा पुष्प 30 हे, आईपीएम 75 हे0, एचडीपीई0 वर्मी वेड 20 सं. पैक हाउस 2 सं0, प्याज भण्डार गृह 01 सं0 के प्रस्तावित लक्ष्य प्राप्त हुए है कार्यक्रमों में 25 से 50 प्रतिशत अनुमन्य अनुदान प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर 20 मई 2017 तक आन लाइन पंजीकरण कराते हुए आॅफ लाइन आवेदन पत्र कार्यालय में उपलब्ध कराये जा सकते है आन लाइन आवेदन कृषि विभाग की वेवसाइड www.upagriculture.com पर किया जायेगा। 

Read More »

डीएम ने किया गेहूॅं क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

2017.05.01 07 ravijansaamnaकृषकों के भुगतान में विलम्ब न करें अधिकारी-राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद के कई गेहूॅं क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया तथा केन्द्रों पर उपस्थित प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में गेहूॅं क्रय केन्द्रों पर किसानों की फसल को बिना तोले न रखा जाए। इसके अलावा किसानों का भुगतान किसी भी दशा में लम्बित न रखा जाए बल्कि आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से समय से करा दिया जाए। केन्द्रों पर खरीद किए गए अनाज को सुरक्षित टीन शेड के नीचे रखवाया जाए ताकि वह आंधी-पानी से सुरक्षित रहे। किसानों के पीने के पानी आदि की भी व्यवस्था प्रत्येक केन्द्र पर होनी चाहिए। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने आज अपरान्ह लगभग 12.30 बजे डीघ स्थित साधन 

Read More »