Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 820)

Jan Saamna Office

मेडिकल छात्र पर जानलेवा हमला

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा के सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र विपिन यादव को कल रात 8 बजे 2 अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मार दी। जिसके बाद विपिन यादव को गंभीर हालत में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। वहीं इस घटना के बाद से एमबीबीएस के सारे छात्र धरना पर बैठ गए। इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी के कुलपति भी छात्रों के समर्थन में उत्तर गए हैं।
आपको बता दें कि विपिन को उस वक़्त हमलावरों ने निशाना बनाया जब वो अपनी महिला मित्र के साथ बाइक से यूनिवर्सिटी से किसी काम के लिए निकले थे, तभी 2 अज्ञात हमलावरों ने उनपर गोलियों से हमला कर दिया। जिसके बाद आनन फानन में घायल छात्र को राहगीरों व पुलिस की मदद से हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि छात्र की हालत स्थिर बनी हुयी है।

Read More »

पात्र गरीब व्यक्ति खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ उठायें: डीएम

10 नवम्बर तक नये राशन कार्ड हेतु डोर टू डोर भ्रमण कर प्राप्त किये जायेंगे आवेदन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत समाज के अति पिछडे, निर्धरतम वर्ग के छूटे हुए व्यक्तियों को उनकी पात्रतानुसार पत्रता सूची में सम्मिलित कराये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्रामसभा में ऐसे मजरे, जहां पर सामाजिक-आर्थिक दृष्टि से समाज के सबसे कमजोर व्यक्ति निवासित हों, उनका डोर टू डोर सत्यापन कराया जायें, जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति या समूह यथा भिक्षावृत्ति करने वाले, घरेलू कामकाज करने वाले, जूते-चप्पल की मरम्मत करने वाले, फेरी, खोमचे, रिक्शा चालक, कृष्ठ रोग से प्रभावित/एड्स से पीड़ित, अनाथ/माता पिता विहीन बच्चे, स्वच्छाकार, दैनिक वेतन मजदूर-कुली, पल्लेदार, भूमिहीन मजदूरों के परिवार, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार, पत्यिक्त महिलायें, ऐसे परिवार जिनके मुखिया निराश्रित महिला विकलांग अथवा मानसिक रूप से विक्षिप्त है एवं उस परिवार में कोई अन्य पुरूष नही है, आवासहीन परिवार, ट्राॅसजेण्डर समुदाय के सदस्य, कुपोषण से पीड़ित बच्चो के परिवार आदि, जो एक्सक्लूजन क्राइटेरिया (अपात्रता की श्रेणी) में न आते हो, राशन कार्ड के लाभ से वंचित न रहे एवं उनका पात्रता के आधार पर शत-प्रतिशत संतृप्तीकरण सुनिश्चित किया जा सकें। काफी प्रयास करने के बाद प्रदेश में समाज के कुछ कमजोर वर्ग बनटांगिया, थारू, मुसहर पात्र होने के उपरान्त भी राशन कार्ड से वंचित है।

Read More »

विकास, निर्माण व शासकीय कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा करे अधिकारी: नीना शर्मा

शासन की योजनाओं को आमजन तक पहुंचायें व पात्रों को लाभाविंत करें: सचिव नियोजन
जनपदस्तरीय अधिकारी पूर्णमनोयोग से अपने दायित्वों व कर्तव्यों का करें निर्वहनः जनपद नोडल अधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में कर करेत्तर संग्रह एवं जनपद में कराये जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा करने को लेकर लगभग चार घण्टे से अधिक चली बैठक में, बैठक की अध्यक्षता करते हुए जनपद नोडल अधिकारी/सचिव, नियोजन विभाग नीना शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष करों का संग्रह करने के लिए अभी से कमर कस ले ताकि निर्धारित लक्ष्य समय से पूर्व की प्राप्त किया जा सके और जनपद की स्थिति अच्छी हो सके साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद में जो भी विकास कार्य कराये जा रहे है उनमें गुणवत्ता एवं मानकों का विशेष ध्यान रखते हुए समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण करायें ताकि लाभार्थियों को विकास कार्यो से शीघ्रता शीघ्र लाभांवित किया जा सकें साथ ही उन्होंने कहा कि निर्मित भवनों को यथाशीघ्र संबंधित विभाग को हस्तांतरित किया जाना सुनिश्ति करे जिससे उनका उपभोग शासकीय कार्यो हेतु किया जा सके।

Read More »

