रसूलाबाद/कानपुर देहात, ओम सिंह। अपने निवास से थाने जा रहे सब इंस्पेक्टर को उल्टे साइड से आ रहे बाइक सवार ने सब इंस्पेक्टर की बाइक में सामने से टक्कर मार दी जिससे वह उछलकर रोड पर जा गिरे और उनके सिर में गंभीर चोट आ गई। यह देख ग्रामीणों ने आनन-फानन अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने हालत को गंभीर देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया।
जनपद कानपुर देहात रसूलाबाद कोतवाली में सबइंस्पेक्टर पद तैनात अनूप कुमार पांडेय रविवार को अपनी बुलेट गाड़ी से अपने निवास विषधन तिराहे से होते बिल्हौर रोड से होते हुए थाने जा रहे थे बिल्हौर रोड टीवीएस एजेंसी के सामने रसूलाबाद चौराहे की तरफ से उल्टे साइड से आ रहे बाइक सवार दो युवक ने उनके बाइक में सामने से टक्कर मार दी जिससे सबइंस्पेक्टर गाड़ी सहित रोड पर गिर गए जिससे उनके सिर में गंभीर चोटे आ गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस व एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस की सहायता से घायल को रसूलाबाद सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने सबइंस्पेक्टर की हालत को चिंताजनक देखते हुए प्राथमिक उपचार कर कानपुर रीजेंसी रेफर कर दिया वही बाइक सवार टक्कर मारकर मौके से फरार हो गए। रसूलाबाद थाना अध्यक्ष चंद्र शेखर दुबे ने बताया सब इंस्पेक्टर को रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह खतरे से बाहर है उनका इलाज चल रहा है।
Jan Saamna Office
पत्रकारों की हत्या एवं उनपर फर्जी मुकदमे होना चिंताजनक:- शास्त्री
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार आचार्य श्रीकांत शास्त्री ने कहां है कि जिस प्रकार से देश में पत्रकारों की हत्या एवं उनके ऊपर फर्जी मुकदमे व उनका उत्पीड़न एवं उनको बुनियादी सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है यह बहुत ही दुखद एवं चिंताजनक है। यह कृत्य सीधा-सीधा चौथे स्तंभ को दबाने की खड्यंत्रकारी साजिश है जो इस प्रकार के लोकतांत्रिक देश के लिए शुभ संकेत नहीं है।
देश के विभिन्न प्रदेशों में पत्रकारों की हत्या एवं उनके ऊपर फर्जी मुकदमे व जेल भेजने की सुनियोजित घटना होना, इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि सही तथ्य को छिपाने एवं गलत को सही साबित करने की कोशिश की जा रही है। इसका सीधा उदाहरण उत्तर प्रदेश के कई जिलों से मिलता है प्रयागराज में पत्रकार विष्णु देव पांडे द्वारा भगवतपुर ब्लॉक के खामियों के संबंध में कुछ समाचार प्रकाशित किया जिनके विरुद्ध वहां से नोटिस जारी कर दिया गया, इसी जनपद के थाना नैनी, सरायनाइत, कौंधियारा थानों में पत्रकारों का उत्पीड़न किया गया, उपरोक्त की भांति कौशांबी, फतेहपुर मे भी पत्रकारों के खिलाफ उत्पीड़नात्मक कार्यवाही किया गया जो बहुत ही चिंतनीय विषय है।
कंडक्टर को बंधक बनाकर आगरा से उड़ाया ट्रक
हाथरस में ट्रक खड़ा कर 5 हजार की नगदी सहित लगभग दो लाख कीमत के 8 टायर किये पार
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस जिले की सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में आगरा रोड पर एक ट्रक एपी 26 TJ 0549 लावारिस हालात में खड़ा मिला। जिसके पिछले 8 टायर गायब थे, ट्रांसपोर्टर ने बताया कि बीती रात ट्रक आगरा में उनकी आगरा इंदौर ट्रांसपोर्ट कंपनी नंदलालपुर पर खड़ा हुआ था जहां से 7-8 अज्ञात लोग कंडक्टर को बंधक बनाकर ट्रक ले आये और उसको सादाबाद में रिलायंस पेट्रोल पंप के नजदीक खड़ा कर ट्रक से 8 टायर खोल ले गए, साथ ही कंडक्टर से जमकर मारपीट की गई व उससे भी पांच हजार रुपये और एक मोबाइल भी अपने साथ ले गए टायरों की कीमत लगभग दो लाख बताई जा रही है,ट्रक की सूचना मिलने पर पहुचे ट्रांसपोर्ट कंपनी संचालक द्वारा 112 पर पुलिस को घटना की सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घटना की छानबीन की जा रही है।
जमीन के बंटवारे को लेकर सगे भाइयों में जमकर लाठी डंडे चले
फिर उजागर हुई पुलिसिया लापरवाही आधा दर्जन लहूलुहान
चार दिन पूर्व पीड़ित ने तहरीर दे कर पुलिस से मांगी थी मदद बदले में मिली लाठिया आधा दर्जन लहूलुहान
