Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 844)

Jan Saamna Office

मंडलीय कवि सम्मेलन में कवितायें छाईं

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मेला श्री दाऊजी महाराज के विशाल पंडाल में आयोजित मंडलीय कवि सम्मेलन में मंडल के 5 दर्जन कवियों ने समां बांध दिया। सम्मेलन का शुभारंभ ब्रजकला केन्द्र के जिलाध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य, राष्ट्रीय कवि संगम के जिलाध्यक्ष अजय गौड़ एड. से सम्मेलन संयोजक व संस्कार भरती के जिला संयोजक श्याम बाबू चिन्तन ने दीप प्रज्वलित करवा कर किया।
कवयित्री गीता गीत ने सरस्वती वन्दना की। अमृतसिंह पोनियां द्वारा सुकवि कुंवरपाल भंवर विजयगढ़, गाफिल स्वामी इगलास, वेदप्रकाश मणि अलीगढ़, जयप्रकाश पचौरी सादबाद को चौ. प्रताप सिंह कलवारी वाले स्मृति सम्मान, विवेकशील राघव सिकन्द्राराऊ को पं. गयाप्रसाद स्मृति सम्मान श्याम बाबू चिन्तन द्वारा, भुवनेश चौहान चिन्तन खैर को डा. वीरेन्द्र तरूण स्मृति सम्मान बालकवि विष्णु द्वारा, कवयित्री अनमोल चौहान अलीगढ़ को बौहरे जवाहरलाल शर्मा स्मृति सम्मान आशुकवि अनिल बौहरे द्वारा तथा हरीश अरोरा मुरब्बा वाले चैन्नई स्मृति सम्मान अखिलेश सक्सैना कासगंज को बी.बी.जी. चैन्नई तमिलनाडु द्वारा प्रदान किये गये।

Read More »

महिला मोर्चा घर-घर वोटर पर्ची बांटेंगी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती अखिलेश गुप्ता के अनुसार पूरे हाथरस जिले में महिला मोर्चा घर-घर जाकर वोटर पर्ची बांटेंगी और घर-घर जाकर ही भाजपा के नये सदस्य बनाने का कार्य कल 5 अक्टूबर से लेकर 7 अक्टूबर तक चलेगा। साथ ही बूथों पर वोट बढ़वाने और फर्जी वोटों को कटवाने का काम महिला मोर्चा की पदाधिकारी व कार्यकर्ता करेंगी।
जिलाध्यक्ष श्रीमती अखिलेश गुप्ता ने सभी मंडल अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक रविवार को बूथों पर वोट बढ़वाने का काम करें तथा 5, 6, 7 अक्टूबर को घर-घर जाकर वोट पर्ची बांटें।

Read More »

इटावा में फिर वर्दी की गुंडागर्दी

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में पुलिस की आये दिन गुंडागर्दी देखने को मिल रही है। जनता जिन पुलिस वालों को अपना रक्षक समझ रहे रही वही उनके लिए भक्षक बनते जा रहे रहे है। जनता का पुलिस वालो से विश्वास उठता जा रहा है। पूरा मामला इटावा जनपद के बसरेहर थाने के याशीपुर का मामला है। जहाँ प्रधान के द्वारा काम में देरी होने की वजह से गाँव का जायजा लेने पहुंचे प्रधान और वकील से गाँव वालों का झगड़ा हो गया झगड़ा बढते देख पुलिस को फोन किया गया मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की बिना जाँच पड़ताल किये बिना प्रधान और पूर्व वकील को मौके से गिरफ्तार कर लिया जबकि पूरा मामला एसडीएम और लेखपाल का था

Read More »

डीएम ने की शादी अनुदान की समीक्षा, दिये निर्देश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित शादी अनुदान योजना की समीक्षा बैठक की। समीक्षा के दौरान जिले में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित शादी अनुदान योजना के तहत अनुनसूचित जाति जनजाति शादी अनुदान योजना के तहत कुल 2176 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से मात्र 906 आवेदन स्वीकृत हुए हैं जबकि 1000 आवेदन अभी लम्बित हैं और कुल 270 आवेदन निरस्त किए गए है। इसी प्रकार सामान्य वर्ग में कुल आवेदन 549 प्राप्त हुए जिसमें 215 स्वीकृत हुए व 98 निरस्त हुए, इसी प्रकार अल्पसंख्यक वर्ग में 416 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें 208 स्वीकृत किये गये जिसमें 58 निरस्त हुए है।

