Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 931)

Jan Saamna Office

शहीद भगत सिंह पार्क में वृक्षारोपण

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। समाजसेवी नवनीत शर्मा द्वारा अपने जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आज आगरा रोड स्थित डीआरबी इण्टर कालेज के निकट शहीद भगत सिंह पार्क की सफाई कराई गई तथा प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।शहीद भगत सिंह पार्क में नवनीत शर्मा ने अपने जन्म दिन पर  5 वृक्षों का वृक्षारोपण कर जन्म दिन मनाया जिसमें सभी सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि जो सफाई कर्मचारी पार्को के निकट सफाई करते हैं वह पार्को में भी सफाई पर ध्यान दें।इस मौके पर नीरज शर्मा, अंशुल गुप्ता, दीक्षांत शर्मा, मोहित शर्मा, यश अग्रवाल, प्रखर वाष्र्णेय, भुवन अग्रवाल, दीपक वाष्र्णेय, आकाश गुप्ता, कृष्णा शर्मा, संजीव शर्मा, संजय शर्मा फोटो स्टेट वाले, यश कुलश्रेष्ठ, कमल पंडित आदि मौजूद थे।

Read More »

अवैध कब्जा की कोशिशः शिकायत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। साकेत कालोनी निवासी नीरज उपाध्याय पुत्र रमेशचन्द्र शर्मा ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को शिकायती पत्र भेजकर शिकायत की है कि अपराधी किस्म के कुछ लोग उसे तंग कर रहे हैं और उसके मकान पर अवैध कब्जा करना चाहते हैं।
शिकायती पत्र में नीरज उपाध्याय ने कहा है कि उसके साकेत कालोनी स्थित मकान पर अपराधी किस्म के कुछ लोग अवैध कब्जा व निर्माण करना चाहते हैं और उक्त लोगों ने कल ऐसा प्रयास किया था लेकिन उसने डायल 100 पर पुलिस को सूचना दे दी तथा आरोपियों ने थाने में समझौता कर लिया लेकिन फिर भी उससे गाली गलौज व जानमाल की धमकियां दे रहे हैं। पीडित ने आरोपियों के खिलाफ कडी कार्यवाही की मांग की है।

Read More »

डीएम-एसपी के सामने नहीं आयी शिकायत

हाथरस/हसायन, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देश पर थानों में आयोजित होने वाले थाना दिवस में आज कस्बा स्थित थाने में थाना दिवस आयोजित हुआ जिसमें जिलाधिकारी डा. रमाशंकर मौर्य व पुलिस कप्तान घुले सुशील चन्द्रभान ने भाग लिया और जनता की समस्याओं के समाधान हेतु बैठे रहे।
थाना दिवस में जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान के साथ एसडीएम सिकन्द्राराऊ ज्योत्सना बंधु, थाना प्रभारी अवधेश कुमार के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे लेकिन थाना दिवस में एक भी फरियादी नहीं आया और जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान काफी समय तक बैठकर चले गये।

Read More »

यात्री ट्रेन से गिराः दर्दनाक मौत

हाथरस/सहपऊ, जन सामना ब्यूरो। थाना क्षेत्र के गांव मुकलारा के पास ट्रेन से गिरकर एक यात्री की दर्दनाक मौत हो गई तथा घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड लग गई। उक्त अज्ञात यात्री ट्रेन में सफर कर रहा था तथा उसकी अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। घटना की सूचना उस वक्त मिली जब आज सुबह दिल्ली हावडा रेलवे रूट पर रेलवे चैकीदार खम्मा नम्बर 1281/27,28 के पास काम कर रहा था और घटना की सूचना उसने थाना पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। आशंका है उक्त यात्री रात्रि में किसी ट्रेन से गिरा होगा।

Read More »

जिलाधिकारी ने विकास भवन का औचक निरीक्षण किया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। कार्यालय साफ रहे सभी कर्मी समय से कार्यालय आये 10ः30 बजे उपस्थिति रजिस्टर सीन हो जाये, जो भी कर्मी देरी से आये उसकी जवाब देही सुनिश्चित की जाये। योजनाओ का लाभ लाभार्थियों को समय से दिया जाये। अधिकारी/कर्मी आने वाले लाभार्थियों से सन्तोष जनक उत्तर दे।
उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने विकास भवन का औचक निरिक्षण करते हुए उपस्थित अधिकारियों को दिया। सबसे पहले पशु चिकित्सा अधिकारी के कक्ष में पहुंचे उन्होंने उपस्थित रजिस्टर देखा जिसमे रश्मि शुक्ला के बिना सूचना के कार्यालय नहीं आने के विषय में जानकारी की तो पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि उक्त कर्मी का स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को निर्देश करते हुए कहा कि सभी कर्मियों कार्य विभाजन उपलब्ध करा दिया जाये ताकि निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यों की जानकारी हो सके। उन्होंने चिकित्सा क्षतिपूर्ति रजिस्टर देखा उसके विषय में जानकारी की तो बताया गया कि इस वर्ष केवल 2 कर्मी को चिकित्सा हेतु धनराशि दी गयी है। उन्होंने कार्यालय में पान की पीक देख नाराजगी व्यक्त की और उसको सफाई कराने के निर्देश दिये।

