Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 528)

Jan Saamna Office

माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष 4 अगस्त को जनपद में करेंगे समीक्षा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति जनपद कानपुर देहात में 04 अगस्त 2019 को दोपहर 12 बजे माटीकला से जुडे कामगारों के साथ बैठक करेंगे तथा 2 बजे माटीकला से जुडे कामगारों को आवंटित पट्टो की वस्तुस्थिति, उनकी संख्या तथा उन पर हुए अवैध कब्जों के संदर्भ में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, कानपुर देहात के साथ कलेक्ट्रेट के सभागार में समीक्षा बैठक करेंगे तथा 3 बजे प्रेस वार्ता भी करेंगे।

Read More »

गोष्ठी को आयोजन 7 अगस्त को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में नवप्रवर्तन जन जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्तरीय शिक्षक गोष्ठी का आयोजन कराये जाने के निर्देश प्रदान किये गये है। उक्त जानकरी देते हुए जिला समन्वयक जिला विज्ञान क्लब धमेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह के संयोजकत्व में 7 अगस्त 2019 को प्रातः 11 बजे सामुदायिक केन्द्र निकट ईाके पार्क माती कानपुर देहात में गोष्ठी सम्पन्न होगी।

Read More »

राधाकृष्ण शो मेरे लिए है भगवान श्रीकृष्ण का प्रसाद- आकांक्षा रावत

स्टार भारत द्वारा प्रसारित शो राधाकृष्ण में राधा की माँ का किरदार निभा रही कीर्तिदा (आकांक्षा रावत) के लिए यह शो भगवान श्रीकृष्ण का प्रसाद है, जिसे वह आर्शीवाद के रूप में लेती हैं। जीवन के बुरे समय में जब वह हार चुकी थी इस दौरान इस शो से ऑफर आना उनके लिए अंधेरे में प्रकाश की तरह था।
आपको बता दें की आकांक्षा के पति टीवी के चर्चित अभिनेता पियूष सहदेव हैं, जिनसे अब उनका डिवोर्स हो चूका है। आकांक्षा के अनुसार उन्होंने अपनी 5 साल की शादी में कई उतार चढ़ाव देखे। धोखाधड़ी घरेलु हिंसा और यौन उत्पीड़न का सामना किया, जिसके बाद वह डिप्रेशन में चली गई थी। इसी बीच अचानक उनकी माँ भी कैंसर की बीमारी के चलते उन्हें छोड़कर चली गई। इस दौरान उन्हें राधाकृष्ण शो में काम करने का मौका मिला, जिससे वह खुदको डिप्रेशन से बाहर खिंच पाई।

Read More »

भारतीय बाल रोग अकादमी द्वारा स्तनपान पर नर्सिंग ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। भारतीय बाल रोग अकादमी द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत आज स्तनपान पर नर्सिंग ट्रेनिंग का कार्यक्रम प्रखर अस्पताल, स्वरूप नगर कानपुर नगर में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 ओ0 पी0 पाठक, डॉ0 अमित चावला, डॉ0 आशीष, डॉ0 शिखा कुशवाहा, डॉ0 आस्था अग्रवाल ने किया। डॉ0 वी एल त्रिपाठी पूर्व डीजीएच आदि कार्यक्रम का संचालन करते हुये डॉ0 ओ0 पी0 पाठक ने बताया कि अपने बच्चो को गाय और भैंस का दूध नही पिलाना चाइये क्योंकि जानवरो को ताकत की ज्यादा जरूरत होती है इसलिए उनके दूध में प्रोटीन की मात्रा बहुत होती है और हमे बौद्धिक छमता की ज्यादा जरूरत होती हैं। इसलिए माँ के दूध में बुद्धि बढ़ाने और प्रतिरोधक छमता बढ़ाने के तत्व होते हैं, इसकी सबसे ज्यादा मात्रा सुरुवात के 3दिन में ज्यादा होती हैं, इसलिए नवजात शिशु को स्तनपान जरूर कराना चाइये इसको बराबर पिलाने से आगे दूध की मात्रा ज्यादा बढ़ जाती हैं।

Read More »