Read More »

मुख्य सचिव द्वारा कुम्भ मेला-2019 के कार्यों की समीक्षा की गई

विगत बैठकों में विभागों के 21 कार्यों हेतु 26430.18 लाख रूपये दी गई सैद्धांतिक स्वीकृति के शासनादेश निर्गत न करने पर व्यक्त की नाराजगी, आगामी एक सप्ताह में सम्बंधित विभागों को नियमानुसार औपचारिकतायें पूरी करते हुए शासनादेश निर्गत कराना अनिवार्य: मुख्य सचिव
कुम्भ मेला क्षेत्र में गंगा नदी में निर्मित शास्त्री ब्रिज में लगभग 16.73 लाख रूपये की लागत से ग्रीनबेल्ट विकसित किये जाने हेतु दी गई सैद्धान्तिक स्वीकृति के अनुसार यथाशीघ्र शासनादेश निर्गत करायें: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
कुम्भ के दौरान विदेशी पर्यटकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए इंटरप्रिटेशन सेंटर (Interpretation Centre) की कराई जाये स्थापना: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने विगत बैठकों में विभागों के 21 कार्यों हेतु 26430.18 लाख रूपये दी गई सैद्धांतिक स्वीकृति के बावजूद सम्बंधित विभागों ने शासनादेश निर्गत न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आगामी एक सप्ताह के अंदर सम्बंधित विभागों को नियमानुसार औपचारिकतायें पूरी करते हुए शासनादेश निर्गत कराना सुनिश्चित करायें। लोक निर्माण विभाग, पर्यटन एवं स्वास्थ्य विभाग-एलोपैथ के दो-दो कार्यों, नगर निगम, इलाहाबाद के छः कार्यों, पुलिस विभाग एवं इलाहाबाद विकास प्राधिकरण के तीन-तीन कार्यों तथा उत्तर प्रदेश पाॅवर कार्पोंरेशन, उद्यान एवं प्रयागराज मेला प्राधिकरण के एक-एक कार्यों की कुल 26430.18 लाख रू0 की सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की गई थी, जिनके शासनादेश सम्बंधित विभागों को निर्गत किया जाना था।

Read More »

विशेष पुनरीक्षण 13 अक्टूबर को चलाया जाये विशेष अभियान के रूप में

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 1 सितंबर से 31 अक्टूबर तक आलेख्य प्रकाशन अवधि में दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। आयोग ने सभी पात्र महिला/दिव्यांग मतदाताओं को निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत कराये जाने का लक्ष्य रखा है। पंजीकरण हेतु शेष रह गये महिला मतदाताओं को अपने आवेदन पत्र जमा करने हेतु विशेष सुविधायें दिये जाने के प्रयोजन से यह निर्णय लिया गया है। वर्तमान में चल रहे विशेष पुनरीक्षण 2019 में महिला मतदाताओं/दिव्यांग मतदाताओं के पंजीकरण के लिए 13 अक्टूबर 2018 को विशेष अभियान के रूप में चलाया जाये।

Read More »

कन्या भ्रूण हत्या पर प्रतिबंध के लिए जागरूकता जरुरी

मीरजापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव। कन्या भ्रूण हत्या से सामाजिक समस्या उत्पन्न हो रही है। इसके रोकथाम के लिए गठित च्ब्च्छक्ज् (प्रसव पूर्व गर्भ धारणपूर्व निदान टेक्नोलॉजी) की बैठक हुई जिसमें यह तय किया गया कि जिन चिकित्सकों के यहां अल्ट्रासाउंड मशीन से लिंग पहचान की जाती है, उनके खिलाफ संस्था कार्रवाई करती है।
बुधवार को सीएमओ कार्यालय के विवेकानन्द सभागार में हुई बैठक में इस पर रणनीति बनी तथा योग्य चिकित्सकों को अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने पर सहमति तथा स्वीकृति दी गयी। बैठक में जिले के प्रमुख चिकित्सक डॉ सी. पी. सिंह के नर्सिंग होम तथा हेरिटेज द्वारा महिला अस्पताल में संचालित हिम्स केयर सेंटर के आवेदन पत्र पर गहन विचार विमर्श के बाद स्वीकृति दी गयी। बैठक में यह आश्वासन लिया गया कि इसका प्रयोग लिंग पहचान के लिए नहीं बल्कि बीमारी के लिए किया जाएगा।