हज फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 17 नवम्बर तक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डा0 प्रियंका अवस्थी ने बताया कि हज 2019 हेतु हज फार्म जमा होने का कार्य बीती दिनांक 18 अक्टूबर 2018 चल रहा है जिसकी अन्तिम तिथि 17 नवम्बर 2018 है। इसके साथ ही हज कमेटी आफ इण्डिया द्वारा इस बार हज आवेदन फार्म नही भेजे गये है। इसके स्थान पर आनलाइन आवेदन को वरीयता दी गयी है। इच्छुक आवेदक आनलाइन आवेदन वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर कर सकेंगे तथा यदि आफलाइन आवेदन करना है तो इसी बेबसाइट से आवेदन फार्म डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते है। जिसकी फोटोकाॅपी भी मान्य है। उन्होंने बताया कि आनलाइन/आफलाइन मोबाइल ऐप Haj Committee of india पर आवेदन के पश्चात संलग्नकों सहित आवेदन पत्र सचिव/कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति 10 ए विधानसभा मार्ग, लखनऊ को सम्बोधित कर निर्धारित तिथि तक हार्ड कापी में उत्तर प्रदेश हज समिति कार्यालय में प्राप्त कराना आवश्यक है।

Read More »

प्राथमिक विद्यालय सरैया के बच्चों ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया

शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। ग्राम सरैया में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया और स्कूल के बच्चों के साथ गांव में रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया। मतदाता जागरूकता की रैली निकाल जनता को संदेश दिया कि मतदाता का प्रयोग जरूर करें। क्योकि अपना मत देकर एक श्रेष्ट नेता चुन कर अपने देश की रख वाली की जा सकती है। बच्चों ने नारे लगा गांव वालों को जागरूकता का पाठ पढ़ाया। बच्चों ने नारा दिया कि वोट डालने जरूर जाना, वोट डालना सबका अधिकार है। अपने इस हक से कभी न चूकना। अपना मत जरूर करें। यह मत केवल अपने लिए नहीं देश के लिए जरूरी है।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह, प्रधान प्रतिनिधि बंटी चौहान, बीएलओ स्वदेश कुमार, सुमन देवी, सत्या, अंजू देवी, ज्ञानप्रकाश मिश्रा मास्टर, अनिल यादव मास्टर, निशा हेडमास्टर आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

डीएम ने कार्याें में लापरवाही बरतने वाले 08 कार्मिकों को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के दिये निर्देश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जनपद को खुले में शौच मुक्त करने को लेकर लगभग तीन घण्टे से अधिक चली बैठक में, बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने गांवों में निर्मित/ निर्माणाधीन/अनारम्भ शौचालयों की वास्तविक प्रगति की निगरानी रखने के उद्देश्य से नामित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि नोडल अधिकारी पूर्ण मनोयोग से जनपद को खुले में शौचमुक्त कराने हेतु भरसक प्रयास करते रहे और जहाॅ भी कोई समस्या आती है तो वह अपने उच्चाधिकारियों को तत्काल सूचित करे ताकि समस्या को शीघ्रातिशीघ्र निवारण कराया जा सके। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहाॅ पर भी निर्माणाधीन शौचालयों के सापेक्ष मिस्त्रियों की संख्या कम है वहाॅ पर कार्य का आकलन करते हुए मिस्त्रियों की संख्या में बढोत्तरी की जाये जिससे निर्माण कार्य को ससमय पूर्ण कराया जा सके साथ ही उन्होने यह भी कहा कि यदि कोई लाभार्थी शौचालय निर्माण में रूचि नही ले रहा है

Read More »

सचिव नियोजन/नोडल अधिकारी ने ग्राम डौडियापुर में ग्रामीणों के साथ लगायी चौपाल

ग्राम डौड़ियापुर में चौपाल के दौरान कम शिकायत मिलने पर जनपद नोडल अधिकारी ने जाहिर की खुशी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश की सचिव, नियोजन विभाग/जनपद नोडल अधिकारी नीना शर्मा ने राजपुर विकास खंड के ग्राम डौड़ियापुर के प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों के साथ चौपाल लगायी। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों को शासन की योजनाओं की लाभपरक योजनाओं से लाभाविंत किया जाये। उन्होंने कहा कि जनपद में कई बार भ्रमण कार्यक्रम व चौपाल आयोजित हुए जिसमें से आज इस गांव में कम शिकायतें मिली है जिस पर उन्होंने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि गांव में लेखपाल, एसडीएम, तहसीलदार को समय-समय पर आते रहना चाहिए तथा सम्पन्न होने रहे विकासकार्यों का भौतिक सत्यापन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे रही है। खुले में शौच न जाये, जिन घरों में शौचालय नही है वहां शौचालय बनवाये ताकि जनपद ओडीएफ हो सके। उन्होंने कहा कि गांव में सफाई कर्मचारी का तो काम स्वच्छ रखना है साथ ही ग्रामवासी को अपने घरों के आस पास सफाई कर स्वच्छ रखना है तथा ग्रामवासी स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे, जनपद को ओडीएफ कराने में आगे आये। 

