Kanpur Dehat: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के जनपद कानपुर देहात में 31 दिसम्बर 2021 को माती कलेक्ट्रेट प्रागढ़ में भ्रमण स्थल का जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित पीडब्लूडी व नगर पंचायत अकबरपुर अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल पर मंच, साफ सफाई, पानी की व्यवस्था, परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलन्यास हेतु शिला पट्टिकाऐं सही प्रकार से लगाये जाने, जन सभा को सम्बोधित हेतु इत्यादि सम्पूर्ण तैयारियां सुनिश्चित कर ले।
Read More »Jan Saamna Office
DM व SP ने EVM व वीवीपैट प्रशिक्षण शिविर का लिया जायजा
Kanpur Dehat: जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लगे ईवीएम व वीवीपैट प्रशिक्षण शिविर में पहुंचकर जायजा लिया। इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक से ईवीएम व वीपीपैट में वोट डालने की प्रक्रिया की जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान की प्रक्रिया विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के पहले मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपैट इस्तेमाल के बारे में बताया जा रहा है।
Read More »भाई को भाई का दुश्मन बनाती हरियाणा सरकार
ये अंक उन बच्चों को नहीं मिलेंगे जिस घर में पति-पत्नी, भाई, बहन, सास-ससुर या परिवार में कोई भी नौकरी पर हो। क्या ये भाई की नौकरी से दूसरे भाई और बहन से अन्याय नहीं ? क्या ये माँ-बाप के नौकरी पर होने से बच्चों की प्रतिभा से अन्याय नहीं या फिर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने अपने भाई का घर बसाने का ठेका ले रखा है और उन्होंने पति-पत्नी के बीच कभी तलाक न होने का फरमान जारी कर दिया है।
जी हाँ, कन्फ्यूज्ड सरकार की कन्फ्यूज्ड पॉलिसी ने अभ्यर्थियों को कंफ्यूज कर दिया है। हरियाणा में हर भर्ती के लिए सोसियो इकोनॉमिक के अंक देने का नियम चला है। सोच कर देखिये सौ अंकों के पेपर में अगर बीस अंकों की खैरात बांटी जाये तो किसका चयन होगा? क्या वहां कोई भी मेहनती बच्चा जिसके पास ये बीस अंक नहीं है वो टिक पायेगा?
चुनाव 2022 बनाम ओमीक्रान वेरिएंट
ओमीक्रान वेरिएंट और चुनाव 2022 – क्या चुनावी जनसभाओं को डिजिटल मीडिया तक सीमित किया जाए ?
सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा स्वतः संज्ञान लेकर चुनाव आयोग से मिलकर चुनाव प्रचार के विकल्पों पर चर्चा करना ज़रूरी – एड किशन भावनानी
वैश्विक रूप से ब्रिटेन, अमेरिका सहित अनेक देशों में ओमीक्रान वेरिएंट का कहर और भारत में बढ़ते केसों को ध्यान में रखते हुए आगामी पांच राज्यों में कुछ महीनों में होने वाले विधान सभाओं का चुनाव और वर्तमान यूपी में हो रही रथ यात्राओं, रैलियों जनसभाओं में बिना उपयुक्त कोविड व्यवहार पालन के उपस्थित नागरिकों को देखते हुए बुद्धिजीवियों, प्रबुद्ध नागरिकों, जानकारों, टीवी चैनलों पर डिबेट और गली मोहल्लों में इस चर्चा को बल मिल रहा है कि क्या चुनावी सभाओं को डिजिटल मीडिया तक सीमित करने संबंधी किसी विकल्प पर विचार किया जाना उचित रहेगा ?
