Thursday, January 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 174)

मुख्य समाचार

सीएल जैन महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को मिली डिग्री

फिरोजाबाद। सी.एल. जैन महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. वैभव जैन की अध्यक्षता में डिग्री वितरण समारोह का आयोजन किया गया। डिग्री पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद सीएल जैन महाविद्यालय के प्रबंध समिति के सचिव प्रवीण कुमार भटनागर, पूर्व सचिव डॉ अनिल यादव एवं प्राचार्य प्रो. वैभव जैन ने महाविद्यालय के छात्र-छात्रा अन्नू बलिया, अनामिका सिंह, संगीता गौतम, स्वाति उपाध्याय, रितिका शर्मा, आर्य दुबे, तानया गुप्ता, अरबाज, फराज खान, हरिओम, कैफ, कुशाग्र अग्रवाल, विनय प्रताप, विपिन कुमार, वैभव यादव, हर्ष शर्मा, सुशांत सिंह, सौरभ, अमनदीप सागर आदि को डिग्री प्रदान की।

Read More »

धूमधाम से मना वरुणदेव अवतार भगवान झूलेलाल एवं सांई जगदीश महाराज का स्थापना दिवस

फिरोजाबाद। संत कंवरराम दरबार निरंजन धाम में दस वर्ष पूर्व स्थापित वरुणदेव अवतार भगवान झूलेलाल एवं सांई जगदीश महाराज का स्थापना दिवस हर्षोल्लास, भक्तिभाव एवं धूमधाम से मनाया गया। इस पावन दिवस के उपलक्ष्य में प्रातः प्रभात-फेरी निकाली गई। स्थापना दिवस पर प्रातः सहज पाठ साहिब का भोग लगाया गया। तत्पश्चात् दोपहर अयोध्या धाम से पधारे संत नितिन सांई ने मंडली सहित भजन-कीर्तन प्रस्तुत किये। भजनों पर समाज के महिला-पुरूष भक्ति विभोर होकर नाचने लगे। कार्यक्रम में संत ने सभी को अयोध्या धाम में आकर प्रभु श्रीराम के दर्शन करने का निमंत्रण दिया। उनके आश्रम में दर्शन हेतु आने वाले सभी भक्तों की व्यवस्था रहेगी।

Read More »

बाइक सवार दंपति को अज्ञात वाहन ने रौंदा

फिरोजाबाद। पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर गुड़गांव से घर वापस लौट रहे दंपति को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। हादसे में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की तीन साल पहले लव मैरिज हुई थी। औरैया के जुआ निवासी 23 वर्षीय दीपक गुड़गांव में प्राइवेट नौकरी करता था। तीन साल पहले उसकी लव मैरिज डौली के साथ हुई थी। मंगलवार को दीपक पत्नी डौली के साथ बाइक पर सवार होकर गुड़गांव से वापस अपने घर औरैया आ रहा था। तभी फिरोजाबाद के थाना मक्खनपुर क्षेत्र के नवादा के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

Read More »

मथुरा भार्गव सभा एवं भार्गव महिला सभा ने मनाया भगवान परशुराम जन्मोत्सव

मथुरा। मथुरा भार्गव सभा एवं भार्गव महिला सभा का संयुक्त भगवान परशुराम जन्मोत्सव ठाकुर श्री जानकी जीवन महाराज (भार्गव गली), घीया मण्डी में भार्गव सभा के अध्यक्ष श्याम बिहारी भार्गव एवं भार्गव महिला सभा की अध्यक्षा पूनम भार्गव की संयुक्त अध्यक्षता में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ ईश वन्दना के साथ हुआ। इसके पश्चात मथुरा भार्गव सभा के अध्यक्ष श्याम बिहारी भार्गव एवं भार्गव महिला सभा की अध्यक्षा पूनम भार्गव ने भगवान परशुराम की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित किया। तत्पश्चात् भगवान परशुराम के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया।

Read More »