Read More »

गर्भवती महिला से चिकित्सक की बदसलूकी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सूबे में योगी आदित्यनाथ भले ही स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लाख दावे कर रहे हो, लेकिन जमीनी हकीकत उससे बिल्कुल परे है, जी हां यहां बागला महिला जिला अस्पताल में एक ऐसा वाक्या हुआ जिसे देखकर सभी हैरान रह गए, अल्ट्रासाउंड कराने आयी एक गर्भवती महिला को चिकित्सक ने धक्का देकर कमरे से बाहर निकाल दिया और उस महिला का अल्ट्रासाउंड भी नहीं किया, जिससे गरीब महिला बिना अल्ट्रासाउंड कराये ही अस्पताल से जाने को मजबूर हो गयी।

Read More »

दबंगों के आतंक से ग्रामीणों का जीना दुश्वार

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। सजेती थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर बीरबल में दबंग लल्लू, शकुंतला व संजय ने चंद्रपाल की जमीन पर मकान बनवाना शुरू कर दिया। विरोध पर तीनो ने मिलकर चंद्रपाल को जमकर पीटा पीड़ित चंद्रपाल ने एस०डी०एम० घाटमपुर से शिकायत की है। उप जिलाधिकारी कार्यालय से सजेती पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। दूसरी घटना थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम सूखा पुर निवासी महेश नारायण ने एसडीएम घाटमपुर से शिकायत की है, कि गांव के दबंग श्यामलाल, भोला, धीरेंद्र आदि ने मिट्टी डालकर सार्वजनिक नाली को बंद कर दिया है। जिससे जलभराव एवं बरसात का पानी जमा होने का खतरा बढ़ गया है। जिससे संक्रामक बीमारियां एवं निकलने बैठने में आम ग्रामीणों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा पीड़ित महेश की शिकायत पर थाना सजेती पुलिस को आवश्यक कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं।

Read More »

पर्यावरण दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बिपाता गुलाब रानी इंटर कॉलेज नौरंगा में आज पर्यावरण सप्ताह के अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने रंगोली एवं मेहंदी सजाई तथा लांग जंप दौड़ खो-खो आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस मौके पर समस्त अध्यापक एवं छात्र छात्राओं ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई। विद्यालय प्रधानाचार्य विपिन कुमार ने बताया कि खेलकूद से बच्चों का मानसिक, बौद्धिक एवं शारीरिक विकास होता है और वह विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ते हैं।

 

Read More »

डम्फर से कुचलकर मासूम सहित महिला की मौत

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। सजेती थाना क्षेत्र के ग्राम आनूपुर मोड़ चैराहे पर बेकाबू डंपर से कुचलकर मासूम बेटे सहित मां की मौत हो गई। सजेती पुलिस ने दोनों शवों को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम सरसी देवसढ़ ब्लाक भीतरगांव निवासी वीरेंद्र का पुत्र दीपक अपनी बहन अंगूरा देवी 40 वर्ष पत्नी महेश निवासी विजयपुर व अंगूरा के पुत्र सौरभ 3 वर्ष को मोटरसाइकिल से लेकर मौदहा जा रहा था। सुबह करीब 10ः00 बजे आनूपुर मोड़ चैराहे पर हमीरपुर की ओर जा रहे डंपर ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी सड़क पर गिरी अंगूरा व उसके 3 वर्षीय पुत्र सौरभ को ट्रक ने कुचल दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहा दीपक को मामूली चोटें आई हैं। ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से भाग निकला।

Read More »

अनियंत्रित ट्रैक्टर नहर पुल से गिरा चालक घायल

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। अपराहन करीब 4ः00 बजे खेत जोतकर वापस घर लौट रहा ट्रैक्टर इटर्रा नहर पुल पर अनियंत्रित होकर पुल से नीचे नहर में गिर गया। ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर चला रहा राजा राम का पुत्र राम नारायण दब गया दौड़े ग्रामीणों ने ट्रैक्टर सीधा कर रामनारायण को बाहर निकाला और उस को एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।

Read More »