Read More »

सेवायोजन कार्यालय में 26 को लगेगा रोजगार मेला

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला सेवायोजन अधिकारी कानपुर देहात ने जनपद के बेरोजगार युवकों को अवगत कराते हुए सूचित किया है कि दिनांक 26 अक्टूबर 2018 को सेवायोजन कार्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। अभ्यार्थी रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए वेब पोर्टल sewayojan.up.nic.in में लॉगइन कर नियोजिको की रिक्तियों के सापेक्ष अपना ऑनलाइन आवेदन प्रेषित कर सकते हैं रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए अभ्यार्थी का सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण आवश्यक है अभ्यार्थी अपनी पंजीकरण लॉगइन आईडी के द्वारा रिक्तियों की जानकारी प्राप्त कर उनके मानकों के आधार पर 25 अक्टूबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की दी इंडिया थर्मिट कंपनी लिमिटेड प्रतिभाग कर रही है । उक्त के संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला सेवायोजन कार्यालय में अभ्यार्थी संपर्क कर सकते हैं।

Read More »

सीसीईए ने मत्‍स्‍य पालन अवसंरचना विकास कोष (एफआईडीएफ) बनाने को मंजूरी दी

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में आर्थिक मामलों पर कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने विशेष मत्‍स्‍य पालन एवं जलीय कृषि (एक्‍वाकल्‍चर) अवसंरचना विकास कोष (एफआईडीएफ) बनाने को अपनी मंजूरी दे दी है।
इस मंजूरी के तहत कोष में अनुमानित राशि 7,522 करोड़ रुपये होगी जिनमें से 5266.40 करोड़ रुपये प्रमुख ऋणदाता निकायों (एनएलई) द्वारा जुटाये जायेंगे, जबकि इसमें लाभार्थियों का योगदान 1316.6 करोड़ रुपये का होगा और भारत सरकार से बजटीय सहायता के रूप में 939.48 करोड़ रुपये प्राप्‍त होंगे। राष्‍ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), राष्‍ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) और सभी अनुसूचित बैंक (अब से यहां इसे बैंक लिखा जायेगा) इसके लिए प्रमुख ऋणदाता निकाय होंगे।
लाभः

Read More »

प्रधानमंत्री को सियोल शांति पुरस्कार

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को अंतर्राष्‍ट्रीय सहयोग और वैश्विक आर्थिक विकास को बढ़ावा देने, आर्थिक विकास को गति देकर भारत में लोगों के जीवन स्‍तर को सुधारने तथा भ्रष्‍टाचार निरोधक उपायों और सामाजिक एकता के प्रयासों के जरिए देश में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए 2018 के सियोल शांति पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जाएगा। सियोल शांति पुरस्‍कार समिति ने यह सम्‍मान प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री के नाम का चयन किया है।
समिति ने कहा है कि वह भारत सहित वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था के विकास में श्री मोदी के योगदान और गरीब और अमीर के बीच आर्थिक और सामाजिक विषमताओं की खाई पाटने में ’मोदीनॉमिक्‍स’ के महत्‍व को स्‍वीकार करती है। समिति‍ ने विमुद्रीकरण और भ्रष्‍टाचार निरोधक उपायों के जरिए सरकारी तंत्र को भ्रष्‍टाचार मुक्‍त करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा उठाए गए कदमों की भी सराहना की है। समिति ने ’मोदी सिद्धांत’ और एक्‍ट ईस्‍ट पॉलिसी’ के माध्‍यम से दुनिया भर के देशों के साथ एक सक्रिय विदेशी नीति के जरिए क्षेत्रीय और वैश्विक शांति के प्रति उनके योगदान को भी स्‍वीकार किया है। श्री मोदी यह पुरस्कार प्राप्‍त करने वाले 14वें व्‍यक्ति हैं।

Read More »