पिछली बार मां गंगा ने बुलाया था, इस बार मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है: मोदी

राजीव रंजन नागः वाराणसी। प्राचीन हिंदू शहर की सड़कों पर अपना बहुप्रचारित पांच किलोमीटर लंबा मेगा रोड शो पूरा करने के बमुश्किल 12 घंटे बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।
बाबा विश्वनाथ की नगरी के नाम से मशहूर अपने निर्वाचन क्षेत्र की उनकी कई यात्राओं की तरह, मोदी का नामांकन एक बार फिर एक बड़ी घटना थी। और सबसे बढ़कर, मोदी ने यह सुनिश्चित किया कि उनके प्रस्तावक हिंदू समाज के विभिन्न वर्गों का प्रतिनिधित्व करें। इस प्रकार यदि ब्राह्मण समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले जाने-माने स्थानीय ज्योतिषी ज्ञानेश्वर शास्त्री थे, तो ओबीसी बिल में फिट होने के लिए बैजनाथ पटेल और लालचंद कुशवाह थे, जबकि दलित के रूप में सब्जय सोनकर को विशेष रूप से नामांकन बोर्ड में लाया गया था। यह एक पूर्व निष्कर्ष था कि उनके प्रस्तावकों में कोई भी मुस्लिम शामिल नहीं होगा।

Read More »

रायबरेली और अमेठी का कोना-कोना पीढ़ियों की यादें संजोए हुए है: राहुल गांधी

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली/अमेठी। जिले की लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी लागतार अपने विचारों और मंच पर दिए जा रहे भाषणों से जन जन के दिलों में उतरने की कोशिश कर रहे हैं। वैसे तो कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को किसी परिचय की जरूरत नहीं उन्हें व उनके परिवार के बलिदानों को रायबरेली और अमेठी की जनता शुरू से जानती है। आज राहुल गांधी ने ट्विटर वीडियो पोस्ट शेयर किया जिसमें वह अपनी मां सोनिया गांधी के साथ एक एलबम में अपने पिता और दादा के साथ की पुरानी तस्वीर को देख रहे थे, जिसमें रायबरेली के गांव-गांव की यादें थी। वीडियो शेयर करने के साथ कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि रायबरेली और अमेठी हमारे लिए सिर्फ चुनाव क्षेत्र नहीं, हमारी कर्मभूमि है, जिसका कोना-कोना पीढ़ियों की यादें संजोए हुए है। मां के साथ पुरानी तस्वीरें देखकर पापा और दादी की याद भी आ गयी, जिनकी शुरू की गयी सेवा की परंपरा मैंने और मां ने आगे बढ़ाई।

Read More »

कानपुर लोक सभा सामान्य निर्वाचन में मतदाता कर रहे अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग

कानपुरः जन सामना डेस्क। आज कानपुर लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 का मतदान दिवस है। मतदाता अपने – अपने बूथों पर पहुंच कर अपने अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। कानपुर महानगर के मतदाताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। मतदान करने के पश्चात मतदाता अपने-अपने फोटोज़ सोशल प्लेटफार्म्स पर पोस्ट कर रहे हैं और दूसरे मतदाताओं को भी मतदान के प्रति प्रेरित कर रहे हैं।


कानपुर लोक सभा सीट की कमान, मतदाता किसके हाँथ में सौंप रहे हैं, इसका परिणाम तो 4 जून 2024 को सामने आयेगा।
लोक सभा सामान्य निर्वाचन में जिन मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पश्चात अपने फोटो सोशल प्लेटफार्म्स पोस्ट किये हैं, ‘जन सामना’ को प्रेषित किये हैं अथवा जन सामना के संवाददाताओं द्वारा संकलित किये गये हैं, उन फोटो/सेल्फी को प्रकाशित करते हुए ‘जन सामना’ की सभी मतदाताओं से अपील है कि अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपने फोटो ‘जन सामना’ को मो0 न0 9935969202 पर उपलब्ध करवायें।

Read More »