कौशाम्बी, मंजीत सिंह। एक बार फिर जिले में फिर पुलिस की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है पुलिस की लापरवाही के चलते एक परिवार पर प्राणघातक हमला किया गया है। इस हमले में आधा दर्जन लोग लहूलुहान हो गए हैं पीड़ित पक्ष ने पुलिस को चार दिनों पूर्व सूचना देकर हमले की आशंका जताई थी लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की। जिससे उनके हौसले बुलंद है उन्होंने जिस तरह से गांव में दौड़ा-दौड़ा कर लोगों पर हमला किया है उससे यह लगता है कि हमलावरों को कहीं से बड़ा संरक्षण मिला था।
करारी कोतवाली के छिमिरछा गांव में शुक्रवार की शाम जमीन के बंटवारे को लेकर सगे भाइयों में जमकर लाठी डंडे चले। विवाद में चले लाठी डंडों में एक ही पक्ष के छह लोगों को गम्भीर चोटें आई है। घटना के करीब एक घण्टे बाद पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है लेकिन दूसरे दिन भी आरोपियों को पुलिस ने जेल नही भेजा है। आरोपियों को छोड़ने मामले में नया मोड़ देने की सौदेबाजी शुरू है।
Read More »
कौशांबी में खोला जाए गन्ना क्रय केंद्र – प्रेम चन्द्र
कौशाम्बी, विकास सिंह। समर्थ किसान पार्टी ने कौशांबी जनपद में गन्ना क्रय केंद्र खोलने की मांग की है। पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेम चन्द्र केसरवानी ने इस संबंध में आज जिला मुख्यालय मंझनपुर के पार्टी कार्यालय में एक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रेम चन्द्र केसरवानी ने कहा कि अपने जिले में गन्ना का उत्पादन बहुत होता है, परंतु दुर्भाग्य की बात है कि कौशांबी जनपद में एक भी गन्ना क्रय केंद्र नहीं हैं जिसके चलते कौशांबी के गन्ना उत्पादक किसानों को भारी आर्थिक नुकसान होता है। पार्टी नेताओ ने कहा कि जनपद कौशांबी के सिराथू, मंझनपुर, सरसवां ब्लॉक में हजारों बीघा गन्ना का उत्पादन होता है और गन्ना क्रय केंद्र नहीं होने से जनपद का किसान औने पौने दामों पर गन्ना बिक्री को मजबूर होता है। गुड़ बनाकर किसी तरह गन्ना का उपयोग करते हैं या चोरी छुपे पड़ोसी जनपदों में गन्ना बिक्री करने को विवश होते हैं।
Read More »अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध की जायेगी सख्त कार्यवाई – मुख्य सचिव
मुख्य सचिव ने किया आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता मुख्यालय का औचक निरीक्षण
निरीक्षण में कोई भी अधिकारी उपस्थित नहीं मिला, करीब 90 प्रतिशत कर्मचारी भी मिले अनुपस्थित
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा सहकारिता भवन स्थित आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता मुख्यालय का आकस्मिक एवं औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कोई भी अधिकारी उपस्थित नहीं मिला। करीब 90 प्रतिशत कर्मचारी भी अनुपस्थित मिले।
उन्होंने कहा कि कार्यालय समय में अधिकांश अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अनुपस्थित होना यह दर्शाता है कि कार्यालय में अनुशासनहीनता है एवं प्रशासनिक नियंत्रण का अभाव है, जिसके लिये उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा तथा अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन कटौती के साथ-साथ विभागीय कार्यवाही अलग से की जायेगी।
उन्होंने बताया कि शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समयशीलता एवं अनुशासन का पालन करें तथा संवेदनशीलता के साथ जनता की समस्याओं को सुनकर उनका तत्परता से निस्तारण करें।
धन संचय की आदत
धन का हम सभी के जीवन में बहुत महत्त्व है। धनाभाव में किसी का जीवन सुचारू रूप से नहीं चल पाता और इसके बिना व्यक्ति को आज के समाज में पर्याप्त मान प्रतिष्ठा भी नहीं मिलता। यहां मैं यह भी ध्यान देने योग्य है कि किसी भी व्यक्ति को सामाजिक मान प्रतिष्ठा सिर्फ धन से ही नहीं मिलता अपितु इसके लिए श्रेष्ठ गुणों का होना भी आवश्यक होता है पर इन अच्छे गुणों के बावजूद व्यक्ति का धनी होना भी बहुत आवश्यक होता है।
किसी किसी को धन विरासत में मिला होता है पर सभी लोग पैदाइशी अमीर नहीं होते बल्कि उसके लिए धन का संचय करना पड़ता है। दुनिया में अधिकतर लोग धन संचय और मेहनत के अच्छी आदतों के कारण ही धनवान बने हैं। ये धन संचय की आदत नहीं व्यक्ति में अचानक विकसित नहीं हो सकता अपितु इसके लिए बहुत कोशिश करनी पड़ती है और बहुत सारे लोग तो चाह कर भी इस अच्छी आदत को अपनाने में असफल रहते हैं। ऐसे व्यक्ति मुश्किल वक्त में धन संचय ना करने और अपनी फिजूलखर्ची पर अफ़सोस करते रहते हैं।
