Thursday, January 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 191)

मुख्य समाचार

मुस्लिम समाज के लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद। दरगाह हजरत इमामुद्दीन शाह, फखरुद्दीन शाह की दरगाह पर सूफी गुलाम समदानी मियां की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में लोगों मतदान के प्रति जागरूक किया गया। जिला मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मोहसिन मियां ने कहा है कि सात मई को मतदान वाले दिन सभी लोग अपने-अपने घरो से निकलर मतदान अवश्य करें। मतदान करना हम सभी भारतीय का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि आधी रोटी खाएंगे वोट डालना जरूर जाएंगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूफी वकील मियां ने कहा है सब काम छोड़ेंगे पहले वोट डालने जाएंगे। सचिव मजहर उद्दीन ने कहां है कि लोकतंत्र को मजबूत करें वोट हमारा अधिकार है ज्यादा से ज्यादा मतदान करे।ं मंत्री गुड्डू मियां ने कहा कि लोकतंत्र में पर्व सब लोगों को बढ़-चड़कर हिस्सा लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग करे। जिला मोहर्रम कमेटी के उपाध्यक्ष जुबेर ने कहा एक वोट देश के लिए।

Read More »

धूमधाम से निकली पसीना वाले हनुमान जी की शोभायात्रा

फिरोजाबाद। यमुना किनारे स्थित प्राचीन चिंताहरण मारूति नंदन मेला कमेटी चंद्रवार द्वारा पसीना वाले हनुमान जी महाराज की भव्य शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ राधाकृष्ण मंदिर से निकाली गई। शोभायात्रा में हनुमान जी महाराज की 125 फुट लंबी पूछ आकर्षण का केंद्र रही। पसीना वाले हनुमान जी महाराज की शोभायात्रा राधाकृष्ण मंदिर से प्रारम्भ होकर, घंटाघर, बजरिया, चंद्रवार गेट, रामनगर, छारबाग, सोफीपुर होते हुए चंद्रवार स्थित पसीना वाले हनुमान मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में 125 फुट लंबी पूछ विशेष आकर्षण का केंद्र रही। हनुमान महाराज की पूछ को श्रद्वालुजन कंधे पर उठाकर चल रहे थे। हनुमान जी महाराज की शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

Read More »

जनता से किया हर वादा पूरा होगाः हेमा मालिनी

मथुरा। जिले में दूसरे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रचार के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने नगर में भ्रमण कर जनता से मथुरा में कमल खिलाने की अपील की। बुधवार को हेमा मालिनी ने जनसम्पर्क शुरू किया। मसानी से कच्ची सड़क होते हुए भाजपा प्रत्याशी का काफिला चौक बाजार पहुंचा जहां उनका पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। उसके उपरांत स्वामी घाट, विश्राम घाट, छत्ता बाजार होते हुए होली गेट पहुंचीं। जनता को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि बृजवासियों ने उन्हें हमेशा बहुत प्यार दिया है। जनता से किए गए हर वायदे को पूरा करेंगे। होली गेट से विकास बाजार होते हुए भाजपा प्रत्याशी का काफिला डैमपियर नगर पहुंचा।

Read More »

बसपा प्रत्याशी सुरेश सिंह ने किया रोड शो

मथुरा। बसपा प्रत्याशी सुरेश सिंह ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को 200 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। रोड शो के दौरान जगह जगह काफिले का स्वागत किया गया। इस दौरान बेटी अनीता सिंह भी साथ रहीं। लंदन से आकर चुनावी कमान संभाल रही प्रत्याशी की बेटी अनीता सिंह रोड शो में भी अपने पिता के साथ रहीं और रोड शो का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि समाजसेवी, उच्च शिक्षित मेरे पिता को जबरदस्त समर्थन मिला है। हम इस समर्थन से अभिभूत हैं। गांव और क्षेत्र में रहने का और काम करने का यही लाभ होता है आप जहां भी जाते हैं वहां आपको अपने मिल जाते हैं। आपको लगता ही नहीं है कि आप प्रचार अभियान पर हैं। ऐसा लगता है कि अपनों के बीच हैं। हमें समस्याएं बताने की जरूरत नहीं होती है।