मातृ दिवस पर किया मातृ शक्ति का सम्मान

मथुरा। मातृ दिवस के उपलक्ष्य में ब्रजवासी सेवा समिति द्वारा महिला सदस्यों का सम्मान व उपहार प्रदान किये गये व गुलाबी पगड़ी पहनाकर सभी महिलाओं को शक्ति स्बवरूप को मां, बहन व ग्रहणी के रूप में परिभषित किया। कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया। मातृ दिवस के उपलक्ष्य में सभी उपस्थित महिला सदस्यों को कुमकुम का टीका व पगड़ी उपहार प्रदान कर सम्मानीत किया गया व देश पर मर मिटने वाली वीरागंनाओं व देश का नाम रोशन करने वाली महिलाओं के विषय में जिन्होंने विविध क्षेत्रों में महारत हासिल भी है के विषय में विभिन्न महिलाओं द्वारा अपने विचार रखे महिलओं द्वारा हास परिहास के विविध कार्यक्रम आयोजित किये। इस अवसर पर मोनिका अग्रवाल, लता अग्रवाल, प्राची बंसल, रितु, मोना अग्रवाल, रति, काजल, खुशी, विनीता, नविता, बबिता, लक्ष्मी, सजनी, जया भार्गव, निधि, रेनू गर्ग, बीना अग्रवाल, शालिनी, मीनू, पिंकी, सजनी, शिखा, प्रिती, उर्वषी, अलका, रेखा, सुधा, गायत्री आदि थे ।

Read More »

चेयरमैन के आदेश हुए हवाहवाई, आठ घंटे ठप रही आपूर्ति

फिरोजाबाद। चिलचिलाती गर्मी के मौसम में लोगो को विद्युत संकट का सामना करना पड रहा है। शहर मे बिजली के साथ पेयजल संकट भी बढता जा रहा है। रविवार को दो दर्जन से अधिक मौहल्लो में विद्युत आपूर्ति ठप रही। जिसके चलते लोग पानी के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। विद्युत विभाग शहरी क्षेत्र में उपभोक्ताओ को निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने के विभाग द्वारा विजनेस प्लान में पुरानी क्षतिग्रस्त केबिल के बदले, नई आर्मर्ड केबिल और खंभे को बदलने कार्य कराया जा रहा है। जिसमें बंच केबिल के बदले एक्सएलपी को डाला जायेगा। जिसके चलते 8 से 9 घंटे आपूर्ति शटडाउन रहेगी। उप्र पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डा. आशीष गोयल ने कुछ दिन पूर्व में 15 से अधिक शटडाउन न देने के आदेश दिए थे।

Read More »

नारायण दिव्यंग सेवा समिति ने माताओं को सम्मानित कर लिया आर्शीवाद

फिरोजाबाद। नारायण दिव्यांग सेवा समिति द्वारा शिव पैलेस चंदवार गेट पर अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस मनाया गया। इस अवसर पर समिति द्वारा 15 माताओं को सम्मानित किया गया। साथ ही आरती उतारकर माताओं से आर्शीवाद प्राप्त किया। इस अवसर पर समिति के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि मॉ से बड़ा कोई इस पृथ्वी लोक पर नहीं है, मॉ है तो सब कुछ है। वही प्रमोद बघेल मॉ के बारे में कविता सुनाई। अनुपम शर्मा ने कहा समिति समय-समय पर अच्छा कार्य करती रहती है, मैं समिति का बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूॅ। समिति द्वारा 15 माताओं को प्रतीक चिंह देकर, शॉल उड़ाकर एवं आरती उताकर सम्मान किया गया। इस दौरान समाजसवेवी भगवान दास शंखवार, रेनू यादव, दिनेश चंद्र राठौर, रविकांत, नीतू राठौर, प्रियंका चक, मीना, कमलेश, बृजेश, राहुल, मीरा जोशी, अजय पाल, मनोज नगर, नरेंद्र आदि मौजूद रहे।

Read More »