सांसद आदर्श ग्राम योजना हेतु गठित अधिकार प्राप्त समिति की बैठक आयोजित
सांसद आदर्श ग्राम योजना के दोनों चरणों के अवशेष कार्यों को पूर्ण कराकर जनपद स्तर से अपलोड यथाशीघ्र कराया जाये
समीक्षा बैठकों में एस0ए0जी0वाई0 के बिंदु को एजेंडा के रूप में सम्मिलित कर समीक्षा की जाये
लखनऊ: प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में सांसद आदर्श ग्राम योजना हेतु गठित अधिकार प्राप्त समिति की बैठक आहूत की गई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के दोनों चरणों के अवशेष कार्यों को पूर्ण कराकर जनपद स्तर से अपलोड यथाशीघ्र कराया जाये। चयनित सांसद ग्राम में विभागीय योजनाओं/कार्यक्रमों को कन्वर्जेन्स द्वारा सैचुरेशन मोड में लागू कराया जाये।
कौवों की जमात
एक वीडियो देखा था, एक ताकतवर मुर्गा एक कौए पर चढ़ बैठा था और उसको अपनी चोंच से जोर जोर से वार कर उसे घायल कर दिया था और कौवों का झुंड उसके ऊपर और आसपास उड़ कर कांव कांव कर रहे थे। कोई भी कौवा उसे बचाने के लिए कुछ ठोस कदम नहीं उठा रहे थे। सिर्फ उड़ा उड़ करके शोर मचाते हुए उस कौए को मरते हुए देख रहे थे। अगर सभी कौवे एक साथ उस अकेले हमलावर पर घात करते तो शायद उस कौवे को बचा पाते। अगर नहीं भी बचा पाते तो अपनी ताकत का संदेश तो उस हमलावर मुर्गे को दे ही सकते थे। कांव कांव करके उड़ने से सिर्फ शोर हो सकता हैं बचाव नहीं।
Read More »डिजिटल भारत में अनुपालन बोझ को कम करने सुधारों की ज़रूरत
वैधानिक मापनविधा को गैर-अपराधी बनाने की ज़रूरत – स्वसत्यापन, स्वप्रमाणन, स्वनियमन को बढ़ावा देने की ज़रूरत
डिजिटल भारत में सरकारी विभागों के मामलों में नियमों, प्रक्रियात्मक पहलुओं, को गैर-अपराधिक करने और आवेदक़ के शिकायतों का निवारण संवेदनशील तरीके से करने की ज़रूरत – एड किशन भावनानी
भारत बड़ी तेज़ी के साथ डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ते हुए डिजिटलाइजेशन की आंधी में, संकरी गलियों रूपी मानव हस्तकार्य याने हैंडवर्क को विशाल चौड़े रास्तों याने डिजिटलाइजेशन की ओर लाया जा सके ताकि सब काम तेजी से हो अर्थात एकसंकरी गली विशाल रोडरस्ते का स्थान लेकर हजारों लाखों काम एक साथ हो, यह है हमारे नए भारत का रणनीतिक रोड मैप का एक हिस्सा!!!
अब डायल 112 बचाएगा जान
Kanpur Nagar: डायल 112 अब लोगों की सुरक्षा के साथ उनके जीवन की रक्षा करने के लिए भी तैयार है। डायल 112 में तैनात पुलिस कर्मियों को प्राथमिक चिकित्सा देने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। डायल 112 के रेस्पांस टाइम में रिकॉर्ड कमी कर के कानपुर पुलिस ने लोगों को राहत प्रदान की हैं। इसी श्रृंखला में डायल 112 के कर्मियों के लिए प्राथमिक चिकित्सा के प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई। जिससे पुलिस के जवान दुर्घटना में घायल व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा देकर घायल व्यक्ति के प्राणों की रक्षा कर सकें। इस ट्रेनिंग क्लास में बहते खून को रोकना, सीपीआर देना, गर्दन के मूवमेंट इत्यादि पर गहनता से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण देने वालों में डॉ.प्रशांत सचान , डॉ सौरभ सिंह ने जानकारी दी। इस ट्रेनिंग में डॉ अमित पोरवाल, कुलदीप, आकाश और दरक्षा अंसारी आदि ने भी सहयोग किया।
Read More »ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष को किया सम्मानित
उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष ने कहा यह सम्मान हमारा नहीं हमारे तीन करोड विद्युत उपभोक्ताओं का है जिन्हें हम यह सम्मान समर्पित करते हैं
Lucknow: आज 24 दिसंबर राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शक्ति भवन स्थित अपने कार्यालय में लंबे समय से प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं के हितों में संघर्ष कर रहे उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा को इस अवसर पर सम्मानित करते हुए सम्मान पत्र सौंपा और यह स्वीकार किया कि बिजली उपभोक्ताओं के हित में उपभोक्ता परिषद द्वारा द्वारा उठाए जा रहे मुद्दे सराहनीय है अनेकों अवसर पर आप के परामर्श जहां बिजली उपभोक्ताओं व निगम के लिए अत्यंत उपयोगी साबित हुए हैं।
UP में BSP का चुनावी सफर और 2022 क्या होगी चुनावी डगर
बहुजन समाज पार्टी का गठन 14 अप्रैल 1984 को मान्यवर कांशीराम के द्वारा किया गया था उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी ने शानदार और ऐतिहासिक चुनावी प्रदर्शन के कारण 2007 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी।
1989 से लेकर 2017 के विधानसभा चुनाव परिणामों की एक रिपोर्ट कार्ड आपके समक्ष रख रहे हैं 1989 में उत्तर प्रदेश की 10 वी विधानसभा के चुनाव संपन्न हुये इन चुनावों में बसपा 13 विधानसभा सीटें जीत पाई 9. 33% वोट प्राप्त हुए।