स्पोर्टस स्टेडियम में खेल विभाग की योजनाओं का किया जायेगा व्यापक प्रचार प्रसार
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। हाॅकी महान जादूगर स्व0 मेजर ध्यान चन्द्र के जन्म दिवस 29 अगस्त के शुभअवसर पर जिला खेल कार्यालय स्पोर्टस स्टेडियम कानपुर देहात जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा खेल विभाग की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जायेगा तथा उनके स्व0 मेजर ध्यान चन्द्र जी के चित्र पर प्राप्त 9ः30 बजे माल्यार्पण भी किया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला क्रीडाधिकारी प्रदीप कुमार चौहान ने बताया कि आल इण्डिया रेडियो दूर दर्शन के माध्यम से खेल विभाग में चलने वाली गतिविधियों, छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया, उपलब्धियों तथा खेल सम्बन्धी अन्य विषयों पर प्रेरक खिलाड़ियों के साथ चर्चा की जायेगी तथा जनपद के पूर्व चैम्पियन खिलाड़ियों को चिन्हित किया जायेगा। जनपद में पूर्व में जिला खेल प्रोत्साहन समिति गठित थी उसके स्थान पर जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति का गठन किया जायेगा तथा खिलाड़ियों को ग्रामीण क्षेत्र से लाकर ब्लाक स्तर पर व जनपद स्तर पर खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्य किया जायेगा। कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए कोई भी प्रतियोगिताए आयोजित कराना सम्भव नही है तथा 2 अक्टूबर को गाँधी जयन्ती पर फिट इण्डिया रन आयोजित करायी जायेगी।
जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए अधिकारियों के साथ की समीक्षा
डीएम ने सभी नगरीय निकायों, ब्लॉकों, स्वास्थ्य विभाग, जिला कारागार आदि को उपलब्ध कराया सोडियम हाइपोक्लोराइट, निर्देशित किया कि ज्यादा से ज्यादा कराया जाए सैनिटाइज
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशन पर जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने बीती रात्रि को सभी स्वास्थ्य अधिकारियों व एसडीएम आदि के साथ समीक्षा बैठक की बैठक में उन्होंने निर्देशित किया कि सभी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं सही प्रकार से संचालित की जाए तथा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु उपाय किए जाएं साथ ही जिलाधिकारी महोदय ने एल-1 हाॅस्पिटल, केन्द्रीय विद्यालय, नबीपुर माती, कानपुर देहात में भर्ती कोविड-19 मरीजों से दिनांक-27.08.2020 स्वयं जिलाधिकारी महोदय द्वारा 03 मरीजों से वार्ता की गयी एवं फीड बैक लिया गया। कतिपय मरीजों द्वारा व्यवस्था संतोषजनक बताई गयी साथी भर्ती मरीजों द्वारा कुछ सुझाव भी दिये गये। जिनमें ज्ञान सिंह निवासी रूरा उम्र-20 वर्ष एवं सोनी गुप्ता निवासी रूरा उम्र-41 वर्ष से वार्ता की गयी उनके द्वारा दी गयी फीड बैक में अस्पताल की व्यवस्था संतोषजनक बताई गयी।
जिलाधिकारी ने निर्वाचन वेयर हाऊस का किया निरीक्षण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने आज निर्वाचन विभाग के चल रहे निर्माणाधीन कार्य वेयर हाऊस व ईवीएम, वीवीपैड वेयर हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि शीघ्र ही कार्य खत्म कर गोदाम को निर्वाचन विभाग को सौंपे तथा जहां कही भी फर्स आदि सही नही उसे ठीक कराये इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बर्दाश्त की जायेगी। वही ईवीएम वीवीपैड कक्ष का भी जायजा लिया इस दौरान उन्होंने वेयर हाऊस मे साफ सफाई के निर्देश दिये वही निर्वाचन कार्यालय को अपने नये भवन मे शीघ्र स्थापित करने के भी निर्देश दिये। वहीं बिहार जाने के लिए 1851 वीवीपैड मशीनों के मोबाइल एप के द्वारा किये जा रहे सेडिंग के कार्य का भी जायजा लिया तथा निर्देशित किया कि सही प्रकार से मशीनों का सेडिंग का कार्य किया जाये। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन व निर्वाचन विभाग के कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
Read More »