आखिर कब रूकेगा जिला अस्पताल से मरीजों का तेजमती ट्रांसफर

दर्जनों मरीजों की हो चुकी है मौत, नहीं हुई अब तक कोई कार्रवाई, 1 सप्ताह पहले भी हुई महिला की मौत
तेजमती हॉस्पिटल बना मिनी एसआरएन, जिला अस्पताल से एसआरएन रिफर मरीज को न्यू तेजमती में करते हैं शिफ्ट
90 परसेंट डिलीवरी के रिफर केस आखिर तेजमती में ही क्यों किए जाते हैं भर्ती।
भ्रष्टाचार में लिप्त डॉक्टर का कारनामा, 10 वर्षों से एक ही जिले में है तैनात
कौशांबी, जन सामना ब्यूरो। सीएम योगी सरकार में भी नहीं रुक रहा है भ्रष्ट डॉक्टर ए0 के0 कनौजिया के काले कारनामे। कई सालों से सरकारी अस्पताल के मरीजों को अपने यहां निजी हास्पिटल में ट्रांसफर करा कर मरीजों का लूटा धन। अरबों की किया काली कमाई, बनाई बेनामी व आय से अधिक संपत्ति। आखिर अब तक क्यों नहीं हुई न्यू तेजमती अस्पताल में आने वाले मरीजों की जांच, 20 बेड के हास्पिटल का है रजिस्ट्रेशन, 45 बेड का चला रहा अस्पताल। जिला अस्पताल में तैनात ए0 के0 कनौजिया एमडी फिजीशियन नहीं करता है अस्पताल में नौकरी, नौकरी के नाम पर जिला अस्पताल के मरीजों को करता है तेजमती अस्पताल में ट्रांसफर। जिला अस्पताल की कई आशा बहुओं और नर्सों को कर रखा है सेटिंग, देता है 30 प्रतिशत कमीशन। ए0 के0 कनौजिया के एजेंट की तरह काम करती हैं स्टाफ नर्स और आशा बहुएं, डिलीवरी के केसों को जिला अस्पताल से किया जाता है तेजमती हॉस्पिटल में शिफ्ट।

Read More »

लापरवाही की हद पार कर रहे बिजली विभाग के कर्मचारी

कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। पूरामुफ्ती थाने से मनौरी की ओर जाने वाली सड़क पर बिजली की जर्जर तार जमीन छूने को बेताब है। बिजली की नंगी तार जमीन से चार-पाँच फिट की दूरी पर लटक रही है इससे कोई भी व्यक्ति किसी भी समय दुर्घटना का शिकार हो सकता है। यहाँ के निवासियों ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार विद्युत विभाग को बताई गई लेकिन आज तक कोई सुधार नहीं हो पाया और यह जर्जर तार आये दिन टूटता रहता है और इसको जोड़ने के लिए मनमाना पैसा देने पर ही जोड़ा जाता है। समय रहते अगर इन तारों की ऊँचाई बढ़ाई नहीं गई तो किसी दिन बड़ी दर्घटना हो सकती है।

Read More »

ननिहाल में रह रही महिला पर हमला

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना जंक्शन क्षेत्र के कस्बा मैण्डू निवासी एक महिला का मकान हडपने की नीयत से कुछ आरोपियों द्वारा उस पर बीती रात्रि को हमला बोल दिया गया और मारपीट करने के साथ उसका गला दबाने की कोशिश भी की गई और महिला के गले पर इसके निशान हैं।
बताया जाता है करीब 28 वर्षीय श्रीमती सुमन पत्नी हरदीप सिंह निवासी गांव आयरखेडा थाना राया मथुरा की कस्बा मैण्ड में ननिहाल है और वह अपने परिवार के साथ पिछले कुछ वर्षो से कस्बा मैण्डू स्थित अपनी ननिहाल में रह रही है और उसने अपना मकान भी बना लिया है। बताते हैं कुछ लोगों को उसका मकान रास नहीं आ रहा है और उसके मकान को कब्जाने की नीयत से कुछ आरोपियों द्वारा बीती रात्रि को उस पर हमला बोल दिया और उसके साथ मारपीट कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया और महिला का गला दबाने की भी कोशिश की गई। घटना की शिकायत थाना पुलिस से किये जाने पर पुलिस ने पीडिता को उपचार हेतु बागला अस्पताल में भर्ती कराया है।

