फिरोजाबाद। आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर शहर भर में लगाए गए होर्डिंग्स में छपे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फोटो को शरारती तत्वों ने काट दिया। जबकि उस पर प्रधानमंत्री और महापौर के भी फोटो लगे हुए हैं। भाजपा महानगर अध्यक्ष होर्डिंग्स देखने पहुंच गए। इसके बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया। नगर निगम से दो प्राथमिकी हुई और चौराहों पर लगे सीसीटीवी की रिकार्डिंग देखी गईं। पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।आजादी के उत्सव और हर घर तिरंगा अभियान के प्रोत्साहन के लिए शहर के सेंट्रल चौराहा, सुभाष तिराहा, सुहागनगर तिराहा समेत अन्य जगहों पर होर्डिंग्स लगाए गए हैं। इनमें मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की तस्वीरों के साथ मेयर और नगरायुक्त की तस्वीरें भी लगी हैं। शनिवार सुबह छह बजे नगर विधायक मनीष असीजा को फोन पर सूचना मिली कि नगर निगम के सामने ट्राईपोल के होर्डिंग्स में से मुख्यमंत्री का फोटो काटा गया है। इसके बाद उन्होंने नगरायुक्त, डीएम, एसएसपी को सूचना दी।
JAN SAAMNA DESK 2
थाना दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक ने सुनी लोगों की समस्याएं, मौके पर किया निस्तारण
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव द्वारा “थाना दिवस” के अवसर पर थाना कोतवाली नगर में जनता की शिकायतों/समस्याओं के सम्बंध में जनसुनवायी करते हुये उनके त्वरित/समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया ।इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों पर क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/ चौकी प्रभारियों द्वारा राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ थाना दिवस का आयोजन कर जनता की शिकायतों/ समस्याओं का निस्तारण कराया जा रहा है ।
दो मंजिला इमारत पर फहराया गया तिरंगा, सामने आई ये गड़बड़ी
ऊंचाहार/रायबरेली.पवन कुमार गुप्ता । हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने के लिए सरकार ने प्रत्येक घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने लाखों झंडे बनवाए हैं और लोगों को अपने घरों पर झंडा फहराने के लिए कहा गया है। लेकिन प्रत्येक घरों में लोगों को राष्ट्रीय ध्वज दिया तो गया लेकिन उनको फहराने का तरीका नहीं बताया गया, जिसका परिणाम यह निकला कि नगर की गलियों में इसका अपमान होता भी देखा गया है। और ताजा मामला ऊंचाहार नगर के ब्लॉक मुख्यालय के ठीक सामने बने एक दो मंजिला इमारत पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को उल्टा फहरा दिया गया और यह बीते दिनों से ही फहरा हुआ है। परंतु ब्लॉक मुख्यालय के अधिकारियों को यह दिखाई नहीं दिया, न तो इस पर नगर के किसी अधिकारी या वरिष्ठ जनों की नजर पड़ी।
रैली निकाल कर घर-घर लगाया तिरंगा
हाथरस। नगला बेलन शाह सेवा भारती बाल संस्कार केंद्र पर ब्रज क्षेत्र मंत्री व पूर्व चेयरमैन श्रीमती डौली माहौर एवं सेवा भारती के जिला उपाध्यक्ष बासुदेव माहौर ने सेवा भारती बाल संस्कार केंद्र के बच्चों के साथ अमृत महोत्सव के अंतर्गत तिंरगा रैली का आयोजन किया। रैली का डौली माहौर ने हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया। रैली में सेवा भारती के जिला मंत्री योगेश बागडी, भँवर सिंह, मुबीन अहमद खान, केंद्र की आचार्या सीमा अग्रवाल, कन्हैया लाल वार्ष्णेय एवं सेवा भारती के 55 बच्चों ने भाग लिया। रैली नगला बेलन शाह बाल संस्कार केन्द्र से किला गेट, पथवारी माता के मन्दिर, हाथरस किला स्टेशन, नगला औकानिया होते हुये सेवा भारती केन्द्र पर समापन हुआ। भारत माता के नारे लगाते हुए हर घर में तिंरगा भी लगाया।
Read More »सिविल बार एसोसिएशन ने की अधिवक्ता उमेश गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की निंदा
सिकंदराराऊ।सिविल बार एसोसिएशन के बाहर हॉल में गुरुवार को एक आवश्यक बैठक आहूत की गई । जिसमें डिस्ट्रिक्ट बार हाथरस द्वारा किए गए सभी न्यायालयों के बहिष्कार को समर्थन देने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया कि बार एसोसिएशन सिकंदराराऊ के सभी अधिवक्ता डिस्ट्रिक्ट बार के समर्थन में पूर्ण दिवस न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे ।