Read More »

विद्यालय में बच्चों को किया गया मतदान के प्रति जागरूक

फतेहपुर। विजईपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले कम्पोजिट कन्या विद्यालय खखरेरू में बच्चों को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ ही अभिभावकों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी विजयीपुर ने निष्पक्ष मतदान करने के लिए शपथ दिलाई एवं हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया जिसमें सैकड़ो बच्चों एवं अभिभावको ने चांद पर चंद्रयान धरती पर मतदान जैसे नारों की गूंज की। इसी क्रम में विद्यालय में मतदान प्रक्रिया का डेमो हुआ। जिसमें उपस्थित सभी अतिथि एवं अभिभावक बहुत प्रभावित हुए। इस मौके पर राजेंद्र सिंह (जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ), बृजेश कुमार, शशांक अग्निहोत्री, दिनेश चंद्र, शकील अहमद, शबिस्ता बानो, हमीदुन्निसा, अमित कुमार, सुधा सिंह, अभिलाष चंद्र, धर्मदास, शिखा उत्तम सहित सैकड़ो की संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

Read More »

ऋषि का सद्साहित्य छात्र-छात्राओं के जीवन में नैतिक शिक्षा का विकास करता हैः उमानंद शर्मा

रायबरेली। गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल, गोयल कैम्प्स फैजाबाद रोड, लखनऊ उ.प्र. में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों का 407वाँ ऋषि वांड़मय की स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उपरोक्त साहित्य गायत्री परिवार की सक्रीय कार्यकर्त्री श्रीमती ऊषा सिंह ने अपने प्रिय जीवनसाथी स्व. राजेन्द्र सिंह की स्मृति में भेंट किया। साथ-साथ उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकशिक्षिकाओं को भी एक-एक अखण्ड ज्योति पत्रिका भेंट की। इस अवसर पर वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा कि ऋषि का सद्साहित्य छात्र-छात्राओं के जीवन में नैतिक शिक्षा का विकास करता है, श्री वी.के. श्रीवास्तव, श्रीमती ऊषा सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। संस्थान की प्रधानाचार्या श्रीमती रीना पाठक ने धन्यवाद ज्ञापन व्यक्त किया। इस अवसर पर उमानंद शर्मा, देवेन्द्र सिंह, वी. के. श्रीवास्तव, ऊषा सिंह, संस्थान की प्रधानाचार्या रीना पाठक, उप प्रधानाचार्य सुशांत श्रीवास्तव, सहित शिक्षक/शिक्षिकायें एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम की जानकारी उमानंद शर्मा मुख्य संयोजक वांड़मय स्थापना अभियान एवं मुख्य प्रबन्ध ट्रस्टी ने दी।

Read More »

बागपत में गरजे योगी आदित्यनाथः किसानों को नजरअंदाज कर, नहीं कर पायेगा कोई राजनीति

» केन्द्र सरकार ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर किसानो का किया सम्मानः योगी
» 60 साल तक देश की सत्ता में रहने वाले अब दे रहे गरीबी दूर करने का नाराः मुख्यमंत्री
» चौधरी साहब की विरासत बचाने को डॉ सांगवान को जिताना जरूरीः जयन्त
जन सामना संवाददाताः बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के बडौत नगर के जनता वैदिक कॉलिज मैदान में आयोजित विजय संकल्प रैली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, अब देश में कोई भी राजनैतिक दल किसानों की अनदेखी कर राजनीति नहीं कर पायेगा। मंगलवार शाम करीब तीन बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रालोद सुप्रीमो जयन्त सिंह व चारू चौधरी पहुंचे। भाजपा व रालोद की संयुक्त विजय संकल्प रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले देश में धमाके होते रहते थे, जिसमें लोग भयभीत रहते थे और जान भी गंवानी पड़ती थी, लेकिन अब देश में कहीं भी तेज आवाज में पटाखा फटता है तो पाकिस्तान अपनी बेगुनाही की सफाई देता हुआ नजर आता है। वहीं दूसरी और रालोद सुप्रीमो चौधरी जयन्त सिंह ने कहा कि चौधरी साहब की राजनीतिक विरासत को बचाने के लिए आरएलडी व भाजपा के संयुक्त प्रत्याशी डॉ राजकुमार सांगवान को जिताना जरूरी है।