Read More »

पुस्तक ‘मंत्राज फॉर लाइफ’ का विमोचन नेशनल बुक फेयर के साँस्कृतिक पाण्डाल में सम्पन्न

प्रख्यात साहित्यकार प. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ की 16वीं पुस्तक ‘मंत्राज फाॅर लाईफ’ का भव्य विमोचन
जीवन जीने का नया अंदाज सिखाती है पुस्तक ‘मंत्राज फॉर लाइफ’
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। हिन्दी साहित्य जगत के सशक्त हस्ताक्षर पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ की 16वीं पुस्तक ‘मंत्राज फाॅर लाईफ’ का विमोचन आज मोती महल वाटिका में चल रहे नेशनल बुक फेयर के साँस्कृतिक पाण्डाल में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि डा. जगदीश गाँधी, प्रख्यात शिक्षाविद् एवं समाजसेवी, एवं मंचासीन विशिष्ट हस्तियों ने पुस्तक ‘मंत्राज फाॅर लाईफ’ का विमोचन किया जबकि समारोह की अध्यक्षता प्रख्यात कवियत्री श्रीमती रमा आर्य ‘रमा’ ने की। इस अवसर पर लेखकों, कवियों, प्रशासनिक अधिकारियों, पत्रकारों, शिक्षाविदों आदि की जोरदार उपस्थिति ने समारोह को यादगार बना दिया।

Read More »

थाईलैण्ड में ‘लाइफटाइम एचीवमेन्ट अवार्ड’ से सम्मानित होंगे डा. जगदीश गाँधी

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। प्रख्यात शिक्षाविद् एवं सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक डा. जगदीश गाँधी को 6 अक्टूबर को थाईलैण्ड में आयोजित एक भव्य समारोह में ‘लाइफटाइम एचीवमेन्ट अवार्ड’ से नवाजा जायेगा। अन्तर्राष्ट्रीय संस्था ‘ग्लोबल एचीवर एलायन्स’ के तत्वावधान में आगामी 6 अक्टूबर को बैंकाक के होटल हाॅली-डे इन में ‘इण्टरनेशनल ग्लोबल एचीवर्स एलायन्स अवार्ड’ का आयोजन किया जा रहा है, जहाँ डा. जगदीश गाँधी को शिक्षा के द्वारा विश्व एकता एवं विश्व शान्ति के अतुलनीय प्रयासों हेतु ‘लाइफटाइम एचीवमेन्ट अवार्ड’ से सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा, देश-विदेश की कई अन्य प्रख्यात शख्सियतों को भी सम्मानित किया जायेगा। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर थाईलैण्ड की राजकुमारी मोम लुआंग राजदर्शी जयंकुरा मुख्य अतिथि होंगी जबकि थाईलैण्ड की शाही फौज के सुप्रीम कमाण्डर विशिष्ट अतिथि होंगे। इसके अलावा, भारत सरकार के कई केन्द्रीय मंत्री एवं बाॅलीवुड की प्रख्यात हस्तियाँ भी समारोह में शिरकत करेंगी। 

Read More »

सी.एम.एस. छात्रों को शानदार सफलता, 3 स्वर्ण पदक समेत कुल 7 पदक जीते

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के प्रतिभाशाली छात्रों ने अहमदाबाद में आयोजित सी.आई.एस.सी.ई. नेशनल ताईक्वान्डो प्रतियोगिता में अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में सी.एम.एस. के बाल खिलाड़ियों 3 स्वर्ण पदक, 3 रजत पदक एवं 1 कांस्य पदक अर्जित कर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया है। 68 किलोग्राम भार वर्ग में सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) की छात्रा आयुषी सिंह ने स्वर्ण पदक जीता तो वहीं दूसरी ओर 48 किलोग्राम भार वर्ग में महानगर कैम्पस की अक्षिता घिल्डियाल ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि इसी कैम्पस की अम्बिका सिंह ने 63 किलोग्राम भाग वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस के तीन छात्रों आदित्य सिंह, आयुष एवं महिका गुप्ता ने क्रमशः 68 किलोग्राम, 55 किलोग्राम एवं 35 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीता। सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) की छात्रा प्रज्ञा पाण्डेय ने 35 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।

Read More »