Read More »13 अगस्त को नगर पालिका प्रांगण में होगा कवि सम्मेलन और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
सिकंदराराऊ।अमृत महोत्सव की बेला में नगर पालिका सिकंदराराऊ द्वारा 13 अगस्त को दोपहर 1बजे से नगर पालिका प्रांगण में कवि सम्मेलन एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उक्त दोनों कार्यक्रमों की संयोजिका मीरा माहेश्वरी सभासद ने नगर एवं क्षेत्रवासियों से काव्य रस का आनंद लेने का निवेदन किया है।उक्त कवि सम्मेलन में कवि सुरेश चौहान नीरव कुरावली, कवयित्री सीमा पुंढीर जिरश्मी व श्रीमती स्नेहा शर्मा मैंडू, राजकुमार गुप्ता भारत एटा ,गाफिल स्वामी इगलास ,अवशेष विमल सादाबाद ,ओमप्रकाश सिंह वह देवेन्द्र दीक्षित शूल सिकंदराराऊ आदि को काव्य पाठ के लिए आमंत्रित किया गया है।
Read More »ऊंचाहार: तकनीकी खराबी से ठप हुई 210 मेगावाट की यूनिट
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में बुधवार की रात 210 मेगावाट क्षमता वाली एक यूनिट में उत्पादन ठप हो गया है। यूनिट के ब्वायलर का तापमान घटाया जा रहा है। उसके बाद खराबी को दुरुस्त करने का काम शुरू होगा।एनटीपीसी में 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर पांच के बॉयलर के गैस ट्यूब में रिसाव हो रहा था। बुधवार की रात यह रिसाव काफी बढ़ गया, जिसके कारण यूनिट को बंद करना पड़ा है। रात तकरीबन साढ़े बारह बजे प्रबंधन ने यूनिट को बंद करने का निर्णय लिया है। यूनिट बंद होने के बाद ब्वायलर के तापमान को घटाया जा रहा है।
Read More »हर घर तिरंगा’ अभियान के प्रति जागरूकता के लिए डाक विभाग ने निकाली बाइक तिरंगा रैली
वाराणसी । आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए डाक विभाग ने 11 अगस्त को वाराणसी में बाइक तिरंगा रैली निकाली और विभिन्न क्षेत्रों में जन-जागरूकता अभियान चलाया। वाराणसी कैंट प्रधान डाकघर में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। 250 से अधिक डाककर्मियों ने इसमें भागीदारी की और लोगों को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के प्रति प्रेरित किया। हर घर तिरंगा-हर मन तिरंगा, भारत माता की जय, वंदे मातरम, डाक विभाग ने ठाना है-हर घर तिरंगा पहुँचाना है, आपका दोस्त-इण्डिया पोस्ट, विजयी विश्व तिरंगा प्यारा-झंडा ऊँचा रहे हमारा के ओजस्वी उद्घोष के बीच गुंजायमान होता डाक विभाग का यह अभियान कैंट, वरुणा पुल, कचहरी, पांडेयपुर चौराहा,पहाड़िया, आशापुर चौराहे से होते हुए मूलगंध कुटी विहार, सारनाथ पहुँचा। मूलगंध कुटी विहार, सारनाथ पहुँचने पर वहाँ के मुख्य पुजारी केव कटकंदुरे जिनानंद थेरो भी इस अभियान में शामिल हुए और लोगों से अपने घर पर तिरंगा फहराने की अपील की।
1100 ग्राम गांजा व शस्त्र-कारतूस के साथ टॉप-10 अपराधी गिरफ्तार
डलमऊ/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 11 अगस्त 2022 को थाना डलमऊ पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान टॉप-10 अपराधी जयबहादुर पासी पुत्र रामेश्वर पासी निवासी तिवारीपुर खुर्द थाना सरेनी जनपद रायबरेली को 1100 ग्राम अवैध गांजा तथा 01 अदद अवैध तमन्चा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ थाना क्षेत्र के नाथखेडा पुलिया मुराईबाग के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । जिसके विरुद्ध थाना डलमऊ पर एनडीपीएस अधिनियम व आर्मस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।
स्वच्छता अभियान चलाकर एसपी सहित पुलिसकर्मियों ने किया श्रमदान
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पुलिस अधीक्षक रायबरेली आलोक प्रियदर्शी एवं अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव द्वारा पुलिस कार्यालय परिसर में अधिकारी/कर्मचारी गणो के साथ श्रमदान किया गया तथा रिजर्व पुलिस लाइन में व्यापक रूप से साफ-सफाई अभियान चलाया गया । अभियान में परेड ग्राउंड, फैमिली क्वार्टर्स के आसपास, बैरकों के अंदर व छतों पर साफ सफाई की गई। इसी क्रम में सभी क्षेत्राधिकारी कार्यालयों व थानों में भी सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कर सहयोग किया गया।