Read More »

लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक संपन्न

रायबरेली। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय अटल भवन में लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक के मुख्य अतिथि लोकसभा प्रभारी वीरेन्द्र तिवारी, जिला प्रभारी पियूष मिश्र व क्षेत्रीय मंत्री अवध क्षेत्र विकास सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष बुद्धी लाल पासी ने की। जिलाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि चुनाव संचालन समिति का एक-एक पदाधिकारी अपने दिए गए दायित्वों का जिम्मेवारी से निर्वहन करे, जिससे आगामी होने वाले अभियानों व कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुचाया जा सके। लोकसभा जिला प्रभारी वीरेन्द्र तिवारी ने अभियानों व आगामी होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की।

Read More »

लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत प्रशासनिक व्यवस्था रहेगी चाक चौबंदः आईजी तरुण गाबा

रायबरेली। कलेक्ट्रेट के बचत भवन के सभागार में लखनऊ मण्डल की मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब तथा आईजी तरुण गाबा ने अधिकारियो को निर्देश दिये कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष व भय रहित सम्पन्न कराने की सभी आवश्यक तैयारियों को सुद्धढ़ रखा जायें। यदि कहीं कोई कमी हो उसे तत्काल दुरुस्त कर सभी तैयारियां चाक चौबंद रखी जायें। कानून एवं शांति व्यवस्था, वल्नरेबिलिटी, संवेदनशील एवं अति संवेदनशीलता क्षेत्रो को एसडीएम, सीओ तथा सम्बंधित टीमें संयुक्त रूप से भ्रमण कर कमियों को दूर कर ले। उन्होने निर्देश दिये कि जनपद में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने में निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अतः वे अपने दायित्वों की पूरी जानकारी रखते हुए निर्वाचन कार्य को निष्पक्ष व निर्भीक होकर सम्पन्न कराये तथा मतदान केन्द्रों एवं मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) पर मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैया करायें।

Read More »

एसीएमटी कॉलेज के 85 छात्रों को मिला जॉब

शिकोहाबाद। एसीएमटी कॉलेज में प्लेसमेंट हेतु साक्षात्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एसीएमटी कॉलेज ऑफ ग्रुप के लगभग 85 छात्रों को चयनित किया गया। कंपनी के अधिकारियों ने सभी छात्रों को जॉब कार्ड भी वितरित किए।
मक्खनपुर क्षेत्र के रूपसपुर स्थित एसीएमटी कॉलेज में प्लेसमेंट हेतु साक्षात्कार का आयोजन किया गया था। जिसमें मैराथन इलेक्ट्रिक इंडिया लिमिटेड कंपनी ने डिप्लोमा इंजीनियरिंग और आईटीआई फाइनल ईयर के छात्रों का साक्षात्कार लिया। जिसमें 137 छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिसमें लगभग 85 छात्रों का चयन किया। कंपनी के मैनेजर शिवम मिश्रा एवं एचआर मोहम्मद सुभान ने चयनित छात्रों को शुभकामनायें दीं। इस मौके पर एसीएमटी ग्रुप के चेयरमैन योगेश यादव ने सफल हुए छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अन्य छात्रों को भविष्य में आने वाली कंपनी में प्लेसमेंट के लिए प्रोत्साहित किया।

Read More »