Read More »

पुलिस कार्यालय पर युवक हुआ बेहोश

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पुलिस कप्तान कार्यालय पर आज अपने किसी कार्य से आये एक युवक के बेहोश होकर गिर जाने से पुलिस कार्यालय पर खलबली मच गई और पुलिस कर्मियों द्वारा तत्काल युवक को उपचार हेतु बागला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। बताया जाता है एक करीब 23 वर्षीय युवक सर्वेश कुमार पुत्र मुकन्दीलाल निवासी गांव खेमगढी अगसौली सिकन्द्राराऊ आज अपने किसी कार्य से पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आया था लेकिन युवक अचानक ही चक्कर खाकर गिर पडा और बेहोश हो गया जिससे पुलिस कार्यालय पर भारी खलबली सी मच गई और युवक को पुलिस कर्मियों द्वारा तत्काल उपचार हेतु बागला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। साथ ही युवक की तबियत बिगडने की सूचना परिजनों को दे दी गई।

Read More »

जर्जर हालत बिल्डिंग में चल रहा स्कूल डीएम से शिकायत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। चामड़ गेट डिब्बा गली स्थित विद्यालय की जर्जर अवस्था मे बिल्डिंग होने के कारण कभी भी कोई बडी अनहोनी हो सकती है और तो और जर्जर बिल्डिंग के कमरों में शिक्षा ग्रहण कर रहे मासूम बच्चों पर बडा हादसा हो सकता है।
डिब्बा गली के साथ खातीखाना स्थित खंडेलवाल धर्मशाला में मोहन माँण्टेसरी स्कूल के संचालन को लेकर श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन समिति के तत्वावधान में जैन समाज के लोगों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार को ज्ञापन सौंपकर स्थानकवासी जैन समिति ने डीएम को बताया कि मोहन माण्टेसरी स्कूल डिब्बा गली स्थित वैश्य अग्रवाल लोहिया जैन श्वेताम्बर पंचायती धर्मशाला में चलाया जा रहा है। यह बिल्डिंग जर्जर अवस्था मे होने से हादसे की आशंका बनी हुई है। सौ वर्ष पुरानी बिल्डिंग का यदि कोई भी हिस्सा गिरा तो बडा हादसा हो सकता है। समिति ने डीएम को यह भी बताया कि स्कूल मे बच्चों व शिक्षकों व कर्मचारियो के लिए न तो कोई शौचालय व पेयजल की व्यवस्था की गई है और न ही खेलकूद का मैदान है।

Read More »

भाजपा के सदस्यता अभियान में दलित समाज ने लिया भाग

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे संगठन पर्व सदस्यता अभियान के तहत आज सिकन्द्राराऊ विधानसभा क्षेत्र के गांव सी ग्रेड बूथ सं. 273 अन्डौली में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं भाजपा अनुसूचित मोर्चा की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रामवीर सिंह भैयाजी के मुख्य आतिथ्य में भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया गया और दलित समाज के लोगों द्वारा भाजपा की सदस्यता ग्रहण की गई।
विधानसभा क्षेत्र के अनुसूचित जाति जाटव समाज बाहुल्य गांव अन्डौली में भाजपा के सदस्यता अभियान में सभी लोगों ने बढ चढ़कर भाजपा की सदस्यता में भाग लिया और ग्राम प्रधान पति शेर सिंह ने स्वंय भाजपा की सदस्यता मिस कॉल कर ग्रहण की तथा गांव के धनपाल सिंह, चुन्नी लाल, अमर सिंह, सुनील कुमार, मनोज कुमार, सन्तोष कुमार, सुरजीत कुमार, योगेश कुमार बन्टी, सोहन सिंह, विनोद कुमार, देवेन्द्र कुमार, मोमराज सिंह आदि दर्जनों लोगों ने भाजपा की सदस्यता मिस्ड काॅल देकर ग्रहण की।

Read More »